BJP महानगर गोरखपुर

BJP महानगर गोरखपुर (हम हैं मोदी परिवार ) अगर आप भाजपा और सनातन धर्म के सपोर्टर हैं आप अपने इस पेज को फॉलो करें ताकि आने वाले वीडियो को देख सके

पाकिस्तान: आतंकियों के जनाजे की तस्वीरें आईं सामने
07/05/2025

पाकिस्तान: आतंकियों के जनाजे की तस्वीरें आईं सामने

घर में घुसकर मारा है, कब्र तुम्हारी खोदी है,भारत की गद्दी पर बैठा, बाप तुम्हारा मोदी है। 💪
07/05/2025

घर में घुसकर मारा है, कब्र तुम्हारी खोदी है,
भारत की गद्दी पर बैठा, बाप तुम्हारा मोदी है। 💪

ये नया दौर है...इस दौर में देश के पास मजबूत नेतृत्व और अटल इरादों वाली मोदी सरकार है...
06/05/2025

ये नया दौर है...

इस दौर में देश के पास मजबूत नेतृत्व और अटल इरादों वाली मोदी सरकार है...

सभी नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं, छात्रों एवं युवाओं से आग्रह है—आइए, राष्ट्र की सुरक्षा में सहभागी बनें!गृह मंत्रालय द्...
06/05/2025

सभी नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं, छात्रों एवं युवाओं से आग्रह है—
आइए, राष्ट्र की सुरक्षा में सहभागी बनें!

गृह मंत्रालय द्वारा 7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य नागरिक सुरक्षा तंत्र को मजबूत बनाना है।
इस मॉक ड्रिल के तहत—
• एयर रेड सायरन का परीक्षण,
• आत्म-सुरक्षा का प्रशिक्षण,
• क्रैश ब्लैकआउट की तैयारी,
• महत्वपूर्ण संरचनाओं का कैमोफ्लाज,
• निकासी योजनाओं का अभ्यास कराया जाएगा।

यह एक महत्वपूर्ण अभ्यास है, जिससे हमारी सतर्कता और सजगता सुनिश्चित होती है।

A warm welcome to Hon'ble US Vice President JD Vance, and his family to Uttar Pradesh, the sacred heartland of India, re...
23/04/2025

A warm welcome to Hon'ble US Vice President JD Vance, and his family to Uttar Pradesh, the sacred heartland of India, renowned for its timeless devotion, vibrant culture, and spiritual legacy.

पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।मैं अपने ...
23/04/2025

पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।

मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को विश्वास दिलाता हूँ कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।

यूपीएससी की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शक्ति दुबे बेटियां रानी को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं💐खूब पढ़े ...
23/04/2025

यूपीएससी की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शक्ति दुबे बेटियां रानी को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं💐
खूब पढ़े बेटियां आगे बढ़े बेटियां💐😊

21/04/2025
शिक्षा, समानता और न्याय के बल पर सामाजिक क्रांति की नींव रखने वाले बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी आजीवन वंचितों के अधिकारों...
14/04/2025

शिक्षा, समानता और न्याय के बल पर सामाजिक क्रांति की नींव रखने वाले बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी आजीवन वंचितों के अधिकारों के लिए कटिबद्ध रहे। समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व पर आधारित संविधान की रचना कर उन्होंने भारत की महान लोकतांत्रिक विरासत को सुदृढ़ आधार प्रदान किया। न्यायपूर्ण और समतामूलक समाज निर्माण की दिशा में बाबासाहेब के विचार आज भी हम सभी को प्रेरणा प्रदान करते हैं।

महान संविधान शिल्पी और करोड़ों देशवासियों के आत्मगौरव के प्रतीक बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूँ।

भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक और भाजपा के वरिष्ठ नेता, संगठन शिल्पी और राष्ट्रवाद के सच्चे साधक श्रद्धेय सु...
12/04/2025

भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक और भाजपा के वरिष्ठ नेता, संगठन शिल्पी और राष्ट्रवाद के सच्चे साधक श्रद्धेय सुंदर सिंह भंडारी जी की जयंती पर उन्हें नमन।

सुंदर सिंह भंडारी जी ने आजीवन राजनीति को राष्ट्रसेवा का माध्यम माना और विचारधारा को जीवन मूल्यों का आधार बनाया। संघ, संगठन और समाज के लिए आजीवन कटिबद्ध भंडारी जी ने सार्वजनिक जीवन में जो आदर्श स्थापित किए, वे आज भी कर्मठता और ईमानदारी के प्रतीक हैं। सुन्दर सिंह भंडारी जी का जीवन युवाओं को देशहित को सर्वोपरि रखने की दिशा में ध्रुवतारे के सामान मार्गदर्शित करता रहेगा।
BJP महानगर गोरखपुर

एक ही समय पर सभी चुनाव होने से करीब ₹4.5 लाख करोड़ की बचत होगी, जो देश की GDP के 1.5% के बराबर है। "एक राष्ट्र, एक चुनाव"...
09/04/2025

एक ही समय पर सभी चुनाव होने से करीब ₹4.5 लाख करोड़ की बचत होगी, जो देश की GDP के 1.5% के बराबर है।

"एक राष्ट्र, एक चुनाव" से होने वाली बचत से देश में विकास के नए अध्याय लिखे जा सकते हैं।

ाष्ट्र_एक_चुनाव

Address

Lucknow

Telephone

+919198997934

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BJP महानगर गोरखपुर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BJP महानगर गोरखपुर:

Share