
12/04/2025
वक्फ (संशोधन) कानून के विरोध में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में हिंसा की घटनाएं देखी गईं. मुर्शिदाबाद, मालदा, दक्षिण 24 परगना और हुगली जिलों में हिंसा के दौरान पुलिस वाहनों को आग लगा दी गई, सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके गए और सड़कों को जाम किया गया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुर्शिदाबाद में 118 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वक्फ कानून को केंद्र ने बनाया है और इसका जवाब केंद्र से मांगनी चाहिए.