Bachpan Express

Bachpan Express Bachpan Express is an online forum to give voice to the voiceless. Bachpan Express news portal suppo

Bachpan Express news portal supports children's creativity and talent.

16/10/2025

अंबेडकर विश्वविद्यालय के बीए फ़िल्म थिएटर और मीडिया स्टडीज के बच्चों का दीपावली पर संदेश

06/10/2025

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और मिरिक में मूसलधार बारिश से भूस्खलन हुआ, जिससे भारी तबाही मची है। इस प्राकृतिक आपदा में 20 से अधिक लोगों की मौत और कई घायल होने की सूचना है।

06/10/2025

नौसेना आज विशाखापट्टनम में अपनी दूसरी एंटी-सबमरीन वॉरफेयर शैलो वॉटर क्राफ्ट, आन्‍द्रोत को बेड़े में शामिल करेगी। इस कार्यक्रम का संचालन वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर करेंगे।

03/10/2025

प्रयागराज में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

https://youtu.be/a6549mWYWlg
03/10/2025

https://youtu.be/a6549mWYWlg

प्रयागराज में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, परियोजनाओं और कानून-व्यवस्था की समीक्ष.....

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, बाबसाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में एक्सपर्ट लेक्चर सीरिज़ के अन्तर्गत आज दैनिक जागर...
25/09/2025

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, बाबसाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में एक्सपर्ट लेक्चर सीरिज़ के अन्तर्गत आज दैनिक जागरण अख़बार समूह के स्टेट हेड श्री आशुतोष शुक्ला ने विद्यार्थियों से कहाँ कि "कृत्रिम बुद्धिमता से डरने की ज़रूरत नहीं है, जैसे हमलोगों ने कंप्यूटर को अपना लिया वैसे ही इसको भी अपना लेंगे।" विद्यार्थियों के प्रश्नों का जवाब देतें हुए उन्होंने एक उदाहरण के साथ बताया कि किस प्रकार एक ह्यूमन रिपोर्टर और एआई लिखित समाचार अलग होगा। एआई वही बता पाएगा जो पहले ही कहाँ जा चुका है पर रिपोर्टर जिस प्रकार घटना की सूक्ष्मता से जाँच कर एक अलग एंगल से रिपोर्ट लिख सकता है वो एआई के बस की बात नहीं है।
उन्होंने विधायार्थियों को पत्रकारिता जगत में आ रहें बदलाव और उससे किस तरह से निपटना है, उसका विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने बताया कि पत्रकारिता में भी आपको अच्छा पैकेज मिल सकता है अगर आप उस लायक़ होंगे।
आशुतोष जी ने छात्रों से कहाँ कि वो कुछ समय खेलने, बातचीत के लिए निकाले और आभाषी दुनिया में उतना ही समय दे जो ज़रूरी हो।
इसी सीरिज़ के दूसरे लेक्चर में प्रख्यात शिक्षाविद, लेखक डॉ अशोक कुमार शर्मा ने छात्रों को लेखन की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से मौक़ा मिले तो उसको बिना गवायें उसका इस्तेमाल कर पत्रकारित जगत में अपनी पहचान बनायी जा सकती है।
उन्होंने संजय गांधी के प्लेन एक्सीडेंट केस का ज़िक्र करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने उस घटना की रिपोर्टिंग की और क्या कारण थे कि वो रिपोर्ट आज भी लोग पढ़ते हैं।
विभागाध्यक्ष प्रो गोविंद जी पांडेय ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि पत्रकारिता जगत में आ रहें बदलाव को युवा समझे और उसी प्रकार से अपने कौशल का निर्माण करने का प्रयास करें। आज की दुनिया तकनीकी से चलती है पर बिना भाषा के ज्ञान के आप कहीं भी स्थापित नहीं हो पायेंगे। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से भारत के ज्ञान को जानबूझ कर कमतर करने का प्रयास किया गया और ये बातें किताब में लिख कर हमारें मस्तिष्क में कमतर होना भर दिया गया। प्रो गोविंद पांडेय ने कहाँ कि भारत को पुनः ज्ञान आधारित सभ्यता बनाने और विश्व गुरु बनने के लिए इन मिथक को तोड़ने होगा और विज्ञान और विचार दोनों को इस्तेमाल कर आधुनिक भारत का निर्माण करना होगा।
जनसंचार एवम् पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों के अलावा डॉ लोकनाथ, डॉ कुंवर सुरेंद्र बहादुर, डॉ अरविंद सिंह, रिसोर्स पर्सन डॉ रंजीत कुमार, डॉ अरविंद भी उपस्थित थे।

Home > Education > ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में स्वच्छता अभियान आयोजित
21/09/2025

Home > Education > ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में स्वच्छता अभियान आयोजित

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के रानी लक्ष्मी बाई महिला छात्रावास और ने.....

*प्रेस विज्ञप्ति* बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वाविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में  परास्नातक के छात्रों ने...
19/09/2025

*प्रेस विज्ञप्ति*

बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वाविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में परास्नातक के छात्रों ने *डिस्कशन जोन* कार्यक्रम के तहत *जलवायु परिवर्तन* और *अमेरिकी टैरिफ : प्रभाव और उपाय* पर चर्चा की। इसमें छात्रों ने दो दल बनाकर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। अमेरिकी टैरिफ पर चर्चा के तहत छात्रों ने टैरिफ के प्रभाव, चुनौतियों के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था पर पढ़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों पर व्यापक चर्चा की और संकट से उबरने के प्रयासों को प्रस्तुत किया। वहीं छात्रों के दूसरे दल ने जलवायु परिवर्तन पर चर्चा की , जिसमें भूस्खलन, भूकंप और बाढ़ जैसी गंभीर समस्याओं पर छात्रों ने अपने विचार रखे, जिसमें भारी कटान से प्रभावित बिहार के जवानियां गाँव का मुद्दा आकर्षण का केंद्र बना। इस कार्यक्रम में शिक्षक के रूप में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गोविंद जी पांडेय, असिस्टेंट प्रोफेसर लोकनाथ उपस्थित रहे। विभाग के पीएचडी स्कॉलर्स ने छात्रों की प्रस्तुति का मूल्यांकन किया, जिसमें शोध छात्र नरेन सहाय, आशुतोष राय, सतेंद्र कुमार मांझी, रंजीत कुमार और रिसोर्स पर्सन अरविंद कुमार शामिल रहे।अमेरिकी टैरिफ पर प्रस्तुति करने वाले छात्रों में अलंकृत, अभिषेक, हिमांशु, पूजा, कल्पना, हुसाम, प्राचुर्य और सुवोजीत शामिल रहे, वहीं जलवायु परिवर्तन पर चर्चा करने छात्रों में हर्षिका ,अदिति, मोहिनी, हर्ष, दीपांकर, दिशा, रंजना, ऋतिक और भास्कर शामिल रहे।

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय को वर्ष 2025 के लिए बहू प्रतिष्ठित ‘भारतीय अनुसंधान उत्कृष्ठ साईटेशन  अवार्ड -202...
19/09/2025

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय को वर्ष 2025 के लिए बहू प्रतिष्ठित ‘भारतीय अनुसंधान उत्कृष्ठ साईटेशन अवार्ड -2025’ केंद्रीय विश्वविद्यालय की श्रेणी में प्रदान किया गया है । यह अवार्ड दिनांक 18/09/2025 को ईरोज होटल, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम, जिसका आयोजन वेब ऑफ साइन्स, क्लारिवेट द्वारा किया गया । प्रोफ. आशुतोष शर्मा, प्रेसिडेंट, नेशनल साइन्स अकैडमी एवं प्रोफ. अनिल डी. सहस्त्र्बुड्ढे, चेयरमैन, राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षा फ़ाउंडेशन (NETF) एवं चेयरमैन, राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा दिया गया । यह प्रतिष्ठित अवार्ड प्रतेयक दो वर्ष के बाद क्लारिवेट द्वारा भारत में उत्कृष्ठ अनुसंधान में योगदान हेतु वर्ष 2004 से दिया जा रहा है। इस अवार्ड का मुख्य आधार अथवा निर्धारण किसी भी शिक्षण संस्थान द्वारा प्राप्त ‘साईटेशन’ होता है । वर्ष 2025 के अवार्ड के लिए, वर्ष 2019 से 2024 के मध्य प्रकाशित अनुसंधान के साईटेशन के आधार पर एक पेनल द्वारा निर्धारित किया जाता है, जिसे इंस्टीट्यूट फॉर साईंटिफ़िक (ISI) के विशेषज्ञों के माध्यम से चयनित किया जाता है । कुलपति प्रोफ. राजकुमार मित्तल ने समस्त बीबीएयू परिवार को बधाइयाँ दी एवं कहा कि यह अवार्ड समस्त शिक्षकों एवं शोधर्थियों के कठिन परिश्रम का फल है । कुलपति महोदय ने आशा व्यक्त की कि आगे भी यह अवार्ड अधिकाधिक अनुसंधान के लिए प्रेरित करता रहेगा। विश्वविद्यालय की ओर से यह अवार्ड आदर्णीय कुलपति द्वारा नामित डॉ. सुनील गोरिया, पुस्तकालयाध्यक्ष द्वारा ग्रहण किया गया ।

Home > Fashion > भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने BRICS+ फ़ैशन शिखर सम्मेलन में अपनी छाप छोड़ी
19/09/2025

Home > Fashion > भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने BRICS+ फ़ैशन शिखर सम्मेलन में अपनी छाप छोड़ी

नई दिल्ली, दिल्ली, भारतअगस्त के आखिर में, मॉस्को ने BRICS+ फ़ैशन शिखर सम्मेलन की मेज़बानी की – जो उभरते क्षेत्रों के लिए...

बीबीएयू में शुरू हुआ हिंदी पखवाड़ा । विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजकुमार मित्तल, कुलसचिव अश्विनी सिंह, और लखनऊ विश्ववि...
17/09/2025

बीबीएयू में शुरू हुआ हिंदी पखवाड़ा । विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजकुमार मित्तल, कुलसचिव अश्विनी सिंह, और लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के सीनियर प्रोफेसर पवन अग्रवाल की उपस्थिति में हुई शुरुआत। इस पखवाड़े में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।

16/09/2025

Address

C-407, Rajvansh Residency, Shahid Nagar
Lucknow
226025

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bachpan Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bachpan Express:

Share