Bebak Bharat Ki Awaz

Bebak Bharat Ki Awaz hello Dear Friends
Latest News & Breaking News Updates

07/07/2025

लखनऊ
*शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद का बयान*

कुछ पुलिस वाले माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे-कल्बे जव्वाद

ऐसे पुलिस वालों के सपा से लिंक है-कल्बे जव्वाद

कुछ पुलिस वाले सपा और कांग्रेस को फायदा पहुंचाना चाहते हैं-कल्बे जव्वाद

कुछ पुलिस वालों के इजरायली एंबेसी से लिंक है-कल्बे जव्वाद

इनमे ज्यादातर यह पुलिस वाले सपा सरकार में भर्ती हुए थे-कल्बे जव्वाद

मौजूदा सरकार को बदनाम करने के लिए इस तरीके से कर रहे हैं-कल्बे जव्वाद

दंगा फसाद पैदा करने के लिए सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं-कल्बे जव्वाद

हम सरकार से मांग करते हैं इसकी जांच कर कार्रवाई की जाए-कल्बे जव्वाद

07/07/2025

लखनऊ
लखनऊ में आम महोत्सव खत्म होते ही मची लूट

जनता डिसप्ले में लगे आमों पर टूट पड़ी और लूट लिए आम

डिस्प्ले पर लगे आमों को लूटते हुए वीडियो वायरल

मुफ्त के आम पर ऐसे टूट पड़े, जैसे भूखे भिखारियों को खाना

24/06/2025

गाज़ीपुर
मंत्री OP राजभर का बयान

सपा का PDA परिवार डेवलेपमेंट अथॉरिटी है - राजभर

PDA इनके लिए सिर्फ वोट लेने का तरीका है - राजभर

अगर हिम्मत है तो मुस्लिम CM की घोषणा करें - राजभर

कथावाचकों के साथ हुई घटना को लेकर बोले राजभर

संविधान किसी के अपमान की इजाजत नहीं देता - राजभर

ये लड़ाई बुद्ध और बाबा साहब के समय से चल रही है - राजभर

16/06/2025

रिवाल्वर रानी

इतनी गोली मारूंगी कि घरवाले भी पहचानने से इनकार कर देंगे"

UP के जिला हरदोई में एक कार में CNG भरनी थी। सेल्समैन से कार सवारों को नीचे उतरने को कहा। इस पर विवाद हुआ। महिला ने सेल्समैन के सीने पर रिवॉल्वर तान दी।

महिला अरीबा खां, हुस्नबानो, एहसान खां पर FIR दर्ज, रिवॉल्वर जब्त।

12/06/2025

अहमदाबाद में Air India का विमान क्रैश

Air India फ्लाइट AI171 अहमदाबाद से लंदन आज दोपहर करीब 13:20 बजे हुआ क्रैश

हादसा मेघानी नगर इलाके में, विमान में कुल 242 यात्री सवार थे

State Police Control Room ने ऑफिशियल पुष्टि कर दी है

आसमान में दिखा धुएं का बड़ा गुबार, चारों ओर मचा हड़कंप

राहत-बचाव कार्य जारी, पुलिस, फायर ब्रिगेड, NDRF टीम मौके पर

अभी तक किसी हताहत की आधिकारिक जानकारी नहीं, लेकिन कई यात्रियों के घायल होने की आशंका

इलाके को सील कर दिया गया, सर्च ऑपरेशन जारी

हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए DGCA ने जांच के आदेश दिए।

10/06/2025

लखनऊ
पीजीटी परीक्षा को किया गया निरस्त

18 और 19 जून 2025 को होने की पीजीटी परीक्षा

यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग ने अपरिहार्य कारण बताते हुए स्थगित की परीक्षा

अगस्त के अंतिम सप्ताह में परीक्षा बताई प्रस्तावित

10/06/2025

बहराइच/

विदेशी आक्रांताओं के नाम पर कोई आयोजन नहीं होना चाहिए..जो लोग आज जिन्ना का महिमा मंडन करते हैं, उनसे पूछना चाहते हैं. सरदार पटेल का महिमा मंडन नहीं, लेकिन जिन्ना का महिमा मानदंड करते रहे. समाजवादी पार्टी जिन्ना का महिमा मंडन करती है.

08/06/2025

हरदोई
ये है सनोज राठौर। UP में जिला हरदोई का रहने वाला है। खुद को ग्राम विकास अधिकारी (VDO) बताता था। रोजाना ट्रेन से शाहजहांपुर (पोस्टेड स्थान) जाता था और शाम को वापस आ जाता था। 6 जून को सनोज लापता हो गया। 24 घंटे बाद वो खेत में बेहोश मिला।

जांच में पता चला कि सनोज कोई VDO नहीं है। उसने VDO का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बनवा रखा था और फैमिली से झूठ बोल रहा था। एक दिन फैमिली ने 3 लाख रुपए मांग लिए। चूंकि बैंक अकाउंट खाली था, इसलिए सनोज कहां से पैसे लाकर देता।

उसने एक झूठी कहानी रची। 24 घंटे लापता रहा। जब खेत में मिला तो कहानी सुनाई कि बदमाशों ने बेहोश करके 3 लाख रुपए लूट लिए। सनोज ने जिस बैंक से पैसे निकालने की बात बताई, पुलिस वहां पहुंची। पता चला कि सनोज ने खाते से पैसा ही नहीं निकाला था। इस तरह उसका झूठ खुलता चला गया और फर्जी VDO की बात भी सामने आ गई।

07/06/2025

अयोध्या: रामनगरी में मानवता हुई शर्मसार

झाड़ियां में मां ने जन्म दिया नवजात को

रुदौली सीएचसी से चंद कदम दूरी पर मासूम को माँ ने दिया जन्म

स्वास्थ्य विभाग के बड़े-बड़े दावो की खुली पोल

कागजों में है सीएमओ की सख्ती

रुदौली में झाड़ियो में बच्चे के जन्म का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ हो रहा है वायरल

बीते दिनों उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के औचक निरीक्षण में सीएचसी रुदौली पर मिली थी बड़ी खामियां

हटाए गए थे सीएचसी के प्रभारी।

07/06/2025

यूपी मैनपुरी से बड़ा अजब गजब का नजारा सामने आ रहा है!!

एक युवक चारपाई लेकर टावर पर सोने चला गया युवक!!

जब यह लम्बी तानकर सो रहा था तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी!!

जिसके बाद पुलिस ने उसे समझा बुझा कर नीचे उतारा!!

मामला यूपी के मैनपुरी का बताया जा रहा है!!

25/05/2025

लखनऊ- CBI के लखनऊ ऑफिस का खौफनाक दृश्य

घातक धनुष बाण से हमले का लाइव CCTV वीडियो

CBI के दरोगा को एक के बाद एक पांच तीर मारे, सभी तीर लोहे के थे

तीर में कुछ केमिकल भी लगा था, दरोगा को कल अस्पताल भर्ती कराया गया था

एएसआई वीरेंद्र सिंह पर जानलेवा हमले से जुड़ा सीसीटीवी वीडियो वायरल.

20/05/2025

लखनऊ: युवक की चप्पल से पिटाई का वीडियो वायरल

बाइक पर बैठी युवती युवक को चप्पल से पीट रही

युवती पीछे से चप्पलों से युवक को पीट रही है

19 मई का बताया जा रहा है वायरल वीडियो

खुर्रमनगर मार्ग का बताया जा रहा वायरल वीडियो।

Address

Lucknow
226001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bebak Bharat Ki Awaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bebak Bharat Ki Awaz:

Share