Cop Ravendra 95

Cop Ravendra 95 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Cop Ravendra 95, Digital creator, Aliganj, Lucknow.
(5)

WELCOME TO RAVENDRA VISHWAKARMA OFFICIALFACEBOOK PAGE ✅ !
👮NATION 🇮🇳FIRST/LOVE 🥰
हमारे पेज पर पधारने के लिए हम आपका हार्दिक स्वागत करते हैं।🙏💝
Paid promotion available : [email protected]

Good night 😴 dosto जय हिन्द जय भारत 🇮🇳
14/12/2025

Good night 😴 dosto
जय हिन्द जय भारत 🇮🇳

शादी समारोह की एक और तस्वीर ❤️
14/12/2025

शादी समारोह की एक और तस्वीर ❤️

कश्मीर की वादियों में सुबह की ठंडी हवा बह रही थी। बर्फ से ढके पहाड़ सूरज की पहली किरण का इंतज़ार कर रहे थे। उसी ऊँचाई पर...
14/12/2025

कश्मीर की वादियों में सुबह की ठंडी हवा बह रही थी। बर्फ से ढके पहाड़ सूरज की पहली किरण का इंतज़ार कर रहे थे। उसी ऊँचाई पर, एक चौकी पर तैनात थे — जम्मू-कश्मीर राइफल्स के जवान।

कैप्टन सूरज दूरबीन से घाटी पर नज़र रखे हुए थे। उनके साथ थे नायक राणा और सिपाही आदिल — तीनों अलग-अलग पृष्ठभूमि से, लेकिन एक ही वर्दी और एक ही कसम।

यह रेजिमेंट सिर्फ हथियारों से नहीं, हिम्मत और भरोसे से जानी जाती है। यहाँ के जवान पहाड़ों की तरह मज़बूत और बर्फ़ की तरह शांत होते हैं।

अचानक वायरलेस पर संदेश आया —
“सतर्क रहें।”

टीम तुरंत हरकत में आ गई। बिना शोर, बिना घबराहट। ये वही ज़मीन थी जहाँ हर पत्थर, हर मोड़ उन्हें पहचानता था — क्योंकि ये सिर्फ उनकी ड्यूटी नहीं, उनका घर था।

घंटों की सतर्कता के बाद हालात सामान्य हुए। कोई बड़ी लड़ाई नहीं, कोई शोर नहीं। लेकिन एक बड़ी जीत ज़रूर थी — शांति।

शाम को जब चौकी पर चाय बनी, आदिल ने मुस्कराकर कहा,
“साहब, आज फिर वादी सुरक्षित है।”

कैप्टन सूरज ने झंडे की ओर देखा और बोले,
“जब तक J&K Rifles खड़ी है, तब तक ये पहाड़ सुरक्षित हैं।”

सूरज ढल गया, लेकिन पहाड़ों के प्रहरी जागते रहे —
जम्मू-कश्मीर राइफल्स,
शौर्य, बलिदान और वफादारी की पहचान।जय हिन्द जय भारत 🇮🇳 !! पोस्ट ko शेयर और लाइक जरूर करे नये लोग पेज को फॉलो कर ले!!

Good morning 🌅
14/12/2025

Good morning 🌅

14/12/2025

Good morning 🌅
राधे राधे आप सभी को ❤️🙏

2️⃣ साल पहले कुछ ऐसे दिखते थे हम लोग 🧑‍⚕️ 😊 पसीने से लथपथ ब्रेक टाइम की तस्वीर ❤️ Good night 😴 dosto
13/12/2025

2️⃣ साल पहले कुछ ऐसे दिखते थे हम लोग 🧑‍⚕️ 😊 पसीने से लथपथ ब्रेक टाइम की तस्वीर ❤️ Good night 😴 dosto

Good evening dosto
13/12/2025

Good evening dosto

खुद वो बदलाव बनो जो तुम दुनिया में देखना चाहते हो।अपना दोस्त Chinna Rao 😊❤️
13/12/2025

खुद वो बदलाव बनो जो तुम दुनिया में देखना चाहते हो।
अपना दोस्त Chinna Rao 😊❤️

सुबह के चार बजे थे। कैंप में हल्की-सी हलचल शुरू हो चुकी थी। हेड कांस्टेबल अजय कुमार, CRPF की 150वीं बटालियन, चुपचाप अपनी...
13/12/2025

सुबह के चार बजे थे। कैंप में हल्की-सी हलचल शुरू हो चुकी थी। हेड कांस्टेबल अजय कुमार, CRPF की 150वीं बटालियन, चुपचाप अपनी वर्दी पहन रहा था। वर्दी पहनते समय उसने जेब से अपनी बेटी की छोटी-सी फोटो निकाली। बेटी ने जाते वक्त कहा था,
“पापा, जल्दी लौट आना… मेरा बर्थडे है।”

आज उनका ऑपरेशन था—नक्सल प्रभावित इलाक़े में सर्च ऑपरेशन। जंगल घना था, रास्ते खामोश और हवा में अनजाना खतरा घुला हुआ। टीम लीडर ने इशारा किया और जवान आगे बढ़े। हर कदम सोच-समझकर रखा जा रहा था, क्योंकि यहाँ एक गलती ज़िंदगी छीन सकती थी।

अचानक एक ज़ोरदार धमाका हुआ। आगे चल रहा जवान घायल हो गया। माहौल तनाव से भर गया। गोलियों की आवाज़ें गूंजने लगीं। अजय बिना सोचे घायल साथी की तरफ दौड़ा। गोलियाँ पास से निकल रही थीं, लेकिन उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने साथी को कंधे पर उठाकर सुरक्षित जगह तक पहुँचाया।

उसी दौरान उसे झाड़ियों में छिपा एक डरा हुआ बच्चा दिखा। शायद किसी ग्रामीण का बेटा था, जो इस हिंसा में फँस गया था। अजय ने बच्चे को अपनी जैकेट में ढँक लिया और रेडियो पर कहा,
“सिविलियन सेफ है।”

ऑपरेशन सफल रहा। शाम तक इलाका सुरक्षित कर लिया गया। थके हुए जवान कैंप लौटे। अजय के चेहरे पर चोट के निशान थे, लेकिन आँखों में सुकून था। मोबाइल ऑन किया तो बेटी का वॉइस मैसेज आया—
“पापा, मुझे पता है आप नहीं आ पाए, पर मुझे आप पर गर्व है।”

अजय की आँखें भर आईं। उसने आसमान की तरफ देखा और मन ही मन कहा,
“देश सुरक्षित है, तो मेरा परिवार भी सुरक्षित है।”

उस रात कैंप में कोई जश्न नहीं था, कोई ताली नहीं। बस खामोशी थी—
वही खामोशी, जिसमें CRPF के जवान हर दिन अपनी जान दांव पर लगाकर देश की नींद सुरक्षित करते हैं।जय हिन्द जय भारत 🇮🇳!! पोस्ट को शेयर और लाइक जरूर करे नए लोग पेज को फॉलो कर ले ❤️🙏 !!

Address

Aliganj
Lucknow
261403

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Cop Ravendra 95 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share