Internet MEDIA GROUP

Internet MEDIA GROUP Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Internet MEDIA GROUP, News & Media Website, Lucknow.

28/07/2024

सू.वि./टिहरी/दिनांक 28 जुलाई, 2024

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भिलंगना विकासखंड के बालगंगा एवं बूढ़ाकेदार क्षेत्र में हुई भारी बारिश और भूस्खलन को लेकर विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह एवं जिला अधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित से राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में लगातार अपडेट लिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तिनगढ़ गांव के अलावा आपदा प्रभावित क्षेत्र के अन्य संवेदनशील गाँवों को तत्काल चिन्हित कर प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इसके साथ स्थानीय निवासियों के मवेशियों एवं अन्य पालतू पशुओं को भी सुरक्षित स्थानों पर रखे जाने की व्यवस्था करने तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रभावी तरीके से चलाए जाने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री जी को बताया कि बालगंगा क्षेत्र तोली गांव में 02 जनहानि हुई, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख के राहत राशि के चेक तथा आवास क्षति का 01 लाख 35 हजार रुपए का चेक कल ही तत्काल उपलब्ध कराए गए। 2 पशु हानि होने पर संबंधित पशुपालकों को 57 हजार 500 रुपए की मुआवजा राहत राशि के चेक वितरित किए गए।

जिलाधिकारी ने बताया कि तिनगढ गांव को कल ही खाली कराकर प्रभावित परिवारों को अस्थाई राहत शिविर रा.ई.का. बिनकखाल में शिफ्ट किया गया। शिविर में प्रभावितों हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।

आपदाग्रस्त ग्राम तोली, जखाणा, कोट, विशन, थाती बूढाकेदार, पिंसवाड़ उरणी, अगुण्डा, कोटी आदि ग्रामों में सार्वजनिक रास्ते, कृषि भूमि, सड़क, पेयजल लाईन, विद्युत आदि परिसम्पत्तियों के क्षति आंकलन/सर्वे कार्य हेतु कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, राजस्व, उद्यान, समाज कल्याण, सहकारिता विभाग के अधिकारियों की टीमें गठित की गई हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि 27 जुलाई को अतिवृष्टि/बादल फटने से पिन्सवाड़ में तोली, कोटी, जखाणा, पिन्सवाड़, अगुण्डा में ट्रांसफार्मर व विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने से विद्युत आपूर्ति बाधित है, जिसकी सुचारीकरण की कार्यवाही की जा रही है।

घनसाली के अंतर्गत ग्राम थाती बुढाकेदार, झाला पेयजल योजना, कोट विशन पेयजल योजना, विशन विद्यालय पेयजल, सेन्दुल सिन्सरगाड पेयजल योजना, चमियाला पदोका पेयजल योजना, पिन्सवाड पेयजल योजना, कोट बुढाकेदार पेयजल योजना, अगुण्डा पेयजल, खवाड़ा पेयजल, डालगांव पेयजल, कुण्डयाली पेयजल, कुण्डयाली-सौला पेयजल, गेवाली पेयजल, तोली पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त होने से बाधित है. जिसकी सुचारीकरण की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही ग्राम तोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत की 01 पेयजल योजना तथा ग्राम जखाणा की 01 पेयजल योजना क्षतिग्रस्त है।

विकासखण्ड भिलंगना में स्योरा तोक तोली, चौरी तोक, सेरा से खंजर, दुगई तोक, घटतोक विशन, फकोरा, केमरियासौड, कोठियाडा, कोठियाडा कीडर, चमियाला, अन्द्रिया मण्टगांव, सिरस, जखाली पिलखी, बौर, सिलासेरा में नहर क्षतिग्रस्त हुई है।

दैवीय आपदा से न्याय पंचायत थाती बुढाकेदार के ग्राम भिगुन में लगभग 0.15 है., तिनगढ़ लगभग 0.20 है. तथा तोली लगभग 0:25 है. कृषि क्षति हुई है।

जिला सूचना अधिकारी
टिहरी गढ़वाल

28/07/2024

*कल से 2 अगस्त तक चलेगा यूपी विधानसभा का सत्र*

विधानसभा सत्र में कई अध्यादेश और अधिसूचनाओं को सदन के पटल पर रखा जाएगा । 30, 31 जुलाई और 1, 2 अगस्त को होंगे विधाई कार्य । सत्र में 5 विधेयक प्रस्तुत किया जायेगा।
*यूपी सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अध्यादेश 2024 सदन में होगा पेश । उत्तर प्रदेश आपराधिक विधि संशोधन अध्यादेश 2024 सदन में होगा पेश । यूपी राज्य राजधानी क्षेत्र व अन्य क्षेत्र विकास परिषद अध्यादेश 2024 सदन में होगा पेश। यूपी नजूल संपत्ति अध्यादेश 2024 सदन में होगा पेश । यूपी विधियां संशोधन अध्यादेश सदन में होगा पेश ।*
30 जुलाई को यूपी सरकार 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट करेगी पेश । 2025 के प्रयागराज में होने वाले कुंभ, पर्यटन स्थलों के विकास बसों की खरीद के लिए जारी होगी धनराशि।

लखनऊ के बंथरा में  #ऋतिक_पांडेय  #हत्याकांड में मुख्य आरोपी सहित पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद से सभी आरो...
28/07/2024

लखनऊ के बंथरा में #ऋतिक_पांडेय #हत्याकांड में मुख्य आरोपी सहित पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार थे। अविनाश उर्फ लकी सिंह इस घटना का मुख्य आरोपी है। इसी का चचेरा भाई हिमांशु सिंह, प्रत्युष सिंह, अमन सिंह, प्रमांशू सिंह चौहान को भी शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि अज्ञात अभियुक्तों की अभी भी तलाश की जा रही है। विवेचना जारी है। मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा है कि सपा का एक प्रतिनिधि मंडल रविवार को लखनऊ जाएगा। शनिवार को पूर्व एमएलसी अरविंद त्रिवेदी (गुड्डू) और भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। मुलाकात के दौरान उन्होंने परिवार को न्याय दिलाने को आश्वासन दिया।आरोपी को जेल भेजवाने और परिवार को सुरक्षा दिलाने की भी बात कही है।लखनऊ-कानपुर रोड के बंथरा गांव में हुए बिजली विवाद में दबंगों ने अभिषेक उर्फ ऋतिक पांडे (20) की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मर्डर के बाद गांव में तनाव और दहशत का माहौल है। गांव में PAC की दो कंपनियां तैनात हैं। हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है।मृतक के पिता बब्बन पांडेय ने बताया कि हमारा परिवार बेटे ऋतिक की शादी की तैयारी कर रहा था। दिसंबर में शादी होनी थी। लड़की वाले कह रहे थे कि गर्मी में शादी कर लीजिए लेकिन हमने कहा कि जाड़े में शादी होगी। अब हम किसके लिए तैयारी करेंगे। पूरे घर में मातम पसरा है।मृतक और हत्या करने वालों के घर के बीच की दूरी करीब 500 मीटर है। हत्या के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल है। दोनों घरों के बाहर PAC दो कंपनियां तैनात की गई हैं। आरोपियों के घर की तरफ वाले रास्ते को PAC का ट्रक लगाकर बंद कर दिया गया है। आने-जाने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। लोकल पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है।

28/07/2024

#प्रयागराज

करीब 40 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती महाकुंभ में करीब आठ एसएसपी, 25 डिप्टी एसपी के अलावा 100 से ज्यादा इंस्पेक्टर की तैनाती होगी। सिविल पुलिस सशस्त्र पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, महिला पुलिस, घुड़सवार, जल पुलिस, परिवहन शाखा, फायर, एलआइयू, होमगार्ड्स से लेकर अन्य सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। करीब 40 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगने की बात कही गई है।

28/07/2024

* #वाराणसी में प्रशासनिक अधिकारी की अजीबो गरीब हरकत का वीडियो हुआ वायरल*

*मामला है वाराणसी के एडीएम सिटी अलोक कुमार जो बनारस कोठी को जमींदोज करने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ होटल पर पहुंचे*

*होटल के मालिक ने आरोप लगाया कि रात में हमे सूचित किया गया था कि किसी भी तरह की बुकिंग अब होटल में नहीं होगी और सुबह प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए होटल तोड़ने*

*इस बात का विरोध होटल के मालिक सहित कर्मचारी कर रहे थे*

*इस दौरान एडीएम सिटी अलोक कुमार उधर से टहलते हुए गुजर रहे थे तो लोगों ने उनका विरोध किया*

*विरोध से नाराज़ एडीएम सिटी अलोक कुमार ने अपने सर से विरोध कर रहे एक व्यक्ति के मुंह टक्कर मार दी*

*जिसकी वजह से वहां का माहौल गर्म हो गया जिसको वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद शांत किया गया*

28/07/2024



देहरादून 27 जुलाई 2024 ।

प्रभारी #मंत्री जनपद टिहरी डॉ #प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भिलंगना विकास खण्ड के बालगंगा क्षेत्र में रात को भारी बारिश और भूस्खलन से तोली गांव में एक मकान में मलवे से दो महिलाएं दबने की सूचना प्राप्त मिली।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य विभाग की टीमें तत्काल मौके के लिए रवाना हुई तथा खोज एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। मकान के उपर सीसी मार्ग का मलवा आने से क्षतिग्रस्त हुआ था।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि रेस्क्यू टीम ने मलवे से दोनों बॉडी सरिता देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह तथा अंकिता पुत्री वीरेंद्र सिंह को निकाल गया। बताया कि घायल वीरेंद्र सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी बेलेश्वर भेजा गया हैं। बताया कि मृतकों के 4-4 लाख के राहत राशि के चेक परिजन को दिये गए हैं। इसके साथ ही आवास क्षति का 01 लाख 35 हजार रुपए का चेक तत्काल उपलब्ध कराया गया। इसके साथ 2 पशु हानि की जांचोपरांत मुआवजा राहत राशि के चेक वितरित किए गए हैं।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग में आवागमन हो सके इसके लिए वैली ब्रिज बनाने की प्रक्रिया को शुरू किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सहित वह स्वयं जिलाधिकारी से लगातार संपर्क में है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आपदा के समय धैर्य न कोई तथा जान माल की सुरक्षा के लिए सदैव सचेत रहें।

डोईवाला 27 जुलाई 2024 ।एक दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय जी जॉलीग्रांट एयरप...
28/07/2024

डोईवाला 27 जुलाई 2024 ।

एक दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय जी जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हुए। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी जी उपस्थित रहे।
-----------------
शहीद के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे मंत्री अग्रवाल

डोईवाला। डोईवाला के जोली ग्रांट निवासी आईटीबीपी इंस्पेक्टर शहीद चंद्र मोहन नेगी के परिजनों को मंत्री डॉ अग्रवाल ने सांत्वना दी। इस दौरान प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी जी भी उपस्थित रहे।
-------------------
रविवार को प्रसिद्ध समाजसेवी मांगेराम अग्रवाल की पुण्यतिथि
डोईवाला। डोईवाला के प्रसिद्ध समाजसेवी वह कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल के स्वर्गीय पिता मांगेराम अग्रवाल जी की पुण्यतिथि रविवार को मनाई जाएगी जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के राजनीतिक सामाजिक सांस्कृतिक जगत के लोग अपनी श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे।

ऋषिकेश 27 जुलाई 2024 । पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्...
28/07/2024

ऋषिकेश 27 जुलाई 2024 ।

पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने विज्ञान जगत से जुड़े प्रोफेसरों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि भारत रत्न अब्दुल कलाम प्रोफेसर, लेखक होने के साथ ही मिसाइलमैन के नाम से भी प्रसिद्ध है, देश उन्हें सदैव स्मरण करता रहेगा।

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डा. अग्रवाल ने श्रीदेव सुमन विवि के ऋषिकेश कैंपस के प्रोफेसर गुलशन कुमार धींगड़ा, प्रोफेसर एसपी सती, प्रोफेसर नीता जोशी, डा. गौरव वार्ष्णेय, डा. बीपी बहुगुणा, डा. कुमुद, डा. अंकुर को पुष्पगुच्छ व शॉल पहनाकर सम्मानित किया।

डा. अग्रवाल ने कहा कि देश के 11वें राष्ट्रपति डा. कलाम इतने सरल स्वभाव के थे कि राष्ट्रपति पद पर रहकर वह आम आदमी से बड़ी सादगी से मिलते थे। राष्ट्रपति पद से मुक्त होने के बाद डा. कलाम ने देश के विभिन्न कॉलेज-संस्थानों में काम किया। अपने अनुभव को छात्रों के बीच रखा। आज उनके जीवन से प्रेरित होकर कई छात्र विज्ञान के क्षेत्र में नाम कमा रहे है। डा. कलाम ने छात्रों को प्रेरित करने हेतु कई पुस्तकें भी लिखीं। उनका सपना भारत को शक्तिशाली और आर्थिक रूप से समृद्ध बनाना रहा।

डा. अग्रवाल ने कहा कि डा. कलाम को संयुक्त राष्ट्र ने विश्व विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया और इसकी घोषणा भी की। बताया कि उन्हें भारत सरकार ने उन्हें 1997 में भारत रत्न, 1981 में पद्म भूषण और 1990 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया था। उन्होंने कहा कि एक कार्यक्रम में लेक्चर देेते वक्त उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्होंने जीवन की अंतिम सांस ली।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा रविंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, दिनेश पयाल, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, मनोज ध्यानी, शंभू पासवान, वन विकास निगम के सदस्य देवदत्त शर्मा, शिव कुमार गौतम, दीपक बिष्ट, राजू नरसिम्हा, रीना शर्मा, संजीव पाल, एकांत गोयल, रूपेश गुप्ता, छात्र नेता अनिरूद्ध शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष जगावर सिंह, महामंत्री अभिनव पाल आदि उपस्थित रहे।

गंगा मैया का भी मिला पीएम नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद।पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के उपलक्ष्...
10/06/2024

गंगा मैया का भी मिला पीएम नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद।

पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के उपलक्ष्य में की गयी की गई विशेष महिला गंगा आरती

दूरगामी विचारधारा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित महिला गंगा आरती।

ऋषिकेष (संवाद सूत्र)। ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट द्वारा महिलाओं द्वारा की जा रही गंगा आरती में पूर्णानंद घाट पर महिलाओं ने पूजन-अर्चना कर पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के उपलक्ष्य पर गंग सबलाओं द्वारा विशेष गंगा आरती का आयोजन किया गया । इस विशेष अवसर पर विशेष प्रार्थना पूजा व कामना की गई कि ईश्वर व गंगा माँ पीएम नरेंद्र मोदी को शक्ति दें और स्वस्थ रखें इसके साथ ही महिला साधकों ने हवन कर आहुतियां दी।
ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी जी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत में समृद्धि लौटेगी। बहुत प्रगति होगी, और लोगों के मुद्दों को हल किया जाएगा। गंगा मैया आपके साथ है। पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री कार्यकाल में अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं देश को मिली।
डॉ. ज्योति शर्मा ने धामी जी को शुभकामनाएं देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की है। उन्होंने कहा है कि अब उन्हें पहाड़ से पलायन रोकने और युवाओं को रोजगार देने की दिशा में काम करके दिखाना होगा। इसी क्रम में ऋषिकेश गंगा आरती की गंग सबलाओं ने नारी शक्ति व नेतृत्व को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों को सराहा व सरकार की विभिन्न योजनाओं को बढ़ावा देने हेतु शृद्धालुओं से जन संकल्प करवाया गया ।

महिला गंगा आरती में मुख्य रूप से डॉ. ज्योति शर्मा, ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी जी, इण्टरनेट मीडिया समाचार पत्र की संपादक नीता राय , आचार्य सोनिया राज, आचार्य अभिनव पोखरियाल ,पुष्पा शर्मा, प्रमिला, वंदना, आशा डांग और गायत्री आदि सभी जानो ने गंगा आरती की ।

02/05/2024

क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर फाटक चौडीकरण कार्य का निरीक्षण किया।

02/05/2024

सुगम एवं सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए राज्य सरकार ने कसी कमर

Address

Lucknow

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+918707693125

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Internet MEDIA GROUP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Internet MEDIA GROUP:

Share