
21/05/2025
ये वही गौतम अडानी है जिस पर अमेरिका में रिश्वत का मुकदमा चल रहा है।
ये वही गौतम अडानी है जिसने शैल कम्पनियाँ बना कर मनी लांड्रिंग को अंजाम दिया।
ये वही गौतम अडानी है जिसने बैंक फ्रॉड किये हैं।
ये वही गौतम अडानी है जिसे देश के बंदरगाह और एयरपोर्ट औने पौने बेचे जा चुके हैं।
अब उसे सेना में इस्तेमाल किये जाने वाले ड्रोन निर्माण का ठेका भी दे दिया गया?
मैं बार बार कहता हूँ ईस्ट इंडिया कंपनी इस बार अडानी अंबानी के भेष में देश को गुलाम बनाने आयी है।