04/07/2024
ऐसा सत्संग, जो कई परिवारों के लिए काल बनकर आया. किसी ने अपनी मां को खोया, तो किसी ने अपनी बेटी को, तो किसी ने अपने जीवनसाथी को... हादसा इतना बड़ा कि इसमें 116 लोग हमेशा के लिए काल के गाल में समा गए. वहीं, 18 लोग घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras Stampede Accident) में हुई इस दर्दनाक घटना से पूरा देश शोक में है. इस बीच जब हमनें मृतकों के परिजनों से बात करने की कोशिश की, तो किसी का दुख कैमरे के सामने छलक पड़ा, तो कोई परिजन ऐसा था, जिसे आंसू इस घटना के बाद सूख गए थे. वे पथराई आंखों से अपना दुःख सुना रहे थे.