Nagendra Singh

Nagendra Singh Creator

घर के आँगन में खड़ी, मेरी प्यारी गाड़ी,सफ़र की यादें लिए, हर सुबह इतराती।धूल पोंछूँ प्यार से, चमकाऊँ हर कोना,तैयार रहती ...
21/07/2025

घर के आँगन में खड़ी, मेरी प्यारी गाड़ी,
सफ़र की यादें लिए, हर सुबह इतराती।
धूल पोंछूँ प्यार से, चमकाऊँ हर कोना,
तैयार रहती हरदम, कहीं भी हो जाना। 🚗💨🔥

घर के आँगन में झूला, यादें पुरानी लाए, बचपन की वो मस्ती, मन को बहुत भाए। झूला डाले घर के कोने, प्यार भरा एहसास, हर पल इस...
21/07/2025

घर के आँगन में झूला, यादें पुरानी लाए, बचपन की वो मस्ती, मन को बहुत भाए। झूला डाले घर के कोने, प्यार भरा एहसास, हर पल इसमें बिताया, कितना है ये खास। घर में झूला, घर की रौनक, मन को दे आराम, अपनों संग बतलाते, सुबह से लेकर शाम। झूले पर जब बैठे हम, गम सारे भुलाते हैं, घर की खुशियों के पल, यहीं पर पाते हैं। झूले की हर पींग में, प्यार की धुन बजे, घर में अपनों का साथ, हर मुश्किल से लड़े। 🏠💕😊🎉

जहाँ घर की दीवारें, कुदरत से मिलती हैं,वहीं सुकून की साँसें, हर पल खिलती हैं।पेड़ों की छाँव में, जब घर का आँगन हो,लगता है...
21/07/2025

जहाँ घर की दीवारें, कुदरत से मिलती हैं,
वहीं सुकून की साँसें, हर पल खिलती हैं।
पेड़ों की छाँव में, जब घर का आँगन हो,
लगता है जैसे, सारा जहान यहीं पर हो।
पंछियों का कलरव, और फूलों की महक,
यहीं मिलती है वो खुशी, जिसे दिल तरसता है।
मिट्टी की खुशबू, और बारिश की बूँदें,
घर और कुदरत, जब मिलें तो रूह को छू लें। 🌿💚🏠🌸

किताबों से नहीं, तजुर्बों से सीखा है,जो समझे न दुनिया, वो मैंने समझा है।तेज़ दिमाग, और सोच है गहरी,समझदारी की रौशनी, हर र...
21/07/2025

किताबों से नहीं, तजुर्बों से सीखा है,
जो समझे न दुनिया, वो मैंने समझा है।
तेज़ दिमाग, और सोच है गहरी,
समझदारी की रौशनी, हर राह में बिखेरी।
अक्लमंदी की पहचान है उसकी खामोशी,
जब बोलता है, तो महफ़िल में छा जाती है ख़ुशी।

03/07/2025

लखनऊ के आलमबाग में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, दामाद ने की सास-ससुर की चाकू से हत्या

ओजस्वी किरण ब्यूरो लखनऊ

लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र स्थित गढ़ी कनौरा इलाके में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने अपनी सास और ससुर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, युवक की पत्नी पूनम पति से विवाद के बाद कुछ दिनों से मायके में रह रही थी। गुरुवार को पति सुलह की कोशिश में ससुराल पहुंचा, लेकिन बात बिगड़ गई और गुस्से में आकर वह अपने साथ लाए चाकू से हमला कर बैठा।

दोनों पर ताबड़तोड़ वार कर दामाद ने सास-ससुर की जान ले ली। वारदात के बाद शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही घटना के पीछे की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।

नवाबों का शहर लखनऊ,
02/07/2025

नवाबों का शहर लखनऊ,

19/10/2024

यूपी विस उपचुनाव : एक्शन मोड में सीएम योगी, प्रभारी मंत्रियों को बुलाया,खास रणनीति पर होगी चर्चा

महाकुंभ 2025 : पुलिस वालों को योगी सरकार देगी विनम्र व्यवहार करने का प्रशिक्षण,मे आई हेल्प यू लोगों से‌ कहते‌ हुए नजर आए...
19/10/2024

महाकुंभ 2025 : पुलिस वालों को योगी सरकार देगी विनम्र व्यवहार करने का प्रशिक्षण,मे आई हेल्प यू लोगों से‌ कहते‌ हुए नजर आएंगे पुलिस वाले
ओजस्वी किरण न्यूज़ MYogiAdityanath UP Police Government of UP Kiran Singh Keshav Prasad Maurya Nuji UttarPradesh Nagendra Singh Brajesh Pathak

Police karmiyon ko bhashini app ke sanchalan ki dijare training MahaKumbh 2025 main I help you logon se Kahate Najar aaenge Police wale

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मुजफ्फरनगर में बृहद रोजगार एवं ऋण मेला के अंतर्गत 5,000 + युवाओं को नियुक्त पत्र वितरण...
22/08/2024

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मुजफ्फरनगर में बृहद रोजगार एवं ऋण मेला के अंतर्गत 5,000 + युवाओं को नियुक्त पत्र वितरण कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मुजफ्फरनगर में बृहद रोजगार एवं ऋण मेला के अंतर्गत 5,000 + युवाओं को नियुक्त पत्र व.....

सिविल अस्पताल में जाकर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर कोटि कोटि नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पि...
23/06/2024

सिविल अस्पताल में जाकर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर कोटि कोटि नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया : योगी आदित्यनाथ  https://ojasvikiran.com/breaking-news/0537

ससुराल आए अधेड़ की सिर कूंच कर चरी के खेत में नृशन्स हत्या...?
17/05/2024

ससुराल आए अधेड़ की सिर कूंच कर चरी के खेत में नृशन्स हत्या...?

Address

Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nagendra Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nagendra Singh:

Share