मध्यांचल विद्युत वितरण हेल्प डेस्क

  • Home
  • India
  • Lucknow
  • मध्यांचल विद्युत वितरण हेल्प डेस्क

मध्यांचल विद्युत वितरण हेल्प डेस्क Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Ltd. is a company incorporated under the Companies Act, 1956 and ....

01/01/2026
31/12/2025

*🅰️बिजली बिल राहत योजना के प्रथम चरण को उपभोक्ताओं के मिल रहे व्यापक समर्थन को देखते हुए इसे तीन दिन बढ़ाया गया।।.*
3 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन एवं बकाया जमा करने वालों को प्रथम चरण की मिलेगी पूरी छूट

लखनऊ, 31 दिसम्बर, 2025। *आज उ0प्र0 पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ0 आशीष गोयल ने बताया है कि बिजली बिल राहत योजना को उपभोक्ताओं का व्यापक समर्थन मिल रहा है .अभी तक 27 लाख के आसपास उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन करl लिया है . तथा लगभग 2900 करोड़ का राजस्व पावर कॉरपोरेशन को प्राप्त हुआ है. योजना की लोकप्रियता को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री और माननीय ऊर्जा मंत्री की मंशा के अनुरूप योजना के प्रथम चरण को जो आज समाप्त हो रहा था उसे 3 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है .3 जनवरी तक जो उपभोक्ता अपना रजिस्ट्रेशन करा कर बकाया जमा करेंगे उनको पूरा लाभ मिलेगा*.
1 दिसम्बर से पूरे प्रदेश में प्रारम्भ हुयी बिजली बिल राहत योजना को उपभोक्ताओं का व्यापक समर्थन मिल रहा है। कॉरपोरेशन अध्यक्ष ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों से योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने कहा कि योजना को व्यापक समर्थन मिल रहा है. फिर भी हम सभी लोगों को और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। योजना का और अधिक प्रचार प्रसार किया जाये।

उन्होंने कहा कि नेवर पेड, लॉग अनपेड उपभोक्ता तथा चोरी के मामलों के लिये यह बहुत अच्छी योजना आयी है। सभी वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि अपने अपने क्षेत्रों में योजना के पात्र उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराकर बकाया जमा करायें। जिला प्रशासन से सम्पर्क कर सभी विभागों का सहयोग लेकर एक-एक उपभोक्ता तक योजना को पहुॅचाये। मीटर रीडर, फीडर मैनेजर, पाम्पलेट, न्यूज पेपर, वाट्सएप मैसेज, कॉलर ट्यून, सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया आदि का उपयोग करके व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें।

इस योजना में पहली बार 100 प्रतिशत ब्याज माफी के साथ मूलधन में भी भारी छूट मिल रही है। उपभोक्ताओं को जल्दी पंजीकरण कराने एवं बकाया जमा करने पर ज्यादा छूट का लाभ मिलेगा। सभी प्रकार के बिजली चोरी मामलों में भी राहत व मुकदमें से छुटकारा मिलेगा। योजना के अन्तर्गत मूलधन में 25 प्रतिशत की छूट भी मिल रही है।

अध्यक्ष ने कहाकि प्रत्येक उपभोक्ता से सम्पर्क करें। उसे फोन काल करें और व्यक्तिगत रूप से भी उससे सम्पर्क करके उसे योजना का लाभ लेने के लिये सहमत करें।

अध्यक्ष ने कहा हर उपभोक्ता तक मुनादी पहॅुचायें। सम्पर्क करें तथा उसे बकाये की नोटिश दें तथा योजना के पाम्पलेट एवं सूचना पर्ची दें। माइक्रो प्लान बनाकर हर कार्मिक एजेन्सी (फिनटेक) को इसमें लगाकर कार्य करायें।

अध्यक्ष ने कहा कि बिजली चोरी के मामलों में बतायें कि योजना के माध्यम से मुकदमा तथा एफआईआर का निस्तारण करायें, कोर्ट कचेहरी के चक्कर से बचें।

अध्यक्ष ने कहाकि जिन क्षेत्रों में ज्यादा योजना के पात्र बकायेदार उपभोक्ता हैं वहॉ विशेष रणनीति बनाकर कार्य करिये। ऐसे गांवों या क्षेत्रों में जरूरत के हिसाब से कैम्प लगाइये। वहॉ अधिकारी अपने साथ कार्मिकों को ले जाकर पूरे गॉव के बकायेदार उपभोक्ताओं से सम्पर्क कर पंजीकरण कराये। पूरे गॉव को आच्छादित कर लें।

*अध्यक्ष ने कहाकि जिन मुख्य अभियन्ताओं एवं अधीक्षण अभियन्ताओं के क्षेत्र में बिजली बिल वसूली कम हुई है उन्हें परामर्श मेरी तरफ से भेजा जाये। उन्होंने कहाकि बिल वसूली का लक्ष्य हर हाल में पूरा किया जाये साथ ही किसी भी मीटर का रिप्लेसमेन्ट होगा तो स्मार्ट मीटर से ही होगा, यह सुनिश्चित किया जाये। अध्यक्ष ने कहा कि ऑनलाइन पेमेन्ट को बढ़ाने का प्रयास करिये। उपभोक्ताओं को ऑनलाइन पेमेन्ट के लाभ बताइये*।

उन्होंने कहाकि बिजली बिल राहत योजना में जिन अधिकारियों के क्षेत्रों में अच्छा कार्य नहीं होगा उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाई होगी। एक-एक बकायेदार से सम्पर्क कर उन्हें योजना का लाभ बताइये और बकाया जमा कराइये।

*अध्यक्ष ने कहा कि बिजली चोरी के मामलों में उपभोक्ता से संपर्क कर उसको योजना के लाभ के बारे में जानकारी दें। मुकदमा तथा एफआईआर का निस्तारण करायें, कोर्ट कचेहरी के चक्कर से बचें। ऐसी योजना अब नहीं आयेगी। इसका लाभ उठायें*।
*योजना के दूसरे और तीसरे चरण में उपभोक्ताओं को मिलने वाला लाभ कुछ प्रतिशत में कम हो जाएगा*.

⚡ *10 दिन शेष! बिजली बिल राहत योजना का अंतिम मौका*लखनऊ। बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। बिजली बिल राहत योजना के...
23/12/2025

⚡ *10 दिन शेष! बिजली बिल राहत योजना का अंतिम मौका*

लखनऊ। बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। बिजली बिल राहत योजना के अंतर्गत बकायेदार उपभोक्ताओं को अब भी सुनहरा अवसर मिल रहा है, लेकिन समय तेजी से निकलता जा रहा है। योजना की समय-सीमा समाप्त होने में सिर्फ 10 दिन शेष रह गए हैं।

ऊर्जा विभाग के अनुसार, इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को ब्याज और सरचार्ज में भारी छूट दी जा रही है। खास बात यह है कि विद्युत चोरी प्रकरणों में भी 50 प्रतिशत तक की छूट का प्रावधान किया गया है, जिससे बड़ी संख्या में उपभोक्ता लाभ उठा सकते हैं।

विभाग ने साफ चेतावनी दी है कि तय समय-सीमा के बाद योजना का लाभ नहीं मिलेगा और बकाया न चुकाने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सकती है। इसमें कनेक्शन विच्छेदन से लेकर विधिक कार्रवाई तक शामिल है।

*क्या करें उपभोक्ता?*
👉 नजदीकी बिजली कार्यालय या कैंप में जाकर पंजीकरण कराएं।
👉 बकाया बिल का भुगतान कर योजना का लाभ लें।
👉 अंतिम तारीख का इंतजार न करें।

*ऊर्जा विभाग की अपील है*—
“आज ही बिल जमा करें, वरना छूट से वंचित रह जाएंगे।”

प्रदेशभर में लागू  #बिजली_बिल_राहत_योजना 2025–26 उपभोक्ताओं को बकाया बिल में बड़ी राहत दे रही है। प्रथम चरण (1–31 दिसंबर...
13/12/2025

प्रदेशभर में लागू #बिजली_बिल_राहत_योजना 2025–26 उपभोक्ताओं को बकाया बिल में बड़ी राहत दे रही है। प्रथम चरण (1–31 दिसंबर) में 100% ब्याज माफी और मूलधन पर उल्लेखनीय छूट मिल रही है।



UPPCL, अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल द्वारा KESCO की समीक्षा बैठक में राजस्व वृद्धि व विद्युत आपूर्ति को और बेहतर बनाने हे...
11/12/2025

UPPCL, अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल द्वारा KESCO की समीक्षा बैठक में राजस्व वृद्धि व विद्युत आपूर्ति को और बेहतर बनाने हेतु सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

 #बिजली_बिल_राहत_योजना 2025-26  अब और भी लाभकारी! घरेलू 2 KW तक और दुकानदार 1 KW तक के वे उपभोक्ता, जिन्होंने 31 मार्च 2...
08/12/2025

#बिजली_बिल_राहत_योजना 2025-26 अब और भी लाभकारी! घरेलू 2 KW तक और दुकानदार 1 KW तक के वे उपभोक्ता, जिन्होंने 31 मार्च 2025 तक बिल जमा नहीं किया था तथा 01 अप्रैल से 30 नवंबर 2025 के बीच पहली बार भुगतान किया है अब वे भी इस योजना का पूरा लाभ उठा सकेंगे।

प्रदेशभर में लागू  #बिजली_बिल_राहत_योजना 2025–26 उपभोक्ताओं को बकाया बिल में बड़ी राहत दे रही है। प्रथम चरण (1–31 दिसंबर...
07/12/2025

प्रदेशभर में लागू #बिजली_बिल_राहत_योजना 2025–26 उपभोक्ताओं को बकाया बिल में बड़ी राहत दे रही है। प्रथम चरण (1–31 दिसंबर) में 100% ब्याज माफी और मूलधन पर उल्लेखनीय छूट मिल रही है।

यह योजना 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक लागू है, जिसमें पहली बार 100% ब्याज माफी और मूलधन पर भी विशेष छूट प्रदान की ज...
06/12/2025

यह योजना 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक लागू है, जिसमें पहली बार 100% ब्याज माफी और मूलधन पर भी विशेष छूट प्रदान की जा रही है। आप भी इस योजना का लाभ उठाएं और समय रहते पंजीकरण कराएं

बिजली बिल राहत योजना 2025–26 की शुरुआत के साथ ही प्रदेशभर में विशेष कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को मौके पर ही छूट का लाभ दिया ...
03/12/2025

बिजली बिल राहत योजना 2025–26 की शुरुआत के साथ ही प्रदेशभर में विशेष कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को मौके पर ही छूट का लाभ दिया जा रहा है। जल्दी पंजीकरण करें और राहत पाएं!

घरेलू और दुकानदार उपभोक्ताओं के लिए खुशख़बरी...बकाया बिल से राहत पाने के लिए  ' #बिजली_बिल_राहत_योजना 2025–26' शुरू है ,...
02/12/2025

घरेलू और दुकानदार उपभोक्ताओं के लिए खुशख़बरी...
बकाया बिल से राहत पाने के लिए ' #बिजली_बिल_राहत_योजना 2025–26' शुरू है , जो 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक लागू रहेगी।
आज ही रजिस्ट्रेशन कराएं!

Address

Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मध्यांचल विद्युत वितरण हेल्प डेस्क posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share