Narad Samvad News Up/Uk

Narad Samvad News Up/Uk Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Narad Samvad News Up/Uk, Media/News Company, Lucknow.
(1)

हर ख़बर पर पैनी नज़र, हर मुद्दे पर निष्पक्ष विश्लेषण।
राजनीति की बदलती तस्वीर पर हमारी बेबाक राय के लिए जुड़े रहें नारद संवाद के साथ। देश और प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए विज़िट करें naradsamvad.in

30/10/2025

#घटना #बाराबंकी #नारद_संवाद_न्यूज़_एजेंसी नारद संवाद Barabanki Police UP Police

30/10/2025

हमारी जान और मेरे परिवार को जान का खतरा है.... सरकार से मदद की गुहार लगा रहा हूँ। 😢😢

नारद संवाद पत्रकार राघवेन्द्र मिश्रा खुरापात समाचार Barabanki Police Narad Samvad News Up/Uk

30/10/2025

कुछ देर बाद लाइव आऊँगा।

#पूरा #घटना के साथ...

30/10/2025

लखनऊ

लखनऊ में दरोगा रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

एंटी करप्शन टीम ने पेपरमिल चौकी में मारा छापा

दरोगा धनंजय सिंह दो लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए

महानगर थानाक्षेत्र की पेपरमिल चौकी में कार्रवाई

पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन ने बिछाया जाल

रिश्वत की रकम लेते ही टीम ने किया दरोगा को गिरफ्तार

कार्रवाई के दौरान चौकी में मची अफरातफरी

एंटी करप्शन टीम दरोगा से पूछताछ में जुटी

वायरल वीडियो की पुष्टि Narad Samvad News Up/Uk नही करता है।

UP Police UPP FACT CHECK

29/10/2025

"अपने आप 20 गोली मुजरिम को मारकर लाते हैं। SP और CO वहां खड़े होकर जबरदस्ती हमसे 1 गोली लिखवाते हैं। हम खोलेंगे अब इनके पर्चे"

UP के जिला शामली में CMS के घर चोरी का खुलासा नहीं होने से डॉक्टरों का गुस्सा पुलिस पर निकल रहा है। #पुलिस #हुसैनाबाद #बाराबंकी #गोलियों

 #हुसैनाबाद पेट्रोल पंप पर  #गोलियों की बरसात! मामूली कहासुनी ने लिया खूनी रूप, रात्रि में  #पुलिस अधीक्षक ने लिया घटनास...
29/10/2025

#हुसैनाबाद पेट्रोल पंप पर #गोलियों की बरसात! मामूली कहासुनी ने लिया खूनी रूप, रात्रि में #पुलिस अधीक्षक ने लिया घटनास्थल का जायजा

पत्रकार राघवेन्द्र मिश्रा एडिटर Narad Samvad News Up/Uk

#बाराबंकी।रात के सन्नाटे में अचानक गूंज उठीं गोलियों की आवाज़ें—हुसैनाबाद पेट्रोल पंप पर बुधवार आधी रात करीब 12 बजे पेट्रोल भरने को लेकर हुई मामूली कहासुनी ने खूनी तांडव का रूप ले लिया। पलक झपकते ही ज़ुबानी झड़प गोलियों की गूंज में बदल गई और पूरा इलाका दहशत में डूब गया।जानकारी के अनुसार, विवाद बढ़ने पर टंकी मालिक वीरेंद्र कुमार शुक्ला (55 वर्ष, निवासी सदर थाना कैंट, लखनऊ) से मारपीट हुई। स्थिति बिगड़ते ही उनके बेटे ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। फायरिंग में लवकुश द्विवेदी (32 वर्ष, निवासी रायपुर पोखरा, कोतवाली हैदरगढ़) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत ट्रॉमा सेंटर लखनऊ भेजा गया। वहीं, लाठी-डंडों की मारपीट में टंकी मालिक स्वयं भी घायल बताए जा रहे हैं।घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुँच गई और क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया। फायरिंग करने वाले युवक समेत एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है।
इसी बीच, पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने रात्रि में ही घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया, पूरी घटना की गहन जानकारी ली और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। पुलिस फिलहाल मामले की तहकीकात में जुटी है।स्थानीय लोगों में इस वारदात को लेकर खौफ और गुस्सा दोनों चरम पर हैं। सूत्रों के अनुसार, यह घटना आपसी रंजिश और क्षणिक आवेश में हुए टकराव का परिणाम मानी जा रही है।

Barabanki Police बाराबंकी बाराबंकी ( Barabanki)
नारद संवाद समाचार सुबेहा समाचार बाराबंकी खुरापात समाचार

#नारद_संवाद_न्यूज़_एजेंसी

29/10/2025

लखनऊ : LU गेट नंबर एक पर छात्रों का प्रदर्शन

➡छात्रा के साथ मारपीट को लेकर प्रदर्शन
➡एल्डिको में छात्रा, भाई के साथ मारपीट हुई थी
➡छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया

हैदरगढ़ पुलिस की पहल — बालिकाओं को सिखाया आत्मरक्षा और कानून का पाठ  अभियान के तहत महिला सुरक्षा और साइबर अपराध पर हुआ ज...
29/10/2025

हैदरगढ़ पुलिस की पहल — बालिकाओं को सिखाया आत्मरक्षा और कानून का पाठ

अभियान के तहत महिला सुरक्षा और साइबर अपराध पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम

राघवेन्द्र मिश्रा(एडिटर) Narad Samvad News Up/Uk
हैदरगढ़ (बाराबंकी)। महिला सशक्तिकरण की दिशा में थाना हैदरगढ़ पुलिस ने अभियान के तहत जागरूकता का दीप जलाया।पुलिस टीम ने स्थानीय स्कूल-कॉलेज की बालिकाओं को महिलाओं से संबंधित प्रमुख कानूनों, घरेलू हिंसा अधिनियम, और साइबर अपराध से बचाव के बारे में जानकारी देकर सतर्क और आत्मविश्वासी बनने का संदेश दिया।इस कार्यक्रम के दौरान दो उपनिरीक्षक और आधा दर्जन महिला कांस्टेबल मौजूद रहीं। उन्होंने छात्राओं से संवाद करते हुए बताया कि असुरक्षा या उत्पीड़न की स्थिति में 112, 1090, और 1930 (साइबर हेल्पलाइन) जैसे आपात नंबरों का तुरंत उपयोग करें।पुलिस का कहना है कि “जागरूकता ही सुरक्षा की पहली ढाल है,” और हर बेटी को आत्मरक्षा के साथ-साथ अपने कानूनी अधिकारों की जानकारी होना बेहद ज़रूरी है।


#नारद_संवाद_न्यूज़_एजेंसी

Barabanki Police नारद संवाद Dinesh Rawat Haidergarh सूरज दीक्षित हैदरगढ़ समर्थक सूरज सोनी बाराबंकी सूरज दीक्षित 272 विधानसभा हैदरगढ़ समाचार सुबेहा खुरापात समाचार Shakya Samachar शाक्य समाचार आरती रावत ब्लॉक प्रमुख

29/10/2025

मेरी पोस्ट पर भक्तों इतनी जलन क्यो रखते हो☺️☺️☺️☺️

समाजसेवी एवं माता पिता धाम के संस्थापक, सबको साथ लेकर चलने वाले बड़े भाई Pankaj Mishra  जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई शु...
29/10/2025

समाजसेवी एवं माता पिता धाम के संस्थापक, सबको साथ लेकर चलने वाले बड़े भाई Pankaj Mishra
जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई शुभकामनाएँ💐💐💐💐💐🎂🎂🎂🎂🎂🎂

Alok Tiwari Dipu Tiwari

"मिनी पंजाब" बंडा मंडी बनी "राजस्थान", धान खरीद घोटाले में अफसरों का काला खेल! किसान सड़कों पर, आत्महत्या के कगार पर, यो...
29/10/2025

"मिनी पंजाब" बंडा मंडी बनी "राजस्थान", धान खरीद घोटाले में अफसरों का काला खेल! किसान सड़कों पर, आत्महत्या के कगार पर, योगी सरकार की नींद टूटी या नहीं?

जब दिन भर डिप्टी आर एम ओ साहब अपने बड़े बड़े क्षेत्रीय विपरण अधिकारियों के साथ बंडा/पुवायां मंडी में ही डेरा डाले रहते है इसके बाबजूद बंडा मंडी में खरीद की दुर्दशा क्यों है

खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री जी बिहार का चुनाव के साथ साथ अपने प्रदेश के किसानों की भी सुध ले लो

शाहजहांपुर( 28 अक्टूबर 2025)उत्तर प्रदे श के शाहजहांपुर जिले की पुवायां तहसील को "मिनी पंजाब" कहा जाता था, जहां धान की लहलहाती फसलें और मंडियां धान से लबालब रहती थीं। लेकिन आज यह "मिनी राजस्थान" बन चुकी है – सूनी, वीरान और किसानों के आंसुओं से भीगी! बंडा मंडी, जो कभी धान का गढ़ मानी जाती थी, अब भ्रष्टाचार और लापरवाही की भेंट चढ़ गई है। 4 अक्टूबर से शुरू हुई धान खरीद में अब तक कई क्रय केंद्रों पर महज 1500 कुंतल या उससे भी कम धान ही खरीदा गया, जबकि मंडी धान से इतनी भरी पड़ी है कि हाथ रखने की जगह नहीं! किसान धरने पर उतर आए हैं, मौसम खराब होने से फसल सड़ रही है, और ऊपर से अफसरों का काला कारोबार – आढ़तियों का धान चुपके-चुपके खरीदकर "खरीद शुरू" का ड्रामा चला रहे हैं। क्या यह योगी सरकार का किसान-विरोधी चेहरा है?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बंडा मंडी में धान की भारी आवक के बावजूद केंद्र प्रभारी, जो खुद को "किसान हितैषी" बताते हैं, प्रतिदिन महज 60 कुंतल धान ही खरीद रहे हैं – वो भी आढ़तियों का! एक सेंटर की क्षमता 300 कुंतल प्रतिदिन है, लेकिन ये "होशियार" अफसर इंतजार कर रहे हैं कि आवक खत्म हो जाए, मिल अटैच हो जाएं, और फिर कागजों पर जादू चलाकर 500-600 कुंतल प्रतिदिन की खरीद दिखा दें। "जब धान रहेगा नहीं, तब 600 कुंतल के लिए जगह और लेबर कहां से आएगा?" – यह सवाल हर किसान के दिल में चुभ रहा है। जिला खाद्य विपरण अधिकारी सब जानते हैं, लेकिन कुम्भकरणी नींद में हैं। सहकारिता विभाग के 120 से ज्यादा क्रय केंद्रों पर तो खरीद नाममात्र की है – सिर्फ कागजों पर! ये केंद्र सत्ता के संरक्षण में चल रहे हैं, जहां किसानों का धान नहीं, बल्कि सत्ताधारियों के चहेतों का फायदा हो रहा है।और इनपर जिलाधिकारी या डिप्टी आर एम ओ कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकते।
पब्लिक का कहना है कि "नैतिकता मर चुकी है, जमीर बिक चुका है! हमारी फसल सड़ रही है, कर्ज चढ़ रहा है, बच्चे भूखे हैं – और ये अफसर आढ़तियों के साथ मिलकर लूट रहे हैं। क्या सरकार हमें आत्महत्या के लिए मजबूर कर देगी?" RFC केंद्रों पर निर्भर किसान सबसे ज्यादा पीड़ित हैं, क्योंकि सहकारिता वाले केंद्रों पर जिलाधिकारी या खाद्य अधिकारी का दबाव नहीं, उल्टा केंद्रों का दबाव अधिकारियों पर है। सत्ता का दबाव इतना कि मंत्री भी कुछ न कह सकें!
#मंत्री_सतीश_शर्मा_जागिए_बिहार चुनाव के साथ साथ प्रदेश के किसानों की भी कुछ सुध ले लो
खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा जी, आपके निरीक्षण की शाहजहांपुर को तत्काल जरूरत है। ईमानदार जिलाधिकारी महोदय से अपील है – 28 अक्टूबर से 28 नवंबर तक के धान खरीद आंकड़ों पर नजर रखें। देखिएगा, जब धान था तब 60 कुंतल प्रतिदिन, जब धान खत्म हो जाएगा तब 500-600 कुंतल कैसे हो जाएगा? यह घोटाला कागजों पर "मिनी पंजाब" को फिर से जन्म दे देगा, लेकिन किसान मर जाएंगे! योगी सरकार का वादा था किसान कल्याण का, लेकिन यह तो किसान विनाश का षड्यंत्र लग रहा है। अगर अब भी चुप्पी रही, तो किसानों का गुस्सा आग बन सकता है – और जिम्मेदारों को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा!

DM Shahjahanpur Satish Sharma MYogiAdityanath सूरज दीक्षित हैदरगढ़

*https://naradsamvad.in/archives/28261*

अनुराग राजू मिश्रा(यूपी हेड) जब दिन भर डिप्टी आर एम ओ साहब अपने बड़े बड़े क्षेत्रीय विपरण अधिकारियों के साथ बंडा/पु....

Address

Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Narad Samvad News Up/Uk posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Narad Samvad News Up/Uk:

Share