Narad Samvad News Up/Uk

Narad Samvad News Up/Uk Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Narad Samvad News Up/Uk, Media/News Company, UTTAR PRADESH, Lucknow.
(1)

हर ख़बर पर पैनी नज़र, हर मुद्दे पर निष्पक्ष विश्लेषण।
राजनीति की बदलती तस्वीर पर हमारी बेबाक राय के लिए जुड़े रहें नारद संवाद के साथ। देश और प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए विज़िट करें naradsamvad.in

08/08/2025

#सुबेहा -शनिवाज़ार के हनुमान मंदिर से लाइव....

Dinesh Rawat Haidergarh Ramdev Singh नारद संवाद Barabanki Police DM Barabanki UP Police Narad Samvad News Up/Uk

भारी बारिश की चेतावनी के बीच सतर्क हुआ प्रशासन, नोडल कंट्रोल रूम पूरी तरह सक्रियशाहजहांपुर। जिले में भारी बारिश और संभाव...
08/08/2025

भारी बारिश की चेतावनी के बीच सतर्क हुआ प्रशासन, नोडल कंट्रोल रूम पूरी तरह सक्रिय

शाहजहांपुर। जिले में भारी बारिश और संभावित आपदा की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिला मुख्यालय स्थित नोडल कंट्रोल रूम को सक्रिय कर दिया गया है, जहां अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार के नेतृत्व में 24 घंटे निगरानी की जा रही है।

नोडल कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों की टीम को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। टीम में नरेश सिंह, अभिषेक सिंह, नकुल कुमार, तहसीन खान, पुष्कर सिंह, विनीत कुमार, दौलत कुमार, मुदित कुमार, राजन आदि निरंतर सक्रिय रहकर जनपद से प्राप्त सूचनाओं को ADM तक पहुँचा रहे हैं।

कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी राशिद अली निभा रहे हैं, जो नोडल अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं, जबकि आदित्य सेन कंट्रोल रूम प्रभारी के रूप में सभी शिफ्ट की निगरानी कर रिपोर्ट ADM को सौंप रहे हैं। कंट्रोल रूम के माध्यम से जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, राजस्व और आपदा प्रबंधन विभागों के बीच समन्वय स्थापित किया जा रहा है।

ADM अरविंद कुमार स्वयं कंट्रोल रूम का समय-समय पर निरीक्षण कर रहे हैं और जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी प्रकार की आपात स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए राहत एवं बचाव कार्यों की पूर्व योजना तैयार कर ली गई है।

कंट्रोल रूम में आ रही हर सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। आम जनता की ओर से दी गई किसी भी सूचना — जैसे जलभराव, पेड़ गिरना, सड़क अवरुद्ध होना या अन्य किसी आपदा संबंधी घटना — को गंभीरता से लिया जा रहा है और संबंधित विभाग को तुरंत सूचित कर आवश्यक कार्रवाई कराई जा रही है।

*UP: सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड के दोनों शूटर हुए ढेर......!!*पुलिस व एसओजी टीम ने थाना पिसावा क्षेत...
07/08/2025

*UP: सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड के दोनों शूटर हुए ढेर......!!*

पुलिस व एसओजी टीम ने थाना पिसावा क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान दोनों शूटरों को मुठभेड़ में मार गिराया।

जिला अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित किया दोनों शूटर बीते 5 माह से फरार चल रहे थे दोनों शूटर।

Narad Samvad News Up/Uk UP Police UPP FACT CHECK MYogiAdityanath Akhilesh Yadav DGP Office, Lucknow, U.P.

06/08/2025

शाहजहांपुर में करंट ने छीनी दो जानें!

पंखे में उतरे करंट से दादा-पोते की मौके पर मौत, गांव में मचा कोहराम!

पत्रकार राघवेन्द्र मिश्रा
शाहजहांपुर, 6 अगस्त | कांट थाना क्षेत्र के अभायन गांव में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां करंट लगने से एक 50 वर्षीय दादा और 8 साल के पोते की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, जगदीश का नाती राज घर में ज़मीन पर रखे पंखे को छूते ही जोरदार झटके से गिर पड़ा। बच्चा छटपटाने लगा तो दादा जगदीश उसे बचाने दौड़े, लेकिन वे भी करंट की चपेट में आ गए। बिजली की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही कांट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। गांव में मातम पसरा है, हर आंख नम है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोश जताया है।
यह घटना बिजली सुरक्षा और उपकरणों की खस्ताहालत पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

📌
📌 #नारद_संवाद_न्यूज़_एजेंसी
#बिजली #हादसा #मौत

DM Shahjahanpur
Shahjahanpur Police

06/08/2025

स्वागत की जगह थप्पड़! रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा!

माला पहनाने के दौरान युवक ने जड़ दिया थप्पड़, समर्थकों ने दोनों युवकों को दौड़ाकर पीटा!

पत्रकार राघवेन्द्र मिश्रा
फतेहपुर जाते वक्त स्वामी प्रसाद मौर्य रायबरेली के मिलएरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सारस चौराहे पर स्वागत कार्यक्रम में रुके थे। इस दौरान जैसे ही दो युवक माला लेकर आगे बढ़े, उनमें से एक ने अचानक स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ जड़ दिया, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।थप्पड़ पड़ते ही नाराज कार्यकर्ताओं ने दोनों युवकों को दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर पीटा। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल घटना के पीछे की मंशा स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन सवाल उठ रहा है कि यह हमला पूर्व नियोजित था या किसी गुट की नाराजगी का नतीजा?

DM Barabanki Barabanki Police UP Police MYogiAdityanath Pandit Arjun Trivedi Mohan Swami Prasad Maurya Akhilesh Yadav नारद संवाद समाचार सुबेहा Naradsamvad samachar Narad Samvad News Up/Uk नारद संवाद समाचार

06/08/2025

सुबेहा-चकोरा मार्ग तेज बारिश में टूटा, लोगों की बढ़ी परेशानी

नगरपंचायत व प्रशासन नहीं पहुँचा मौके पर, नागरिकों में नाराज़गी

पत्रकार राघवेन्द्र मिश्रा
बाराबंकी जिले के सुबेहा नगरपंचायत क्षेत्र में हुई तेज बारिश के बाद सती चौरा के पास देसी शराब ठेका के सामने बना सुबेहा-चकोरा मार्ग तेज बहाव में टूट गया। इस मार्ग से रोज़ाना आम नागरिकों के साथ स्कूली बच्चों और बुज़ुर्गों का भी आना-जाना होता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायत के बावजूद नगरपंचायत, PWD और प्रशासन की कोई टीम मौके पर नहीं पहुँची। इससे लोगों में नाराज़गी है और सभी को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।
अगर समय रहते मरम्मत नहीं की गई, तो किसी बड़े हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

DM Barabanki
Barabanki Police

#बाराबंकी #सुबेहा_चकोरा_मार्ग #नगरपंचायत #नारद_संवाद_न्यूज़_एजेंसी

🚨शाहजहांपुर : कॉलोनी की गली में घूमता मिला मगरमच्छ🚨🆔 युवक ने मगरमच्छ को अपने हाथों से पकड़ा🕵️‍♂️ मगरमच्छ को कंधे पर डालक...
05/08/2025

🚨शाहजहांपुर : कॉलोनी की गली में घूमता मिला मगरमच्छ🚨

🆔 युवक ने मगरमच्छ को अपने हाथों से पकड़ा
🕵️‍♂️ मगरमच्छ को कंधे पर डालकर ले जाते वीडियो
📍 मगरमच्छ को कार में डालकर घर ले गया युवक
📍 मगरमच्छ के साथ युवक, दोस्तों ने ली फोटो
📍 वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ कब्जे में लिया
📍 थाना सदर बाजार के गदियाना चुंगी का मामला

अनुराग राजू मिश्रा Pandit Arjun Trivedi Mohan DM Shahjahanpur

05/08/2025

मूसलाधार बारिश, महादेव के चरणों में पहुँची माँ गंगा।
ऋषिकेश में गंगा में बाढ़ के हालात, शिवमूर्ति जलमग्न, परमार्थ निकेतन के घाट गंगा में डूबे, हाई अलर्ट जारी।


डीपीएस सीतापुर में सीबीएसई ईस्ट ज़ोन टेनिस टूर्नामेंट का आगाज। जिलाधिकारी  अभिषेक आनंद ने दिलाई खेल भावना की शपथरिपोर्ट-...
04/08/2025

डीपीएस सीतापुर में सीबीएसई ईस्ट ज़ोन टेनिस टूर्नामेंट का आगाज।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने दिलाई खेल भावना की शपथ

रिपोर्ट- शैलेन्द्र यादव Sitapur Live News
सीतापुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सीतापुर में पहली बार सीबीएसई ईस्ट ज़ोन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है ।

इस टेनिस टूर्नामेंट का उद्घाटन आज सोमवार को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, डीपीएस की प्रो-वाइस चेयरपर्सन तथा अध्यक्षा, सीतापुर शिक्षा संस्थान सुश्री तनुश्री मेहरोत्रा, सचिव डॉ. सुमन मेहरोत्रा, उपाध्यक्षा डॉ. इशिता मेहरोत्रा, संस्थान के मेंटर एवं सलाहकार आशीष, सीबीएसई ऑब्जर्वर रविंदरपाल सिंह एवं डीपीएस सीतापुर के प्रधानाचार्य आर.के. सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अभिषेक आनंद का स्वागत सीतापुर शिक्षा संस्थान की अध्यक्षा तनुश्री मेहरोत्रा द्वारा प्रतीक चिह्न एवं पौधा भेंट कर किया गया। इसके पश्चात सीबीएसई ऑब्जर्वर रविंदरपाल सिंह का स्वागत प्रधानाचार्य आर.के. सिंह ने स्मृति चिन्ह एवं पौधा भेंट कर किया।

उद्घाटन समारोह में ईस्ट ज़ोन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश, बिहार एवं झारखंड से आए विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट में भाग लिया।

जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों को शपथ दिलाई और कहा कि खेल-अनुशासन तथा कठिन परिश्रम से ही सफलता मिलती है।

समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने विद्यालय के टेनिस कोर्ट पर जाकर पावर शॉट मार कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।

यह चार दिवसीय टूर्नामेंट 4 अगस्त से 8 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न सीबीएसई विद्यालयों के खिलाड़ी भाग लेंगे और मुकाबले खेले जाएंगे।

DGP Office, Lucknow, U.P.
Advertising Head Sitapur Live News

04/08/2025

ADM अरुण कुमार व ASP रितेश सिंह ने हेलीकॉप्टर से बरसाए फूल, औसानेश्वर धाम में छलकी शिवभक्ति!

चतुर्थ सोमवार पर ‘बोल बम’ के नारों संग गूंजा गगन, भक्त बोले— ऐसा नज़ारा पहली बार देखा!

पत्रकार राघवेन्द्र मिश्रा
हैदरगढ़ बाराबंकी । सावन का सोमवार, औसानेश्वर का धाम, और आसमान से उड़ते हेलीकॉप्टर से बरसते फूल - ये कोई फिल्मी दृश्य नहीं बल्कि साक्षात भक्ति का भव्य रूप था, जिसे हजारों श्रद्धालुओं ने अपनी आंखों से देखा। अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी रितेश कुमार सिंह ने जैसे ही मंदिर प्रांगण के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा शुरू की, वैसे ही पूरा वातावरण “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के नारों से गूंज उठा। लोगों ने हाथ उठाकर फूलों की इस बारिश को शिव कृपा मानते हुए ग्रहण किया।यह कार्यक्रम बीते सोमवार को होना था, लेकिन करंट हादसे के चलते टल गया था। प्रशासन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए इसे आज बखूबी अंजाम दिया और श्रद्धालुओं की आस पूरी कर दी।मंदिर समिति के अध्यक्ष संजय गिरि और प्रबंधक सोनू गिरि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिला प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि, “आस्था पर प्रशासन ने फूलों की मोहर लगा दी है।”
विधायक दिनेश रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुनील सिंह, रामदेव सिंह, अतुल गोस्वामी समेत कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। भीड़ इतनी भारी थी कि मंदिर प्रांगण में तिल रखने की जगह नहीं बची।यह नजारा केवल पुष्पवर्षा का नहीं, शासन, श्रद्धा और शिवभक्ति के संगम का जीवंत प्रमाण बन गया।

DM Barabanki Barabanki Police MYogiAdityanath Dinesh Rawat Haidergarh Satish Sharma Ravindra Kumar Singh

#नारद_संवाद_न्यूज़_एजेंसी नारद संवाद नारद संवाद समाचार समाचार सुबेहा Naradsamvad samachar

अब मनरेगा में नहीं चलेगा फर्जीवाड़ा!हाजिरी के लिए बदला पूरा सिस्टम, 15 अगस्त से लागू होगी फेस रीडिंग तकनीक!पत्रकार राघवे...
04/08/2025

अब मनरेगा में नहीं चलेगा फर्जीवाड़ा!
हाजिरी के लिए बदला पूरा सिस्टम, 15 अगस्त से लागू होगी फेस रीडिंग तकनीक!

पत्रकार राघवेन्द्र मिश्रा
मनरेगा में फर्जी हाजिरी और भ्रष्टाचार पर अब सरकार ने बड़ा एक्शन ले लिया है। नई व्यवस्था के तहत अब मजदूरों की उपस्थिति सुबह 7 से 9 बजे और दोपहर 11 से 3 बजे के बीच ही दर्ज की जा सकेगी। साथ ही, फोटो अपलोड करना अनिवार्य होगा। यही नहीं, 15 अगस्त 2025 से फेस रीडिंग तकनीक से हाजिरी ली जाएगी, जिससे अब सिर्फ वही मजदूर काम पर दर्ज होंगे जो वास्तव में साइट पर मौजूद होंगे। इस तकनीक से बोगस एंट्री, दलाली और भुगतान में धांधली पर लगाम लगेगी। यह कदम पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने और ग्राम पंचायत स्तर पर चल रही मनमानी पर रोक के लिए उठाया गया है।

#मनरेगा_हाजिरी #फर्जीवाड़ा_बंद #नारद_संवाद_न्यूज़_एजेंसी

DM Barabanki
MYogiAdityanath

04/08/2025

नोएडा में बैठ कर अमेरिका के लोगों को ठगना कोई आसान काम नहीं है !

नोएडा पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमे 2 लड़किया और 16 लड़के शामिल हैं

नोएडा से बैठकर कर अमेरिकी नागरिकों के कंप्यूटर को हैक कर उसका रिमोट एक्सिस अपने कंट्रोल में कर लेते फिर , कंप्यूटर को ठीक करने / पर्सनल डाटा सेव करना के नाम पर डॉलर और क्रिप्टो करेंसी लेते थे !
अब बोलो क्या है अमेरिका हमारे सामने ।
DGP Office, Lucknow, U.P.

Address

UTTAR PRADESH
Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Narad Samvad News Up/Uk posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Narad Samvad News Up/Uk:

Share