09/07/2024
युवा नेता नदीम की समाजवादी ट्रोल आर्मी का लोकसभा चुनाव 2024 में दिखा असर !
समाजवादी पार्टी को लोकसभा चुनाव 2024 में मिली अपार सफ़लता कहीं न कहीं आईना दिखाती युवा नेता नदीम जैसों की मेहनत और टेक्नोलॉजी के सही इस्तेमाल के कारण संभव हुआ है
नदीम खान ने जो क्रांति 2 साल पहले शुरू की थी और युवाओं को राजनीति में सक्रिय योगदान के लिए आमंत्रित किया था उसका असर लोकसभा चुनाव 2024 में देखने को मिला है। नदीम ने युवाओं का राजनीति में योगदान सिर्फ ट्रोलिंग तक सीमित न रखकर सामाजिक परिवर्तन में हथियार बनाकर एक बड़ा बदलाव दिखाया है और वर्तमान राजनीति के घिनौने, गंदे मौजूदा लूटतंत्र के माहौल को बदलने में नदीम की ये पहल कारगर साबित हुई है ।
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की हालात आज ट्रोलिंग जैसे बड़े हथियार को गलत इस्तेमाल करके आईटी सेल ने लूट तंत्र में बदल दिया है। धर्म के नाम पर झूठी, भ्रामक और गलत बातों को फैला कर समाज में जहर घोलने का काम किया है वहीँ नदीम की ट्रोल आर्मी ने जर्जर हो चुकी राजनीतिक व्यवस्था को बदलने का जो प्रयास प्रारम्भ किया गया था उसके नतीजे लोकसभा चुनाव में देखने को मिले है ।
समाजवादी युवा नेता नदीम द्वारा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में युवाओं को राजनीति में आगे बढ़ाना हेतु जो प्रयास किया जा रहा है उससे अनेक युवा राजनीति में आगे आकर देश सुधार और समाज सुधार के नए लोकतंत्र बनाने के लिए बहुतायत में जुड़ रहे हैै। पुलिस प्रशासन और सत्ता जिसके पास हो वह लूटमार, छल कपट, मजहबी जहर घोल कर सत्ता हासिल करना चाहता है ऐसे में नदीम जैसे युवा नेता अपने होश और जोश से पूरे समाज में एक नई क्रांति का संचार कर रहे हैं और राजनीति में परिवारवाद जातिवाद और संप्रदाय को मिटा कर राजनीति का माहौल सही कर रहे है।
नदीम ने समाजवादी ट्रोल आर्मी बना कर लोकसभा चुनाव में बड़े बदलाव का संदेश दिया है। युवा नेता नदीम की एक बड़ी टीम पिछले कई वर्षों से समाज के हर वर्ग की सहायता बिना किसी स्वार्थ, लालच के कर रही है जो पूरे तरीके से हाईटेक सिस्टम से लैस रहती है। आईटी टेक्नोलॉजी का पूरा इस्तेमाल करते हुए यह टीम जैसे ही किसी परेशान हाल इंसान की आवाज सुनती है उसके पास पहुंच जाती है और उस पीड़ित व्यक्ति की मदद करने का हर संभव प्रयास करने में।लग जाती है। युवा, ऊर्जावान टीम की ट्रोल आर्मी बना कर नदीम द्वारा जो कार्य किया गया है वो सराहनीय है वार्ना देश की आबादी का एक बड़ा युवा सिर्फ ट्रोलिंग का काम करते हुए उन्माद पैदा करते नजर आएगा और ऊर्जा जिंदाबाद मुर्दाबाद करने में ही लगता रह जायेगा।
नदीम की ट्रोल आर्मी न सिर्फ समाज में बदलाव लाने का प्रयास कर रही है बल्कि वक्त और हालात ने जो मज़हबी हिंसा का नया अध्याय शुरू किया है उसको भी खत्म करने की सकारात्मक भूमिका में दिख रही है, समाज को आईना दिखाने में नदीम की ट्रोल आर्मी तो कामयाब हो रही है वहीँ लोकसभा चुनाव में समाजवादी को मिली जीत में नदीम जैसे युवाओं की बड़ी सहभागिता भी दिख रही है। .
यौमे पैदाइश के ख़ास दिन के लिए युवा नेता नदीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई।
KhanJamshed JammySajjad BaqurParwez Alam