Prime Tv

Prime Tv Welcome to PrimeTVIndia
we are dedicated to keeping you informed about the latest happenings in the world of news and politics.

20/09/2025

Pakistan Saudi Defence Deal:पाक का सऊदी से रिश्ता पड़ेगा भारी,इजरायल के टारगेट पर आएगा पाक ?

भारत ने 1965, 1971 और कारगिल युद्धों में पाकिस्तान को हराया और 2025 के हालिया संघर्ष में अपनी सेना और कूटनीति के दम पर पाकिस्तान को हर मोर्चे पर मात दी। पाक ने सऊदी अरब के साथ नए रक्षा समझौते में परमाणु अंब्रेला साझा करने की बात कही, जिससे इजरायल चिंतित है। पाकिस्तान का यह कदम मुस्लिम देशों को साथ जोड़कर रणनीति बनाने का प्रयास है, लेकिन बारूद पर बैठे पाकिस्तान के लिए यह जोखिम भरा साबित हो सकता है।

@

20/09/2025

सैम पित्रोदा का पड़ोसी देशों पर बयान बना विवाद की जड़ ,'घर जैसा महसूस हुआ' बयान पर सियासी भूचाल ,इस पर चर्चा करते हुए वरिष्ठ पत्रकार आदेश शुक्ला ने कहा कि ,कोई भी इलेक्शन होता है ,तो उस इलेक्शन के पहले सैम पित्रोदा जी का बयान आता है ?
Narendra ModiMYogiAdityanathRahul GandhiAkhilesh YadavSamajwadi PartyIndian National CongressPrimeTv IndiaAadesh Shuklaa

20/09/2025

राहुल गांधी की जेनजी पोस्ट पर सियासी घमासान ,सत्तापक्ष हमलावर, क्या माहौल बनाने की कोशिश में बीजेपी? इस पर चर्चा करते हुए अवध क्षेत्र बीजेपी उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने कहा कि ,भारत में युवा बहुत अच्छा काम कर रहा है ?
Narendra ModiBJP DelhiMYogiAdityanathBJP Uttar PradeshRahul GandhiAkhilesh YadavIndian National CongressSamajwadi PartyPrimeTv India

20/09/2025

एटम बम के बाद राहुल गांधी की हाइड्रोजन बम की चेतावनी ,बीजेपी ने बताया फुलझड़ी, वाराणसी या हरियाणा में बड़ा खुलासा संभव ,इस पर चर्चा करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता प. राज शर्मा ने कहा कि ,मोदी जी चुनाव हार रहें थे ?
Narendra ModiMYogiAdityanathRahul GandhiBJP Uttar PradeshAkhilesh YadavSamajwadi PartyBJP DelhiAadesh ShuklaaPrimeTv India

20/09/2025

उत्तर प्रदेश में कमजोर संगठन, वोट चोरी का राग ,राहुल गांधी की रणनीति पर उठते सवाल ,इस पर चर्चा करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता प. राज शर्मा ने कहा कि ,जब वोट चोरी का मसला चलें ,तो चुनाव आयोग कह रहा है ,कि लिखकर दो ,चुनाव आयोग ये भूल जाता है की विपक्ष के प्रतिपक्ष के नेता है ?
ModiMYogiAdityanathBJP Uttar PradeshBJP IndiaAkhilesh YadavSamajwadi PartyIndian National CongressPrimeTv India

20/09/2025

Sam Pitroda:Rahul Gandhi के करीबी सैम पित्रोदा के बयान पर घमासान,BJP ने बताया राष्ट्र विरोधी ||

देश की सियासत में इस हफ्ते मोदी के जन्मदिन पर बधाइयों और विपक्ष के ‘बेरोज़गारी दिवस’ तंज के बीच राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी पार्ट-2’ का खुलासा किया, आरोप लगाया कि वोटरों के नाम जानबूझकर डिलीट किए जा रहे हैं और चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है, राहुल ने कर्नाटक की आलंद विधानसभा का उदाहरण दिया और वोटरों को सबूत के तौर पर पेश किया, बीजेपी ने पलटवार किया। राहुल ने X पोस्ट में जेन-ज़ी और युवाओं से लोकतंत्र बचाने की अपील की, बीजेपी नेताओं ने इसे वंशवाद और ‘अर्बन नक्सल’ राजनीति बताया, कंगना रनौत और बिहार के उपमुख्यमंत्री ने तंज किया ||

20/09/2025

परिपक्वता की बातों में उलझे राहुल गाँधी ,बयानों और हरकतों से उठते सवाल ,इस पर चर्चा करते हुए वरिष्ठ पत्रकार आदेश शुक्ला ने कहा कि ,राहुल गाँधी विपक्ष के लीडर है ,और लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता है ?
ModiMYogiAdityanathBJP IndiaBJP Uttar PradeshRahul GandhiAkhilesh YadavSamajwadi PartyIndian National CongressPrimeTv India Aadesh Shuklaa

20/09/2025

वायनाड, केरल में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल गांधी के साथ ओमन चांडी स्मारक सभागार का उद्घाटन किया। प्रियंका गांधी ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को समझने और समाधान खोजने पर चर्चा की। उन्होंने बारिश और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के लिए आश्रय स्थल बनाने के प्रयासों की जानकारी भी साझा की।

20/09/2025

DUSU Election 2025 : दिल्ली यूनिवर्सिटी में ABVP का दबदबा, Gen-Z ने कांग्रेस की सोच को नकारा ||

दिल्ली यूनिवर्सिटी के DUSU 2025 चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने चार में से तीन अहम पद जीतकर दम दिखाया। अध्यक्ष पद पर आर्यन मान, सचिव पद पर कुणाल चौधरी और संयुक्त सचिव पद पर दीपिका झा ने जीत हासिल की, जबकि उपाध्यक्ष पद NSUI के खाते में गया। इस नतीजे ने स्पष्ट कर दिया कि भारतीय Gen-Z राजनीति में स्थिरता और जमीन पर काम को महत्व देती है और राहुल गांधी का Gen-Z कार्ड असर नहीं दिखा। गृह मंत्री अमित शाह ने इसे युवाओं के राष्ट्रप्रेम और संगठन शक्ति का प्रतिबिंब बताया।

20/09/2025

देखिए 5 मिनट में दिनभर की 25 बड़ी खबरें | IND vs OMAN: अर्शदीप सिंह ने T20I में जड़ा 'शतक' ||

बाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ओमान के खिलाफ एक विकेट लेकर इतिहास रच दिया। वह टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। अर्शदीप के नाम 64 टी20 मैचों में 100 विकेट हो गए हैं। साथ ही अर्शदीप सबसे कम में 100 विकेट हासिल करने वाले पहले तेज गेंदबाज बने।

20/09/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावनगर, गुजरात में ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कुल 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं क्षेत्रीय आर्थिक विकास, समुद्री उद्योग और बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

20/09/2025

भावनगर, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नवरात्रि का त्योहार शुरू होने वाला है और इस साल GST में कमी के चलते बाजारों में और अधिक रौनक देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि उत्सव के इस माहौल के बीच देश 'समुद्र से समृद्धि' का महापर्व भी मना रहा है।

Address

2nd Floor, Shalimar Tower, Near Lohia Hospital, Vibhuti Khand, Gomti Nagar
Lucknow
226010

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prime Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Prime Tv:

Share