20/09/2025
Pakistan Saudi Defence Deal:पाक का सऊदी से रिश्ता पड़ेगा भारी,इजरायल के टारगेट पर आएगा पाक ?
भारत ने 1965, 1971 और कारगिल युद्धों में पाकिस्तान को हराया और 2025 के हालिया संघर्ष में अपनी सेना और कूटनीति के दम पर पाकिस्तान को हर मोर्चे पर मात दी। पाक ने सऊदी अरब के साथ नए रक्षा समझौते में परमाणु अंब्रेला साझा करने की बात कही, जिससे इजरायल चिंतित है। पाकिस्तान का यह कदम मुस्लिम देशों को साथ जोड़कर रणनीति बनाने का प्रयास है, लेकिन बारूद पर बैठे पाकिस्तान के लिए यह जोखिम भरा साबित हो सकता है।
@