टाइम्स ऑफ़-उत्तर प्रदेश

  • Home
  • India
  • Lucknow
  • टाइम्स ऑफ़-उत्तर प्रदेश

टाइम्स ऑफ़-उत्तर प्रदेश Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from टाइम्स ऑफ़-उत्तर प्रदेश, Media, Lucknow.

बिहार...?
14/11/2025

बिहार...?

सुबह 10.05 बजे। 192 सीटों के रुझान। 141 सीटों पर बीजेपी और उसके सहयोगी आगे। जेडीयू तो बीजेपी से भी आगे चल रही है। बिहार ...
14/11/2025

सुबह 10.05 बजे।

192 सीटों के रुझान।

141 सीटों पर बीजेपी और उसके सहयोगी आगे। जेडीयू तो बीजेपी से भी आगे चल रही है। बिहार में NDA की जबरदस्त लहर लग रही है।

बिहार चुनाव प्रारंभिक रुझान। 111 सीटों से। NDA को भारी बढ़त कायम। महागठबंधन प्रारंभिक रुझान में बहुत पिछड़ा। सुबह 9.42am...
14/11/2025

बिहार चुनाव प्रारंभिक रुझान। 111 सीटों से। NDA को भारी बढ़त कायम।

महागठबंधन प्रारंभिक रुझान में बहुत पिछड़ा। सुबह 9.42am का आंकड़ा।

अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं जुआरी...??
09/11/2025

अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं जुआरी...??

08/11/2025

दवा लेकर लौट रही महिला से नशे में धुत टेंपो चालक ने की बदसलूकी,
महिला ने शराबी को जड़ दिए थप्पड़,
मौके पर जुटी भीड़ ने भी आरोपी की जमकर की खातिरदारी,
जनपद रामपुर का मामला।

08/11/2025

बिहार - RJD नेता तेजस्वी यादव के हेलीकॉप्टर के उतरते ही भीड़ ने बैरिकेड तोड़कर किया हंगामा,
पब्लिक की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज,
काफी देर बाद स्थिति हुई सामान्य।

08/11/2025

भाजपा नेता धर्मसिंह कोरी की गोली मारकर कर दी गई हत्या

सुबह बिस्तर में गोली लगी हुई मिली लाश।

जनपद सहारनपुर के कोरी अंबेहटा मंडल के बीजेपी उपाध्यक्ष थे।

08/11/2025

ब्लिंकिट बैग में छिपाकर शराब की तस्करी....

उत्तराखंड - ऋषिकेश में अवैध शराब तस्करी का सनसनीखेज मामला आया सामने, जहां आबकारी विभाग ने ब्लिंकिट डिलीवरी बैग में दर्जनों पव्वे छिपाकर ले जाते एक युवक को धर दबोचा। वैसे भी आजकल ऋषिकेश शराब ठेकों का विवाद से सुर्खियों में है।

08/11/2025

जय शाह का कमाल- प्रतिका रावल को भी मिला मैडल..

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया। इस सफलता में स्टार खिलाड़ी प्रतीका रावल का भी बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए छह पारियों में 308 रन बनाए।

फाइनल से पहले चोटिल होने के कारण प्रतीका रावल टीम से बाहर हो गई थीं और उनकी जगह शेफाली वर्मा को मौका मिला था। शेफाली के शानदार प्रदर्शन से भारत ने खिताब जीता, लेकिन फाइनल की 15 सदस्यीय सूची में नाम न होने से प्रतीका को विजेता पदक नहीं मिल सका था।

अब आईसीसी अध्यक्ष जय शाह के हस्तक्षेप के बाद प्रतीका रावल को 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप विजेता पदक प्रदान किया गया है। प्रतीका ने जय शाह का आभार जताते हुए कहा कि यह मेडल हर उस खिलाड़ी के सपने का प्रतीक है जो देश के लिए खेलने का जुनून रखती है🇮🇳🇮🇳😍

मेरे सम्मानित प्रदेशवासियों, राजधानी लखनऊ को UNESCO ने ‘क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी’ के रूप में चुना है। व्यंजन बनाने ...
08/11/2025

मेरे सम्मानित प्रदेशवासियों,

राजधानी लखनऊ को UNESCO ने ‘क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी’ के रूप में चुना है। व्यंजन बनाने में रचनात्मकता के लिए मिली यह मान्यता लखनऊ ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के विविधता से भरे खान-पान का वैश्विक सम्मान है।

दुनिया को इस अप्रतिम स्वाद से परिचित कराना भी हमारा दायित्व है। आप अपने आसपास स्वाद के संसार की यात्रा पर निकल कर या घर में ही बने व्यंजनों के साथ चित्र या वीडियो लें। इसे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें।

08/11/2025

भाजपा विधायक व पुलिस के बीच हुई धक्का मुक्की...

वाराणसी - PM मोदी की बनारस यात्रा के दौरान एक महिला कार्यकर्ता को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात RPF कर्मी ने रोक लिया, इस पर बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव नाराज़ हो गए और मौके पर तैनात अधिकारी से हाथापाई कर दी, बाद में सीओ से भी उनकी तीखी बहस हुई
घटना बनारस रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सामने आया है।

अब यूपी पुलिस रिश्वत में जूते भी मांग रही है -आगरा में दो सिपाही कौशल और विश्वनाथ सस्पेंड किये गएइन्होंने एक केस से नाम ...
07/11/2025

अब यूपी पुलिस रिश्वत में जूते भी मांग रही है -

आगरा में दो सिपाही कौशल और विश्वनाथ सस्पेंड किये गए

इन्होंने एक केस से नाम हटाने की एवज में दुकानदार से रिश्वत मांगी और 4 जोड़ी जूते ले गए

दुकानदार ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर दी.....

परिणाम- दोनों सिपाही जूता वसूली में निपट गये

Address

Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when टाइम्स ऑफ़-उत्तर प्रदेश posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category