टाइम्स ऑफ़-उत्तर प्रदेश

  • Home
  • India
  • Lucknow
  • टाइम्स ऑफ़-उत्तर प्रदेश

टाइम्स ऑफ़-उत्तर प्रदेश Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from टाइम्स ऑफ़-उत्तर प्रदेश, Media, Lucknow.

लखनऊ - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का रामपुर दौरा 8 अक्टूबर को। आजम खान से मिलने जाएंगे सपा अध्यक्ष।
24/09/2025

लखनऊ - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का रामपुर दौरा 8 अक्टूबर को। आजम खान से मिलने जाएंगे सपा अध्यक्ष।

24/09/2025

जालौन - नदीगांव थाना क्षेत्र के लोई गांव में दिल दहला देने वाली वारदात,

प्रेमिका के सामने परिजनों ने उसके प्रेमी को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा,

प्रेमी की पिटाई रोकने के लिए प्रेमिका बार-बार गुहार लगाती रही लेकिन कोई नहीं माना, घटना से आहत होकर प्रेमिका ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी,

वारदात से गांव में सनसनी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

नोट- वीडियो में आपत्तिजनक गालियां हैं , आवश्यक हो तभी देखें।

24/09/2025

हापुड़ - गढ़ कोतवाली क्षेत्र के नानपुर में दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात, बाल कटवा रहे युवक पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, युवक मौके से भागकर बचा, दो बाइकों पर सवार होकर आए चार हमलावरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस जांच में जुटी।

बलिया - भाजपा किसान मोर्चा नेता अशोक सिंह और साथी मिस्त्री विकास कुमार की राजस्थान के शाहजहांपुर में हत्या कर दी गई।दोनो...
24/09/2025

बलिया - भाजपा किसान मोर्चा नेता अशोक सिंह और साथी मिस्त्री विकास कुमार की राजस्थान के शाहजहांपुर में हत्या कर दी गई।

दोनों जेनरेटर खरीदने वहां गए थे।

9 लाख का जेनरेटर सिर्फ साढ़े 3 लाख में तय हुआ था।

माना जा रहा है कि साइबर ठगों ने रुपए लूटने के बाद हत्या की है।

संतकबीरनगर - पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के तहत संतकबीरनगर पुलिस की सशक्त व प्रभावी पैरवी के ...
24/09/2025

संतकबीरनगर - पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के तहत संतकबीरनगर पुलिस की सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप धोखाधड़ी व जालसाजी के अपराध में अभियुक्त को 09 वर्ष 06 माह का सश्रम कारावास व कुल 6000 रू0 के अर्थदण्ड से किया गया दण्डित ।

UP Police Santkabirnagar Police

24/09/2025

संतकबीरनगर - आगामी नवरात्र / दशहरा पर्व को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी के साथ थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत मेंहदावल बाइपास से मधुकुंज तिराहा होते हुए बरदहिया बाजार तक किया गया पैदल गश्त।

Santkabirnagar Police

24/09/2025

पूर्व मंत्री आजम खान से अखिलेश यादव के फोन करने या मिलने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “आग मत लगाओ…”। वहीं, बसपा में जाने की संभावना पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने जवाब दिया, “चरित्र नाम की भी कोई चीज है…”

लखनऊ - मंत्री ओपी राजभर से मिले MLA अब्बास अंसारी।ओम प्रकाश राजभर मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं।अब्बास अंसारी राजभर को द...
24/09/2025

लखनऊ - मंत्री ओपी राजभर से मिले MLA अब्बास अंसारी।

ओम प्रकाश राजभर मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं।

अब्बास अंसारी राजभर को देखने गए,खैरियत पूछी।

आज सुबह CM योगी राजभर को देखने आए थे।

शाम को मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी देखने पहुंचे।

24/09/2025
24/09/2025

प्रतापगढ़ - लड़कियों से आए दिन छेड़खानी करने वाले दो युवक गिरफ्तार।

मोहम्मद चमन और मोहम्मद अमन को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

शिकायत मिलते ही एसपी दीपक भूकर के आदेश पर पुलिस ने की कार्यवाही।

दोनों आरोपित युवकों को पुलिस ने भेज जेल।

24/09/2025

प्रशासन ने शारदीय नवरात्र में मंदिर ध्वस्त कर दिया ?

बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल विरोध में मौके पर।

आरोप कि आधी रात बिना किसी सूचना के नौगढ़ विकास भवन के पास स्थित प्राचीन हिंदू मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया।

प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त हो गईं।

सांसद जगदंबिका पाल की आंखे हैरानी से फटी हुई हैं।

वे बता रहे हैं कि ये मंदिर न तो आवागमन के रास्ते में था, न विकास भवन में था, न किसी को कोई दिक्कत थी।

फिर ये क्यों किया गया ?

कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री को बताऊंगा।

जनपद का सिद्धार्थनगर का मामला।

24/09/2025

मेरठ - मुस्लिम लड़कियों के कॉलेज जाते-आते वीडियो उन्हें बदचलन कहकर प्रचारित किए जाते थे। उनके कॉलेज मेट्स को बॉयफ्रेंड कहा जाता था। एक शिकायत हुई, अलीगढ़ का फिरोज हुआ है अरेस्ट।

फिरोज मुस्लिम लड़कियों के खिलाफ मुहिम का किरदार है।

गैंग के स्लीपिंग सेल की तलाश है....

Address

Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when टाइम्स ऑफ़-उत्तर प्रदेश posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category