सत्यमेव टाइम्स-उत्तरप्रदेश

  • Home
  • India
  • Lucknow
  • सत्यमेव टाइम्स-उत्तरप्रदेश

सत्यमेव टाइम्स-उत्तरप्रदेश Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from सत्यमेव टाइम्स-उत्तरप्रदेश, Media, Lucknow.

लखनऊ - सीएम योगी ने विधायकों के साथ की बैठक।सीएम ने आवास पर विधायकों के साथ की बैठक,देवीपाटन, अयोध्या मंडल के जनप्रतिनिध...
27/07/2025

लखनऊ - सीएम योगी ने विधायकों के साथ की बैठक।

सीएम ने आवास पर विधायकों के साथ की बैठक,

देवीपाटन, अयोध्या मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक,

मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, सांसद करण भूषण मौजूद रहे।

सपा से निकाले गए राकेश प्रताप सिंह,अभय सिंह मौजूद।

27/07/2025

उत्तरप्रदेश - यह वायरल वीडियो हाथरस जनपद का बताया जा रहा है...

बहादुरी कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को 15 अगस्त पर पदक से नवाजा जाना चाहिए....

बाकी डेढ़ मिनट का वीडियो...लाइट, कैमरा और एक्शन देखिए...

27/07/2025

बिजली विभाग विशेष - गजब चल रहा है बिजली विभाग....

▪️रामजीलाल सुमन मेरे बहनोई है!
▪️राज बब्बर मेरे समधी!
▪️एसपी सिंह बघेल मेरे मित्र हैं!
▪️बेबी रानी मौर्य मेरी भाभी है!

👉🏻 ये वायरल आडियो सुनिए और समझ जाइये बिजली विभाग का हाल...

#कार्यवाही - ये अधीक्षण अभियंता निलंबित कर दिए गए हैं !!

 #बहराइच: थाना पयागपुर अंतर्गत ट्रैक्‍टर ट्राली में पीछे से आ रही बाइक के अनियंत्रित होकर टकरा जाने से गंभीर रूप से घायल...
29/05/2025

#बहराइच: थाना पयागपुर अंतर्गत ट्रैक्‍टर ट्राली में पीछे से आ रही बाइक के अनियंत्रित होकर टकरा जाने से गंभीर रूप से घायल दो व्‍यक्तियों को ने तत्‍काल पीआरवी वाहन द्वारा अस्‍पताल पहुंचाकर जान बचाई ।

29/05/2025

लखनऊ - भैसाकुंड में लाशों को जलाने को लेकर दो गुटों में टकराव, जमकर चले लाठी - डंडे।

29/05/2025

उत्तरप्रदेश - जल जीवन मिशन क्या स्कैम है...?

सीतापुर में जल जीवन मिशन के तहत बना एक ओवरहेड टैंक गिर गया।*

दावा है कि टैंक बनाने में 5.31 करोड़ रुपये से ज़्यादा का खर्च आया है।

इसके पहले अभी लखीमपुर में भी कुछ दिन पहले एक पानी की टंकी इसी तरह ध्वस्त हो गई थी।

मुझे ऐसा लगता है कि "हर घर जल योजना" मे सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार झलक रहा है।

10 रुपये के सिक्कों को लेकर RBI ने जारी की नई! RBI की नई गाइडलाइन, दुकानदारों को दी चेतावनी..!1. RBI के अनुसार, अब तक 14...
29/05/2025

10 रुपये के सिक्कों को लेकर RBI ने जारी की नई!

RBI की नई गाइडलाइन, दुकानदारों को दी चेतावनी..!

1. RBI के अनुसार, अब तक 14 अलग-अलग डिज़ाइन में 10 रुपये के सिक्के जारी किए जा चुके हैं, जो सभी मान्य हैं।

2. किसी भी व्यक्ति, दुकानदार या संस्था को इन्हें स्वीकार करने से मना करने का अधिकार नहीं है।

3. ऐसा करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

यदि आप सिक्के की असलियत को लेकर संशय में हैं, तो RBI ने टोल-फ्री नंबर 14440 जारी किया है। इस नंबर पर कॉल करने के कुछ सेकंड बाद अपने-आप फोन आता है, जिसमें IVR सिस्टम के जरिए 10 रुपये के सिक्कों की सारी जरूरी जानकारी दी जाती है।

28/05/2025

लखीमपुर खीरी में हैरान कर देने वाला मामला,
पत्नी से डरकर पति ने करवा दी उसकी शादी प्रेमी से..

लखीमपुर खीरी से सामने आया अजीबोगरीब मामला,

तीन बच्चों की मां का ताऊ के बेटे से चल रहा था प्रेम प्रसंग,

पति को शक हुआ कि पत्नी उसकी जान ले सकती है, तो पंचायत बुलाकर प्रेमी देवर से करवा दी उसकी शादी,

प्रेमी देवर ने महिला और उसके बच्चों की जिम्मेदारी भी ली,

लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली क्षेत्र के चखरा गांव का मामला।

हरदोई - शहर के चर्चित अतुल ज्वेलर्स चोरी मामले में आरोपी बालकृष्ण और रवि ज्वेलर्स के मालिक को किया गया गिरफ्तार । 36 लाख...
28/05/2025

हरदोई - शहर के चर्चित अतुल ज्वेलर्स चोरी मामले में आरोपी बालकृष्ण और रवि ज्वेलर्स के मालिक को किया गया गिरफ्तार । 36 लाख 62 हजार रुपये और 965 ग्राम सोना भी आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने किया बरामद ।

28/05/2025

लखनऊ - 5 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने वाले बदमाश से पुलिस की हुई मुठभेड़।

अपराधी कमल ने दुष्कर्म की घटना को दिया था अंजाम।

मदेयगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया था केस।

जवाबी फायरिंग में कमल किशोर के पैर में लगी गोली।

कब्जे से बाइक, तमंचा और एक कारतूस हुआ बरामद।

आरोपी मूल रूप से जिला सीतापुर का रहने वाला है।

लखनऊ के मदेयगंज बंधा रोड के पास से किया अरेस्ट।

28/05/2025

भदोही - कोतवाली परिसर में दो दरोगाओं का रिश्वत लेते हुए वीडियो हुआ वायरल...

एसएसपी अभिमन्यु मांगलिक ने दो दारोगाओ को किया सस्पेंड।

वीडियो में सब इंस्पेक्टर दिलशाद खान और सुभाष एक व्यक्ति से लेते नजर आ रहे हैं रूपये।

दिलशाद खान के हाथ में एक नोट दिख रहा है वह एक और नोट की कर रहे हैं मांग।

इसके बाद वह व्यक्ति सब इंस्पेक्टर सुभाष को भी एक नोट देता दे रहा है दिखाई।

28/05/2025

जौनपुर - दिन निकलते ही छात्र की हत्या....

22 साल का अनुज यादव बाइक से जा रहा था कॉलेज,

पीछे से बाइक सवार 2 लड़के आए और चाकू से ताबड़तोड़ कर दिए वार।

मामला लड़की से अफेयर का बताया जा रहा है...

Address

Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सत्यमेव टाइम्स-उत्तरप्रदेश posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category