Pradeep Bharat Tv

Pradeep Bharat Tv प्रदीप भारत अर्थात् शानदार भारत, जहां आपको दिखेगी प्रदीप भारत की शानदार और धारदार खबरें!

27/11/2024

The Sabarmati Report BO Collection: 10 दिन में विक्रांत मैसी की फिल्म का बस इतना कलेक्शन..? ...

15/11/2024

इस बच्ची के आगे फेल हैँ बड़े बड़े सिंगर

10/11/2024

लता मंगेशकर जैसी आवाज से इस बच्ची ने जीता दिल

05/11/2024

ऐसी कितनी ही प्रतिभाएँ है जिनको उचित मौका नहीं मिल पाता

डॉली चायवाला नागपुर का सबसे प्रसिद्ध चाय टपरी में से एक है । सोशल मीडिया के कारण उनकी नागपुर में काफी ज्यादा चर्चा है । ...
04/03/2024

डॉली चायवाला नागपुर का सबसे प्रसिद्ध चाय टपरी में से एक है । सोशल मीडिया के कारण उनकी नागपुर में काफी ज्यादा चर्चा है । हाल ही में जब दुनिया के सबसे धनी आदमी बिल गेट्स भारत आए तब उन्होंने भी डॉली चायवाला के यहां चाय की चुस्की ली । जिसकी फोटो और वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है और लोग विश्वास नहीं कर पा रहे है कि सोशल मीडिया किसी व्यक्ति को कहां से कहा तक पहुंचा सकता है।

आज रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी की कुछ तस्वीरें देखीं।  मुकेश ...
04/03/2024

आज रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी की कुछ तस्वीरें देखीं। मुकेश अंबानी को जामनगर में लोगों को भोजन कराते देखा तो मैं 29 साल फ्लैश बैक में चला गया। अचानक 1995 का वो दिन याद आ गया जब धीरूभाई अपनी बीमारी से उठे थे, और कोकिला बेन की मन्नत पूरी करने पूरा अंबानी परिवार अपने पैतृक चोरवाड़ गांव में जमा हुआ था। कोकिलाबेन का संकल्प था कि धीरूभाई के स्वस्थ होते ही पूरा परिवार चोरवाड़ जाएगा और पूरे गांव को एक जैसे कपड़ों में साथ बिठाकर अपने हाथों से भोजन कराएगा।
जहां तक मुझे याद है ये 1995 के आखिरी हफ्ते की बात थी। डीडी मेट्रो पर आजतक शुरू हो चुका था और मैं उसका नया-नवेला रिपोर्टर था। ये न्यूज़ स्टोरी आजतक पर चली थी। मैंने धीरूभाई अंबानी के सामने माइक अड़ा दिया था। मुकेश और अनिल अंबानी ये कहते हुए मेरे पास आए थे कि नहीं-नहीं इन्हें परेशान नहीं करते, इनके सामने माइक नहीं लगाते। अंबानी परिवार से ख़ासकर मुकेश भाई से ये मेरी पहली मुलाक़ात थी।
इसके बाद मुझे ये भी याद आता है कि अंबानी परिवार ने अपने चोरवाड़ गांव और अपने जामनगर का कितना ध्यान रखा। जामनगर रिफ़ायनरी आज रिलायंस का बड़ा लैंडमार्क है। चोरवाड़ में अंबानी परिवार के विकास कार्य न सिर्फ़ जड़ों से उसका भावनात्मक जुड़ाव दिखाते हैं, बल्कि 'नर सेवा ही नारायण सेवा है' का कमिटमेंट भी दर्शाते हैं।
चोरवाड़ के लोगों ने मुझे धीरूभाई का एक सपना भी बताया था। ये तब का था जब वो कमाई के लिये विदेश जा रहे थे। उनका सपना था कि बाहर जाकर कम से कम इतना कमा सकें कि एक दिन अपनी कार में बैठकर चोरवाड़ लौटें।..और जिस दिन धीरूभाई गांव लौटे तो उनके साथ एक कार नहीं बल्कि पजेरो गाड़ियों का पूरा काफ़िला था।

05/01/2024

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के विध्वंस, निर्माण और उद्घाटन की पूरी कहानी

Address

Lucknow
226201

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pradeep Bharat Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pradeep Bharat Tv:

Share