
12/05/2025
*सभी ग्राम वासियों को सूचित किया जाता है कि सभी ग्रामवासीय किसान भाई आवारा पशुओं से सावधान रहे। मुजफ्फरनगर क्षेत्र के गांव सौंहजनी तगान , गाँव प्रधान सुक्का,को नीलगाय के सांड ने टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए ।15 दिन मेडिकल बेगराजपुर हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती रहे, जिसमें अब उनकी हालत में पहले से सुधार है। इसलिए आप सभी से भी यही निवेदन है की आवारा पशुओं से सावधान रहें अपना ध्यान रखें ।*
*आशुतोष त्यागी*
*जिला मीडिया प्रभारी एवं गुड मॉर्निंग इंडिया चीफ एडिटर।*