7 Bharat News

7 Bharat News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from 7 Bharat News, Lucknow.
(1)

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की आरकेपुरम टीम ने ऐसे सीरियल किलर को पकड़ा है, जिसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर चार कैब ड...
06/07/2025

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की आरकेपुरम टीम ने ऐसे सीरियल किलर को पकड़ा है, जिसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर चार कैब ड्राइवर्स की हत्या की, इसके बाद शवों को उत्तराखंड की पहाड़ियों से गहरी खाई में फेंक देते थे, गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजय लांबा के रूप में हुई है, जो दिल्ली के इंडिया गेट इलाके से पकड़ा गया, पुलिस के अनुसार यह गिरोह पिछले कई वर्षों से एक्टिव था, अब तक कई कैब ड्राइवरों को अपना शिकार बना चुका है। यह पहले इंटरसिटी राइड बुक करते थे फिर उत्तराखंड की पहाड़ियों में ले जाकर ड्राइवर की हत्या करके फेंक देते थे।

  With the blessings of our parents, we both tied the knot on 28 November and started our married life from today. We se...
06/12/2024


With the blessings of our parents, we both tied the knot on 28 November and started our married life from today. We seek blessings from all of you.

अपने माता-पिता के आशीर्वाद से हम दोनों ने 28 नवंबर को विवाह बंधन में बंध कर आज से अपना वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। आप सभी से आशीर्वाद की आकांक्षा करते है।
Journalist Ashish Maurya ❤️ रघुवंशी साक्षी सिंह

जब  साहब रिटायर होते  हैं  ! तब उनका सरकारी बँगला ,उसका हरा भरा लॉन ,ड्राईवरों ,चपरासियों  के साथ बिना नागा नमस्ते करने ...
01/07/2024

जब साहब रिटायर होते हैं !
तब उनका सरकारी बँगला ,उसका हरा भरा लॉन ,
ड्राईवरों ,चपरासियों के साथ बिना नागा नमस्ते करने वालों की भीड एकाएक साथ छोड जाती है ..

चूँकि
वो हमेशा से यह माने बैठा था कि
वह बेहद ज्ञानी है !

दफ़्तर चलना मुश्किल होगा ..उसके बिना !

लोग
आयेंगे सलाह मशविरे के लिये !
मार्गदर्शन देने लिये बैचैन रिटायर साहब उम्मीद भरी आँखों से तकता है मार्ग !

पर
अफ़सोस !
कोई नही फटकता !

वह
पाता है दुनिया उसकी उम्मीद से कहीं पहले बदल गयी है !

अब
उसे कार का दरवाज़ा ख़ुद खोलना पड़ता है और शॉपिंग के वक्त बिल भी ख़ुद ही चुकाना होता है !

बैचैन
साहब अब मिलन सार होने की कोशिश करता है !

शादी ,मुंडन से लेकर तेरहवीं तक के हर न्योते की इज़्ज़त करने लगता है !

वो
पाता है उसके सामने याचक बने रहने वाले रिश्तेदार अचानक निष्ठुर हो चले हैं!

हैरान
परेशान रिटायर साहब बाल डाई करना भूलने लगता है !

तेज़ी से बूढ़ा होता है !

चिड़चिड़ाहट लौट आती है .. उसकी !

हताश
साहब घर मे साहबी करने की कोशिश करता है और मुँह की खाता है !

अनमना बेटा कन्नी काटता है !
नाती पोते दूर भागते है ,
बीबी उसे नाक़ाबिले बर्दाश्त घोषित कर देती है !

और
बडे जतन से पाला पोसा गया कुत्ता तक उसे देख बेड के नीचे घुस जाता है !

ऐसे
में वो कुढ़ता है और नाशुक्री दुनिया को गरियाता है !

दुखी
बना रहता है और आस पास वालों को दुखी करता है !
रिटायर साहब और कर भी क्या सकता है ?

जब
तक जीता है साहब ! यही करता है !

इन
साहबों के अधिकतर बच्चे बहू बेटे नाती पोते इनसे दूर बहुत दूर विदेशों में या बड़े शहरों में शिफ्ट हो चुके होते हैं ..

ये
अपना स्वयं का बनाया आलीशान घर माया मोह के चक्कर में छोड़ नही पाते हैं ...

नतीजन
इनकी जिन्दगी अकेले ही कटती है ,

बीमारी अजारी में कोई साथ नही होता , खाना भी रुखा सूखा या फिर नौकर ने जो बना दिया ठूंसना पड़ता है '

खाने में मीन मेष की गुंजाईश नही रह जाती !
मरते वक्त भी कोई साथ नही होता ..

जब
शव से भयंकर बदबू आती है तभी बगल वाला पुलिस को फोन कर !!

उफ्फ
कितना डरावना और वीभत्स अमानवीय लगता है न ये सब ?

इन
सबके जिम्मेदार वो साहब खुद ही होते हैं क्यों ये माया जाल उन्ही का रचा होता है !

अतः
समय रहते सुधार आवश्यक है,
साहबी छोड़ मानवीयता अपनाओ ..

दोस्त बनाओ, अपनों को समय दो और दूसरों के काम आओ ..

याद रखना -
साहबी पकड़े रहे तो जिंदगी छूट जाएगी !

#साहब

अब बॉडी के इस पार्ट को दिखाने के लिए अधनंगा तो घूमना होगा अन्यथा इसे सजाने का क्या लाभ....?स्त्री मन, चरित्र, आत्मा से स...
31/10/2023

अब बॉडी के इस पार्ट को दिखाने के लिए अधनंगा तो घूमना होगा अन्यथा इसे सजाने का क्या लाभ....?

स्त्री मन, चरित्र, आत्मा से सुंदर होने की जगह नंगा होने में सुंदर अनुभव करती है।

समाज को क्या हो गया है
फिर कहते है मर्द अपनी नजरों को ठीक करें....!!

अपने विचार अवश्य दें....!!

Address

Lucknow
226002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when 7 Bharat News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to 7 Bharat News:

Share