Puneet MOHAN

Puneet MOHAN journalist by professional

Extroverted by nature


Principal correspondent in national news channel

हे जग माता, सबका कल्याण करो माँ🙏 आज माता पीतांबरा जी का पुनः सपरिवार दर्शन व ओरछा प्रभु श्री राजा राम के दर्शन 🙏
22/12/2024

हे जग माता, सबका कल्याण करो माँ🙏
आज माता पीतांबरा जी का पुनः सपरिवार दर्शन व ओरछा प्रभु श्री राजा राम के दर्शन 🙏

वो हमारी गिनती में भी नहीं हैं..... जो आजकल खुद को हमारा "मुखालिफ" समझते हैं! 🤔
21/11/2024

वो हमारी गिनती में भी नहीं हैं..... जो आजकल खुद को हमारा "मुखालिफ" समझते हैं! 🤔

बहुत दिनों बाद शानदार शख्सियत मा0 अपर महाधिवक्ता (AAG) विनोद शाही भैया के निज आवास पर उनका स्नेह प्राप्त हुआ... भैया का ...
11/11/2024

बहुत दिनों बाद शानदार शख्सियत मा0 अपर महाधिवक्ता (AAG) विनोद शाही भैया के निज आवास पर उनका स्नेह प्राप्त हुआ... भैया का व्यवहार सदाबहार एक जैसा,वही चेहरे पर मुस्कान 😊 और अधिकतर विषयो पर मजबूत कमांड... एक लंबी व सुखद मुलाक़ात❤️😊

I have reached 500 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉
11/11/2024

I have reached 500 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉

भूलिएगा नहीं अपना आशीर्वाद जरूर दीजिएगा🙏
30/08/2024

भूलिएगा नहीं अपना आशीर्वाद जरूर दीजिएगा🙏

Police Commissionerate Lucknow  की ठाकुरगंज पुलिस ने इन तथाकथित पत्रकारों (फट्टेबाजो ) को गिरफ्तार किया है, ये अपने आप क...
09/08/2024

Police Commissionerate Lucknow की ठाकुरगंज पुलिस ने इन तथाकथित पत्रकारों (फट्टेबाजो ) को गिरफ्तार किया है, ये अपने आप को (यूट्यूब, मैगजीन, अख़बार) के विभिन्न पदों पर कार्यरत बताकर रौब जमा वसूली करते थे, एक बेकरी प्रोडेक्ट बनाने वाले को कानूनी कार्यवाही करवाने की धमकी देकर 2 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे!

इनमे से जो #नीलामास्क लगाए है वो महोदय स्वयं को दिल्ली रिटर्न बताते थे और दिल्ली नोएडा,मध्य्प्रदेश,छत्तीसगढ़ में बड़े चैनल / अखबारों में बड़े पद पर बड़े-बड़े खुलासे करने वाला जुझारू पत्रकार बताते थे. दरअसल ऐसे लोगो की लखनऊ में बाढ़ आ गई है ये अपने को दिल्ली रिटर्न बताएंगे देश के कई प्रदेशो में स्वयं को बड़े बड़े खुलासे करने वाला 110% झूठी कहानी सुनाएंगे. आपके शहर आने से पहले ये गूगल से देश के कई अखबारों चैनलों की ठगी,स्कैम की खबरों को जमकर पढ़ लेते है याद कर लेते है फिर आपको बताएंगे इसका खुलासा इन्होने ही किया था. अब यह जब जेल से छूटेंगे तो लखनऊ के अलावा किसी नए शहर को आशियाना बनाएंगे, वहां जाकर के अपनी झूठी पत्रकारिता की लंबी-लंबी झूठी कहानी सुनाएंगे और अगर कोई जान गया कि लखनऊ में ये जेल गए थे तो बताएंगे की बहुत बड़ा खुलासा कर रहा था इसलिए फर्जी मामले में फंसा दिया गया!
हकीकत में ये ठग होते है जो आपको झूठी कहानी सुनाते है, वास्तविकता में इनसे आपने जहाँ 4 प्रश्न किए ये बात पलट देंगे.

इलाज - ऐसे लोगो का मनोबल तब बढ़ता है ज़ब जुझारु सच में पत्रकार इनके किस्सों को सुनता है
( ये कभी खाली किस्सा नहीं सुनाते साथ में चाय नाश्ता बढ़िया करवाएंगे ) और तारीफ करता है, सच जानना हो तो इनके किस्सों के बीच में इन्हें टोककर 4 सवाल करे, इनकी कुंडली स्वयं खंगाले इनमें से ज्यादातर ठग, बेईमान,वसूलीबाज निकलेंगे हो सकता है इनके ऊपर पहले कई आपराधिक मामले दर्ज रहे हो... अपने साथी पत्रकारों को उनकी हकीकत बताइए और अपने जिले के पुलिस कप्तान को और अन्य अधिकारियों को इनकी करतूत बताइए.... ताकि इनकी सच्चाई सबके सामने आए और पत्रकारिता की गरिमा बनी रहे.
ऐसे लोगो ने ही पत्रकारों और पत्रकारिता का नाम खराब कर रखा है.

धन्यवाद 🙏

2012 से 2017 Samajwadi Party से मलिहाबाद सीट से विधायक 2022 यूपी विधानसभा चुनाव में इसी सीट से Indian National Congress ...
26/07/2024

2012 से 2017 Samajwadi Party से मलिहाबाद सीट से विधायक

2022 यूपी विधानसभा चुनाव में इसी सीट से Indian National Congress - Uttar Pradesh प्रत्याशी.

2.5 करोड़ की ठगी के मामले में Yogi Adityanath की सरकार में गोमतीनगर पुलिस ने भेजा जेल.

विकास नगर की शून्य घोषित हो चुकी भूमि को गोमतीनगर की एक रियल स्टेट कंपनी को फर्जी पेपर के सहारे 2.5 करोड़ में बेच डाली थी जमीन.

पहले भी दर्ज है इंदल रावत व उसके बेटों के खिलाफ धोखाधड़ी, जमीनो के फर्जीवाड़े के केस पिछली सरकार में दबाव में नहीं होती थी गिरफ्तारी.
UP Police

ज़ब न्याय के देवता पर ही लगे अन्याय करने के आरोप तो इंसाफ कहाँ मिलेगा?
25/07/2024

ज़ब न्याय के देवता पर ही लगे अन्याय करने के आरोप तो इंसाफ कहाँ मिलेगा?

23/07/2024

हमारे यहां टैक्स यूरोप जैसा लगाया जाता हैं और सुविधाएं अफ्रीका जैसी दी जाती हैं!

सुशासन बाबू आँख खोलिए.....बिहार सरकार के अधिकारियो का खेल देखिए!Nitish Kumar Janata Dal (United)
19/07/2024

सुशासन बाबू आँख खोलिए.....
बिहार सरकार के अधिकारियो का खेल देखिए!
Nitish Kumar
Janata Dal (United)

 #उत्तरप्रदेश की सियासत में क्या बदलने वाला हैं?सबका अपना-अपना मत हैं!लेकिन मंत्रिमंडल और संगठन में तो बड़ा बदलाव तय हैं!
17/07/2024

#उत्तरप्रदेश की सियासत में क्या बदलने वाला हैं?

सबका अपना-अपना मत हैं!

लेकिन मंत्रिमंडल और संगठन में तो बड़ा बदलाव तय हैं!

उत्तर प्रदेश में एक पार्टी है "सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी" जिसने साइलेंटली लोक सभा चुनाव में इंडिया गठबंधन यानी अखिलेश या...
13/07/2024

उत्तर प्रदेश में एक पार्टी है "सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी" जिसने साइलेंटली लोक सभा चुनाव में इंडिया गठबंधन यानी अखिलेश यादव का साथ दिया,पूर्वांचल की ज्यादातर सीटों पर डोर टू डोर कैंपेनिंग करी नतीजा लोकसभा के चुनाव में ज्यादातर सीटे इंडिया गठबंधन जीतने में कामयाब साबित हुआ, अब दावा है कि 27 में सत्ता परिवर्तन करके मानेंगे ------
Samajwadi Party
Akhilesh Yadav

Address

Capital Of
Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Puneet MOHAN posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Puneet MOHAN:

Share

Category