09/08/2024
Police Commissionerate Lucknow की ठाकुरगंज पुलिस ने इन तथाकथित पत्रकारों (फट्टेबाजो ) को गिरफ्तार किया है, ये अपने आप को (यूट्यूब, मैगजीन, अख़बार) के विभिन्न पदों पर कार्यरत बताकर रौब जमा वसूली करते थे, एक बेकरी प्रोडेक्ट बनाने वाले को कानूनी कार्यवाही करवाने की धमकी देकर 2 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे!
इनमे से जो #नीलामास्क लगाए है वो महोदय स्वयं को दिल्ली रिटर्न बताते थे और दिल्ली नोएडा,मध्य्प्रदेश,छत्तीसगढ़ में बड़े चैनल / अखबारों में बड़े पद पर बड़े-बड़े खुलासे करने वाला जुझारू पत्रकार बताते थे. दरअसल ऐसे लोगो की लखनऊ में बाढ़ आ गई है ये अपने को दिल्ली रिटर्न बताएंगे देश के कई प्रदेशो में स्वयं को बड़े बड़े खुलासे करने वाला 110% झूठी कहानी सुनाएंगे. आपके शहर आने से पहले ये गूगल से देश के कई अखबारों चैनलों की ठगी,स्कैम की खबरों को जमकर पढ़ लेते है याद कर लेते है फिर आपको बताएंगे इसका खुलासा इन्होने ही किया था. अब यह जब जेल से छूटेंगे तो लखनऊ के अलावा किसी नए शहर को आशियाना बनाएंगे, वहां जाकर के अपनी झूठी पत्रकारिता की लंबी-लंबी झूठी कहानी सुनाएंगे और अगर कोई जान गया कि लखनऊ में ये जेल गए थे तो बताएंगे की बहुत बड़ा खुलासा कर रहा था इसलिए फर्जी मामले में फंसा दिया गया!
हकीकत में ये ठग होते है जो आपको झूठी कहानी सुनाते है, वास्तविकता में इनसे आपने जहाँ 4 प्रश्न किए ये बात पलट देंगे.
इलाज - ऐसे लोगो का मनोबल तब बढ़ता है ज़ब जुझारु सच में पत्रकार इनके किस्सों को सुनता है
( ये कभी खाली किस्सा नहीं सुनाते साथ में चाय नाश्ता बढ़िया करवाएंगे ) और तारीफ करता है, सच जानना हो तो इनके किस्सों के बीच में इन्हें टोककर 4 सवाल करे, इनकी कुंडली स्वयं खंगाले इनमें से ज्यादातर ठग, बेईमान,वसूलीबाज निकलेंगे हो सकता है इनके ऊपर पहले कई आपराधिक मामले दर्ज रहे हो... अपने साथी पत्रकारों को उनकी हकीकत बताइए और अपने जिले के पुलिस कप्तान को और अन्य अधिकारियों को इनकी करतूत बताइए.... ताकि इनकी सच्चाई सबके सामने आए और पत्रकारिता की गरिमा बनी रहे.
ऐसे लोगो ने ही पत्रकारों और पत्रकारिता का नाम खराब कर रखा है.
धन्यवाद 🙏