Lucknow News Mania

Lucknow News Mania Lucknow News Mania is for neutral news from Uttar Pradesh
We are providing news from different sources

लखनऊ के चंद्रिका देवी मंदिर में दुकानदारों की गुंडई, श्रद्धालुओं को बेल्ट से पीटा, महिलाओं से की धक्का-मुक्की -लखनऊ :बक्...
07/04/2025

लखनऊ के चंद्रिका देवी मंदिर में दुकानदारों की गुंडई, श्रद्धालुओं को बेल्ट से पीटा, महिलाओं से की धक्का-मुक्की -

लखनऊ :बक्शी का तालाब (बीकेटी) स्थित चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से दुकानदारों ने जमकर मारपीट की. दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को बेल्ट और लात-घूसे से जमकर पीटा.

बीच-बचाव करने आई महिलाओं से भी धक्का-मुक्की की. घटना सोमवार दोपहर की है. बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं ने प्रसाद लेने से मना कर दिया था, इससे दबंग दुकानदारों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.

मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. पीड़ित श्रद्धालुओं की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कारवाई में की जा रही है.

मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की बड़ी जीत, चंद्रभानु ने सपा को 61,639 मतों से हरायाअयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट उपचुनाव म...
08/02/2025

मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की बड़ी जीत, चंद्रभानु ने सपा को 61,639 मतों से हराया

अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 61,639 मतों से करारी शिकस्त दी है। 30वें व अंतिम राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी को एक लाख 45 हजार 893 मत मिले जबकि सपा प्रत्याशी को 84 हजार 254 वोट मिले। इस तरह भाजपा प्रत्याशी की 61 हजार 639 मतों से बड़ी जीत हुई।

मिल्कीपुर में भाजपा की जीत पीएम मोदी व सीएम योगी पर जनता के विश्वास की जीत
भाजपा नेता व महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा कि मिल्कीपुर में भाजपा की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जनता के विश्वास की जीत है। वहीं, दिल्ली में जीत के लिए उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को भी बधाई कि जिन्होंने भाजपा को दिल्ली में सरकार बनाने का मौका दिया।

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की की जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को बधाई दी है और कहा कि यह जीत जनता के यूपी सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास की जीत है।

उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर विधान सभा सीट पर उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित पार्टी पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को हृदयतल से बधाई!

यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'डबल इंजन की भाजपा सरकार' की लोक-कल्याणकारी नीतियों एवं सेवा, सुरक्षा और सुशासन को समर्पित यूपी सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास का प्रतीक है।

विजयी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को बधाई एवं उत्तर प्रदेश की विकास-यात्रा और सुशासन को अपना मत प्रदान करने वाली मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता-जनार्दन का हार्दिक अभिनंदन!

स्टेशन पर कट रही रात होटल, लॉज और गेस्ट हाउस फुल,  सात दिन में 35 लाख लोग आए काशी, एक घाट से एक मिनट में गुजरीं 30 नावें...
08/02/2025

स्टेशन पर कट रही रात होटल, लॉज और गेस्ट हाउस फुल,
सात दिन में 35 लाख लोग आए काशी, एक घाट से एक मिनट में गुजरीं 30 नावें

महाकुंभ पलट प्रवाह से शुक्रवार को एक बार फिर शहर थम गया। हर तरफ वाहनों का रेला और जाम में राहगीर दो से ढाई घंटे तक फंसे रहे। सड़क, रेल और गंगा में भी श्रद्धालुओं का दबाव ऐसा रहा कि आम जन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर दिन और रात वाहन रेंगते रहे। सात दिन में करीब 35 लाख लोग शहर में आए हैं। इस दौरान करीब 4 लाख चार पहिया वाहन शहर में आए हैं। हर दिन 60 से 62 फ्लाइटों से 10 से 12 हजार लोग आवागमन कर रहे हैं।

ट्रेनों से हर दिन लाखों यात्री कर रहे सफर
वहीं, हर एक मिनट में एक घाट से लगभग 30 नावें शुक्रवार की सुबह 10 बजे गुजरीं। ट्रेनों से हर दिन करीब 1.5 से 2 लाख यात्री विभिन्न ट्रेनों से वाराणसी कैंट और बनारस से गुजर रहे हैं। वहीं रोडवेज की 350 बसों से रोज 18 हजार लोग आ रहे हैं। इस तरह सात दिनों में करीब 35 लाख से ज्यादा लोग शहर में आए हैं। विश्वनाथ धाम के आंकड़ों के अनुसार इस दौरान करीब 30 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। उधर, बाहरी राज्यों और जिलों के रजिस्ट्रेशन नंबर के वाहनों को सुबह जगह-जगह आउटर पर रोका गया।

मंदिरों में लगी रही भक्तों की लंबी कतार
बाबा विश्वनाथ धाम और कालभैरव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही। हाईवे पर रामनगर टेंगरा मोड़ से डाफी टोल प्लाजा, अखरी बाईपास और चुनार रोड अंडरपास में इस कदर जाम रहा कि बाइक सवार भी आगे नहीं बढ़ पाए। मंडुवाडीह और लहरतारा-बौलिया मार्ग भी जाम की चपेट में रहा। शाम के समय लहरतारा से कलेक्ट्री फार्म पहुंचने में लोगों को 40 से 50 मिनट लग लग गए। मिर्जामुराद, कछवा रोड, राजातालाब, रोहनिया और हरहुआ रिंग रोड चौराहे पर दिन भर जाम के बीच वाहन रेंगते रहे।
मौनी अमावस्या पर चार दिन में पहुंचे थे 40 लाख लोग
मौनी अमावस्या के दौरान 29 जनवरी से एक फरवरी तक शहर में लगभग 40 लाख श्रद्धालुओं का आगमन हुआ था। प्रयागराज-वाराणसी के बीच रेल और सड़क मार्ग उस समय भीषण जाम था। बसों और ट्रेनों से काशी आने में लोगों को 18 से 20 घंटे का वक्त लगा था। भीड़ इतनी थी कि बाबा विश्वनाथ मंदिर धाम में दो से तीन घंटे बाद लोगों को बाबा के दर्शन का सौभाग्य मिला था। इसके बाद श्रद्धालुओं के आवागमन में कमी आई और भीड़ सामान्य रहा कि अचानक बसंत पंचमी के बाद शुक्रवार को एक बार फिर भीड़ बढ़ने लगी।

होटल, लॉज और गेस्ट हाउस फुल, स्टेशन पर कट रही रात
महाकुंभ का असर ऐसा है कि शहर के छोटे-बड़े सभी होटल, गेस्ट हाउस, लॉज और होम स्टे तक फुल है। पिछले 15 दिनों से यही क्रम बना हुआ है, कहीं भी कमरे खाली नहीं मिल रहे हैं। अधिकतर होटल, गेस्ट हाउस के कमरों को ऑनलाइन ट्रैवेल्स कंपनियों ने बुक करवा लिया है। वह अपने हिसाब से कमरों को बेच रही हैं। वहीं, होम स्टे भी ऑनलाइन बुक हो जा रहे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक ठौर मिलना मुश्किल हो गया है।

गुजरात से पहुंचे श्रीनिवासन ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात में सपरिवार काशी आए, लेकिन कहीं भी होटल, गेस्ट हाउस और लॉज नहीं मिला। अधिक पैसे देने पर भी कहीं कमरे नहीं मिले। मजबूरी में कैंट स्टेशन के होल्डिंग एरिया में ठहरना पड़ा। टूर ऑपरेटर सुधांशु सक्सेना ने बताया कि आने वाले हफ्ते भर तक शहर के होटलों में कमरे मिलना मुश्किल है।

कैंट स्टेशन पर बढ़ी भीड़, सुरक्षा तंत्र सतर्क
महाकुंभ आवाजाही करने वालों की कैंट स्टेशन पर भीड़ शुक्रवार की देर शाम से बढ़ना शुरू हो गई। रात में आरपीएफ, जीआरपी ने श्रद्धालुओं को सर्कुलेटिंग एरिया से उन्हें होल्डिंग एरिया में भिजवाया।

भदोही में आधे घंटे के लिए टोल टैक्स फ्रीप्रयागराज महाकुंभ के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज की ओर बढ़ रहे ह...
08/02/2025

भदोही में आधे घंटे के लिए टोल टैक्स फ्री

प्रयागराज महाकुंभ के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे शनिवार को भारी जाम की स्थिति हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 11 बजे तक लगभग 11 किलोमीटर लंबा जाम दर्ज किया गया। दोपहर 12 बजे तक कुल 15,000 वाहन महाकुंभ के लिए प्रयागराज की ओर रवाना हो चुके थे, जबकि लगभग 6,000 वाहन वापसी कर चुके हैं।

ऐसे में भारी यातायात और जाम की स्थिति को देखते हुए, प्रशासन ने आधे घंटे के लिए टोल शुल्क पर छूट देने का निर्णय लिया। जिससे श्रद्धालुओं को कुछ राहत मिल सके और यातायात का प्रवाह सुचारू हो सके

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि टोल फ्री व्यवस्था से न केवल ट्रैफिक में थोड़ी राहत मिली है, बल्कि इससे उत्सव के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा सुविधाजनक बनी है। आगे भी यातायात की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और आवश्यकतानुसार अन्य प्रबंधकीय कदम उठाए जाने की संभावना है।

महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक विभाग ने सभी मुख्य मार्गों पर निगरानी बढ़ा दी है। जिससे किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटा जा सके और सभी श्रद्धालु सुरक्षित रूप से महाकुंभ में शामिल हो सकें।

मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की बड़ी जीत, चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत को हरायायूपी की बहुचर्चित सीट मिल्कीपुर का चुना...
08/02/2025

मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की बड़ी जीत, चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत को हराया

यूपी की बहुचर्चित सीट मिल्कीपुर का चुनाव परिणाम लगभग साफ है। शुरू से लेकर अब तक भाजपा अपने प्रतिद्वंदी सपा से बड़ा अतंराल बनाए हुए है। करीब आधे से ज्यादा राउंड की मतगणना हो चुकी है। भाजपा उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान अपने प्रतिद्वंदी सपा के उम्मीदवार अजीत प्रसाद के खिलाफ निर्णायक बढ़त बना चुके हैं।

वोटों की गिनती के पैटर्न के अनुसार भाजपा यहां बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है। इस बड़ी जीत की ये सात अहम वजहें हो सकती हैं।
हार से सबक...
जून में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को फैजाबाद सीट पर हार का सामना करना पड़ा था। यह वही सीट थी जहां अयोध्या में राम मंदिर बनाया गया है। वहां से भाजपा का हारना एक बड़ी राजनीतिक घटना साबित हुई। इस जीत के बाद भाजपा ने सबक लिया। राम मंदिर दर्शन करने की लगाई गई कई पांबंदियों को हटाने के साथ-साथ लोकल स्तर पर नाराजगी दूर करने की कोशिश की गई।

सीएम योगी की सक्रियता...
मिल्कीपुर सीट पर चुनाव की घोषणा होने से पहले ही सीएम योगी ने यहां अधिक सक्रियता दिखाई। वह लगातार अयोध्या का दौरा करते रहे। इस बीच सीएम कई बार मिल्कीपुर भी पहुंचे। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की शुरुआत की। सीएम ने जनता के बीच यह स्पष्ट संदेश देने की कोशिश कि, उनकी निजी दिलचस्पी इस सीट पर है। सीएम ने उसे अपनी प्रतिष्ठा की सीट बना ली। लोकसभा चुनाव के बाद सीएम यहां सात बार आएं।
लगातार बनी रही मंत्रियों और विधायकों की मौजूदगी
इस एकमात्र सीट पर छह मंत्रियों को प्रभार दिया गया। इस पूरी सीट को क्षेत्रवार अलग-अलग हिस्सों में बांटकर काम सौंपे गए। प्रभारी ने लोकल स्तर के नेताओं के साथ मिलकर रणनीति बनाई। मंत्रियों के साथ-साथ 40 विधायकों को इस सीट का जिम्मा सौंपा गया। उन्होंने जाति से लेकर हर सामाजिक स्तर पर काम किया।

बूथ मैनजमेंट...
भाजपा ने इस चुनाव में बूथ मैनेजमेंट पर जमकर फोकस किया। कहां से कितने वोट उसे पिछले चुनाव में कम मिले थे, इसका विधिवत होमवर्क करके चुनाव को जीतने की कोशिश की। प्रभारी मंत्री और विधायकों ने इस बूथ लेवल पर ऑर्ब्जव किया।

संविधान का मुद्दा गायब
लोकसभा चुनाव के उलट इस चुनाव में संविधान बचाने या आरक्षण खत्म होने के मुद्दे गायब दिखे। चुनाव प्रचार के दौरान सपा के द्वारा संविधान या पीडीए की बात जरूर की गई, लेकिन चुनावी फिजा में उसकी मौजूदगी दर्ज नहीं हो सकी।

सजातीय उम्मीदवार का चयन
लोकसभा चुनाव में एक नारा काफी मशहूर हुआ था। 'न अयोध्या... न काशी, अबकी बार अवधेश पासी'। पासी और दलित वोटों की एकजुटता में इस नारे ने अहम भूमिका निभाई। इस बार भाजपा की तरफ से भी पासी उम्मीदवार का चयन किया। एक ही जाति के दोनों उम्मीदवार होने से पासी वाली फैक्टर इस चुनाव से गायब दिखा।

आक्रामक चुनाव अभियान
भाजपा ने यह चुनाव आक्रामक तरीके से लड़ा। सीएम लगातार यहां दौरे करते रहे। अपने अयोध्या के दौरों में भी सीएम ने मिल्कीपुर का उल्लेख किया।

संत प्रेमानंद की रात्रि पदयात्रा हुई बंद, इस वजह से लिए गया ये निर्णय; सामने आई यह बड़ी वजहसंत प्रेमानंद महाराज अब रात्र...
08/02/2025

संत प्रेमानंद की रात्रि पदयात्रा हुई बंद, इस वजह से लिए गया ये निर्णय; सामने आई यह बड़ी वजह

संत प्रेमानंद महाराज अब रात्रि पदयात्रा नहीं करेंगे। उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और यात्रा में बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। आश्रम के इस फैसले से प्रेमानंद जी महाराज के भक्तों को बड़ा झटका लगा है।

प्रेमानंद जी महाराज की प्रसिद्ध रात्रि यात्रा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और यात्रा में बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

प्रेमानंद जी महाराज प्रतिदिन रात्रि में पैदल भ्रमण करते हुए श्री हित केली कुंज तक जाया करते थे। इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उनके साथ शामिल होते थे। पिछले दिनों भी स्वास्थ्य कारणों से उनकी यात्रा को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा था।

महाराज जी के भक्तों के बीच इस यात्रा का विशेष महत्व है। हर रोज़ सैकड़ों की संख्या में लोग उनके साथ श्री हित राधा केली कुंज तक जाते थे और उनकी उपस्थिति का लाभ लेते थे। हालांकि, फिलहाल उनके स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है।

श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे महाराज जी के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें और इस निर्णय का सम्मान करें। महाराज जी की यात्रा कब पुनः शुरू होगी, इसकी सूचना समयानुसार दी जाएगी।

शर्मनाक
07/02/2025

शर्मनाक

हुक्का बार में गैंगरेप: 27 दिन में पुलिस ने लगाई चार्जशीट, सरगना की पत्नी भी शामिल; रेशमा अभी भी फरारशाहपुर पुलिस ने हुक...
07/02/2025

हुक्का बार में गैंगरेप: 27 दिन में पुलिस ने लगाई चार्जशीट, सरगना की पत्नी भी शामिल; रेशमा अभी भी फरार

शाहपुर पुलिस ने हुक्का बार चलाने के केस में भी केवल 27 दिन में चार्जशीट तैयार कर दाखिल कर दी है। वहीं, रामगढ़ताल थाने में दर्ज सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों की सहयोगी रेशमा की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। बहुत जल्द एनबीडल्यू लेकर उसपर इनाम घोषित करने की भी तैयारी चल रही है।

इलाके के जेनिस बॉटल रेस्टोरेंट में नौ जनवरी की रात में पुलिस ने छापा मारा था। इस दौरान वहां धुआं उड़ाते मिले 15 लड़के-लड़कियों के साथ ही हुक्का बार के संचालक और तीन कर्मचारियों को पकड़ लिया। मौके से ही 10 हुक्का और तंबाकू व फ्लेवर भी बरामद कर संचालक समेत आठ पर केस दर्ज किया गया था।

अभी तक पुलिस रेशमा की तलाश में महराजगंज और प्रयागराज जा चुकी है। महराजगंज और मेडिकल कॉलेज के पास वह किराये के घर में रहती थी। दोनों ही जगहों पर मकान खाली कर चुकी है। पुलिस को अब उसका एक और ठिकाना मिल गया है। बहुत जल्द उस पते पर नोटिस भेजकर रेशमा के खिलाफ पुलिस एनबीडब्ल्यू लेगी।

हुक्का बार केस में सरगना की पत्नी भी आरोपी
हुक्का बार में पकड़े गए लड़के-लड़कियों से पूछताछ कर उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया। मौके पर फ्लाइ इन-2 का मालिक अनुराग कुमार सिंह, मोहनापुर का आकाश यादव, बिछिया के रोहित छेत्री और विनय साहनी पकड़े गए थे।

इनके साथ ही भागने वाले अनिरूद्ध ओझा, उसकी पत्नी रुचि शर्मा, आदित्य मौर्या और निखिल सिंह पर शाहपुर में केस दर्ज किया गया था। इस केस की जांच पड़ताल के बाद ही तीन किशोरियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया।

तीनों किशोरियों ने केस दर्ज कराया। पहला केस रामगढ़ताल इलाके की किशोरी ने दो जनवरी को रामगढ़ताल थाने में दर्ज कराया। इसके बाद शाहपुर थाने में कैंपियरगंज की किशोरी ने दस जनवरी और दूसरी देवरिया की किशोरी ने 13 जनवरी को परिवार के साथ पहुंचकर केस दर्ज कराया था।

दो केस में अनिरुद्ध ओझा, आदित्य मौर्या और निखिल सिंह और प्रियांशु का नाम सामने आया। पुलिस ने 14 जनवरी को आरोपियों को गिरफ्तार जेल भिजवा दिया था। शाहपुर थाने में 13 जनवरी को दर्ज एफआईआर में पुलिस ने अनिरुद्ध ओझा, आदित्य मौर्या और निखिल सिंह पर चार्जशीट दाखिल कर दी है। जबकि अन्य केस की विवेचना में अन्य आरोपितों का नाम सामने आएगा।
एक केस में पहले ही दाखिल हो चुकी चार्जशीट
फ्लाइ इन होटल के हुक्का बार में कैंपियरगंज की किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने दो दिन पहले ही चार्जशीट दाखिल कर दी थी। वहीं रामगढ़ताल थाने में दर्ज केस की विवेचना जारी है और जल्द ही उसमें भी चार्जशीट लगाने की तैयारी है।
एक होटल के खिलाफ मिला साक्ष्य
देह व्यापार के केस में गीडा इलाके के चार और मोहद्दीपुर के एक होटल का नाम भी सामने आया है। इन होटलों में देह व्यापार की बात सामने आने पर इनके मालिकों का बयान पुलिस ने लिया है। एक होटल के खिलाफ जांच में साक्ष्य मिल गए हैं, जिसके आधार उसपर कार्रवाई की तैयारी चल रही है। अन्य होटलों की जांच जारी है।

शाहपुर स्थित रेस्टोरेंट में छापा मारा गया तो वहां पर हुक्का बार चलता मिला था, इसके बाद केस दर्ज किया गया। इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है

पुलिस कस्टडी में किस राज्य में होती है सबसे ज्यादा लोगों की मौत? हैरान करने वाले आंकड़ेदेश के सभी राज्यों में कानून व्यव...
07/02/2025

पुलिस कस्टडी में किस राज्य में होती है सबसे ज्यादा लोगों की मौत? हैरान करने वाले आंकड़े

देश के सभी राज्यों में कानून व्यवस्था को संभालने का काम राज्य पुलिस का होता है. लेकिन आपने भी कई बार सुना होगा कि पुलिस की कार्रवाई या किसी अन्य कारण से कस्टडी में कैदी की मौत हो गई है.

देश में हर साल अलग-अलग राज्यों की पुलिस कस्टडी में कैदियों के मरने की सूचना सामने आती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कस्टडी के दौरान देश में सबसे ज्यादा मौतें किस राज्य में होती है, आज हम आपको आंकड़ा बताएंगे.

किसी भी राज्य पुलिस द्वारा किसी कैदी को कस्टडी में रखकर पूछताछ करना एक आम कानूनी प्रकिया है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि कई बार पूछताछ के दौरान आरोपी की मौत भी हो जाती है.

बता दें कि उत्तर-प्रदेश में सबसे अधिक मौते कस्टडी के दौरान होती हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल का नाम आता है, जहां आरोपियों की मौतें पुलिस कस्टडी में होती हैं.

केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 2020-21 में उत्तर-प्रदेश में हिरासत में 451 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 2021-22 में ये आंकड़ा बढ़कर 501 हो गया था.

पश्चिम बंगाल में दूसरे नंबर पर हिरासत में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. 2020-21 के दौरान वहां पर 185 लोगों की मौतें हुई थी, जबकि 2021-22 के दौरान 257 आरोपियों की मौत हुई थी.

बता दें कि भारत में 2020-21 में 1940 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 2021-22 में ये आंकड़ा बढ़कर 2544 पहुंच गया था।

पति के सामने बीवी की लूटी आबरू: चार लोग घर में घुसे, हाथ-पैर बांध किया दुष्कर्म, फिर की एक और घिनौनी हरकतआगरा के थाना ट्...
07/02/2025

पति के सामने बीवी की लूटी आबरू: चार लोग घर में घुसे, हाथ-पैर बांध किया दुष्कर्म, फिर की एक और घिनौनी हरकत

आगरा के थाना ट्रांस यमुना इलाके में महिला के साथ घर में घुसकर चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के वक्त उसका पति घर में मौजूद था। दो लोगों ने पति को पकड़ लिया। फिर बाकी ने बारी-बारी से उसकी अस्मत के साथ खिलवाड़ किया। वो चीखती रही लेकिन दरिंदों को रहम तक नहीं आया।

मामला ट्रांस यमुना क्षेत्र का है। यहां की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि एक फरवरी की रात सलीम शाह, अरमान, आमीन और शानू घर में आ गए। सलीम शाह ने उसे पकड़ लिया। अन्य ने पति को दबोच लिया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। उसके बाद गलत काम किया। इस दौरान पति दरिंदों के सामने गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन आरोपी उसकी अस्मत से खेलते रहे। पीड़िता ने बताया कि इतना ही नहीं आरोपियों ने एक गंदा वीडियो भी बना लिया। जिसे वायरल करने की धमकी देकर शांत रहने के लिए कहा।

दो फरवरी को फिर की मारपीट
पीड़िता ने बताया कि वो पुलिस तक पहुंचती, उससे पहले ही दो फरवरी को आरोपी फिर से घर में घुस आए। पीड़िता और उसके पति के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। जिसके बाद पीड़िता थाने में पहुंची और पुलिस को पूरी घटना बताई। थाना प्रभारी ने बताया कि साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी पिता-पुत्र सहित अन्य हैं। आरोपी एक ही मकान में किराये पर रहते हैं।

गर्लफ्रेड से तोड़ा संपर्क, चारों धाम की यात्रा की; फिर ताऊ के पूरे परिवार को किया खत्मMass Murder In Varanasi: वाराणसी ज...
07/02/2025

गर्लफ्रेड से तोड़ा संपर्क, चारों धाम की यात्रा की; फिर ताऊ के पूरे परिवार को किया खत्म

Mass Murder In Varanasi: वाराणसी जिले के भदैनी में पांच लोगों की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले विशाल गुप्ता उर्फ विक्की ने पुलिस के सामने कई सच उगले। जिसमें मां- बाप की हत्या के बदले ताऊ के पूरे परिवार को खत्म करने की पूरी साजिश का जिक्र किया। विशाल ने परत दर परत हत्या से जुड़ी जानकारी पुलिस को दी। आइए जानते हैं कि विक्की ने वारदात को लेकर क्या कहा...

विक्की के सामने माता-पिता की गोली मारकर की गई थी हत्या
34 वर्षीय विक्की ने बताया कि 1997 में उसके ताऊ राजेंद्र ने संपत्ति की लालच में उसके सामने उसके पिता कृष्णा लाल गुप्ता और मां बबिता की गोली मारकर हत्या की थी। ताऊ के असलहे से निकली गोली उसके छोटे भाई जुगनू को भी लगी थी।
छह महीने पहले गर्लफ्रेंड खत्म कर दिया था संपर्क
बताया कि ताऊ और उनके पूरे परिवार को खत्म करने से पहले वह चारों धाम की यात्रा पर गया था। जुगनू के अलावा वह अहमदाबाद की अपनी गर्लफ्रेंड से संपर्क में रहता था। मगर, वारदात से छह महीने पहले उसने गर्लफ्रेंड से भी संपर्क खत्म कर दिया था।
ऑनलाइन समझता था मुकदमे का क्या होगा?
विक्की को स्पा सेंटर जाना अच्छा लगता है, लेकिन उसने वहां भी जाना बंद कर दिया था। वारदात के बाद वह ऑनलाइन तरीके से समझता था कि उसके मुकदमे का क्या होगा? उसे कितने दिन में जमानत मिल जाएगी? कितनी सजा होगी? गवाह कौन-कौन हो सकता है?
जुगनू और दादी भी अधिवक्ताओं से समझ रहे थे प्रक्रिया
इधर, घर पर दादी शारदा देवी के साथ रह रहा जुगनू भी अधिवक्ताओं से यही सब समझ रहा था। इसी बीच गुरुवार को विक्की और जुगनू पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

Address

Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lucknow News Mania posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share