All Press & Writers Association India- APWA

All Press & Writers Association India- APWA SARVJEET SINGH SURYAVANSHI
President/Editor– APWA / APWA News

किसी भी देश की तरक्की और विकास में उस देश की प्रेस और मीडिया के योगदान को कदाचित नकारा नहीं जा सकता है प्रेस और मीडिया के माध्यम से समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार के कुरीतियों और उन पहलुओ को उजागर किया जा सकता है और समाज को दोषमुक्त करने में मदद की जा सकती है।

एक सुदढ़ और सशक्त मीडिया एवं प्रेस के माध्यम से जहां राष्ट्र एक तरफ सुद्रढ़ता की ओर अग्रसर होता है वहीं सुप्त एवं असंगठित मीडिया और

प्रेस एक राष्ट्र के पतन का कारण बनते हैं।

हिन्दुस्तान का इतिहास इस बात का साक्षी है कि जब कभी भी देश में भ्रष्टाचार और अव्यवस्था ने अपने पैर पसारे है देश की प्रिंट मीडिया और लेखको ने अपना अभूतपूर्व योगदान देते हुए देश को भ्रष्टाचार एवं अव्यवस्था से आजाद कराया है।

समय चाहे 1947 का हो अथवा आज का जब कभी भी देश को आवश्यकता पड़ी है इस देश के लेखकों एवं प्रेस ने हमेशा खुले हाथों से अपना योगदान दिया है ।

आज हमारे देश की प्रेस मीडिया एवं लेखकों को एक बार फिर से जागरूक होने की आवश्यकता है। इसी पहलू को ध्यान में रखते हुए माननीय श्री सर्वजीत सिंह जी ने आल प्रेस एण्ड राईटर्स एसोसिएशन का गठन किया है जिसका उद्देश्य देश की मीडिया एवं प्रेस को एक मंच के तले लाना है।

जनवरी 2011 को श्री सर्वजीत सिंह ने एक सुदढ़ भारत की संकल्पना को एक मजबूत आधार प्रदान करने के लिए और देश के मीडिया प्रेस एवं लेखन कार्यो से जुड़े समस्त महानुभावों को एक मंच पर लाने की पहल के रूप मे आल प्रेस एण्ड राईटर्स एसोसिएशन की लखनऊ में नींव डाली ।

https://youtube.com/?si=cx5zli1I1ggNKnas
13/07/2025

https://youtube.com/?si=cx5zli1I1ggNKnas

आल प्रेस एंड राईटर्स एसोसिएशन APWA, www.apwanews.in के स्वामित्व में संचालित (अपवा की नजर हिंदी दैनिक UPHIN/2016/68639, अपवा न्यूज हिंदी स.....

Address

Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when All Press & Writers Association India- APWA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to All Press & Writers Association India- APWA:

Share