Azamgarh Express

Azamgarh Express Nafrat Nhi Mohabbat Banto
(1812)

मैं अब पढ़ने नहीं जा पाऊंगी... स्कूल बंद होने पर फूट-फूटकर रोए बच्चे, गेट पर ताला देखकर मासूमों का छलका दर्द
23/07/2025

मैं अब पढ़ने नहीं जा पाऊंगी... स्कूल बंद होने पर फूट-फूटकर रोए बच्चे, गेट पर ताला देखकर मासूमों का छलका दर्द

23/07/2025

जिन्हें आपको छोड़ना होता है वह दिन या रात नहीं देखते और जिन्हें निभाना होता है वह हालात नहीं देखते,

"एक रोटी के बदले... एक पत्रकार अपनी बाइक बेचने को तैयार है..." 💔😢यह कहानी है याहया अल-औज़ीया की — एक फ़िलिस्तीनी पत्रकार...
23/07/2025

"एक रोटी के बदले... एक पत्रकार अपनी बाइक बेचने को तैयार है..." 💔😢

यह कहानी है याहया अल-औज़ीया की — एक फ़िलिस्तीनी पत्रकार की।जो कभी दूसरों की भूख पर रिपोर्ट लिखता था,
आज ख़ुद भूखा है।

वो लिखते हैं:
"मैं खाली हाथ घर लौटता हूँ... बच्चे कुछ नहीं कहते, पर उनकी खामोश आँखें मुझसे सवाल करती हैं।" जिस मोबाइल से वो दुनिया को सच्चाई दिखाते थे — वो बिक चुका है।
अब वो अपनी मोटर साइकल बेचने जा रहे हैं, वही बाइक जो उन्हें सच्चाई की तलाश में ले जाया करती थी। सालों की मेहनत बिक रही है, सिर्फ़ एक रोटी खरीदने के लिए।
अब पास कुछ नहीं बचा बस एक थका हुआ जिस्म और टूटा हुआ दिल।

वो कहते हैं: "मैं पत्रकार हूँ... लेकिन भूख ने सिखा दिया कि सच्चाई से पेट नहीं भरता। आज सच को बेचकर आटे का थैला खरीदना पड़ रहा है..." और आख़िर में वो सिर्फ़ एक सवाल पूछते हैं... "अगर कोई आटे के बदले बाइक लेना चाहता हो... तो बताइए?"

ये सिर्फ़ एक इंसान की नहीं, पूरे इंसानियत की हार की दास्तान है... शेयर करें, ताकि कोई ये दर्द महसूस कर सके।

"कितनी बार एक ही कहानी दोहराई जाएगी?"19 साल बाद कोई बेगुनाह कहकर रिहा होता है...14 साल जेल में रहने के बाद कोर्ट कहती है...
23/07/2025

"कितनी बार एक ही कहानी दोहराई जाएगी?"

19 साल बाद कोई बेगुनाह कहकर रिहा होता है...
14 साल जेल में रहने के बाद कोर्ट कहती है – सबूत नहीं थे।
11 साल बाद समझ आता है – कोई जुर्म ही नहीं था।
23 साल की ज़िंदगी सलाखों के पीछे बीत जाती है, और फिर कहा जाता है – "माफ कीजिए, आप बेगुनाह थे।"
9 साल बाद CBI खुद मानती है – "गलत पहचान थी।"

और अब वही कहानी फिर से दोहराई जा रही है...

उमर ख़ालिद, ख़ालिद सैफ़ी, शरजील इमाम, गुलशिफ़ा, मीरान हैदर, अथर
और ना जाने कितने ऐसे लोग,
जिनका "गुनाह" सिर्फ़ इतना है कि इन्होंने संविधान पढ़ा,
सवाल पूछे,
और लोकतंत्र में अपनी आवाज़ उठाई।

क्या हम फिर से इंतज़ार करेंगे...
10-15 साल बाद ये लोग बाहर आएं, और फिर सिस्टम कहे –
"माफ़ कीजिए, गलती हो गई थी..."

न्याय अगर वक्त पर ना मिले,
तो वो न्याय नहीं, सीधा ज़ुल्म होता है।

अब और इंतज़ार नहीं,
हर बेगुनाह को आज़ादी चाहिए – अभी, इसी वक़्त।
अन्याय अब और नहीं !

उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद से पुलिस की बर्बरता का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि बकरी चोरी के शक में ...
22/07/2025

उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद से पुलिस की बर्बरता का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि बकरी चोरी के शक में पुलिस ने एक पिता-पुत्र को न सिर्फ थाने बुलाया बल्कि उन्हें पट्टे से जमकर पीटा और बाद में एक लाख रुपये लेकर शांति भंग की धारा में चालान कर छोड़ा.

22/07/2025

ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस समेत 26 देशों ने गज़ा में तुरंत युद्ध बंद करने की संयुक्त अपील जारी की है ।

NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के खिलाफ विपक्ष का प्रस्ताव उपराष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया। क...
22/07/2025

NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के खिलाफ विपक्ष का प्रस्ताव उपराष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया। केंद्र को यह रास नहीं आया क्योंकि जुडिशरी के खिलाफ आक्रामक होने का मौका चला गया। सूत्रों के मुताबिक धनखड़ के पास फोन आया, जिस पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी। बात बहस में बदल गई। उन्हें पता चला कि उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा चल रही है। ऐसे में उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष के 654वें दिन इजराइली टैंक हमले में पश्चिमी गाजा के टेंट शिविर में 12 फिलीस्तीनियों की मौत हो गई...
22/07/2025

इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष के 654वें दिन इजराइली टैंक हमले में पश्चिमी गाजा के टेंट शिविर में 12 फिलीस्तीनियों की मौत हो गई, जबकि इजराइली हमलों में WHO के स्टाफ निवास को भी नुकसान पहुंचा। इस बीच, 26 देशों ने तुरंत युद्धविराम की मांग की है।

22/07/2025

कानपुर का मामला है.मोहल्ले में बिजली नही आ रही थी. बच्चे महिलायें बुज़ुर्ग गर्मी से बिलबिला रहे थे.बिजली विभाग के अफसरों से गुहार लगाई गयी.मगर जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो मोहल्ले के लोग विरोध प्रदर्शन के लिये सड़क पे निकल आये.कुछ देर बाद बिजली तो आयी नहीं पुलिस आ गयी.इंस्पेक्टर दिनेश सिंह जनता के बीच गये और कुछ इस अंदाज़ में वार्तालाप शुरू की.कुछ लोग इसे धमकी भी कह रहे हैं.
Syed Asif Raza Jafri ✍️

ब्रिटेन से ताल्लुक रखने वाले एक विशेषज्ञ डॉक्टर ने ग़ज़ा में फिलिस्तीनी बच्चों पर इज़राइली सेना के बेरहम बर्ताव का ज़िक्...
20/07/2025

ब्रिटेन से ताल्लुक रखने वाले एक विशेषज्ञ डॉक्टर ने ग़ज़ा में फिलिस्तीनी बच्चों पर इज़राइली सेना के बेरहम बर्ताव का ज़िक्र करते हुए कहा है कि इज़राइली स्नाइपर (निशानेबाज़) सैनिक बच्चों को उस वक़्त निशाना बना रहे हैं जब वे खाना या मदद लेने के लिए केंद्रों पर जाते हैं। उन्होंने बताया कि ये सैनिक बच्चों को बिल्कुल उसी तरह निशाना बनाते हैं जैसे कोई कुशल शूटर अपने लक्ष्य को साधने के बाद अपनी सटीक निशानेबाज़ी पर खुश होता है। ग़ज़ा में इज़राइली सैनिक इसी तरह बेरहमी से काम कर रहे हैं।

करीब 1,500 छात्र इज़रायल-गाज़ा युद्ध के बीच अपनी अंतिम परीक्षा देंगे। यह परीक्षा युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार हो रही ...
19/07/2025

करीब 1,500 छात्र इज़रायल-गाज़ा युद्ध के बीच अपनी अंतिम परीक्षा देंगे। यह परीक्षा युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार हो रही है, जिसकी घोषणा मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में की थी।

दिल्ली के नेहरू प्लेस मार्केट में आज फ़िलिस्तीन के समर्थन में किया गया प्रोटेस्ट पुलिस ने जल्द ही खत्म करा दिया ।    🇵🇸
19/07/2025

दिल्ली के नेहरू प्लेस मार्केट में आज फ़िलिस्तीन के समर्थन में किया गया प्रोटेस्ट पुलिस ने जल्द ही खत्म करा दिया ।

🇵🇸

Address

Sarai Mir

Telephone

+915426031339

Website

https://whatsapp.com/channel/0029Vajl0oy6LwHd5mnggc46

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Azamgarh Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share