Azamgarh Express

Azamgarh Express सच जो दबा हो, हम वही दिखाएंगे
(1799)

05/12/2025

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "हम चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति बिना परेशानी के अपनी वक्फ संपत्ति रजिस्टर करा सके। इसलिए तीन महीने तक हम किसी पर सख्ती नहीं करेंगे।" उन्होंने पोर्टल की शिकायतों को स्वीकार किया और ट्रिब्यूनल की मदद की सलाह दी।

05/12/2025

लंबे दुख और मुश्किल दिनों के बाद ग़ज़ा में खुशियों की बहार 54 जोड़ों की सामूहिक शादी आयोजित की गई।

05/12/2025

AIMIM मुंबई अध्यक्ष हाजी फ़ारूक़ शाब्दी की लगातार कोशिशों, अधिकारियों से मुलाक़ातों और विरोध के बाद गोरेगांव के विवेक कॉलेज ने आखिरकार लड़कियों को बुर्क़ा पहनकर आने की इजाज़त दे दी।
ये सिर्फ़ एहतिजाज की नहीं, बल्कि हमारी माँओं-बहनों की इज्ज़त, पहचान और संवैधानिक हक़ की बड़ी जीत है।

05/12/2025

उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्ति अपलोड करने की तारीख एक दिन बढ़ गई है अब आखिरी तारीख 6 दिसंबर रात 12 बजे तक है

05/12/2025

उन्होंने X पर लिखा “ये मक्का का ऑर्बिटल व्यू है… और बीच में रोशन जगह काबा शरीफ है, जिसे स्पेस से भी साफ़ देखा जा सकता है।” डैन पेटिट ने यह नज़ारा अपने चौथे मिशन के दौरान ISS की कपोला विंडो से कैप्चर किया था।

05/12/2025

बागपत में शुद्ध शाकाहारी बिरयानी बेचने वाले हारून पर एक युवती ने बिरयानी में हड्डी मिलने का इल्ज़ाम लगाया। युवती ने वेज बिरयानी लेकर करीब एक घंटे बाद लौटकर शिकायत की। हारून का कहना है कि प्रशासन के सामने ही कुछ हिंदू संगठनों के लोगों ने उनके साथ मारपीट की। हारून ने साफ कहा कि वो बिरयानी का लैब टेस्ट कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं ताकि हक़ीक़त सामने आ सके।

04/12/2025

मुंबई के गोरेगांव स्थित विवेक कॉलेज में बुर्का पहनने पर लगाए गए बैन के विरोध में आज AIMIM मुंबई अध्यक्ष हाजी फ़ारूक़ शाब्दी की रहनुमाई में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया।

04/12/2025

MP : विदिशा जिले में जनसुनवाई के दौरान एक 20 वर्षीय हिंदू युवती आशा प्रजापति ने मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए आवेदन दिया है। युवती का कहना है कि वह तीन साल से नमाज और कलमा पढ़ रही है और यह फैसला उसने आत्मिक शांति और अध्ययन के आधार पर लिया है, किसी दबाव या प्रलोभन में नहीं। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवती को एसपी ऑफिस भेजा है, जहां पुलिस और महिला बाल विकास विभाग संयुक्त रूप से काउंसलिंग कर रहे हैं। मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत इस मामले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

04/12/2025

गुजरात ATS का बड़ा खुलासा: ISI के लिए जासूसी करने वाला इंडियन आर्मी का सूबेदार अरविंद और महिला रश्मणी पाल गिरफ्तार, पाकिस्तान को सेना की जानकारी लीक करने का आरोप

04/12/2025

सांप्रदायिक ताक़तें इस्लाम से डरती हैं और इसकी उज्ज्वल शिक्षाओं से भयभीत होकर इसके ख़िलाफ़ तरह-तरह का प्रोपेगंडा करती हैं

04/12/2025

कॉमेडियन भगत राम ने गिरते हुए रुपए पर कहा कि रुपए को मजबूत करने के लिए फिर से गुजरात के सीएम बनेंगे मोदी. सीएम बनते ही मोदीजी को याद आ जाएगा कि रुपए को नीचे गिरने से कैसे रोका जाता है. -

04/12/2025

एक बार फिर सारे अंधभक्तों की फेक न्यूज़ पकड़ ली गई। अफ़वाह उड़ाई गई कि जापान की प्रधानमंत्री ने मुसलमानों को दफनाने पर रोक लगा दी है। जब फैक्ट-चेक हुआ तो पता चला कि खबर बिल्कुल झूठी है। जापान के स्वास्थ्य, मज़दूरी और वेलफेयर मंत्री ने साफ कहा कि दफ़नाने पर किसी तरह की पाबंदी लगाने की कोई बात ही नहीं चल रही।

Address

Sarai Mir

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Azamgarh Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share