Azamgarh Express

Azamgarh Express सच जो दबा हो, हम वही दिखाएंगे
(1804)

09/10/2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल-हमास के बीच पहले चरण के शांति समझौते का ऐलान किया।
समझौते पर आज मिस्र में हस्ताक्षर होंगे। इसके तहत गाजा में राहत के लिए 5 क्रॉसिंग खुलेंगी, गाजा मानचित्र में बदलाव होगा और 20 इजरायली बंदियों की रिहाई की जाएगी।

09/10/2025

वाराणसी पुलिस ने 11 गौ-तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 35 गोवंश बरामद। आरोपियों में अभिषेक, दीपक, निखिल समेत अन्य शामिल। एक भी आरोपी मुस्लिम नहीं है। और चौंकाने वाली बात यह रही किसी का एनकाउंटर नहीं हुआ।

09/10/2025
09/10/2025

पिछले एक दशक से “हिंदू ख़तरे में हैं” का नारा एक भ्रामक बहाना बन गया है, ताकि असलियत को छुपाया जा सके — और असलियत इसके बिल्कुल उलट है। आज के गोडसे के भारत में असली ख़तरे में मुसलमान, ईसाई, अल्पसंख्यक समुदाय के लोग और यहाँ तक कि हमारे देश के मुख्य न्यायाधीश भी हैं। यह खतरा वास्तविक और महसूस किया जा सकने वाला है।

इल्तेजा मुफ़्ती

08/10/2025

आजम खान से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर ने अखिलेश यादव से पूछा कि नदवी साहब मिलने नहीं आए। इसपर आजम खान ने कहा कि मेरा बेटा भी तो नहीं आया मिलने। दरअसल, आजम खान की नाराजगी के चलते अखिलेश ने रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को बरेली में ही छोड़ दिया। क्योंकि आजम खान ने कहा था कि 'मैं सिर्फ अखिलेश से मिलूंगा। मैं रामपुर सांसद से वाकिफ नहीं हूं। मेरी उनसे कभी मुलाकात नहीं हुई।'

08/10/2025

योगीराज में लोकतंत्र कैद, कानून बेबस आवाज़ उठाओ तो गिरफ़्तारी, नफ़रत फैलाओ तो आज़ादी! यूपी पुलिस का न्याय अब चेहरे देखकर तय होता है।

08/10/2025

मुझे खुद से नराजगी है, मैं अपराधी हूं जिस पर कई मुकदमे हैं, मैंने किताबें चुराकर विश्वविद्यालय बनाया है मगर अपना घर नहीं बनाया है. अभी 113 मुकदमों का फैसला बाकी है, देश में तीन भू माफिया हैं सबसे बड़ा आजम खान, दूसरा मुख्तार अंसारी और तीसरा अतीक अहमद. मैं ही जिंदा बचा हूं, कब तक जिंदा हूं मुझे भी नहीं मालूम.

आजम खान नेता, समाजवादी पार्टी

08/10/2025

भारत के दूसरे दलित Chief Justice of India पर जूता फेंकने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज क्यों नहीं किया गया?
( अध्य्क्ष AIMIM )

आपको कैसा लगा ये लुक?
08/10/2025

आपको कैसा लगा ये लुक?

07/10/2025

CJI बीआर गवई की बहन बोलीं" ये हमला 'चीफ जस्टिस' पर नहीं बल्कि भारत के 'संविधान' पर हुआ है

07/10/2025

हज़ारों लोगों ने हॉलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में सड़कों पर उतरकर गाज़ा में हो रही नरसंहार (जनसंहार) को रोकने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने फिलिस्तीन के झंडे लहराए और नारे लगाए “गाज़ा के लिए इंसाफ चाहिए” और “क़'त्ल-ए-आम बंद करो।”

07/10/2025

हॉलैंड के शहर उत्रेख्त में सैकड़ों लोगों ने फिलिस्तीनी बच्ची हंद रजब (उम्र 6 साल) की याद में एक प्रतीकात्मक और दर्दनाक कार्यक्रम किया।
जनवरी 2024 में गाज़ा के तेल अल-हवा इलाके में इज़रायली फौज के हमले में हंद अपने परिवार के साथ कार में शहीद हुई थी।

कार्यक्रम में एक टूटी-फूटी कार रखी गई, जिस पर 335 गोलियों के निशान बनाए गए — ठीक उतने ही जितनी गोलियाँ हंद की कार पर चली थीं।
लोगों ने फूल चढ़ाए, मौन रखा और कई की आँखें नम हो गईं।

आयोजक जमाल अरीजान ने कहा —

> “जब हम कुछ नहीं कर सकते, तो कम से कम इतना तो कर सकते हैं कि दुनिया का ध्यान हंद और गा,ज़ा के मासूम बच्चों की ओर दिलाएँ।”

यह दृश्य देखकर पूरा माहौल ग़म और ख़ामोशी में डूब गया।

Address

Sarai Mir

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Azamgarh Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share