10/04/2025
कांग्रेस के बाद 11 साल से जिस समुदाय को खत्म करने की कोशिश RSS बीजेपी कर रही है वहीं मुसलमान कुछ समय के लिए डरा पर दबा नहीं बीजेपी चाहती है के वोट का अधिकार भी खत्म कर दूं, लेकिन नहीं कर पाई ये वही मुसलमान है जो हाल माहौल में देश के लिए खड़ा है देश की रक्षा करने के लिए। अब बीजेपी RSS की समझ में आ गया के मुसलमान डर सकता है दबाया नहीं जा सकता । अब मोदी गिफ्ट देने को बीजेपी तैयार हो रही है।
राजनीति से दूर रखने का बीजेपी संयंत्र है । कभी लव जिहाद, कभी धारा 370, कभी बाबरी मस्जिद, कभी तीन तलाक, कभी मुगल बाबर ,कभी औरंगजेब, कभी हिन्दू मुस्लिम , कभी देश द्रोही, कभी गौ रक्षा, कभी विवादित बयान, कभी कभी बहुत कुछ करती रही बीजेपी RSS, लेकिन भारत का मुसलमान दबा नहीं ये बात बीजेपी को Rss को अच्छी तरह समझ में आ गया।
भारत का मुसलमान समय समय पर जवाब देता रहा।
भारत में मुस्लिम लोगों की हत्याएं कराई गई उनको दबाने के लिए बड़े बड़े माफियाओं नेताओं द्वारा विवादित बयान दिलवाए गए, गलियां भी दे गईं लेकिन मुसलमान दबा नहीं वो सब कुछ बर्दाश्त और सब्र करता रहा इसी वजह से मुसलमानों को ताकत मिलती रही और वो आज बहुत ताकतवर हो चुका है।
भारत का मुसलमान डर सकता है लेकिन दबाया नहीं जा सकता।
झुकती हुई बीजेपी 30 लाख मुसलमानों को मोदी गिफ्ट देने की तैयारी कर रही है।