तार्किक तथ्य

तार्किक तथ्य Page Dedicated To Critical Thinkers दलित मुस्लिम और पिछड़े वर्ग के उद्धार के लिए छोटी सी आवाज
(501)

औरंगज़ेब पर बहस ने भारत को प्रखर बनाया है। कुछ आप भी कहिए इस बात पर कि यह दुष्कर्म के प्रयास का मामला कैसे नहीं है?
20/03/2025

औरंगज़ेब पर बहस ने भारत को प्रखर बनाया है। कुछ आप भी कहिए इस बात पर कि यह दुष्कर्म के प्रयास का मामला कैसे नहीं है?

यह दुनिया की 4 पुरानी सभ्यताएं हैमेसोपोटामिया,मिस्र,सिंधु घाटी और चीन
19/03/2025

यह दुनिया की 4 पुरानी सभ्यताएं है
मेसोपोटामिया,
मिस्र,
सिंधु घाटी और
चीन

15/03/2025

वीडियो में आतंकियों की हैवानियत देख कर आपका रूह कांप जाएगा। यह वीडियो भी यूनाइटेड स्टेट ऑफ गुजरात के अहमदाबाद की ही कल रात को है, कल रात गुंडों का एक गैंग हाथ में तलवार और रॉड लिए सड़क पर खूब कोहराम मचाया, जो रास्ते में राहगीर जाते मिला उसके सर पर तलवार और रॉड से वार किया, ये है गुजरात। बाकी आगे शब्द नहीं है मेरे पास।

15/03/2025

त्यौहार के नाम पर गुंडागर्दी और अश्लीलता

15/03/2025

देखिए कुंठित हैवान लफ़ंगे कैसे होली का इंतज़ार करते हैं ताकि नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ कर सके, इस दरिंदे को देखिए लड़की की माँ के सामने क्या कर रहा है, लड़की बचने के लिए छटपटा रही है, लेकिन ये दरिंदा मान नहीं रहा। ऊपर से कह रहा फोटो लो वीडियो बनाओ। बताइए ऐसे दरिंदे होली का इंतजार करते हैं। फिर ऐसे हैवानो के लिए कुछ लोग कहते हैं त्योहार को बुरा मत बोलो भाई, बस कुछ लोग बुरे हैं। कुछ बुरे हैं?

15/03/2025

पिछले दिनों मुझे युवा लड़के लड़कियों के एक प्रशिक्षण शिविर में बुलाया गया

मुझे राष्ट्रवाद और साम्प्रदायिकता पर बोलने के लिए कहा गया.

मैंने वहाँ मौजूद ग्रामीण शिक्षित युवाओं से पूछा कि बताइये कि दुनिया का सबसे अच्छा राष्ट्र कौन सा है ?

सबने एक स्वर में कहा कि भारत .

मैंने अगला सवाल पूछा कि अच्छा बताओ कि सबसे अच्छा धर्म कौन सा है ?

सबने कहा हिंदू धर्म,

मैंने पूछा कि अच्छा बताओ सबसे अच्छी भाषा कौन सी है ?

कुछ ने जवाब दिया की हिन्दी, कुछ युवाओं ने जवाब दिया कि संस्कृत सर्वश्रेष्ठ भाषा है .

मैंने उन युवाओं से अच्छा अब बताओ कि दुनिया का सबसे बुरा देश कौन सा है ?

सारे युवाओं ने कहा की पाकिस्तान,

मैंने पूछा सबसे बेकार धर्म कौन सा है ?

उन्होंने कहा इस्लाम ?

मैंने इन युवाओं से पूछा कि क्या उन्होंने जन्म लेने के लिए अपने माँ बाप का खुद चुने थे ?

सबने कहा नहीं .

मैंने पूछा कि क्या आपने जन्म के लिए भारत को या हिंदू धर्म को खुद चुना था ?

सबने कहा नहीं .

मैंने कहा यानि आपका इस देश में या इस धर्म में या इस भाषा में जन्म महज़ एक इत्तिफाक है .

सबने कहा हाँ ये तो सच है .

मैंने अगला सवाल किया कि क्या आपका जन्म पाकिस्तान में किसी मुसलमान के घर में होता

और मैं आपसे यही वाले सवाल पूछता तो आप क्या जवाब देते ?

क्या आप तब भी हिंदू धर्म को सबसे अच्छा बताते ?

सभी युवाओं ने कहा नहीं इस्लाम को सबसे अच्छा बताते .

मैंने पूछा अगर पाकिस्तान में आपका जन्म होता और तब मैं आपसे पूछता कि सबसे अच्छा देश कौन सा है तब भी क्या आप भारत को सबसे अच्छा राष्ट्र कहते ?

सबने कहा नहीं तब तो हम पाकिस्तान को सबसे अच्छा देश कहते .

मैंने कहा इसका मतलब यह है कि हम ने जहां जन्म लिया है हम उसी धर्म और उसी देश को सबसे अच्छा मानते हैं .

लेकिन ज़रूरी नहीं है की वह असल में ही वो सबसे अच्छा हो.

सबने कहा हाँ ये तो सच है.

मैंने कहा तो अब हमारा फ़र्ज़ यह है कि हम ने जहां जन्म लिया है उस देश में और उस धर्म में जो बुराइयां हैं उन्हें खोजें और उन् बुराइयों को ठीक करने का काम करें .

सभी युवाओं ने कहा हाँ ये तो ठीक बात है .

इसके बाद मैंने उन्हें संघ द्वारा देश भर में फैलाए गए साम्प्रदायिक ज़हर और उसकी आड़ में भारत की सत्ता पर कब्ज़ा करने और फिर भारत के संसाधनों को अमीर उद्योगपतियों को सौपने की उनकी राजनीति के बारे में समझाया .

मैंने उन्हें राष्ट्रवाद के नाम पर भारत में अपने ही देशवासियों पर किये जा रहे अत्याचारों के बारे में बताया.

मैंने उन्हें आदिवासियों, पूर्वोत्तर के नागरिकों, कश्मीरियों पर किये जाने वाले हमारे अपने ही अत्याचारों के बारे में बताया.

मैंने उन्हें हिटलर द्वारा श्रेष्ठ नस्ल और राष्ट्रवाद के नाम पर किये गये लाखों कत्लों के बारे में बताया.

मैंने उन्हें यह भी बताया की किस तरह से संघ उस हत्यारे हिटलर को अपना आदर्श मानता है .

मैंने उन्हें बताया की असल में हमारी राजनीति का लक्ष्य सबको न्याय और समता हासिल करवाना होना चाहिए .

हमने भारत के संविधान की भी चर्चा करी .

इन युवाओं में काफी सारे मोदी के भक्त भी थे .

लेकिन इस प्रशिक्षण के बाद वे मेरे पास आये और उन्होंने कहा कि आज आपकी बातें सुनने के बाद हमारी आँखें खुल गयी हैं.

असल हमें इस तरह से सोचने के लिए ना तो हमारे घर में सिखाया गया था ना ही हमारे स्कूल या कालेज में इस तरह की बातें बताई गयी थीं.

मुझे लगता है की हमें युवाओं के बीच उनका दिमाग साफ़ करने का काम बड़े पैमाने पर करना चाहिए. क्योंकि उनका दिमाग खराब करने का काम भी बड़े पैमाने पर चल रहा है

Repost

15/03/2025

इस वीडियो को देखिए! हालांकि सब कुछ महिला रिपोर्टर ने खुद ही कह दिया है, नसीहत और मश्विरे भी दिए हैं। लेकिन कौन सुनेगा? जब यह सियासी ध्रुवीकरण और हिंदू तुष्टीकरण का आसान रास्ता बन जाए तब इसकी आलोचना कैसे होगी? ज्यादा कहोगे तो सियासी जमूरे एलान कर देंगे की रंग से समस्या है तो पाकिस्तान चले जाओ! लेकिन कोई यह नहीं कहेगा कि होली खेलने पर नाम पर हुड़दंग करना और किसी महिला को उसकी मर्ज़ी जाने बग़ैर रंग लगाना कहां तक उचित है।

14/03/2025

मौत का भी जश्न मनता है कहीं? जवाब है, हां! यहीं, इसी मुल्क में। डिपेंड करता है मरा कौन। दुर्गा पूजा पर महीषासुर की मौत का जश्न, दशहरा पर रावण, कुंभकर्ण की मौत का जश्न, दीवाली से एक दिन पहले नरकासुर की मौत का जश्न, होली पर होलिका की मौत का जश्न हम साल दर साल देखते, मनाते चले आ रहे हैं। हालांकि हालांकि ख़ुशी का इज़हार करते वक़्त इंसान को सोचना चाहिए कि मरने वाले की औक़ात कितनी तवज्जो लायक़ है और किसको कितना भाव दिया जाए...

किसी को रंग लगाने के लिए छूना ,पर किसी को छूने के लिए रंग मत लगाना...Happy Holi
14/03/2025

किसी को रंग लगाने के लिए छूना ,
पर किसी को छूने के लिए रंग मत लगाना...
Happy Holi

13/03/2025

सभी दोस्तों को होली की बहुत बधाई, सभी मतलब सभी दोस्तों को।
बधाई उनको भी जिनके ख़यालात हमसे एकदम जुदा हैं, जिनको हमसे हज़ारों नाइत्तेफाकिया है, नाराज़गी है, जिनसे मनमुटाव और तमाम बदगुमानिया है।
रंगो का त्योहार है, दूरियों को कम करने का त्योहार है, रंग ज़िंदगीं में बिखरे, खुशियों की आमद हो।

Happy Holi मित्रगण

13/03/2025

लोग दुनिया में यूँ रहते हैं जैसे कभी यहाँ से जाएंगे ही नहीं और फिर दुनिया से यूँ ख़ामोशी से चले जाते हैं जैसे यहाँ थे ही नहीं !!!

लोकतंत्र, पूंजीवाद और रूढ़िवाद तीनो अपने अमृतकाल से गुजर रहे हैं
13/03/2025

लोकतंत्र, पूंजीवाद और रूढ़िवाद तीनो अपने अमृतकाल से गुजर रहे हैं

Address

Lucknow
226001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when तार्किक तथ्य posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to तार्किक तथ्य:

Share