Hind Samachar 18

Hind Samachar 18 Media/News Network

06/08/2025

उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही का नया वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स अपनी जा*न बचाने के लिए भागता हुआ दिखाई दे रहा है

03/08/2025

बरेली में दरिंदगी की हद!
नोएडा से आई युवती को चोर समझ भीड़ ने बेरहमी से पी_टा, 4 गिरफ्तार...

हाथ जोड़ती रही, कहती रही "मैं चोर नहीं हूं"
फिर भी भीड़ ने पीटा, अभद्रता की
नेपाल मूल की युवती, काम के सिलसिले में आई थी
कूदकर जान बचाई, घायल हालत में भर्ती
किला थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर 4 गिरफ्तार किए
वायरल वीडियो से और आरोपियों की पहचान जारी

 #एटा के श्याम शास्त्री जी शनिवार को एटा से आगरा अपनी बीवी को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जा रहे थे, रास्ते में कावड़ियों के...
27/07/2025

#एटा के श्याम शास्त्री जी शनिवार को एटा से आगरा अपनी बीवी को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जा रहे थे,
रास्ते में कावड़ियों के हुड़दंग और रास्ते में लगाए गए जाम ने एम्बुलेंस को निकलने नहीं दिया,
जब एम्बुलेंस निकली तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जिस वजह से वक़्त पर अस्पताल नहीं पहुंच सके और उनकी बीवी की मौत हो गई।
क्या गुजर रही है उस परिवार पर जिसने अपने घर की बहु, पत्नी और उस नवजात बच्चे ने अपनी मां खो दिया जिसने जीवन का पहला पन्ना तक नहीं देखा।
किसी भी धर्म में आस्था रखना व्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन आस्था के नाम पर बीच सड़कों पर ऐसा जाम लगाना, तोड़-फोड़ करना, आतंक मचाना, कोई आस्था नहीं एक मूर्खता है।
शायद एम्बुलेंस वक़्त से अस्पताल पहुंच जाती तो इस बहन की जान बच सकती थी❗


゚viralシfypシ゚viralシ

राजस्थान में स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 7 बच्चों की मौत में एक बच्चे के परिवार वालों ने टायर से किया अंतिम संस्कारशमशान ...
27/07/2025

राजस्थान में स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 7 बच्चों की मौत में एक बच्चे के परिवार वालों ने टायर से किया अंतिम संस्कार

शमशान में गीली लकड़ियां होने के कारण टायर से किया अंतिम संस्कार

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन कांवड़ियों ने एक फौजी की पिटाई कर दी...वर्दी पहने फौजी को पीटते हुए कांवड़ियों का वीडियो सोशल मीड...
19/07/2025

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन कांवड़ियों ने एक फौजी की पिटाई कर दी...

वर्दी पहने फौजी को पीटते हुए कांवड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है

टिकट चेक करने पर फौजी की पीटा

पूरा वीडियो कमेंट बॉक्स में

18/07/2025

महाराष्ट्र से आगरा में ताजमहल घूमने आए एक पर्यटक परिवार ने अमानवीयता की हदें की पार कर दीं। पर्यटक बुजुर्ग पिता को कार में बंद कर ताजमहल देखने चले गए। बुजुर्ग के गमछे से हाथ-पैर बंधे हुए थे। भीषण गर्मी और उमस में घंटों कार के भीतर बंद रहने के कारण उनकी हालत गंभीर हो गई। गार्ड ने संदिग्ध अवस्था में खड़ी कार में झांककर देखा अंदर एक बुजुर्ग व्यक्ति बेहोश पड़े हुए थे। मरणासन्न हालत में बुजुर्ग को देख गार्ड और अन्य कर्मचारियों ने कार के शीशे का लॉक तोड़ उन्हें बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को सूचित कर एंबुलेंस की मदद से बेसुध बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

17/07/2025
17/07/2025

बिहार। गैंगवॉर का ये ऐसा CCTV वीडियो है जो आपने फिल्मों में भी नहीं देखा होगा!!

ये CCTV फुटेज है पटना के पारस अस्पताल का जहां कल चंदन मिश्रा नाम के आपराधिक छवि के युवक की हत्या कर दी गई!!

ये शूटर्स है CCTV वीडियो में कैद हुए हैं देखिए किस तरह से शूटर्स अस्पताल और कमरे में दाखिल हुए और चंदन को भून डाला फिर आराम से फरार हो गए!!

बिहार का ये वीडियो आपको हतप्रभ और हैरान कर देगा!!

16/07/2025

अजब गजब मामला-
दरोगा ने पैसे लेकर काम नहीं किया तो आदमी ने दरोगा की बाईक रखवा ली

यूपी के सीतापुर में दरोगा जी ने 15,000 रुपये की रिश्वत लेकर भी काम नही किया तो पीड़ित ने बीच सड़क पर दरोगा श्रीनिवास पांडेय को रोकर बाइक छीन ली और कहा पहले वो 15,000 दो फिर बाइक वापिस ले जाना..

16/07/2025

🛑 फुर्ती और फर्ज का ज़िंदा उदाहरण बने यूपी ट्रैफिक पुलिस का जवान
स्थान – स्टेशन गेट नंबर 3, जिला मुरादाबाद

आज ड्यूटी पर तैनात मुख्य आरक्षी 401 राजपाल और का. 061 सोनवीर ने जो कार्य किया, वह न केवल मानवीय कर्तव्य का अनुपम उदाहरण है, बल्कि एक जीवन रक्षक भूमिका भी निभाई।
घटना उस समय की है जब स्टेशन गेट नंबर 3 पर ड्यूटी के दौरान एक लॉ कॉलेज का प्रचार वाहन (ओमनी) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। बताया जा रहा है कि वाहन चालक को अचानक हार्ट अटैक आया, जिससे वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और आगे एक स्कूटी से टकरा गया।
स्थिति बेहद संवेदनशील थी — भीड़ जमा हो चुकी थी, और हालात तेजी से बिगड़ सकते थे। इसी समय मौके पर मौजूद मुख्य आरक्षी राजपाल और कांस्टेबल सोनवीर ने तत्परता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल सीपीआर (CPR) देना शुरू किया। दोनों जवानों की मेहनत और प्राथमिक उपचार की बदौलत वाहन चालक की स्थिति कुछ ही देर में स्थिर हुई।
इसके बाद घायल व्यक्ति को उसके साथियों की मदद से तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने समय रहते इलाज शुरू किया।

16/07/2025

"कावड़ लेने मत जाना, तुम ज्ञान का दीप जलाना"
"मानवता की सेवा करके, तुम सच्चे मानव बन जाना"

ये कविता सुनाने वाले टीचर रजनीश गंगवार पर बरेली, यूपी में FIR हो गई है।

कविता की अंतिम पंक्तियां इस प्रकार हैं 👇

"कांवड़ ढोकर कोई वकील, डीएम एसपी नहीं बना है।
कावड़ जल से कोई बनिया हाकिम वैद्य नहीं बना है।
कावड़ से बुद्धि-विवेक का तनिक विकास ना होगा।
भांग धतूरा गांजा सुल्फा मद से,कोई उद्धार ना होगा।
जाति-धर्म का नशा छोड़कर, स्व कल्याण करो तुम।
शिक्षालय-पुस्तकालय में पढ़,ज्ञान प्रगाढ़ करो तुम ।
सत् कर्मों से मानव सेवा कर, प्रेम का दीप जलाना ।
कावड़ लेने मत जाना,तुम ज्ञान का दीप जलाना ।
मानवता की सेवा करके,तुम सच्चे मानव बन जाना।।"

16/07/2025

इस कैमरे वाले पर केस होना चाहिए, बेचारे नेता जी गिरवा दिए😛🤗😛

Address

Lucknow
226017

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hind Samachar 18 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hind Samachar 18:

Share