Deoria Times

Deoria Times देवभूमि देवरिया को समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल और साप्ताहिक समाचार पत्र.
(1)

Youtube चैनल सब्सक्राइब करें 🙏https://youtube.com/

Instagram पर जुड़े 🤝https://www.instagram.com/deoriatimes

X पर फॉलो करें 👍 https://x.com/deoriatimes

👉यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित...
10/08/2025

👉यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश।

✍️ #गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित 'जनता दर्शन' कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं।

🔶जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री के सामने लोगों ने अपनी व्यक्तिगत, भूमि, रोजगार, स्वास्थ्य और अन्य जनसमस्याएं रखीं। मुख्यमंत्री ने सभी मामलों को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को इनका त्वरित और संतोषजनक निस्तारण करने के निर्देश दिए।

🔶उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

🌱 नाइट स्टार चैरिटेबल ब्लड सेंटर देवरिया 🌱
10/08/2025

🌱 नाइट स्टार चैरिटेबल ब्लड सेंटर देवरिया 🌱

👉एक पेड़ माँ के नाम....करोड़ों का आकड़ा या सरकार पर भारी नवीन सिंह चिकित्सा प्रभारी, जो ना CM को समझते हैं ना ही DM को.!👉बी...
10/08/2025

👉एक पेड़ माँ के नाम....करोड़ों का आकड़ा या सरकार पर भारी नवीन सिंह चिकित्सा प्रभारी, जो ना CM को समझते हैं ना ही DM को.!

👉बीना लगाए फेक दिए गए हजारों पौधे, जो अब सुख गए, खबर प्रकाश में आने के बाद सीएमओ ऑफिस के कर्मचारी बचाने पर लगे झूठे जांच कमेठी बिठाने की बात।

👉यह दृश्य हैं देवरिया जनपद के भटनी थाना के बगल में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जहां की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं, 2अगस्त को यह तस्वीर सामने आई थी, सीएमओ देवरिया द्वारा कार्यवाई की बात कही गई लेकिन सच यह हैं की चिकित्सा प्रभारी सीएमओ से भी ऊपर हैं और ना DM को समझते हैं ना CM को..?

👉उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई महिम एक पेड़ मां के नाम, जो देवरिया जनपद में मज़ाक बना दिया गया, और धरातल पर हजारों पौधे किनारे फेक कर सूखा दिया गया।यह कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साप्रभारी नवीन सिंह उर्फ़ पप्पू द्वारा किया गया और सिस्टम व सरकार के आँखो में धूल झोक दिया गया।

10/08/2025

👉खेत में मिला युवक का शव, पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुचे पुलिस अधीक्षक।

✍️देवरिया। थाना तरकुलवा क्षेत्र के ग्राम बंजरिया में रविवार सुबह एक युवक का शव खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान हीरालाल शर्मा (32) पुत्र [नाम उपलब्ध नहीं] निवासी बंजरिया के रूप में हुई है।

🔷वही मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी और तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंच गए और साथ में डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम भी पहुच गई, पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

✍️प्रारंभिक जांच में पता चला कि हीरालाल शर्मा शनिवार रात घर से किसी काम के लिए निकले थे और वापस नहीं लौटे। सुबह ग्रामीणों ने खेत में उनका शव देखा और पुलिस को सूचना दी। एसपी ने बताया कि परिजनों से तहरीर लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

🌱लालमती सुपरस्पेशलीटी हॉस्पिटल🌱 सलेमपुर रोड नियर सोंदा, देवरिया।
10/08/2025

🌱लालमती सुपरस्पेशलीटी हॉस्पिटल🌱
सलेमपुर रोड नियर सोंदा, देवरिया।

👉खेत में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी।✍️देवरिया। थाना तरकुलवा क्षेत्र के ग्राम बंजरिया में रविवार सुबह एक युवक क...
10/08/2025

👉खेत में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी।

✍️देवरिया। थाना तरकुलवा क्षेत्र के ग्राम बंजरिया में रविवार सुबह एक युवक का शव खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान हीरालाल शर्मा (32) पुत्र [नाम उपलब्ध नहीं] निवासी बंजरिया के रूप में हुई है।

🔷वही मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी और तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंच गए और साथ में डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम भी पहुच गई, पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

✍️प्रारंभिक जांच में पता चला कि हीरालाल शर्मा शनिवार रात घर से किसी काम के लिए निकले थे और वापस नहीं लौटे। सुबह ग्रामीणों ने खेत में उनका शव देखा और पुलिस को सूचना दी। एसपी ने बताया कि परिजनों से तहरीर लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

10/08/2025
👉देवरिया में राह चलते हुआ हादसा: बाइक पर गिरा पेड़, पिता-पुत्र की मौत, मां और दो बेटियां गंभीर।✍️देवरिया। लार थाना क्षेत...
09/08/2025

👉देवरिया में राह चलते हुआ हादसा: बाइक पर गिरा पेड़, पिता-पुत्र की मौत, मां और दो बेटियां गंभीर।

✍️देवरिया। लार थाना क्षेत्र के पिपरा चौराहे के पास शनिवार को रक्षाबंधन के दिन एक दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि मां और दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा उस समय हुआ जब एक पेड़ अचानक बाइक पर गिर गया।

🔷जानकारी के अनुसार, भिटहा मदनपुर निवासी दंपति अपने तीन मासूम बच्चों के साथ बाइक से लार के रावतपार रघेन में राखी बंधवाने जा रहे थे। रास्ते में अचानक एक बड़ा पेड़ गिरकर उनकी बाइक पर आ गिरा। हादसे में पिता और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मां और दोनों बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

✍️घटना की सूचना पर लार पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी व कटर की मदद से पेड़ को काटकर सभी को बाहर निकाला। इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

09/08/2025

👉रक्षाबंधन पर बसों में उमड़ी भीड़, मुफ्त यात्रा योजना के बावजूद व्यवस्था रही नाकाफी

✍️देवरिया। रक्षाबंधन के मौके पर शनिवार भोर से ही बहनें अपने भाइयों के घर जाने के लिए निकल पड़ीं, वहीं कई भाई भी अपनी बहनों से मिलने पहुंचे। त्योहार के कारण रोडवेज बस अड्डे पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यात्रियों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में दो से तीन गुना अधिक हो गई, जिससे रोडवेज की तैयारियां नाकाफी साबित हुईं।

🔶प्रदेश सरकार के आदेशानुसार इस वर्ष भी रक्षाबंधन पर महिलाओं, युवतियों और किशोरियों को बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है। यह सुविधा 8 अगस्त की रात 12 बजे से शुरू होकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक लागू रहेगी। इस अवधि में महिलाओं को किराया नहीं देना होगा।

🔶रोडवेज विभाग ने भीड़ को देखते हुए विशेष प्रबंध किए थे, लेकिन यात्रियों की अप्रत्याशित संख्या के कारण बसों में खचाखच भीड़ रही और कई यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

🌱लालमती सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल देवरिया के तरफ से रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 🌱
09/08/2025

🌱लालमती सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल देवरिया के तरफ से रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 🌱

🌱गोविन्द शांति स्किन क्लिनिक के तरफ से रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं,🌱
09/08/2025

🌱गोविन्द शांति स्किन क्लिनिक के तरफ से रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं,🌱

🌱नाहिद स्टार चैरिटेबल ब्लड सेंटर की तरफ से रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं,🌱
08/08/2025

🌱नाहिद स्टार चैरिटेबल ब्लड सेंटर की तरफ से रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं,🌱

Address

Near Polytechnic
Deoria
274001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deoria Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Deoria Times:

Share