Newsy times

Newsy times DAILY NEWS UPDATR

News update
27/07/2024

News update


27/07/2024
Jagannath temple
16/07/2024

Jagannath temple

*बिहार में CBI की टीम को दौड़ाकर पीटा, UGC NET पेपर लीक केस की जांच करने पहुंची थी नवादा* *बिहार* :  नवादा में सीबीआई  औ...
24/06/2024

*बिहार में CBI की टीम को दौड़ाकर पीटा, UGC NET पेपर लीक केस की जांच करने पहुंची थी नवादा* 

*बिहार* :  नवादा में सीबीआई  और स्थानीय पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जांच टीम को फर्जी बताकर हमला किया, सीबीआई टीम के वाहन चालक के साथ बुरी तरह मारपीट की गयी, घटना जिले के रजौली थाना क्षेत्र के मुरहेना-कसियाडीह की है। इस बाबत रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें 08 लोग नामजद किये गये हैं। 150-200 लोगों को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।‌ शनिवार को लगभग 4 बजे सीबीआई की टीम नवादा पुलिस बल के साथ मुरहेना के कसियाडीह गांव निवासी फूलचंद प्रसाद व उनकी पत्नी बबिता देवी के घर की तलाशी लेकर वापस लौट रही थी। इस दौरान घरवालों एवं करीब 200-300 लोगों की भीड़ जमा हो गई। सिविल ड्रेस में रहे सीबीआई टीम को नकली बताकर घेर लिया। सीबीआई के अफसरों द्वारा पहचान पत्र भी दिखाया गया। नवादा नगर थाना की महिला सिपाही काजल कुमारी के द्वारा भी समझाने का प्रयास किया गया। किन्तु भीड़ में रहे लोगों ने उनलोगों की एक न सुनी और बदतमीजी करने लगे, सीबीआई टीम द्वारा इसकी सूचना रजौली थाना की पुलिस को दी गई। रजौली थाना से पुलिस बल के पहुंचने के बाद स्थिति सामान्य हुई। इस हमले में सीबीआई टीम के वाहन चालक संजय सोनी जख्मी हो गए, वहीं एक अधिकारी की शर्ट फट गयी। महिला सिपाही पर मुरहेना पंचायत के वार्ड संख्या 16 के वार्ड सदस्य मिथलेश प्रसाद द्वारा अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया। सीबीआई के अफसरों को गालियां भी दी भी गई। बताया जा रहा है कि यूजीसी नेट पेपर लीक मामले गिरफ्तार एक युवक की निशानदेही पर कसियाडीह की एक युवती की तलाश में सीबीआई की टीम पहुंची थी। छापेमारी के दौरान सीबीआई टीम ने दो मोबाइल के साथ कुछ बैंक पासबुक और यूजीसी नेट से सम्बंधित कुछ कागजात बरामद कर अपने साथ ले गई है। हालांकि, नवादा पुलिस द्वारा बताया गया है कि दो मोबाइल फोन जब्त कर सीबीआई की टीम अपने साथ ले गई है।

*_History has been made!_*✍🏻In a thrilling turn of events, Afghanistan defend their total to triumph over Australia! 🙌🏻
23/06/2024

*_History has been made!_*✍🏻

In a thrilling turn of events, Afghanistan defend their total to triumph over Australia! 🙌🏻

Address

Lucknow
226001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Newsy times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Newsy times:

Share