Thakur Ajay

Thakur Ajay क्रांति की मशाल

31/08/2025

“राजनीति का असली चेहरा और हमारा संकल्प”
🙏 प्रिय साथियों,

आज भारत की राजनीति का स्वरूप बहुत बदल चुका है। कभी राजनीति का मकसद समाज की सेवा हुआ करता था, लेकिन अब यह सत्ता तक पहुँचने का खेल बन गई है। जातिगत समीकरण, पैसे का प्रभाव और सत्ता की लालसा – यही आज की राजनीति की पहचान बन चुकी है।

हम राजपूत समाज के लोग हमेशा से वीरता, स्वाभिमान और बलिदान के प्रतीक रहे हैं। लेकिन सच कहें तो राजनीति के इस दौर में हमारा समाज संगठित नहीं रहा। हमारी आवाज़ दबाई जाती रही, हमारी ताकत को कम आंका गया। यही वजह है कि हमने राजपूत एकता पार्टी (REP) का गठन किया – ताकि हमारी पहचान, हमारा स्वाभिमान और हमारा अधिकार सुरक्षित रह सके।

⚖️ राजनीति में हमारी मजबूरी

आज बड़े-बड़े दल चुनाव में हमें सिर्फ वोट बैंक मानते हैं। कोई हमारे युवाओं की बेरोज़गारी का समाधान नहीं करता, कोई हमारे किसानों के मुद्दे नहीं उठाता।

हमारे समाज के बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में संघर्ष कर रहे हैं।

गाँवों की हालत खराब है।

इतिहास में योगदान देने वाला समाज आज हाशिए पर खड़ा है।

यही दर्द हमें राजनीति में कदम रखने की ताकत देता है।

🚩 राजपूत एकता पार्टी का लक्ष्य

हमारा मकसद सिर्फ चुनाव लड़ना या सत्ता हासिल करना नहीं है। हमारा लक्ष्य है:

राजपूत समाज को एकजुट करना।

हर वर्ग की आवाज़ बनना, सिर्फ अपनी नहीं।

राजनीति को सेवा का माध्यम बनाना।

युवाओं को नेतृत्व और रोज़गार के अवसर दिलाना।

हमारे इतिहास और संस्कृति को नई पहचान देना।

🏛️ क्यों ज़रूरी है यह आंदोलन

आज अगर हम चुप रहे, तो आने वाली पीढ़ियां भी यही संघर्ष झेलेंगी। बड़े दल कभी भी हमारे समाज को सही प्रतिनिधित्व नहीं देंगे, क्योंकि उनके लिए हम केवल “वोट” हैं, इंसान नहीं।
राजपूत एकता पार्टी का जन्म इस सोच को बदलने के लिए हुआ है।

हमारा संकल्प है कि राजनीति को जातिगत सीमाओं से ऊपर उठाकर विकास की राजनीति बनाई जाए। लेकिन इसकी शुरुआत हमें अपने समाज को मजबूत बनाकर करनी होगी।

🔥 युवाओं से आह्वान

प्रिय युवाओं,
समाज की असली ताकत आप हैं। राजनीति को ईमानदार बनाने की लड़ाई में आपकी ऊर्जा और आपका संकल्प ही हमें जीत दिला सकता है। यह पार्टी केवल मेरी या कुछ नेताओं की नहीं, यह पूरे राजपूत समाज और हर उस इंसान की है जो न्याय और विकास में विश्वास रखता है।

🏁 निष्कर्ष: हमारी दिशा, हमारा विश्वास

राजपूत एकता पार्टी का सफर अभी शुरू हुआ है। रास्ता कठिन है, लेकिन इतिहास गवाह है कि राजपूत कभी संघर्ष से पीछे नहीं हटे।
हमारा लक्ष्य सिर्फ सत्ता नहीं – समाज का सम्मान और देश का विकास है।
आइए, हम सब मिलकर राजनीति को उसका असली चेहरा वापस दें – सेवा का चेहरा, न्याय का चेहरा, विकास का चेहरा।

🙏 जय राजपूताना, जय भारत!

— [ठाकुर अजय सिंह ]
संस्थापक, राजपूत एकता पार्टी

*WHATSAPP' GROUP*

29/03/2025

मैं ठाकुर अजय सिंह उन सभी लोगो से कहना चाहता हु की जिस अखिलेश को आप अपना हीरो मानते हो , क्या आप के सम्मान का हक़दार है जिस गाय माता ने आप सब को जीवन दिया कृष्ण भगवान और ग्वाले हमेशा साथ रहे तब उनको बदबू नहीं आती थी पर आज राजनीती के लिए आज आप के अखिलेश को गऊमाता से बदबू आ रही है जो ये बताता है उनको यादव से नहीं सिर्फ अपनी कुर्सी से प्यार है

फैसला आप को करना है की आप के लिए अपनी माता को कई पीठी से आप के लिए जीवन यापन का साधन भी थी और है , उन्ही से आप का सम्मान है क्या उनके लिए ये सब कहना ठीक है

ठाकुर अजय प्रताप सिंह परमार
मो - 098385 66260

https://krantinewslive.co.in/archives/1813 उत्तर प्रदेश में चढ़ा चुनावी बुखार सपा के प्रत्याशी बदलने की चर्चा से उलझा सिय...
07/05/2024

https://krantinewslive.co.in/archives/1813 उत्तर प्रदेश में चढ़ा चुनावी बुखार सपा के प्रत्याशी बदलने की चर्चा से उलझा सियासी माहौल - KRANTI NEWS LIVE

उत्तर प्रदेश में चढ़ा चुनावी बुखार सपा के प्रत्याशी बदलने की चर्चा से उलझा सियासी माहौल - Kranti News Live राजनीति

Address

Lucknow
226005

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Thakur Ajay posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share