UP Ki Awaaz यूपी की आवाज

UP Ki Awaaz यूपी की आवाज HINDI MONTHELY MAGAZINE "UP KI AWAAZ"

20/11/2025

नीतीश कुमार की कैबिनेट, देखें पूरी लिस्ट
पार्टी मंत्री का नाम जाति जिला
BJP सम्राट चौधरी कुशवाहा मुंगेर
BJP विजय सिन्हा भूमिहार लखीसराय
BJP दिलीप जायसवाल वैश्य किशनगंज
BJP मंगल पांडे ब्राह्मण सिवान
BJP नितिन नवीन कायस्थ पटना
BJP सुरेंद्र मेहता कुशवाहा बेगूसराय
BJP संजय टाइगर राजपूत आरा
BJP लखेंद्र पासवान पासवान वैशाली
BJP श्रेयसी सिंह राजपूत जमुई
BJP अरुण शंकर प्रसाद सुढी मधुबनी
BJP राम कृपाल यादव यादव पटना
BJP रमा निषाद मल्लाह मुजफ्फरपुर
BJP नारायण शाह बनिया चंपारन
BJP प्रमोद कुमार चंद्रवंशी अति पिछड़ा औरंगाबाद
JDU नीतीश कुमार कुर्मी नालंदा
JDU अशोक चौधरी दलित पटना
JDU लेसी सिंह राजपूत पूर्णिया
JDU सुनील कुमार दलित गोपालगंज
JDU विजेंद्र यादव यादव सुपौल
JDU श्रवण कुमार कुर्मी नालंदा
JDU विजय चौधरी भूमिहार समस्तीपुर
JDU मदन साहनी मल्लाह दरभंगा
JDU जमा ख़ान मुस्लिम कैमूर
LJP (RV) संजय पासवान पासवान बेगूसराय
LJP (RV) संजय सिंह राजपूत वैशाली
HAM संतोष कुमार सुमन दलित गया
RLM दीपक प्रकाश कुशवाहा सासाराम

08/11/2025

तेज प्रताप यादव को केंद्र सरकार ने दी Y प्लस की सुरक्षा

04/11/2025

लखनऊ

समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के वृद्धाश्रमों के कुशल संचालन हेतु चयनित संस्थाओं के लिए प्रकाशित आरएफपी पर विचार-विमर्श हेतु प्री-बिड मीटिंग-2025 का आयोजन मंगलवार को गोमती नगर स्थित भागीदारी भवन में किया गया

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण ने की

उन्होंने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूपा विशेषज्ञता और ईमानदारी के साथ हमें अपने काम को करना है

संस्थाओं ने दिए उपयोगी सुझाव
बैठक में विभागीय अधिकारियों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया

प्रतिनिधियों ने वृद्धाश्रम संचालन से संबंधित दिशा-निर्देशों, आवश्यक मानकों और अपेक्षाओं पर विस्तृत चर्चा की

प्रतिनिधियों ने स्थानीय संस्थाओं को प्राथमिकता देने, काउंसलर का पद सृजित करने, अनुभव के आधार पर मानदंडों में लचीलापन देने, तहसील स्तर पर वृद्धाश्रम खोलने और निजी अनुभवों को मूल्यांकन में शामिल करने जैसे कई सुझाव दिए

29/10/2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीजी नें बिहार में एक सभा कों सम्बोधित करते हुए कहा विरासत और विकास के लिए, नौजवानों के रोजगार के लिए, अन्नदाता किसानों की खुशहाली के लिए, बहन-बेटी की सुरक्षा के लिए बिहार में फिर बनने जा रही है NDA की सरकार।

इस अपार जन समर्थन के लिए रघुनाथपुर वासियों का हार्दिक आभार!

28/10/2025

UP में #कल्याण_सिंह_नगर के नाम से बनेगा नया जिला !!

उत्तर प्रदेश में एक नया जिला "कल्याण सिंह नगर" बनाने की कवायद शुरू हो गई है यह नया जिला # #अलीगढ़ के अतरौली और गंगीरी जबकि बुलंदशहर की डिबाई को मिलाकर बनाया जा सकता है इस सिलसिले में राजस्व परिषद ने दोनों जिलों के #जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है

26/10/2025

लखनऊ

लखनऊ के बख्शी का तालाब (बीकेटी) थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की

मृतक की पहचान प्रदीप गौतम के रूप में की गई है

उसकी पीठ पर गोली के निशान पाए गए हैं

फिलहाल इस पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है

24/10/2025

उल्टी गिनती शुरू…कल गंदे आदमी का लाऊंगी सच, चंद्रशेखर पर फिर भड़कीं डॉ. रोहिणी, 1 करोड़ का दिया चैलेंज
चंद्रशेखर आजाद पर गंभीर आरोप लगाने वाली डॉ. रोहिणी घावरी ने सोशल मीडिया पर किया बड़ा दावा किया है। एक करोड़ का इनाम तक रखा है। जानिए क्यों लोगों की नजरें अब केवल इस पोस्ट पर हैं।

16/10/2025

लखनऊ - लखनऊ के राजेंद्र नगर में FSDA की बड़ी छापेमारी।

घर में जहरीले रसगुल्ला, सोन पापड़ी, मिठाई बरामद।

जहरीली मिठाई बाजार में खपाने की तैयारी थी।

छापेमारी के दौरान लाखों की मिठाई बरामद की।

FSDA ने सभी सामान को अपने कब्जे में लिया।

सोनपापड़ी, पेड़ा, मिठाई, रसगुल्ला के सैंपल लिए।

बिना लाइसेंस लाखों के माल का भंडारण किया था।।

16/10/2025

लखनऊ

बहराइच में दो भेड़ियों का हुआ एनकाउंटर

वन विभाग की टीम ने आदमखोर भेड़ियों को मार गिराया

मँझारा तौकली गांव में भेड़ियों ने फैला रखी थी दहशत

एक माह में भेड़ियों ने 29 लोगो को किया था घायल

मुख्यमंत्री ने दिए थे भेड़ियों को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के निर्देश

13/10/2025

IRCTC केस में लालू परिवार को बड़ा झटका, कोर्ट ने तय किए आरोप
IRCTC Scam: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने IRCTC घोटाले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत 14 आरोपियों पर आरोप तय कर दिए हैं. स्पेशल जज विशाल गोगने ने सभी की मौजूदगी में यह फैसला सुनाया. लालू पर IPC 420, 120B और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराएं लगी हैं. कोर्ट ने इसे भ्रष्टाचार का मामला माना और लालू परिवार को टेंडर से फायदा होने की बात कही है.

12/10/2025

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के सहयोग से, जिला प्रशासन ने आगामी PCS और ACF/RFO 2025 प्रारंभिक परीक्षाओं को निष्पक्ष, पारदर्शी और छेड़छाड़-रहित तरीके से आयोजित करने के लिए व्यापक उपाय किए हैं।

प्रयागराज में 28,000 से अधिक पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए, शहर से 25 किलोमीटर दूर जसरा, करछना, सोरांव और सहसों जैसे क्षेत्रों में कुल 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सुगमता सुनिश्चित करने के लिए, सभी केंद्र मुख्य सड़कों के किनारे स्थित हैं। परीक्षाएँ 12 अक्टूबर को निर्धारित हैं।

परीक्षा के दौरान कदाचार को रोकने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रमुख सुरक्षा प्रोटोकॉल स्थापित किए गए हैं। निरीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में कॉपियाँ, किताबें, बैग, मोबाइल फ़ोन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित किसी भी निषिद्ध वस्तु के बिना प्रवेश करें। परीक्षा कक्ष के अंदर चेहरा ढकने की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थियों का सामान केंद्र प्रशासकों द्वारा प्रबंधित निर्दिष्ट क्लोकरूम में रखा जाएगा।

पहचान सत्यापन को सुदृढ़ बनाने के लिए, प्रवेश के समय प्रत्येक अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक आईरिस स्कैनिंग की जाएगी। सत्यापन के बाद, बायोमेट्रिक जाँच पूरी होने के प्रमाण के रूप में अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर एक होलोग्राम चिपका दिया जाएगा। इन जाँचों की पुष्टि के लिए निरीक्षक ज़िम्मेदार होंगे और उन्हें स्वयं परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाइल फ़ोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

प्रश्न पत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं के संचालन के लिए कड़े नियम निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में 24 प्रश्न पत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं वाले सीलबंद पैकेट भेजे जाएँगे, जो परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले निरीक्षकों को सौंप दिए जाएँगे। परीक्षा शुरू होने से दस मिनट पहले, सीलबंद पैकेट अभ्यर्थियों को उनकी सत्यनिष्ठा की पुष्टि के लिए दिखाए जाएँगे और फिर उनकी उपस्थिति में खोले जाएँगे। इस प्रक्रिया को प्रमाणित करने के लिए निरीक्षक और दो अभ्यर्थी संयुक्त रूप से एक प्रारंभिक प्रमाणपत्र पर हस्ताक्षर करेंगे।

11/10/2025

माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को नैनी जेल से झांसी जेल शिफ्ट करते समय मीडिया से बातचीत करना महंगा पड़ा

इस दौरान अली ने जेल परिसर में वीडियो बनवाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया

सुरक्षा चूक मानते हुए सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार को सस्पेंड कर विभागीय जांच शुरू की गई और अन्य पुलिसकर्मियों के बयान लिए जा रहे हैं

Address

Lucknow
226010

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UP Ki Awaaz यूपी की आवाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share