
22/08/2025
श्रावस्ती। खबर पर लगी मुहर! हाईकोर्ट के आदेश के बाद 30 सील मदरसों की पुनः जांच की जाएगी, प्रशासन ने 44 जांच टीमें गठित की हैं, 38 बिंदुओं पर विस्तृत जांच होगी, भवन, भूमि, वित्तीय संसाधन की भी पड़ताल होगी, डीएम अजय द्विवेदी के निर्देश पर शिक्षा, राजस्व, पुलिस और संबंधित विभाग जांच करेंगे।