The Lankadahan

The Lankadahan News Company
(1)

दी लंकादहन समाचार और करंट अफेयर्स की एक वेबसाइट है, जो विभिन्न जगहों से आती ख़बरों पर नज़र रखते हुए, सामान्य रिपोर्ट्स से लेकर ओपिनियन, विश्लेषण और फ़ैक्ट चेक आदि प्रकाशित करती है।भारत में राजनीति और मीडिया की बात करें तो इन दोनों क्षेत्रों को कुछ सबसे धूर्त लोगों ने अपनी जकड़ में क़ैद कर रखा है। लोकप्रिय नैरेटिव के नाम पर इनके एकतरफ़ा संवाद का फल पूरा समाज लगातार भुगत रहा है। इनकी आत्ममुग्धता से

अलग सोच रखनेवालों को हमेशा ही नीचा दिखाने और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्मों पर अपने चेलों की फ़ौज छोड़कर उनकी आवाज़ को दबाने का काम ये करते रहे हैं। इसकी जड़ में समय के साथ तैयार हुई एक व्यवस्था है, जो कि एक ही तरह की सोच की उपज है जहाँ दूसरी विचारधारा को स्वयं ही गलत मान लिया जाता है।लंकादहन इस व्यवस्था से मुक्त होने का एक प्रयास है।जो सच है, वो हम कहेंगे, पोलिटिकली करेक्ट होने का चोला नहीं पहनेंगे। अगर नैरेटिव पर एक ही तरह के छद्मबुद्धिजीवी क़ब्ज़ा करने की कोशिश करेंगे, तो हम उनके दोमुँहेपन का जवाब देंगे। बात बस यही है कि एकतरफ़ा संवाद और एक ही तरह की विचारधारा के दिन लद चुके हैं, क्योंकि विविधता के देश में हर विचारधारा की अपनी मुखर पहचान बनी रहनी चाहिए।हम उसी विविधता के साथ आप तक पहुँचने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी टीम में हर कोई पेशे से पत्रकार नहीं है, लेकिन ये वो लोग हैं जिन्हें राजनैतिक और सामाजिक मुद्दों की समझ है। हमसे कई और लोग भी जुड़े हुए हैं जो सोशल मीडिया पर अच्छा लिखते हैं और जिनकी बातों को एक बेहतर प्लेटफ़ॉर्म की ज़रूरत है

26/09/2025

सरकारी आवास का पैसा कौन खा गया,बूढ़ी मां का बेटा पागल हो गया,हालत बद से बदतर

"पत्रकार होना मेरा पेशा नहीं, मेरी नियति है…"कभी लगता है कि यह राह मैंने चुनी नहीं,बल्कि इस राह ने मुझे चुन लिया।सुबह का...
22/09/2025

"पत्रकार होना मेरा पेशा नहीं, मेरी नियति है…"

कभी लगता है कि यह राह मैंने चुनी नहीं,
बल्कि इस राह ने मुझे चुन लिया।
सुबह का सूरज घर की चौखट पर नहीं,
सड़क की धूल और कैमरे की रौशनी में उगता है।
परिवार की मुस्कानें अक्सर स्क्रीन पर छूट जाती हैं,
और माँ की दुआओं की गर्माहट
फोन की घंटी तक ही सीमित रह जाती है।

कभी जेब खाली होती है,
कभी नींद आधी,
तो कभी सुरक्षा पर सवाल खड़े हो जाते हैं।
दोस्त कहते हैं—
“इतना संघर्ष किसके लिए?”
मैं बस मुस्कुरा देता हूँ,
क्योंकि उन्हें कैसे बताऊँ कि
हर लिखी हुई लाइन
मेरे लहू से गढ़ी जाती है।

पत्रकार होना मतलब—
सिर्फ़ बोलना नहीं,
बल्कि अपने हिस्से की रोटी और सुकून
समाज के सच के नाम पर गिरवी रख देना।

हाँ, थकान होती है,
अकेलापन चुभता है,
पर फिर भीतर से एक आवाज़ आती है—
"अगर मेरी आवाज थम गई,
तो झूठ की स्याही और गाढ़ी हो जाएगी।"

यही सोचकर
मैं हर सुबह फिर से निकल पड़ता हूँ—
संघर्ष की उसी अनजान राह पर,
जहाँ मंज़िल कम,
पर सच्चाई का सौदा ज़्यादा होता है।
TeamAkashsingh Lankadahan

20/09/2025

भादोही के कैड़ा में Mayawati के राज में बना ये महामाया योजना कैसे बन गया था महाघोटाला योजना

19/09/2025

बनवासी बस्तियों का शोषण कब बंद होगा,विश्वगुरु बनने की रेस में इनका जीवन कब बदलेगा
ये प्रयगराज का दत्तेपुर गांव है,जहां के प्रधान ने इतना बड़ा घोटाला कर दिया है

17/09/2025

Prayagraj- चार बेस्सा के नाम पर सारी सम्पत्ति हड़पने वाले मामले में अब सवर्ण आर्मी ने चेतावानी दे दी है

16/09/2025

Jaunpur- मंदिर की जमीन हड़पने में लगे अराजक तत्व,विकास के लिए आया करोड़ो रुपया क्या वापस चला जाएगा?

15/09/2025

Prayagraj- बनवासी बच्चो को घर से पढ़ाने के लिए उठवा ले जाते है प्रोफेसर साहब

13/09/2025

Prayagraj- मुसहरा त हबई करी साहब,न बिजली न पानी न आवास,जानवरो को हमसे ज्यादा इज्जत देते है लोग।हंडिया विधानसभा का नयकीपुर गांव

12/09/2025

Prayagraj- चार बेस्सा के नाम पर दबंगो ने बुजुर्ग ब्राह्मण से जो संपत्ति हड़पी उसमे कौन-कौन शामिल है

11/09/2025

19 साल बाद जेल से छूटा,आखिरी बार पत्नी का चेहरा भी नही देख पाया।

09/09/2025

Prayagraj- चार बेस्सा के नाम पर दबंगों ने बुजुर्ग ब्राह्मण से इतना बीघा जमीन हड़प लिया

07/04/2025

Address

Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Lankadahan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Lankadahan:

Share