Power of janadhikar News

Power of janadhikar News अधिक खबर देखने के लिए हमारे न्यूज़ चैन

13/05/2025

*लखनऊ के हजरतगंज में स्थित हनुमानजी का दक्षिणमुखी प्राचीन मंदिर शहर का एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है*

https://youtu.be/mhQbOTUFPDk?si=sAU-9FnB2Uj3POZF

24/04/2025

कानपुर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृतक शुभम द्विवेदी जी के पैतृक निवास, कानपुर में शोकाकुल परिवार से भेंट एवं श्रद्धांजलि देते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

https://youtu.be/BJhw0qeANvk?si=uQBKOwZ1iXZuWKKpसंसद भवन बंद कर देना चाहिए" बयान पर लोकसभा अध्यक्ष को शिकायत**********लख...
21/04/2025

https://youtu.be/BJhw0qeANvk?si=uQBKOwZ1iXZuWKKp

संसद भवन बंद कर देना चाहिए" बयान पर लोकसभा अध्यक्ष को शिकायत*
*********

लखनऊ। पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने गोड्डा, झारखंड के भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के "संसद भवन बंद कर देना चाहिए" विषयक बयान के संबंध में लोकसभा अध्यक्ष को शिकायत भेजी है.

शिकायत में उन्होंने कहा है कि डॉ निशिकांत दुबे ने अपने एक्स अकाउंट पर "कानून यदि सुप्रीम कोर्ट ही बनाएगा तो संसद भवन बंद कर देना चाहिए" का बयान दिया था.

: #संसद भवन बंद कर देना चाहिए" बयान पर लोकसभा अध्यक्ष को शिकायतलखनऊ। पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अ....

17/04/2025

#वक्फसंशोधन बिल #लागू होने के बाद यूपी के बरेली में पहला मुकदमा दर्ज,,सरकारी जमीन पर #दरगाह बनाकर किया गया था कब्जा* ,,

https://youtu.be/lfrRyJvCnfw?si=49H4Lj4-v06sMv3B

#पॉवरऑफजनाधिकार #न्यूज़

02/04/2025

एक ही रात में चार कारों की बैटरी चोरी #बरेली में प्रेमनगर की एकता नगर कॉलोनी की घटना,, एकता नगर निवासी चैनल पत्रकार संदीप सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात एक फोर व्हीलर में सवार होकर आए अज्ञात चोरों ने उनकी कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी तीन क्रेटा कारों का शीशा तोड़ लॉक खोलकर उनकी बैटरी चुरा ली,, यह सारी घटना वहां लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है,, एक कार पीएनबी बैंक के सामने राजेंद्र नगर गुप्ता चौराहे वाली रोड पर खड़ी थी उसकी बैटरी भी इसी समय चोरी कर ली गई,, पीड़ित वाहन स्वामियों ने भी कार से बैटरी चोरी हो जाने के मामले की पुष्टि की है,, शिकायत करने पर प्रेमनगर पुलिस घटना की जांच कर रही है,, सीसी टीवी कैमरे में कार का शीशा तोड़कर बैटरी चुराते आरोपी चोर का चेहरा सामने आया है,, शिव मंदिर पार्क के पास पौश कॉलोनी एकता नगर में एक साथ कारों की बैटरी चोरी होने की घटना के बाद स्थानीय लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं,, स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी का माहौल सुरक्षित है फिर भी अज्ञात चोरों की इतनी हिम्मत बढ़ गई कि वह फोर व्हीलर में सवार हो आए और घर के बाहर खड़ी गाड़ियों की बैटरी चोरी कर ले गए,, स्थानीय पुलिस से कार से बैटरी चुराने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है

जन-जन की आवाज
02/04/2025

जन-जन की आवाज

27/03/2025

आगामी त्यौहार अलविदा , ईद के मद्देनजर पश्चिमी जोन पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

*अलविदा , ईद त्यौहार को सकुशल निपटाने के लिए डीसीपी पश्चिमी जोन भारी पुलिस बल के साथ उतरे सड़को पर।*

*डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव , एडीसीपी पश्चिम धनंजय कुशवाहा , एसीपी चौक राज कुमार सिंह के निर्देशन में निकाला गया फ्लैग मार्च।*

*टीले वाली मज्जिद से लेकर बड़े इमामबाड़ा , छोटे इमामबाड़ा तक संवेदनशील इलाके में निकाला गया फ्लैग मार्च।*

*इस फ्लैग मार्च में पीएसी बल , आरआर एफ फोर्स , ठाकुरगंज इंस्पेक्टर श्रीकांत राय , चौक इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय , वजीरगंज व अन्य थानों की फोर्स रही उपस्थित।

27/03/2025

* #योगी #आदित्यनाथ ने #मीडिया #पत्रकारों को उनके अधिकारो और उनकी लेखनी पर स्पष्ट #समर्थन किया

https://youtu.be/Jc2YrffPQCw?si=zJqKm7OBjZpUmNuP

10/03/2025

बरेली पुलिस ने गुम हुए दो सौ पंद्रह मोबाइल फोन बरामद कर लोगों को सौंपे,, बरामद किए गए मोबाइल फोन्स की कीमत करीब चालीस लाख रुपए बताई जा रही है,, रिजर्व पुलिस लाईन स्थित रविंद्रालय भवन में एसपी सिटी मानुष पारीक द्वारा लोगों को उनके मोबाइल फोन सौंपे गए,, अपने गुम हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी,, जनपद बरेली पुलिस के कंप्यूटर ऑपरेटिव सीसीटीएनएस कर्मी द्वारा सीइआईआर पोर्टल व सर्विलांस टीम की सहायता से चालीस लाख रुपए कीमत के दो सौ पंद्रह मोबाइल बरामद किए गए,,, इस क्रम में बरेली पुलिस आगे भी लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन रिकवर कर उनको सौंपेगी,,,पावर ऑफ जनाधिकार न्यूज बरेली के लिए रिपोर्टर मंसूर अली पीरजादा की रिपोर्ट,

सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं
08/03/2025

सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं

08/03/2025

*श्रेया श्रीवास्तव अधिवक्ता प्रत्याशी संयुक्त मंत्री लखनऊ बार एसोसिएशन महिला दिवस पर अपनी बात रखी*

**महिला अधिवक्ताओं पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर उठाई अपनी आवाज*

https://youtu.be/hjrY6tyqYzU?si=EZN74XUXbsDRBQu5

27/11/2024

https://youtu.be/IpJwE2lRMww?si=wSasjWhhJYj5Wdqa

प्रतापगढ़ से बड़ी खबर

*कटरा गुलाब सिंह में ठेकेदारो की लापरवाही से सड़क दुर्घटना में लोगों की जा रही जान*

पूरा मामला उत्तर प्रदेश जिला प्रतापगढ़ नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह का है।ठेकेदार PWD के लापरवाही से एक दिन में दो एक्सीडेंट,पहले एक्सीडेंट में घायल महिला ने दम तोड़ा, दूसरी घटना वार्ड नंबर 1 पूरे तोरई मोहल्ला परुआ के सामने हुई घटना,‌ मौके पर पहुंचे अध्यक्ष नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह अशोक कुमार उर्फ मुन्ना यादव व,कार्यक्रम में जा रही कौशांभी के सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल भी भीड़ देख रुकीं, वही मौके पर पहुंचे विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल ने तत्काल DM से बात कर के एक्सीयन के खिलाफ कार्रवाई करवाने वा पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता दिलवाने की बात कही।

Address

Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Power of janadhikar News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share