APB News

APB News Official page of APB News (Govt. registered digital news portal & youtube channel to raise issues related to public interest)

18/09/2025

BREAKING
यूपी में 16 IPS के ट्रांसफर, 10 कप्तान बदले: आजमगढ़ के हेमराज मीना, कुशीनगर के संतोष मिश्रा, देवरिया के विक्रांत वीर लखनऊ अटैच

17/09/2025

Gorakhpur के पिपराइच थाना क्षेत्र में दीपक गुप्ता की ह*त्या के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राजकरण नैय्यर की बाइट...

⭐UP में 16 IAS अफसरों का तबादलाउत्तर प्रदेश शासन ने 16 IAS अफसरों का तबादला किया है। शासन ने कई प्रमुख सचिव, मंडलायुक्त ...
16/09/2025

⭐UP में 16 IAS अफसरों का तबादला

उत्तर प्रदेश शासन ने 16 IAS अफसरों का तबादला किया है। शासन ने कई प्रमुख सचिव, मंडलायुक्त और निदेशक स्तर के अधिकारियों के विभाग व दायित्व बदले हैं।

🔹 प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं –

1. रंजन कुमार – प्रमुख सचिव, आयुष व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग

2. सुहास एल.वाई. – सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग

3. वेना वीओ – महानिदेशक, युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल

4. संजय कुमार खन्ना – अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा

5. चंद्र मोहन – आयुष एवं सचिव, राजस्व परिषद

6. मोनिका रानी – विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग

7. विष्णु विहार पटन – मंडलायुक्त, प्रयागराज

8. रोशन जैकब – सचिव, खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन

9. राजेश कुमार-2 – महानिदेशक, पर्यटन

10. सीमा अवस्थी – मंडलायुक्त, प्रयागराज

11. किशन सिंह – महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा

12. ब्रजेश नारायण सिंह – सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग

13. राजकमल यादव – सचिव, महिला कल्याण व बाल विकास

14. वी. चंद्रकला – सचिव, वन व पर्यावरण

15. अनामिका सिंह – सचिव, वन व पर्यावरण, मंडलायुक्त बरेली

16. अपर्णा यू – महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा

➡️ शासन ने यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए हैं।

🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ – गोरखपुर 🚨राजघाट थाना क्षेत्र में नकली टाटा नमक पैकिंग करने वाले दो लोगों पर केस दर्ज!कंपनी के प्रतिन...
15/09/2025

🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ – गोरखपुर 🚨

राजघाट थाना क्षेत्र में नकली टाटा नमक पैकिंग करने वाले दो लोगों पर केस दर्ज!
कंपनी के प्रतिनिधि शिवम गुप्ता की तहरीर पर अरविंद कुमार गुप्ता (निवासी मिर्जापुर) और अजय गुप्ता (निवासी गोड्याना, मिर्जापुर) के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

👉 खाद्य सुरक्षा विभाग ने नमक का सैंपल जांच के लिए लैब भेजा है।
👉 शिकायत में कहा गया कि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के नाम का इस्तेमाल कर नकली टाटा नमक, टाटा चाय और फेवीक्विक तैयार कर बाजार में बेचा जा रहा था।
👉 कंपनी का आरोप – इस फर्जीवाड़े से ब्रांड की साख और ग्राहकों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है।

#गोरखपुर #ब्रेकिंगन्यूज़ #नकलीनमक #टाटा_नमक #फूडफ्रॉड

13/09/2025

गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर परसा हज्जाम (थाना-मुंडेरवा,बस्ती) में भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर विगत 9-Sept'25 8.45 PM पर बिना हेलमेट के पेट्रोल न देने पर मनबढ़ों ने पेट्रोल पंप कर्मी विशाल (अनुसूचित जाति) पर जानलेवा हमला कर लोहे की रॉड से मारकर बेहोश कर दिया और फरार हो गए. आज घटना के 4 दिन बाद भी मुंडेरवा थाना द्वारा FIR दर्ज नहीं किया गया है. पेट्रोल पंप से 500 मीटर दूरी पर स्थित एहसास होटल का मालिक प्रशांत सिंह (फरार) इस घटना से करीब आधे घंटे पहले पेट्रोल पंप पर जाकर पेट्रोल न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देकर गया था उसके बाद मनबढ़ों ने ये जानलेवा हमला किया.

✨🚨 गोरखपुर में विकास की गूंज! 🚨✨गोरखपुरवासियों, तैयार हो जाइए...👉 गीडा क्षेत्र में रिलायंस ग्रुप 120 एकड़ जमीन पर अपनी व...
07/09/2025

✨🚨 गोरखपुर में विकास की गूंज! 🚨✨

गोरखपुरवासियों, तैयार हो जाइए...
👉 गीडा क्षेत्र में रिलायंस ग्रुप 120 एकड़ जमीन पर अपनी विशाल फैक्ट्री लगाने जा रहा है! 🔥

📍 कंपनी के अधिकारियों ने हाल ही में धुरियापार और भीटी रावत क्षेत्र का निरीक्षण किया और जानकारी दी कि यहां FMCG प्रोडक्ट्स का निर्माण होगा।

💡 क्या बदलेगा?
✅ हज़ारों युवाओं को रोज़गार के नए अवसर 🎯
✅ PepsiCo और Coca-Cola जैसी कंपनियों के बाद अब रिलायंस से उद्योगिक विकास को नई रफ़्तार 🚀
✅ गोरखपुर का नाम उद्योग जगत में और भी मजबूत ✨

गोरखपुर की धरती अब सिर्फ शिक्षा और संस्कृति ही नहीं, बल्कि रोजगार और उद्योग का भी बड़ा केंद्र बनने की ओर बढ़ रही है। 🙌

🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ – IIT-BHU में बड़ा हादसा 🚨वाराणसी। IIT-BHU के हॉस्टल में आज सुबह एक 21 साल के इंजीनियरिंग छात्र अनूप (...
03/09/2025

🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ – IIT-BHU में बड़ा हादसा 🚨

वाराणसी। IIT-BHU के हॉस्टल में आज सुबह एक 21 साल के इंजीनियरिंग छात्र अनूप (निवासी आज़मगढ़) की सोते-सोते मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने गया था। सुबह जब दोस्तों ने जगाया तो कोई हलचल नहीं हुई। तुरंत सर सुंदरलाल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

👉 डॉक्टरों का कहना है कि मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ 🚨लखनऊ में सीएम आवास के पास हरदोई की महिला ने आत्मदाह की कोशिश की।👉 महिला का आरोप – मकान दिलाने के नाम ...
01/09/2025

🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ 🚨
लखनऊ में सीएम आवास के पास हरदोई की महिला ने आत्मदाह की कोशिश की।

👉 महिला का आरोप – मकान दिलाने के नाम पर 50 लाख की ठगी, अब तक 26 लाख रुपए नहीं लौटाए गए।
👉 पीड़िता का कहना – हरदोई पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही।
👉 मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत आग लगाने से बचाया।
👉 महिला अपने दो बच्चों संग लखनऊ पहुंची थी।

#लखनऊ #ब्रेकिंगन्यूज़ #हरदोई #आत्मदाह #ठगीमामला #न्यायकीगुहार

🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ 🚨👉 पीएम मोदी को गाली मामले में बवालपटना में कांग्रेस ऑफिस पर पहुँचे बीजेपी कार्यकर्ताओं और कांग्रेसियो...
29/08/2025

🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ 🚨

👉 पीएम मोदी को गाली मामले में बवाल
पटना में कांग्रेस ऑफिस पर पहुँचे बीजेपी कार्यकर्ताओं और कांग्रेसियों के बीच भिड़ंत।
📍 मौके पर पथराव हुआ और डंडों से मारपीट की गई।
👉 पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Gorakhpur जिला अस्पताल में बसपा नेता की पिटाई
21/08/2025

Gorakhpur जिला अस्पताल में बसपा नेता की पिटाई

Gorakhpur जिला अस्पताल में बसपा नेता की पिटाई

 बैंक बकाए में हजारीपुर की दुर्गा ऑयल एंड फ्लोर मिल सील....
20/08/2025


बैंक बकाए में हजारीपुर की दुर्गा ऑयल एंड फ्लोर मिल सील....

Gorakhpur Breaking: बैंक बकाये में दुर्गा ऑइल एंड फ्लोर मिल सील

🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ 🚨➡️गोरखपुर विश्वविद्यालय में हंगामा➡️कुलपति और छात्रों के बीच हुई तीखी बहस ➡️बैठक के बीच में ही वीसी ग...
19/08/2025

🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ 🚨
➡️गोरखपुर विश्वविद्यालय में हंगामा
➡️कुलपति और छात्रों के बीच हुई तीखी बहस
➡️बैठक के बीच में ही वीसी गुस्से में उठकर चली गईं
➡️कुलपति बोलीं – "ऊंची आवाज़ में बात मत करो"
➡️छात्रों पर FIR दर्ज 📄⚡

Address

Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when APB News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share