PNS News

PNS News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from PNS News, Media/News Company, Lucknow.

PEOPLE NEWS SERVICE (PNS) is India’s Leading Online News Channel. brings you breaking news related to Multilingual on States, National, International, Politics, Leadership, Social, Religious, Health, Education, Sports, Entertainment & Lifestyle.

गोण्डागोण्डा में भीषण हादसा, बोलेरो के नहर में गिरने से 11 श्रद्धालुओं की मौत*जलाभिषेक को जा रहे थे सीहागांव निवासीजनपद ...
03/08/2025

गोण्डा
गोण्डा में भीषण हादसा, बोलेरो के नहर में गिरने से 11 श्रद्धालुओं की मौत*

जलाभिषेक को जा रहे थे सीहागांव निवासी

जनपद में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव से बोलेरो से अयोध्या के पृथ्वीनाथ मंदिर जलाभिषेक के लिए निकले 15 लोगों की गाड़ी इटियाथोक क्षेत्र के बेलवा बहुता नहर के पास अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।

हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

हादसे के मृतकों की सूची प्रशासनिक पुष्टि के अनुसार यह है।
1. रामबेटी (60 वर्ष)
2. सरोजा देवी (58 वर्ष)
3. राजू (30 वर्ष)
4. नरेंद्र (32 वर्ष)
5. पंकज (28 वर्ष)
6. आरती (25 वर्ष)
7. गुड़िया (22 वर्ष)
8. आरव (5 वर्ष)
9. कविता (18 वर्ष)
10. रिंकू (35 वर्ष)
11. नेहा (12 वर्ष)

01/08/2025

दिल्ली
रवि किशन ने संसद में बहुत बड़ा मुद्दा उठाया

*समोसे का दाम बढ़ता जा रहा है हर जगह इसकी कीमत अलग है- रवि किशन*

कही छोट समोसा मिलला कहीं बड़ा समोसा मिलला या क्या तरीका

सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए

01/08/2025

बाराबंकी
*बाराबंकी में महिला सिपाही विमलेश पाल हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा*
पुलिस कांस्टेबल पति गिरफ्तार !
बाराबंकी के मसौली में खेत में 30 जुलाई को मिला था महिला आरक्षी विमलेश पाल का शव.

स्वाट, सर्विलांस और मसौली पुलिस ने 48 घंटे में किया बड़ा खुलासा.

पति इंद्रेश मौर्या गिरफ्तार, लोहे की रॉड, मृतका का पर्स और हत्या में प्रयुक्त वैगन आर कार बरामद.

हत्या की वजह प्रेम, धोखा, दबाव और शादी का विवाद बताया गया

▪️ 2017 में दोनों की दोस्ती, बाद में की थी शादी.
▪️ विवाह के बाद पति ने साथ रखने से किया इन्कार.
▪️ महिला सिपाही साथ रहने और पत्नी का अधिकार देने की बना रही थी दबाव...

01/08/2025

लखनऊ
*यूपी बना देश का नंबर 1 चीनी उत्पादन और रिकवरी राज्य*
यूपी ने चीनी उद्योग में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए गन्ना क्रशिंग, चीनी उत्पादन और रिकवरी रेट के मामले में देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया

वर्ष 2024-25 के सीजन में राज्य ने महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे प्रमुख चीनी उत्पादक राज्यों को पीछे छोड़ दिया

यूपी में इस सीजन में लगभग 1,180 लाख टन गन्ने की पेराई की गई,

126 लाख टन से अधिक चीनी का उत्पादन हुआ।

इसके साथ ही औसत रिकवरी रेट 10.45% रही, जो कि देश में सर्वाधिक।

चीनी मिलों का आधुनिकीकरण और एथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने से उद्योग को नई दिशा मिली

01/08/2025

लखनऊ
राजधानी लखनऊ में नए सर्किल रेट लागू*
आज से लखनऊ में नया सर्किल रेट लागू,

जमीन, मकान, दुकान और फ्लैट की खरीद महंगी,

कृषि भूमि पर सर्किल रेट में 15% का इजाफा,

व्यावसायिक भूमि पर 25% की बढ़ोतरी,

बहुमंजिला भवनों पर 20% तक की वृद्धि,

सर्किल रेट में औसतन 20% तक का इजाफा।

सर्किल रेट बढ़ने से लखनऊ में जमीन, मकान की कीमतों में होगा उछाल

गोरखपुर:नवागत जिलाधिकारी दीपक मीणा ने पदभार  संभाला
30/07/2025

गोरखपुर:नवागत जिलाधिकारी दीपक मीणा ने पदभार संभाला

दिल्ली :उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया।
21/07/2025

दिल्ली :उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया।

15/07/2025

दिल्ली
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से झटका*।
सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान की ओर से दायर ट्रांसफर याचिका को खारिज किया*

आजम खान की ओर से दायर ट्रांसफर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया

आजम खान ने अपनी याचिका में उत्तर प्रदेश में चल रहे सभी मुकदमों का ट्रायल राज्य से बाहर कराने की मांग की थी।.
यूपी में उनके खिलाफ इतने मुकदमे दर्ज हैं कि उन्हें यहां निष्पक्ष न्याय मिलने की संभावना नहीं

08/07/2025

बलरामपुर:
*जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के मकान पर प्रशासन की कार्रवाई*

बुलडोजर लेकर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम।

जलालुद्दीन ने जमीनों पर अवैध कब्जा किया।

बलरामपुर के उतरौला में बुलडोजर एक्शन जारी।

जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर है धर्मान्तरण का आरोप

जलालुद्दीन की सहयोगी नीतू के नाम है मकान।

2 बुलडोजर लगाकर किला ध्वस्त कर रही पुलिस।

04/07/2025

प्रयागराज
मथुरा स्थित शाही ईदगाह मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला*

*हाई कोर्ट ने शाही ईदगाह को विवादित परिसर मानने से इनकार कर दिया*

यह फैसला जस्टिस राम मनोहर मिश्रा की सिंगल बेंच ने सुनाया.

कोर्ट ने कहा कि मौजूद तथ्यों और याचिका के आधार पर ईदगाह को फिलहाल विवादित ढांचा घोषित नहीं किया जा सकता.

हिंदू पक्ष की ओर से दावा किया गया था कि ईदगाह का निर्माण श्रीकृष्ण की जन्मभूमि पर स्थित प्राचीन मंदिर को तोड़कर किया गया.

01/07/2025

लखनऊ।
अनफिट स्कूल वाहनों पर होगी सख्त कार्रवाई।

अनफिट स्कूल वाहन मिलने पर मालिक और स्कूल दोनों पर होगी कार्रवाई।

1 जुलाई से 15 जुलाई तक पूरे प्रदेश में चलेगा विशेष अभियान।

परिवहन विभाग करेगा वाहनों की जांच और निगरानी।

बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए उठाया गया सख्त कदम।

अपर परिवहन आयुक्त प्रवर्तन संजय सिंह ने दी जानकारी।

01/07/2025

आज दिनांक 01-07-2025 को समय अपराह्न 02:00 बजे बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद माननीय बहन कु. मायावती जी, कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर ANI /PTI को बाइट देंगी। सभी मीडिया बंधुओ/ न्यूज चैनलों से विनम्र निवेदन है कि लाइव प्रसारण करे
द्वारा :- बहुजन समाज पार्टी- स्टेट यूनिट, लखनऊ,उत्तर प्रदेश

Address

Lucknow
226018

Telephone

+918318468439

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PNS News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to PNS News:

Share