PNS News

PNS News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from PNS News, Media/News Company, Lucknow.

PEOPLE NEWS SERVICE (PNS) is India’s Leading Online News Channel. brings you breaking news related to Multilingual on States, National, International, Politics, Leadership, Social, Religious, Health, Education, Sports, Entertainment & Lifestyle.

06/11/2025

लखनऊ
उत्तर प्रदेश में अब धीरे धीरे रातें सर्द होनी शुरू हो गई हैं।

बुधवार को प्रदेश भर में पूरब से पश्चिम तक के लगभग 12 जिलों में रात का पारा 15 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया।

बुधवार का प्रदेश भर में माैसम साफ रहा और दिन में गुनगुनी धूप खिली।

माैसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन-चार दिनों में प्रदेश भर में रात के तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट आएगी।

हालांकि दिन के अधिकतम तापमान में अभी कोई खास बदलाव का पूर्वानुमान नहीं है।

वहीं पूर्वांचल और तराई के इलाकों में सुबह के वक्त धुंध और कोहरा छाए रहने की संभावना है।

04/11/2025

*लखनऊ*
दिसंबर में होगी लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग, एलएसजेए ने बनाई रूपरेखा*

लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान में लखनऊ के पत्रकारों की प्रतिभा को एक मंच देने के उद्देश्य से एसबीआई लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन आगामी दिसंबर माह में किया जाएगा।

लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) की हजरतगंज स्थित व्यंजन रेस्टोरेंट में आयोजित एक बैठक में फैसला लिया गया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र पाण्डेय, सचिव एसएम अरशद, आयोजन सचिव दिव्य नौंटियाल, संयोजक विक्रम श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्यों की मौजूदगी में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।

बैठक में यह तय किया गया कि इस बार लीग का आयोजन 13 से 19 दिसंबर तक किया जाएगा। एलएसजेए के संस्थापक सदस्य और टूर्नामेंट के आयोजन सचिव दिव्य नौटियाल ने बताया कि लीग के लिए 11 टीमों को आमंत्रण दिया गया है जिसमें से नौ टीमों को लीग में प्रवेश दिया जाएगा।

इसके मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम व चौक स्टेडियम में खेले जाएंगे जबकि 17 दिसंबर को अवकाश रहेगा। एलएसजेए के सचिव एसएम अरशद ने बताया कि लीग में भाग लेने की इच्छुक टीमें 7 नवंबर तक प्रवेश ले सकती है। उन्होंने बताया कि लीग का फाइनल 19 दिसंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर फ्लड लाइट की रोशनी में खेला जाएगा।

उन्होंने बताया कि लीग के लिए मेजबान एलएसजेए सहित हिंदुस्तान टाइम्स, दैनिक जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया, अमर उजाला, डीडी-एआईआर एकादश, इलेक्ट्रानिक मीडिया एकादश, मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश, उपजा (यूपी एसोसिएशन ऑफ जरनलिस्ट), यूपी प्रेस क्लब व कम्बाइंड मीडिया एकादश की टीमों को आमंत्रण दिया गया है।

09/10/2025

लखनऊ:
एसआईआर की तैयारी पूरी, घर-घर जाएंगे BLO

प्रदेश में हर मतदाता को भरना होगा गणना फार्म

पड़ताल के बाद मतदाता सूची में शामिल होगा नाम

EC से तारीखों की घोषणा के बाद SIR होगा शुरू

2003 की मतदाता सूची के आधार पर होगा काम

मुख्य चुनाव अधिकारी ने अफसरों को दी ट्रेनिंग.

रामपुर अखिलेश यादव आज़म खान से मिलने रामपुर पहुंचे
08/10/2025

रामपुर
अखिलेश यादव आज़म खान से मिलने रामपुर पहुंचे

04/10/2025

लखनऊ:
नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय हाउस अरेस्ट*

भारी संख्या में पुलिस फोर्स आवास पर मौजूद,

सपा का डेलीगेशन आज बरेली जाने वाला है,

बरेली जाने से पहले वृंदावन आवास में नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडे हाउस अरेस्ट,

माता प्रसाद के नेतृत्व में जाना है डेलीगेशन

माता प्रसाद पांडेय को बरेली जाने की अनुमति नहीं

28/09/2025

लखनऊ
राजधानी लखनऊ में मंत्री ओपी राजभर मेदांता हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज!!

लखनऊ के गौतमपल्ली स्थित मंत्री आवास लाया गया!!

कई दिनों से मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती थे ओपी राजभर!!

26/09/2025

लखनऊ:
नोएडा में तैनात 2012 बैच के IPS अफसर यमुना प्रसाद के लखनऊ स्थित घर में चोरी*

चोर खिड़की की ग्रिल काटकर घर में घुसे और करीब ₹50 हजार नकद, 10 चांदी के सिक्के, 3 कलाई घड़ी, 2 दीवार घड़ी, चांदी के बर्तन और 20 टोटियां चोरी कर ली…

यमुना प्रसाद इस समय नोएडा ज़ोन के द्क्पिन

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, CCTV फुटेज खंगाले

यमुना प्रसाद कुछ दिन से नोएडा के बड़े अस्पताल में बीमारी के चलते एडमिट थे।

सिद्धार्थनगर :शोहरतगढ़ से पूर्व विधायक अमर सिंह चौधरी सपा में हुए शामिल
25/09/2025

सिद्धार्थनगर :शोहरतगढ़ से पूर्व विधायक अमर सिंह चौधरी सपा में हुए शामिल

सिद्धार्थनगर:DM व SP ने भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का निरीक्षण व पैदल गश्त कर सुरक्षा का जायजा लिया।डॉ0 अभिषेक महाज...
09/09/2025

सिद्धार्थनगर:
DM व SP ने भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का निरीक्षण व पैदल गश्त कर सुरक्षा का जायजा लिया।
डॉ0 अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व डॉ0 राजा गणपति आर. जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा आज नेपाल राष्ट्र में आंदोलन/हिंसा के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना कपिलवस्तु के अलीगढ़वा भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का निरीक्षण व पैदल गश्त किया गया तथा सम्बन्धित को कड़ी निगरानी/ सतर्कता बनाये रखने के सम्बन्ध मे निर्देश दिया गया और एसएसबी के साथ भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने, आपसी समन्वय बढ़ाने तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध में वार्ता की गयी । पुलिस जनता के सहयोग से क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और अपराधमुक्त वातावरण स्थापित करने के लिए कटिबद्ध है । जनता से अपील है कि वे पुलिस के साथ यथा सम्भव सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस स्टेशन को दें । इस दौरान असिस्टेंट कमाण्डेंट एसएसबी, विश्वजीत सौरयान (IPS) क्षेत्राधिकारी सदर तथा पुलिस व एसएसबी के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

09/09/2025

दिल्ली
काठमांडू जाने वाली इंडिगो की दो उड़ानें—दिल्ली से 6E1153 और मुंबई से 6E1157 नेपाल से डाइवर्ट

काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रास्ते में थीं, लेकिन उन्हें उतरने की अनुमति नहीं मिली,

डाइवर्ट होने के कारण उन्हें लखनऊ की ओर मोड़ना पड़ा।

ईंधन भरने के बाद, दोनों उड़ानें अपने मूल शहरों को लौट जाएँगी

क्योंकि आज काठमांडू के लिए उड़ान संचालन नहीं है।

09/09/2025

काठमांडू
*काठमांडू एयरपोर्ट पर अफरा तफरी का माहौल*

अफरातफरी के चलते काठमांडू जाने वाली कई विमान सेवाएं डाइवर्ट

लखनऊ सहित भारत के कई एयरपोर्ट पर उतर रहे हैँ नेपाल जाने वाले विमान

काठमांडू:नेपाल में लगातार हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच बड़ा सियासी धमाका।*प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफ़ा...
09/09/2025

काठमांडू:
नेपाल में लगातार हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच बड़ा सियासी धमाका।

*प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफ़ा।*

सोशल मीडिया बैन के फैसले के बाद भड़की थी नाराज़गी।

राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में उग्र प्रदर्शन।

सत्ता संकट के बीच नेपाल की राजनीति में बड़ा मोड़।

अब सवाल यह कि सत्ता की बागडोर किसके हाथ में जाएगी?

Address

Lucknow
226018

Telephone

+918318468439

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PNS News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to PNS News:

Share