ख़ास नजर

ख़ास नजर हर खबर पर नजर

कोल्हुई(महराजगंज)विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इकरा इंटरमीडिएट कालेज आज़ाद नगर बभनी में ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयो...
05/06/2022

कोल्हुई(महराजगंज)विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इकरा इंटरमीडिएट कालेज आज़ाद नगर बभनी में ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें में कक्षा 5 से 8 तक के विभिन्न स्कूल के बच्चों ने भाग लिया।इस अवसर पर विद्यालय के एकेडमिक कोआरर्डिनेटर एहतेशाम इलाही ने बताया कि इकरा इंटरमीडिएट कालेज का मकसद बच्चों को भविष्य में होने वाले कॉम्पिटेटिव परीक्षा के लिए तैयार करना है। जिसके तहत स्कूल पहले से ही नवोदय विद्यालय की तैय्यारी और स्पोकन इंगलिश की क्लासेज फ्री में चलाता है।अतः इसी पैटर्न पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 1st स्थान शिवांश पुत्र संजय 2nd शमशुल हुदा पुत्र इनामुल्लाह 3rd इकरामुल्लाह पुत्र महमूद को क्रमश 1000,700,700 की राशि प्रिंसिपल अब्दुर रऊफ द्वारा पुरस्कार के रूप में दिया गया। इस मौके पर आईटी हेड जावेद खान ने शिक्षा में टेक्लोनॉजी के महत्त्व को बताया। बच्चे इस आनलाइन कॉम्पिटिशन में भाग लेकर काफी उत्साहित थे। क्विज के उपरांत बच्चो को पर्यावरण दिवस पर जागरूक किया गया और पौधारोपण किया गया। विद्यालय के सभी शिक्षक गण निजामुद्दीन, सद्दाम हुसैन,अमानतुल्लाह, संदीप साहनी आदि मौजूद रहे। विद्यालय की इस पहल को अभिभावकों द्वारा सराहा गया जिसमें अब्दुल मजीद, संजय, इनामुल्लाह आदि मौजूद रहे।

कोल्हुई(महराजगंज)मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया वृक्षारोपण,प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी को...
05/06/2022

कोल्हुई(महराजगंज)मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया वृक्षारोपण,प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोल्हुई स्थित मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवा में विश्व पर्यावरण दिवस एवं 15 दिवसीय उपचारात्मक शिक्षण सह ग्रीष्मकालीन शिविर मे हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, योगा एवं खेलकूद के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया,प्रत्येक कक्षा में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में आशीष ,आलमगीर विवेक ,आयुष ,शिवांगी, कामरान आदि बच्चों के द्वारा वृक्षारोपण कराया गया,विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय प्रांगण में कुल 24 नीम के पौधों का रोपण किया गया lजिसका शुभारंभ विद्यालय की निदेशका डॉ मीना अधमी एवं प्रबंधक इंजीनियर समीर अधमी ने वृक्षारोपण कर किया lनिर्देशिका डॉक्टर मीना अधमी ने अपने संबोधन में कहा कि- पौधे पर्यावरण को शुद्ध रखने एवं प्राणवायु को प्रदान करने में सहायक होते हैं,यदि हमें धरती और स्वयं को सुरक्षित रखना है ,तो वृक्षारोपण करना अति आवश्यक है ,जबकि प्रबंधक इंजीनियर समीर अधमी ने कहा कि -विश्व पर्यावरण दिवस ,पृथ्वी दिवस ,जल दिवस इत्यादि दिवस याद दिलाते हैं कि हमें अपने पर्यावरण के प्रति सजग रहना चाहिए lविद्यालय की प्रत्येक कक्षा व वर्ग के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया lइस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव ,समन्वयक अमित अग्रवाल, इंदु जायसवाल विजय यादव, अमित साहू ,मनोज आर्य ,सफूरा आदि समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थेl

कोल्हुई(महराजगंज)कोल्हुई में शुरू हुआ अमूल पार्लर,अमूल के  प्रोडक्ट मिलेंगे पेट्रोल पंप पर,कोल्हुई कस्बे के दीनदयाल सिंह...
31/05/2022

कोल्हुई(महराजगंज)कोल्हुई में शुरू हुआ अमूल पार्लर,अमूल के प्रोडक्ट मिलेंगे पेट्रोल पंप पर,कोल्हुई कस्बे के दीनदयाल सिंह के पेट्रोल पम्प पर सोमवार को अमूल पार्लर का हुआ शुभारंभ,बीपीसीएल के सौजन्य से शुरू हुए पार्लर के शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुचे प्रादेशिक प्रवन्धक राजेश व प्रकाश जोशी,अब ईंधन के साथ साथ लोगो को पार्लर के माध्यम से रिफ्रेशमेंट की भी मिलेगी सुविधा,इस अवसर पर योगेंद्र सिंह,डब्लू सिंह,मधुर सिंह, शान्त विजय सिंह, प्रमोद सिंह प्रिंस,आदर्श प्रताप सिंह,जि प दीपू पांडेय,चंद्रप्रकाश मिश्रा, राजकुमार, अनिल मिश्र, राधेश्याम, दिनेश मिश्र,रंफीकुद्दीन,विजय, राकेश,धर्मेंद्र शाही,प्रेम सिंह, अनवर, मोनू सिंह सोलंकी,सहजाद,रामप्रताप सिंह,राजू जयसवाल, रवि गौड़, रामकिशोर आदि लोग मौजूद रहे।

27/03/2022

#महराजगंज कोल्हुई क्षेत्र के मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कर वितरण समारोह में मुख्य अतिथि ई० शिवम श्रीवास्तव का स्वागत करते प्रबंधक ई० समीर अधमी देखें वीडियो

27/03/2022

#महराजगंज कोल्हुई क्षेत्र के खरहरवा में मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में शनिवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कर वितरण समारोह का आयोजन,देखिए प्यारे बच्चों का स्वागत नृत्य

Address

Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ख़ास नजर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share