Federal News - फेडरल न्यूज

Federal News - फेडरल न्यूज Please Subscribe Our Youtube Channel and Like our page and Follow on Twitter, Instagram★★ Media/news company, News Paper, News Portal

आपका एक गलत कदम पूरी ज़िंदगी बर्बाद,  पूरा दोनों परिवार बिखर जाता है।
22/05/2023

आपका एक गलत कदम पूरी ज़िंदगी बर्बाद, पूरा दोनों परिवार बिखर जाता है।

पुलिस कस्टडी में अशरफ और अतीक अहमद की गोली मारकर हत्या, तीन बाहरी युवकों ने गोली मारी, पुलिस के सामने हुई ताबड़तोड़ फायर...
15/04/2023

पुलिस कस्टडी में अशरफ और अतीक अहमद की गोली मारकर हत्या, तीन बाहरी युवकों ने गोली मारी, पुलिस के सामने हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, सनी, लवलेश और अरुण नाम के अपराधियों ने किया निर्मम हत्या,शूट करने के बाद तुरंत पुलिस के सामने किया सरेंडर।।

17/10/2022

#सड़क के बीचो बीच डिवाइडर पर चाय एवं सिगरेट का मजा लेते हुए युवक एवं युवती का वीडियो वायरल, राजधानी लखनऊ के ट्रामा सेंटर के सामने बीच डिवाइडर को बनाया कुर्सी ,तेज रफ्तार वाहनों का डर खौफ, ताख पर रख कर चाय और सिगरेट का मजा लेते दिखे तीन युवक एवं युवती, तेज रफ्तार से अस्पताल में मरीजों को लेकर आती एंबुलेंस,
चौक और वजीरगंज थाने की सीमा पर एवं बीच सड़क पर चाय और सिगरेट के मजे लेते दिखे तीन युवक एक युवती, आखिर कोई घटना हो जाती तो जिम्मेदार कौन निकलने वाले वाहन, क्षेत्रीय पुलिस, या फिर ये स्वयं।।
#रिपोर्ट अली हैदर ( शैज़ी )।

 #मुलायम_सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने सैफई पहुंचे  #सीएम_योगी, दोपहर के 3 बजे अखिलेश यादव चिता को देंगें मुखाग्न...
11/10/2022

#मुलायम_सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने सैफई पहुंचे #सीएम_योगी, दोपहर के 3 बजे अखिलेश यादव चिता को देंगें मुखाग्नि।।

10/10/2022

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी एवं सैफई जायंगे सीएम योगी करेंगे अखिलेश यादव से मुलाकात, यूपी में 3 दिन का राजकीय शोक का आदेश।।

गृहमंत्री अमित शाह 'नेताजी' मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने मेदांता अस्पताल पहुंचे. उन्होंने यहां अखिलेश यादव से मु...
10/10/2022

गृहमंत्री अमित शाह 'नेताजी' मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने मेदांता अस्पताल पहुंचे. उन्होंने यहां अखिलेश यादव से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी ने आपातकाल में लोकतंत्र की पुनर्स्थापना के लिए बुलंद आवाज उठाई. वह सदैव एक जमीन से जुड़े जननेता के रूप में याद किए जाएंगे.

05/10/2022

लखनऊ ग्रामीण निगोहां के मीरखनगर गांव में मनबढं दबंगो ने विवाद के बाद महिलाओ को तालाब में डुबो-डुबो कर बुरी तरह पीटा, सोशल मीडिया पर महिलाओ को तालाब में‌ डुबो कर पिटाई का वीडियों हुआ वायरल, पीड़ित महिलाओ की तहरीर पर निगोहां पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, एक आरोपी को किया गिरफ्तार,फरार अन्य आरोपियो की तलाश में जुटी पुलिस।

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है, ऐसे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पैदल मार्च के जरिए बीजेपी सरकार क...
19/09/2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है, ऐसे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पैदल मार्च के जरिए बीजेपी सरकार को घेरा है। ने योगी सरकार को लेकर को क्या डाला।

18/09/2022

#चारगबाग_रेलवे स्टेशन के बाहर खुलेआम चल रहा है #अवैध_जिस्मफरोशी का धंधा, सुबह की पहली किरण से लेकर देर रात तक जिस्मफरोशी के धन्धे में लिप्त वैश्याओं का काला कारोबार, वैश्याओं द्वारा गैर जनपदों से आए लोगों को बनाया जाता है मुर्गा, ग्राहकों के साथ छिनैती करने के साथ बलात्कार के झूठे केस में फंसाये जाने की धमकी देने के साथ पुलिस का खौफ दिखाकर भगा दिया जाता है।।
चौकी चारबाग़ एवं नाका चौकी से चंद कदमो की दूरी पर चारबाग का यह इलाका रेड लाइट एरिया के नाम से मशहूर है।।
महिलाएं आसानी से ग्राहकों के साथ खरीद-फरोख्त करती हुई देखी जा सकती है।।
थाना नाका में तैनात लेडी सिंघम के नाम से मशहूर सिपाही आरती पाल का तबादला होने के बाद चारबाग़ में खुलेआम सजने लगा वेश्यावृत्ति का बाजार।।

18/09/2022

Bombay के कैंपस में देखा गया तेंदुआ, टहलता हुआ आया नज़र, वायरल हो रहा है

मंडलायुक्त रोशन जैकब ने राजधानी की सड़कों पर उतरकर जलभराव की स्थिति को देखा ।जलभराव देख संबंधित अधिकारियों को लगाई फटकार...
16/09/2022

मंडलायुक्त रोशन जैकब ने राजधानी की सड़कों पर उतरकर जलभराव की स्थिति को देखा ।
जलभराव देख संबंधित अधिकारियों को लगाई फटकार।
नगर आयुक्त भी मौके पर रहे मौजूद।
#रिपोर्ट_अली हैदर ( शैज़ी )

14/09/2022

#रूठी_हुई_टीचर को मानते हुए क्यूट बच्चे के वायरल वीडियो में नज़र आईं टीचर हैं प्रयागराज की विशाखा त्रिपाठी, अब क्या बोलीं टीचर सुने पूरा मामला।।

Address

Lucknow
226020

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Federal News - फेडरल न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Federal News - फेडरल न्यूज:

Share