04/11/2023
MLC पवन सिंह चौहान चेयरमैन एस आर ग्रुप द्वारा सम्मान
Udaan cultural annual festival of SRGS Group concludes
************************
बख्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की संस्था एस आर ग्लोबल स्कूल में आयोजित ” उड़ान 2023″ सांस्कृतिक वार्षिक उत्सव का आयोजन का दीप जलाकर शुभारम्भ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया।
सभी आए हुए अतिथियों को चेयरमैन एस आर ग्रुप , एम एल सी पवन सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर सभी संपादकों/पत्रकारों को एस आर ग्रुप द्वारा आमंत्रित किया गया था जहां सभी को एमएलसी पवन सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय जनता सहित बच्चे उनके अभिभावक समाजसेवी, जनसेवी, प्रतिष्ठित नागरिक,राजनेता, मंत्री , विधायक, महंत , पत्रकार साथियों सहित कई हजार लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
*********************
कवलजीत सिंह सम्पादक
हिन्दी दैनिक देश प्रतिदिन
••••••••••••••••••••••••••••••