31/07/2025
किशनगंज: पोठिया प्रखंड के तैयबपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव समेत विभिन्न यात्री सुविधाओं के लिए सेकड़ो ग्रामीणों ने मांग की है प्रखंड के दर्जनों गांव के लाखों की आबादी को रेल मार्ग से जोड़ने वाला तैयबपुर रेलवे स्टेशन में इन दिनों समस्याओं का अंबार है। यदि समस्याओं की ओर गौर किया तो जाए तो कई समस्याएं एक साथ आपको देखने को मिलेगी। तैयबपुर रेलवे स्टेशन आज विभागीय उदासीनता का दंश झेल रहा है, जो आज हाल्ट स्टेशन बनकर रह गया है। पहले यहां आधा दर्जन ट्रेनों का ठहराव हुआ करता था। वर्तमान में मात्र दो से तीन ट्रेनों का ही ठहराव हो रहा है। स्टेशन पर शौचालय भी नहीं है जिससे महिला यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। स्टेशन मे जगह-जगह घाँस-फूस और कचड़े का अम्बर लगा है। सफाई की व्यवथा बिलकुल नहीं है। तैयबपुर रेलवे स्टेशन पर इस नये युग में भी यात्री सुविधाओं की बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। पूर्व मे इस स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रुकती थी,लेकिन अब मात्र तीन ट्रेनें रूकती है. इंटरसिटी, और बालुरघाट ट्रेनों का स्टेशन पर ठहराव हो, इसकी मांग यहां के यात्री बराबर कर रहे हैं।
स्टेशन की जर्जर स्थिति असुविधा एवं रेल प्रशासन की उदासीनता के कारण व्यवसायियों को प्राईवेट एजेंसी से कारोबार करने के लिए बाध्य होना पड़ा। अभी भी यदि सुविधाएं बहाल की जाए तो यहां के व्यवसायी इस स्टेशन से कारोबार करने के लिए उत्प्रेरित होंगे। इस संबंध में क़स्बाकालियागंज, मिर्जापुर,दलुआहट,फाला,बुढ़नइ,डुबानोचि, छतरगाछ रायपुर, सारोगारा, भोटाथाना, सहित तैयबपुर स्टेशन के आस पास के दर्जनों गांवों के लोगो ने उक्त ट्रेन इंटरसिटी व बालुरघाट के पून: ठहराव की मांग की है. इस समस्या को लेकर स्थानीय जिला परिषद निरंजन रॉय, सहित सैकड़ों हस्ताक्षर युक्त आवेदन किशनगंज सांसद व मंडल रेल प्रबंधक को सौंपा गया है।