क्रांतिदूत

क्रांतिदूत सपोर्ट करें- लिंक पर क्लिक करके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें- https://youtube.com/

11/08/2025

विधायक मुजाहिद आलम ने कहा की निवास प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया में राजनीतिक साजिश के तहत आम जनता का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। इस आरोप में कहा गया है कि कुछ राजनीतिक दल और अधिकारी जानबूझकर प्रमाण पत्र जारी करने में देरी कर रहे हैं.जिससे लोग काफी परेशान है|

09/08/2025

पोठिया प्रखंड अंतर्गत रायपुर पंचायत स्थित खरखरी महानन्दा नदी में शुक्रवार को एक युवक नहाने के दौरान लापता हो गया.युवक की पहचान प्रताप रॉय उम्र 22 वर्ष पिता हरिप्रसाद रॉय साकिन रायपुर पंचायत के खरखरी गाँव वार्ड संख्या 07 के निवासी के रूप में हुई है.मिली जानकारी के अनुसार युवक खरखरी मे फास्ट-फ़ूड की दूकान करता था. शुक्रवार की सुबह युवक अपनी दूकान सजाकर महानन्दा नदी की ओर नहाने गया था. और वही से लापता हो गया.स्थानीय ग्रामीणों ने युवक को नदी की ओर जाते देखा था. परन्तु वापस आते नहीं देखा, जिससे परिजनों को संकेत हुआ के युवक प्रताप रॉय नदी मे नहाने के क्रम मे लापता हो गया. पुरे दिन स्थानीय गोताखोर और ग्रामीणों ने नदी मे खोजबीन किया लेकिन उक्त युवक का पता नहीं चला. ,इसकी सुचना रायपुर मुखिया प्रतिनिधि धीरज कुमार दास ने पोठिया सीओ को दिया. सुचना मिलते ही, सीओ मोहित राज व अर्राबाड़ी थाना अध्यक्ष ने घटना स्थल का जायजा लिया और एसडीआरएफ टीम को सूचित किया,शनिवार के सुबह ग्यारह बजे से एसडीआरएफ की टीम खरखरी नदी से लेकर दूर तक लगातार सर्च अभियान चला रही है लेकिन अभी तक लापता युवक का सुराग नहीं मिला है|

09/08/2025
08/08/2025

SIR -2025/विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 से संबंधित एक आवश्यक सूचना/पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने की अपील/गुजारिश।

पोठिया प्रखण्ड अंतर्गत कोल्था पंचायत स्थित कटहलबाड़ी आदिवासी टोला में, राजद ने झारखंड के महान नेता, दिशोम गुरु और पूर्व म...
07/08/2025

पोठिया प्रखण्ड अंतर्गत कोल्था पंचायत स्थित कटहलबाड़ी आदिवासी टोला में, राजद ने झारखंड के महान नेता, दिशोम गुरु और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शिबू सोरेन जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह कार्यक्रम राजद के ज़िला महासचिव श्री एजिकल हांसदा जी द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमे राजद ज़िला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक, जनाब कमरुल होदा साहब ने स्वर्गीय शिबू सोरेन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी और उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।इस अवसर पर, जनाब कमरुल होदा साहब ने शिबू सोरेन जी के जीवन और उनके संघर्षों को याद किया। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन जी ने आदिवासियों और वंचितों के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उनका संघर्ष और नेतृत्व हमें हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे राजद ज़िला उपाध्यक्ष जैनुल आबेदीन सनाबिलि, राजद के वरिष्ठ नेता शकील अहमद उर्फ लाल भाई, राजद वरिष्ठ नेता ईदू हुसैन साहेब, राजद नेता जावेद आलम,सिराजूस सालेकिन, सहित दर्जनों स्थानीय ग्रामीण गण उपस्थित रहे।

05/08/2025

पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत के ठाकुरगंज-किशनगंज के मुख्य पथ से धोबिनिया गांव वार्ड संख्या 13 होते हुए नवोदय विद्यालय मोतीहारा को जोड़ने वाली लगभग ढाई किमी कच्ची सड़क पक्कीकरण कार्य नहीं होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि उक्त सडक आजादी के दशकों से अपने उद्धारक की बाट जोह रहा है।बारिश से कई जगह मिट्टी का कटाव हो गया है तथा जगह-जगह गड्ढे बने गये हैं. वहीं बारिश से रास्ते में कीचड़ भरने से लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है. धोबनिया सडक से लगभग ढाई किलोमीटर सड़क वर्षो से कच्चा है, जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से मांग की गयी, और जिला पदाधिकारी महोदय को लिखित शिकायत दी गयी है लेकिन कोई पहल अब तक नहीं हुई. गांव के राम कुमार हरिजन ने बताया कि बारिश से सड़क में जगह-जगह कीचड़ हो जाने से पंचायत व प्रखंड मुख्यालय जाने में काफी परेशानी होती है. बच्चों व बुजुर्गों का चलना दूभर हो गया है. सेकड़ो की आबादी वाले इस गाँव मे बहुचर्चित बाबा कालेश्वर धाम शिव मंदिर है. जहा दूर-दराज से लोग इस कीचड़मय रास्ते से गुजरकर पूजा-अर्चना करने आते है. इकरार आलम ने बताया कि इस गाँव मे टेंपो व छोटे वाहन नहीं चल पाने से सामानों को बाजार तक पहुंचाने में लगभग ढाई किमी सिर में सामान ढोकर ले जाना पड़ता है.बारिश से सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. सड़क खराब होने से बच्चों को आने-जाने में परेशानी होती है.शादी-विवाह के अवसर पर बारात को गांव से ढाई किलोमीटर दूर बस से उतरकर पैदल आना पड़ता है

इस भयावह सडक के कारण गाँव मे युवक-युवतियों की शादी तक नहीं होती है. मौक़े पर ग्रामीणों ने कीचड़युक्त सड़क पर धान रोपकर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की.और सडक निर्माण नहीं होने पर आगामी विधानसभा मे चुनाव बहिस्कार करने का दावा किया है.स्थानीय ग्रामीण राम कुमार हरिजन, तहजीब आलम, इकरार आलम, इस्तियाक, इमरान आलम, मसरूर, मुसव्वर, तौकीर, काज़िम तारिक, जाबुल आदि ने इस संबंध में जिला पदाधिकारी विशाल राज व संबंधित विभाग को जल्द से जल्द ध्यान देने की अपील की है. इस सम्बन्ध मे रायपुर मे मुखिया प्रतिनिधि धीरज कुमार दास ने बताया के उक्त सडक को लेकर किशनगंज डीएम एवं सांसद महोदय को लिखित दिया गया है, सडक जल्द निर्माण नहीं होने से हमलोग धरना प्रदर्शन करेंगे|

03/08/2025

किशनगंज: पोठिया प्रखंड अंतर्गत कोल्था पंचायत के आधा दर्जन गांव के हजारों लोगों को आज भी पक्की सड़क का इंतेजार है। आजादी से लेकर अब तक पक्की सड़क का निर्माण कई गांवों में नहीं किया जा सका है। कोल्था ग्राम पंचायत के सिंघिमारी,रंगामनी एवं बनबाड़ी सहित कई गांव दशकों से अपने उद्धारक की बाट जोह रहा है। बता दें कि उक्त गांव में आदिवासी और शेरशाहवादी समुदाय के लोग मुख्य रूप से निवास करते है। करीब 6 किलोमीटर लंबी कच्ची सड़क से लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। खासकर बरसात के दिनों में मुश्किलें कई गुणा अधिक बढ़ जाती है। बारिश होते ही गांव की कच्ची सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है। लोगों को काफी संभल कर चलना पड़ता है। थोड़ी भी असावधानी होने पर लोग फिसल कर गिर जाते है और जख्मी हो जाते है। प्रत्येक गांव करीब एक-एक किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है।

31/07/2025

किशनगंज: पोठिया प्रखंड के तैयबपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव समेत विभिन्न यात्री सुविधाओं के लिए सेकड़ो ग्रामीणों ने मांग की है प्रखंड के दर्जनों गांव के लाखों की आबादी को रेल मार्ग से जोड़ने वाला तैयबपुर रेलवे स्टेशन में इन दिनों समस्याओं का अंबार है। यदि समस्याओं की ओर गौर किया तो जाए तो कई समस्याएं एक साथ आपको देखने को मिलेगी। तैयबपुर रेलवे स्टेशन आज विभागीय उदासीनता का दंश झेल रहा है, जो आज हाल्ट स्टेशन बनकर रह गया है। पहले यहां आधा दर्जन ट्रेनों का ठहराव हुआ करता था। वर्तमान में मात्र दो से तीन ट्रेनों का ही ठहराव हो रहा है। स्टेशन पर शौचालय भी नहीं है जिससे महिला यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। स्टेशन मे जगह-जगह घाँस-फूस और कचड़े का अम्बर लगा है। सफाई की व्यवथा बिलकुल नहीं है। तैयबपुर रेलवे स्टेशन पर इस नये युग में भी यात्री सुविधाओं की बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। पूर्व मे इस स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रुकती थी,लेकिन अब मात्र तीन ट्रेनें रूकती है. इंटरसिटी, और बालुरघाट ट्रेनों का स्टेशन पर ठहराव हो, इसकी मांग यहां के यात्री बराबर कर रहे हैं।

स्टेशन की जर्जर स्थिति असुविधा एवं रेल प्रशासन की उदासीनता के कारण व्यवसायियों को प्राईवेट एजेंसी से कारोबार करने के लिए बाध्य होना पड़ा। अभी भी यदि सुविधाएं बहाल की जाए तो यहां के व्यवसायी इस स्टेशन से कारोबार करने के लिए उत्प्रेरित होंगे। इस संबंध में क़स्बाकालियागंज, मिर्जापुर,दलुआहट,फाला,बुढ़नइ,डुबानोचि, छतरगाछ रायपुर, सारोगारा, भोटाथाना, सहित तैयबपुर स्टेशन के आस पास के दर्जनों गांवों के लोगो ने उक्त ट्रेन इंटरसिटी व बालुरघाट के पून: ठहराव की मांग की है. इस समस्या को लेकर स्थानीय जिला परिषद निरंजन रॉय, सहित सैकड़ों हस्ताक्षर युक्त आवेदन किशनगंज सांसद व मंडल रेल प्रबंधक को सौंपा गया है।

29/07/2025

पोठिया: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत छतरगाछ पंचायत के गोरुहट्टी मार्केट के समीप जूट गोदाम के आगे बीते सालो से कूड़ा का अंबार ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. हाट मालिक द्वारा कूड़ा नहीं हटावाने के कारण कूड़े से बदबू निकल कर पूरे इलाके में फैल रही है. बदबू के कारण रास्ते से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बदबू फैलने से आस पास के बस्ती इलाके में रोग फैलने की संभावना बढ़ गई है. वही हाट संवेदक द्वारा कूड़े की सफाई नहीं करवाने से आस पास के इलाके में रहने वाले लोगों मे हाट संवेदक के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो रहा है. उल्लेखनीय है छतरगाछ बाजार वार्ड संख्या 03 स्थित गोरुहट्टी मवेशी मार्केट में साप्ताहिक बाजार सजता है, दूर-दराज से व्यापारी इस हाट मे खरीद-बिक्री करने आते है. गोरुहट्टी के पास कूड़ा का ढेर लगा है जिसमे गंदी बदबू और कीड़ा उत्पन्न हो जाने से. बीमारी का केंद्र बन गया है जिसका सुध लेने वाला कोई नही है. स्थानीय अंसारुल आलम, रामचंद्र, चांदमुनी देवी, तूफानी खातून, बतासु कर्मकार, मुन्नी, इस्लाम अंसारी, आदि लोगों ने आरोप लगाया कि गोरुहट्टी मार्केट में कोई कूड़ा दान नहीं रखा गया है. जिस कारण लोग रात के समय यहाँ कूड़ा फेंककर जाते है. कूड़ा के नियमित सफाई न होने से पूरे इलाके में बदबू फैल रही है. जिससे रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है. बदबू के कारण नाक में रुमाल लगाकर रास्ता पार करना पड़ता है. इस क्षेत्र मे सफाई व्यवस्था पूरी तरह से विफल है. इस बारे मे मुखिया अबुल कासिम ने बताया ने बताया कि उक्त स्थान पर पूर्व मे मिट्टी डाला गया था लेकिन लोग फिर से कचड़ा फेंककर कूड़े का अम्बार लगा दिए है, ये हाट मालिक का साफ-सफाई का काम है क्या कारण है के संवेदक कर्मियों द्वारा वही पर रशीद काटी जाती है लेकिन सफाई नहीं करवाते है| ग्रामीणों ने इस कूड़े को साफ करवाने की मांग की है|

📢 सूचना लापता की तलाश 📢यह सूचित किया जाता है किनाम: अब्दुल मुनतकिमपिता का नाम: मुर्तुजा अलीपता: ग्राम बनबाड़ी, वार्ड संख्...
29/07/2025

📢 सूचना लापता की तलाश 📢

यह सूचित किया जाता है कि
नाम: अब्दुल मुनतकिम
पिता का नाम: मुर्तुजा अली
पता: ग्राम बनबाड़ी, वार्ड संख्या–03, कोल्था पंचायत, पोस्ट–छत्तरगाछ, थाना–पहाड़कट्टा, जिला–किशनगंज (बिहार)

दिनांक 28 जुलाई 2025 को प्रातः 8:00 बजे अपने घर से यह कहकर निकले कि वे छत्तरगाछ बाजार कुछ सामान लेने जा रहे हैं।
उसके पश्चात से अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।

जो कोई भी व्यक्ति इनके संबंध में कोई जानकारी रखता हो या इन्हें कहीं देखा हो, कृपया निम्नलिखित नंबर पर तत्काल संपर्क करें:

📞 संपर्क करें: [7319773268]

26/07/2025

सुनिए सीमांचल के राइडर की कहानी उनकी जुबानी|

किशनगंज के पोठिया प्रखंड के छतरगाछ के रमीज रेजा उर्फ बंटी ने अपनी बाइक से एक अद्भुत यात्रा पूरी की है। उन्होंने अकेले ही बाइक पर किशनगंज से लद्दाख, लेह और शिमला तक का सफर तय किया और वापस लौट आया है।

इस यात्रा में उसने मात्र 26 दिनों में 6500 किलोमीटर से अधिक की दूरी पूरी की। यह सफर केवल दूरी के मामले में ही नहीं, बल्कि ऊंचाई और मौसम की दृष्टि से भी अत्यंत चुनौतीपूर्ण था। रमीज रेजा सीमांचल क्षेत्र के पहले ऐसे राइडर माने जाते हैं जिन्होंने अकेले बाइक पर लद्दाख और शिमला जैसे दुर्गम स्थानों की यात्रा कर किशनगंज का नाम रोशन किया है।

लद्दाख व अन्य स्थानों की सुंदरता और रोमांच का भरपूर आनंद लिया. जिसके वीडियो का लिंक कमैंट्स बॉक्स मे है. देखे और किशनगंज के लाल के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और सपोर्ट जरूर करें| https://youtube.com/-b?si=sc4jbMozJ2FVt-Zu

26/07/2025

पोठिया प्रखंड क्षेत्र के छतरगाछ वार्ड संख्या 02 स्थित ग्राम कचेरी जाने वाली जर्ज़र सडक पर जलजमाव से कीचड हो जाने से आमजन परेशान, सडक पर अतिक्रमण के कारण कार्य अधर मे है लटका, छतरगाछ मध्य विद्यालय के स्कूल के पास स्थित मुख्य चौराहा इन दिनों बदहाल स्थिति में है. नाली का गंदा पानी सड़क पर बहकर जगह-जगह जमा हो गया है. यह जलजमाव केवल दुर्गंध और अस्वस्थ वातावरण ही नहीं फैला रहा है, बल्कि रोज़मर्रा की दुर्घटनाओं का भी मुख्य कारण बन चुका है. स्थानीय निवासी दिलनवाज़ आलम, विकाश कर्मकार, राजू, रमेशलाल लाल हरिजन,नोगेन लाल रॉय, सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बाजार के इस चौराहे पर जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है. उक्त सडक का बल्दियाहाट से लेकर छतरगाछ बाजार तक मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक उन्नयन योजना से निर्माण किया जा रहा है, लेकिन क्या वजह है के आधा-अधूरा सडक का निर्माण कार्य रुका हुआ है. जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि गंदे पानी के कारण राहगीरों, स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को फिसल कर चोट लगने की घटनाएं आम हो गई हैं. इसी गंदे पानी से होकर लोगों को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने जल्द जर्ज़र सडक निर्माण की मांग की है. इस संबंध मे संवेदक कुंदन कुमार ने बताया के सडक निर्माण लगभग आधा पूरा हो गया है लेकिन मंदिर रोड से लेकर बाजार तक कुछ लोग सडक के जगह को अतिक्रमण कर बैठे है ऐसे मे सडक निर्माण के लिए जगह बिलकुल कम हो रही है, इसको लेकर हमने विभाग और पोठिया अंचल अधिकारी को लिखित शिकायत दिया है जैसे अतिक्रमण मुक्त होगा या आदेश मिलेगा कार्य दुबारा शुरू कर दिया जायगा|

Address

Lucknow
226017

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when क्रांतिदूत posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to क्रांतिदूत:

Share