क्रांतिदूत

क्रांतिदूत सपोर्ट करें- लिंक पर क्लिक करके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें- https://youtube.com/

09/11/2025

यूनिवर्सिटी गोलीकांड में झांसी SSP का बयान...

08/11/2025

पोठिया प्रखंड के पंचायत स्थित गेरामारी में एनडीए प्रत्याशी स्वीटी सिंह को मिल रहा मुस्लिम युवाओं का समर्थन, गाँव-गाँव जाकर कर रहीं जनसंपर्क

08/11/2025

छत्तरगाछ बाजार मे AIMIM महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज़ जलील ने कांग्रेस के खानदान पर साधा निशाना और कांग्रेस उम्मीदवार समर्थको क़ो बोला दलाल, इस बयान क़ो कुछ नाराज़ कांग्रेस समर्थक महिला और पुरुषों ने "हाथ छाप जिंदाबाद" और "कमरुल हुदा जिंदाबाद" के नारे लगाए,

05/11/2025

किशनगंज विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को पोठिया प्रखंड के कर्बला मैदान में एक जनसभा आयोजित की गई। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी कमरुल हुदा के समर्थन में राज्यसभा सांसद और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने सभा को संबोधित किया।

सांसद ने AIMIM पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ "बरसाती परिंदे" सीमांचल आकर स्थानीय नेताओं का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी, "किसी को हक नहीं है कि सीमांचल के बेटों को लंगड़ा घोड़ा या फिरौन कहे। सीमांचल के लोग किसी बाहरी की गाली देने की राजनीति को स्वीकार नहीं करेंगे।"

05/11/2025
04/11/2025

किशनगंज विधानसभा प्रत्याशी कमरुल हुदा के पक्ष मे जनसभा के दौरान पोठिया के छतरगाछ बैंक चौक पर अपने संबोधन में इकरा हसन ने कहा कि यह चुनाव आपके भविष्य के लिए है। उन्होंने जोर दिया कि पूरा देश किशनगंज की ओर देख रहा है, क्योंकि एक साल बाद उत्तर प्रदेश में भी चुनाव हैं। उन्होंने कहा कि यदि बिहार के लोगों ने भाजपा सरकार को हराया, तो वे उत्तर प्रदेश में भी भाजपा को हराने का काम करेंगे।

04/11/2025

किशनगंज में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है। इसी क्रम में, उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन मंगलवार को किशनगंज पहुंचीं। उन्होंने पोठिया प्रखंड के छतरगाछ बैंक चौक पर कांग्रेस प्रत्याशी कमरुल हुदा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। लोगो का उमड़ा जनसैलाब

04/11/2025

पोठिया छत्तरगाछ मे यूपी के समाजवादी पार्टी से कैराना सांसद इकरा हसन ने कांग्रेस प्रत्याशी कमरुल हुदा के पक्ष मे: सभा को संबोधित कर महागठबंधन के लिए वोट की अपील की

30/10/2025

किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के पोठिया प्रखंड स्थित छतरगाछ और भोटाथाना पंचायत में गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह ने क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लोगों से अपने पक्ष में समर्थन मांगा।

चुनाव प्रचार के दौरान, स्वीटी सिंह ने घर-घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद और समर्थन की अपील की। इस अवसर पर छत्तरगाछ के कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी और पार्टी के प्रति उत्साह व्यक्त करते हुए उनकी जीत का भरोसा जताया। स्वीटी सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य एनडीए और किशनगंज की जीत सुनिश्चित करना है, ताकि यहां कमल खिल सके।

उन्होंने किशनगंज के चारों विधानसभा क्षेत्रों की जनता से एनडीए को जिताने की अपील की। इस दौरान छतरगाछ के भाजपा नेता नौगेन लाल रॉय सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

30/10/2025

किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के पोठिया थाना करबला मैदान में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीमांचल चांद पर नहीं बिहार का हिस्सा है, अपने तीन मर्तबा मोदी को प्रधानमंत्री बनाया मगर मोदी का दिल अटका हुआ है अहमदाबाद में, नीतीश कुमार को 20 साल बिहार के मुख्यमंत्री बनाया बिहार की जनता ने, सुनो सीमांचल और किशनगंज की आवाम, नीतीश कुमार का दिल राजगीर में अटका हुआ है, तुमने लालू परिवार को 15 साल मुख्यमंत्री बनाया फिर दो बार तेजस्वी उपमुख्यमंत्री बन गए लेकिन लालू और लाल का परिवार का दिल एक ही बेटे में अटका हुआ है , बताओ कहां जाएगा सीमांचल के गरीब,

Address

Lucknow
226017

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when क्रांतिदूत posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to क्रांतिदूत:

Share