Awadhesh Verma

Awadhesh Verma Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Awadhesh Verma, Noida.

Motivational Speaker
Spritual Journalist, Indian Author & Anchor
लेखक-: "लव यू पापा" एवं "माटी से मुकुट तक" बेस्ट सेलर उपन्यास
"माटी से मुकुट तक" जीवनगाथा पूर्व सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री मुकुट बिहारी वर्मा (उ.प्र.सरकार)
Editor -: The Hindi Reporter

दूर  समुद्र में दो टापू एक अमेरिका और एक रूस  के अधीन,जो सिर्फ 4.8 किमी दूर हैं लेकिन समय में 21 घंटे का फर्क है।दुनिया ...
21/08/2025

दूर समुद्र में दो टापू एक अमेरिका और एक रूस के अधीन,जो सिर्फ 4.8 किमी दूर हैं लेकिन समय में 21 घंटे का फर्क है।
दुनिया में एक अनोखी जगह है जहाँ आप एक द्वीप पर खड़े होकर दूसरे द्वीप को देखकर कल या आज को देख सकते हैं।

ये दो द्वीप हैं Big Diomede, जो रूस का हिस्सा है और Little Diomede, जो अमेरिका का हिस्सा है।
इनके बीच की दूरी सिर्फ करीब 4.8 किलोमीटर है, लेकिन इनके बीच से इंटरनेशनल डेट लाइन गुजरती है। इसी वजह से इन दोनों में लगभग 21 घंटे का समय अंतर होता है।

मतलब अगर आप अमेरिका वाले द्वीप पर खड़े हैं, तो आप रूस वाले द्वीप की ओर देखकर "कल" को देख रहे होते हैं और अगर रूस वाले द्वीप पर खड़े हैं, तो आप "बीते हुए कल" को अपनी आँखों से देख सकते हैं।

सर्दियों में जब समुद्र जम जाता है, तो इन द्वीपों के बीच बर्फ की परत बन जाती है जिस पर चलकर एक से दूसरे द्वीप तक पहुँचना संभव हो सकता है।
हालांकि रूस वाला द्वीप एक सैन्य क्षेत्र है और वहाँ आम लोगों को जाने की अनुमति नहीं है।

ये जगह हमें समय, दूरी और सीमाओं का अनोखा एहसास कराती है जहाँ कुछ ही किलोमीटर के फासले पर दो अलग-अलग देश, तारीख और समय मौजूद हैं।कुदरत के अनोखे नज़ारे #रूस

19/07/2025

कैसरगंज बहराइच के सोशलमीडिया हैंडल से भी इस वीडियो को शेयर किया गया था।

वायरल‌ Video- BJP विधायक अनिल उपाध्याय का Viral वीडियो है इसे इतना शेयर करो कि मोदी जी तक पहुंच जाएं। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं का नारा साकार करते हुए...

फैक्ट चेक-: यह Video कई सोशलमीडिया एकाउंटस से बहुत तेजी से वायरल‌ हो रहा है। इस वीडियो को भाजपा विधायक अनिल उपाध्याय बताकर शेयर किया जा रहा है, जो अधोवस्त्र में दिखाई दे रहे है। F**k Check में यह वीडियो पूरी तरह Fake पाया गया है। Myneta.info पर चेक करने पर ऐसा कोई डेटाबेस नहीं मिला है जिससे इस बात की पृष्टि हो कि इस नाम से कोई विधायक भाजपा से जुड़ा है। जिन विधायकों के नाम सर्च में आया है उनमे कोई विधायक भाजपा से जुड़ा नहीं है।

पूर्व में भी अनिल उपाध्याय के नाम से कई पोस्ट शेयर की गयी है जो Fact check में पूरी तरह Fake पायी गयी है।
इसके पहले यही वीडियो सुधांशु द्विवेदी एवं एक मलेशियाई अधिकारी के नाम से वायरल की गयी थी जो भी फर्जी पायी गयी है। इस तरह की वीडियो की पुष्टि किये बिना Share न करें।

यह राज्य मुख्यालय (मान्यता प्राप्त पत्रकार) है। यह हमारे देश का दुर्भाग्य है, कि कैसे-कैसे लोग पत्रकार बन जाते है। मैडम ...
30/06/2025

यह राज्य मुख्यालय (मान्यता प्राप्त पत्रकार) है। यह हमारे देश का दुर्भाग्य है, कि कैसे-कैसे लोग पत्रकार बन जाते है। मैडम जी राज्य स्तर की पत्रकार है हम लोग तो उनके सामने कुछ नहीं है बस खर-पतवार है। इनको ढंग से हिंदी तक लिखना नहीं आता है। इनके पूरे स्क्रिप्ट में कितनी गलतियां है आप स्वयं पढ़कर बताए।

यह भी जांच का विषय है कि ऐसे लोगों को मान्यता कौन दे रहा है यह भी विचारणीय प्रश्न है, क्या? पत्रकारिता करने का कोई मानक है या किसी को भी पत्रकार बनाकर मान्यता दे दी जाती है।

18/06/2025

European Country Croatia की राजधानी Zagreb पहुंचे प्रधानमंत्री Narendra Modi जी।

इस Video को शेयर करने का मेरा कोई राज़नैतिक उद्ददेश्य नहीं है। यूरोपियन देशों में भी भारतीय संस्कृति और सनातन के प्रति विदेशियों में कितना प्रेम और उत्साह देखने को मिलता है इस Video को देखकर अनुमान लगा सकते है। Video शेयर करने का यही मेरा उद्देश्य था। गायत्री की महिमा और मंत्र विदेशों में भी नये युग के निर्माण का संदेश दे रहा है।

"हम बदलेंगे, युग बदलेगा।

 #प्रेम,  #विश्वासघात और  #हत्या — एक  #त्रिकोण जो रिश्तों को रसातल में ले जाता है।पति-पत्नी और प्रेमी/प्रेमिका के त्रिक...
16/06/2025

#प्रेम, #विश्वासघात और #हत्या — एक #त्रिकोण जो रिश्तों को रसातल में ले जाता है।
पति-पत्नी और प्रेमी/प्रेमिका के त्रिकोण में जब भावनाएं नियंत्रण से बाहर हो जाती हैं, तो कुछ लोग उस रिश्ते को खत्म करने का रास्ता कानूनी तलाक नहीं, बल्कि अपराध में खोजते हैं। वे भूल जाते हैं कि हत्या कोई समाधान नहीं, एक नई और भयावह समस्या की शुरुआत है — कानून, समाज और आत्मा तीनों से टकराव।
हैरानी की बात ये है कि ये लोग सोचते हैं कि वे बच जाएंगे, जबकि आज की जांच एजेंसियां, मोबाइल लोकेशन, कॉल रिकॉर्ड, डीएनए, सीसीटीवी सब कुछ खोलकर रख देते हैं।
कहीं न कहीं पकड़े जाते हैं — और तब प्रेम भी मर जाता है, आज़ादी भी और भविष्य भी।
क्या इससे बेहतर नहीं कि आपसी सहमति से अलग होकर नया जीवन जिया जाए?
क्या कोई रिश्ता इतना जरूरी है कि उसकी कीमत किसी की जान हो?
जो प्रेम हत्या पर जाकर खत्म होता है, वह कभी प्रेम था ही नहीं — वो स्वार्थ, वासना और कुंठा का जहर था।
प्रेम में अगर आज़ादी नहीं, इज्ज़त नहीं, जीवन नहीं — तो वो प्रेम नहीं, पागलपन है।
#सोचिए #रिश्ता_या_हत्या

देव प्रकाश भामावत सर के फेसबुक पोस्ट से-:
Dev Prakash Bamanavat

15/06/2025

महाराष्ट्र में जारी बरिश के बीच पुणे में इंद्रायणी नदी (Indrayani river) पर बना पुल ढह गया है. इस हादसे में 25-30 सैलानियों के बह जाने की खबर सामने आई है. पुल ढहने के तुरंत बाद राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया. जिसके बाद नदी से 6 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. हालांकि अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. ऐसे में इस हादसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. NDRF की दो टीम मौके के लिए राहत-बचाव कार्य में जुटी है. अभी तक यहां से 38 लोगों को बाहर निकाला गया है. घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों और वीडियो में हादसे की भयावहता साफ नजर आ रही है.

विमान हादसे के मलबे में चल रहे 'रेस्क्यू ऑपरेशन' के दौरान कुछ ऐसा मिला है, जिसके बारे में जानकर आप सिर्फ एक ही बात कहेंग...
13/06/2025

विमान हादसे के मलबे में चल रहे 'रेस्क्यू ऑपरेशन' के दौरान कुछ ऐसा मिला है, जिसके बारे में जानकर आप सिर्फ एक ही बात कहेंगे- 'चमत्कार को नमस्कार।' अहमदाबाद के जिस मेडिकल कॉलेज पर विमान टकराया, वहां सबकुछ जलकर खाक हो गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे से एक भगवद गीता मिली है, जो बिल्कुल सही सलामत है। इस तस्वीर को देखकर किसी को यकीन नहीं हो रहा कि जिस प्लेन क्रैश में इंसान तो छोड़िए, लोहा तक पिघल गया, वहां भगवद् गीता कैसे बच गई।

बचपन से हम सुनते आ रहें है कि डाक्टर भगवान का रुप होते है, लोगों की जिन्दगी को यमराज के मुंह से खीच लाते। डाक्टर मरे हुए...
12/06/2025

बचपन से हम सुनते आ रहें है कि डाक्टर भगवान का रुप होते है, लोगों की जिन्दगी को यमराज के मुंह से खीच लाते। डाक्टर मरे हुए आदमी को जिंदा कर देते है, लेकिन क्या पता था कि स्वयं मौत उनके द्वार पर खड़ी है, दूसरो की जिन्दगी बचाने वाले स्वयं अपनी जिन्दगी की जंग हार जायेंगे।

अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट जिस बिल्डिंग से टकरायी है वह MBBS की पढ़ाई करने वाले छात्रों का हाॅस्टल था। मेज पर रखी भरी थाली और खाली कुर्सियां बेवशी को बयां कर रही है कि सब किस्मत का खेल है।

हजारों सपने संजोये होंगे माँ-बाप ने कोई अपने अधूरे ख्वाब पूरा करना चाहता था, कोई अपने सपनों की उड़ान भरना चाहता था। लेकिन हवा में उड़ते ही एक उड़ान ने सबके सपनों को पल झपकते ही जमीदोज कर दिया। कितने अरमानों से लोग निकले होंगे कोई अपने घर जा रहा था, कोई छुट्टियां बिताने जा रहा था, कोई अपनी बीमार बीबी इलाज के बाद वापस लाने जा रहा था। सबको सपने चंद पलों में जलकर खाक हो गये।

विमान हादसे में अपनी जान गवाने वाले लोगों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए आश्रुपूरित श्रद्धांज्जलि।

11/06/2025

Raja Raghuvansi ke ghar Pahuche Sinam ki bhai
सोनम‌ के भाई ने खोल दिये Murder के सारे राज

सोनम के भाई का चौकाने वाला खुलासा...

भैया दूज एवं गोवर्धन पूजा की हार्दिक मंगलकामनाएं.
03/11/2024

भैया दूज एवं गोवर्धन पूजा की हार्दिक मंगलकामनाएं.

प्रकाश पर्व दीपोत्सव की मंगलकामनाएं।
31/10/2024

प्रकाश पर्व दीपोत्सव की मंगलकामनाएं।

https://youtu.be/tYOLAQrYL_4
30/10/2024

https://youtu.be/tYOLAQrYL_4

भैया एक दिया ले लो | Diwali 2024 में एक दिया इनके नाम | Video से लग जायेगा देश की तरक्की का अंदाजा Ayodhiya, 2024 date dhanwantari jayanti kab ha...

Address

Noida

Telephone

+917985262770

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Awadhesh Verma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Awadhesh Verma:

Share