
30/06/2025
यह राज्य मुख्यालय (मान्यता प्राप्त पत्रकार) है। यह हमारे देश का दुर्भाग्य है, कि कैसे-कैसे लोग पत्रकार बन जाते है। मैडम जी राज्य स्तर की पत्रकार है हम लोग तो उनके सामने कुछ नहीं है बस खर-पतवार है। इनको ढंग से हिंदी तक लिखना नहीं आता है। इनके पूरे स्क्रिप्ट में कितनी गलतियां है आप स्वयं पढ़कर बताए।
यह भी जांच का विषय है कि ऐसे लोगों को मान्यता कौन दे रहा है यह भी विचारणीय प्रश्न है, क्या? पत्रकारिता करने का कोई मानक है या किसी को भी पत्रकार बनाकर मान्यता दे दी जाती है।