The Akhbaar

The Akhbaar Multi Language News Portal (Urdu,Hindi,English) Comprehensive, up-to-date news coverage, aggregated from sources all over the world by The Akhbaar.

27/09/2024
 #बुमराह ने बयान में बताया कि  #सिराज ये कहकर रोने लगे वर्ल्ड कप हारने का उतना दुख नही हो रहा है ..जितना कि ये ,सोचकर कि...
30/11/2023

#बुमराह ने बयान में बताया कि #सिराज ये कहकर रोने लगे वर्ल्ड कप हारने का उतना दुख नही हो रहा है ..जितना कि ये ,सोचकर कि अगली बार #कोहली ओर #रोहित भाई नही खेलेंगे! 😥😥

मोहम्मद सिराज को मुम्बई इंडियन वालो न 20 करोड़ का ऑफर दिया लेकिन मोहम्मद सिराज न इस ऑफर को यह कहते हुए ठुकरा दिया की में ...
30/11/2023

मोहम्मद सिराज को मुम्बई इंडियन वालो न 20 करोड़ का ऑफर दिया लेकिन मोहम्मद सिराज न इस ऑफर को यह कहते हुए ठुकरा दिया की में RCB को तब नही छोड सकता जब तक विराट भाई इस टीम है!मेरे लिए RCB ओर विराट भाई पेसो से बढ़कर है !

सिख धर्म के संस्थापक व प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व पर उन्हें कोटिशः नमन एवं सभी देश व प्रदेश वा...
27/11/2023

सिख धर्म के संस्थापक व प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व पर उन्हें कोटिशः नमन एवं सभी देश व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!

मानव कल्याण को समर्पित उनकी सर्वधर्म समभाव व अन्य दार्शनिक शिक्षाएं बेहतर समाज के सृजन की राह दिखाती हैं।

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने भाई के साथ
27/11/2023

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने भाई के साथ

विश्व विजेता, भारत की शान, दतिया महाराज की पहचान ग़ुलाम मुहम्मद गामा लाल क़िले के सामने सजे अखाड़े में :-
27/11/2023

विश्व विजेता, भारत की शान, दतिया महाराज की पहचान ग़ुलाम मुहम्मद गामा लाल क़िले के सामने सजे अखाड़े में :-

रिंकू सिंह ने कहा जब मेरी हैसियत क्रिकेट बैट खरीदने की भी नहीं थी, तब सुरेश रैना बगैर मांगे मुझे सारे स्पोर्ट्स इक्विपमे...
27/11/2023

रिंकू सिंह ने कहा जब मेरी हैसियत क्रिकेट बैट खरीदने की भी नहीं थी, तब सुरेश रैना बगैर मांगे मुझे सारे स्पोर्ट्स इक्विपमेंट देते थे। सुरेश रैना मेरे लिए बड़े भाई से बढ़कर हैं। मैं हमेशा से रैना भैया को फॉलो और कॉपी करता रहा हूं। उन्होंने मेरे करियर को शेप देने में सबसे अहम भूमिका निभाई है। रिंकू सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, मैं शब्दों से सुरेश रैना भैया का शुक्रिया अदा नहीं कर सकता।

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद पहुंचे अपने गांव
26/11/2023

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद पहुंचे अपने गांव

मोहम्मद शमी के साथ सोनू सूद
25/11/2023

मोहम्मद शमी के साथ सोनू सूद

वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद, मोहम्मद शमी ने शेयर की अपनी मां के साथ खूबसूरत तस्वीर।
24/11/2023

वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद, मोहम्मद शमी ने शेयर की अपनी मां के साथ खूबसूरत तस्वीर।

मोहम्मद शमी ने फिर पढ़ाया पाकिस्तानियों को पाठ.….. कहा:- मैं तो खेल ही नही रहा था, लेकिन जब मौका मिला तो पहले मैच में 5 ...
23/11/2023

मोहम्मद शमी ने फिर पढ़ाया पाकिस्तानियों को पाठ.….. कहा:- मैं तो खेल ही नही रहा था, लेकिन जब मौका मिला तो पहले मैच में 5 विकेट लिए और फिर 4 विकेट लिए। ये बात कुछ पाकिस्तानियों को हजम ही नही हो रही थी। क्योंकि उनके दिमाग में एक बात है की हम बेस्ट है। लेकिन मैं मानता हु बेस्ट वो है जो टाइम पर परफॉर्मेंस करे, हार्ड वर्क करे और अच्छा प्रदर्शन करे। अब आप उसमे कंट्रोवर्सी बनाए जा रहे हो की तुम्हे बॉल अलग कलर की मिल रहीं है, ऐसी मिल रही वैसी मिल रही है, ICC दूसरी बॉल दे रही है। भाई सुधार जाओ यार। वही, बात वसीम भाई ने भी बताई की कैसी बॉल आती है, किस टीम के पास पहले जाती है, कैसे चूज की जाती है, उसके बाद भी। अब ये बात तब भी समझ आती यदि कोई प्लेयर ना हो, वो इस लेवल पर ना खेला हो, लेकिन आप एक्स प्लेयर हो तब आप ऐसी बात कर रहे हो तो लोग तो हसेंगे ही।

एकता में ही शक्ति है 🇮🇳
23/11/2023

एकता में ही शक्ति है 🇮🇳

काम बोलता है, काम से नाम होता हैआप कौन है, आप कैसे है, आप क्या थे,इससे कुछ नही होता,आप वर्तमान मे क्या है, ये बात मायने ...
23/11/2023

काम बोलता है, काम से नाम होता है
आप कौन है, आप कैसे है, आप क्या थे,
इससे कुछ नही होता,आप वर्तमान मे क्या है,
ये बात मायने रखती है 🥰
काम बोलता है ❤️

महान मोहम्मद शमी... नहीं महानतम मोहम्मद शमी.आज का मैच आसान नहीं था.न्यूजीलैंड इस टारगेट को भी छू लेता अगर भारत के पास मोहम्मद शमी नहीं होता. उनके पास सिर्फ मोहम्मद शमी के सीम और स्विंग का जवाब नहीं था.शमी ज़ब दौड़ता है तो वह न शोयब अख्तर की तरह आक्रामक नजर आता है और न स्लेजिंग करता है जो तेज गेंदबाजों का दूसरा हथियार होता है.बॉल हाथ से छूटते तक शमी नॉन अग्रेसिव फ़ास्ट बॉलर लगता है लेकिन बॉल टप्पा खाते ही रॉकेट की तरह स्टंप पर आता है.शमी को विकेट मिल जाता है. कमाल यह है कि शमी विकेट मिलने के बाद अधिक उतावला होकर जश्न भी नहीं मनाता बस राइट हैंड को ऊपर कर एम्पायर की तरह ऑउट का इशारा करता है. बल्कि उनके विकेट का सारा जश्न कोहली मनाता है, जोर से हवा में उछलकर चीखते हुए बल्लेबाज को घूरते हुए कोहली शमी को साथ देता है.विरले ही है ऐसा भद्र तेज गेंदबाज.भारत आज अगर फाइनल पहुंचा है तो तमाम बल्लेबाजों से बड़ा हाथ शमी का है.कोहिनूर है भारत का मोहम्मद शमी ❤️❤

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम पूरे वर्ल्ड कप में लाजवाब खेली। फाइनल मुकाबले में भले ही ऑस्ट्रेलिया जीत गया, मगर भ...
22/11/2023

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम पूरे वर्ल्ड कप में लाजवाब खेली। फाइनल मुकाबले में भले ही ऑस्ट्रेलिया जीत गया, मगर भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में अपने लाजवाब प्रदर्शन के दम पर 12 में से 6 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।

यूपी टाइम्स

Address

Lucknow
226010

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Akhbaar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Akhbaar:

Share