25/09/2025
'Raatri - An Accident' by Shivam Gupta (Author)
🌟𝐀𝐛𝐨𝐮𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐁𝐨𝐨𝐤:
ये कहानी है मुंबई के घाटकोपर में रहने वाले अभिषेक की, जो काम के सिलसिले में अक्सर ऑफिस से लेट इवनिंग ही निकलता था। किसी को भी लिफ्ट देने से बचने वाले अभिषेक को एक दिन एक रहस्यमयी व्यक्ति को ना चाहते हुए भी लिफ्ट देनी पड़ती है। लिफ्ट देने के बाद वो व्यक्ति उससे कहकर जाता है कि, “जब भी किसी इंसान को सच में लिफ्ट की जरूरत होगी, तो तुम्हारी गाड़ी के पीछे वाली एक सीट अपने-आप ही बढ़ जाएगी।” उसकी कही वो बात सच हो जाती है और उसके बाद से ही अभिषेक बिना किसी झिझक के लिफ्ट देकर लोगों की मदद करने लगता है। लेकिन एक दिन एक खूबसूरत लड़की को लिफ्ट देने के बाद अभिषेक की जिन्दगी उथल-पुथल हो जाती है। कौन थी वो लड़की और क्या थी उसकी रहस्यमय कहानी? जानने के लिये स्वागत है आप सभी का शिवम् गुप्ता की कलम से निकली एक और रहस्यमयी कहानी ‘रात्रि’ में।
🛒Amazon - https://amzn.in/d/inmhGTo
📖Flipkart - https://tinyurl.com/4xw23ztk
📚Google Play - https://tinyurl.com/tdrdf8vd
🛍️BFC Store - https://tinyurl.com/8cb46a8s
Comments