Aas Express

09/08/2025

सिद्धार्थनगर:इटवा थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने लाखों की चोरी व जेवरात करने वाले शातिर चोर को किया गिरफ्तार।इटवा थाना क्षेत्र के अकलिमा हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर ओसामा रब्बानी के घर में जेवरात व 17 लाख की हुई थी चोरी।पकड़ा गया शातिर चोर अशफाक खान पुत्र मकबूल खान निवासी बिरवापुर इटवा थाना क्षेत्र का निवासी।पुलिस ने चोर के पास से जेवरात के साथ 7 लाख 80 हजार रुपया नगद किया बरामद।10 दिन पहले डाक्टर के घर चोरी की घटना का पुलिस की किया खुलासा।खुलासा करने वाली टीम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार के साथ सीओ शिवेंदु सिंह रहे मौजूद।पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक महाजन ने घटना का खुलासा करते हुए गिरफ्तार करने वाली टीम को 20 हजार रुपए का दिया पुरस्कार।

09/08/2025

सिद्धार्थनगर जिला कारागार में रक्षाबंधन का पर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच धूमधाम से मनाया गया। यहां बहनों ने जेल में बंद अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांधी। सिद्धार्थनगर जिला कारागार में बंद विदेशी कैदियों में भी रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर रुचि देखने को मिली। जेल में बंद विदेशी महिला कैदियों ने विदेशी पुरुष कैदियों को राखी बांधकर भारतीय बहन भाई के इस महान पर्व में अपनी दिलचस्पी दिखाई। चीन की महिला कैदी युवान योहान ने ईरान कैदी कामरान चकमें और ताइवान के कैदी जिन बोध को राखी बांधी । वही थाईलैंड की महिला कैदी युवालक नागफ़त ने चीन के झाऊ पुलिन यू और यू फैनहो को राखी बांधी और आरती उतारी। इस मौके पर जेल में विकलांग आगंतुकों के लिए व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गई थी। यहां पर राखी बांधने आई बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर बहुत ही खुश दिखाई दीं और उन्होंने राखी के विशेष मौके पर जेल प्रशासन द्वारा की गई तैयारी की भी तारीफ की।

बाईट-1-राखी बांधने आई बहन
बाईट-2-राखी बांधने आई बहन

जिला कारागार में राखी पर्व को की तैयारी को लेकर जेल अधीक्षक सचिन वर्मा ने बताया कि आज के पर्व रक्षा बंधन को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए थे। साथ ही राखी बांधने आई बहनों को किसी तरह की कोई ऐसी असुविधा ना हो इसके लिए भी विशेष तैयारी की गई थी। उन्होंने कहा कि यहां पर राखी और मिठाई के साथ इस में उपयोग होने वाले बाकी सामग्रियों की भी व्यवस्था की गई थी ताकि जिनके पास राखी नहीं है उन्हें भी इस पर्व से महरूम ना होना पड़े। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थनगर की जेल में विदेशी कैदियों ने भी काफी उत्साह दिखाया और विभिन्न देशों के कैदियों ने एक दूसरे को राखी बांधकर भारत के इस शानदार पर्व के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जिसकी परंपरा और त्योहार हर किसी के दिल को छू जाते हैं और वह यही का होकर रह जाता है। उन्होंने कहा कि कुछ महिला कैदी यहां की जेल में भारतीय धार्मिक ग्रंथो के प्रति रुचि ले रही है और वह भागवत गीता सहित अन्य वेदों को भी पढ़ रही है।

08/08/2025

सिद्धार्थनगर:डुमरियागंज थाने में रक्षाबंधन पर स्कूली बच्चियों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी।रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर डुमरियागंज पुलिस ने एक भावनात्मक पहल करते हुए स्कूली बच्चियों से बंधवाई राखी।थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने बच्चियों का स्वागत किया और उन्हें उपहार भी भेंट किए।पुलिस और समाज के बीच समरसता व सौहार्द को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चियों ने बड़े उत्साह के साथ पुलिसकर्मियों की कलाई पर राखी बांधी और उनकी लंबी उम्र की कामना की।इस अवसर पर थाने के अधिकारीगण रहे मौजूद।बच्चियों को मिठाई व तोहफे देकर उनका आभार व्यक्त किया।

07/08/2025

सिद्धार्थनगर:डुमरियागंज तहसील मुख्यालय से सटा बड़हरा गांव हर वर्ष रहता है बाढ़ की चपेट में। राप्ती नदी के बढ़ते जलस्तर की वजह से कभी भी कट सकता है नेबुआ ग्राम सभा के बड़हरा का मुख्य मार्ग। सूचना पर तत्काल तहसील प्रशासन द्वारा किया गया निरीक्षण।अधिकारीयों द्वारा हर संभव मदद दिलाया भरोसा। ग्रामीणों का आरोप अधिकारी और नेता बाढ़ के समय आते है लेकिन बाढ़ से निपटने के कभी नहीं किया गया पुख्ता इंतजाम...

06/08/2025

सिद्धार्थनगर::शोहरतगढ़ पुलिस व SOG टीम ने प्रेमी हत्यारे को किया गिरफ्तार।नगर पंचायत क्षेत्र के दशरथ नगर मोहल्ले में निर्माणधीन लाइब्रेरी भवन में मिला था महिला का शव।प्रेमी और प्रेमिका दोनों ही बिहार राज्य के निवासी आए थे मजदूरी करने।प्रेमी शिव बालक ने अपनी प्रेमिका निम्बू मांझी को मारकर जमीन में किया था दफन।प्रेम प्रसंग के चलते निम्बू हुई थी प्रेगनेंट प्रेमी नहीं चाहता था बच्चा इसीलिए कर दी हत्या,SP डॉ.अभिषेक महाजन ने हत्या का किया खुलासा...

05/08/2025

उत्तराखंड में बादल फटने की वजह पहाड़ के निचले इलाके में पानी ने मचाई भयानक तबाही। कई घर पूरी तरह से हुए तबाह...

05/08/2025

अचानक तेजी से बढ़ने लगा डुमरियागंज #राप्ती_नदी का जलस्तर.....

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 अभिषेक महाजन ने जनता दर्शन में आये फरियादियों की समस्याएं/शिकायतों को सुना।पुलिस अधीक्षक ...
05/08/2025

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 अभिषेक महाजन ने जनता दर्शन में आये फरियादियों की समस्याएं/शिकायतों को सुना।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 अभिषेक महाजन द्वारा पुलिस कार्यालय मे जनसुनवाई किया गया । प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु संबंधित को आदेशित किया गया ।

05/08/2025

रायबरेली:एक साल भी नही चल सकी सड़क।पहली ही बारिश में दम तोड़ रही सड़क।बरसात के बीच सड़क पर हुआ बड़ा गड्ढा।लखनऊ- प्रयागराज नेशनल हाइवे पर हुआ बड़ा गड्ढा।सड़क धसने से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।NHAI विभाग की देख रेख में सड़क का हुआ था निर्माण।कार्यदाई संस्था का भ्रस्टाचार पहली ही बारिश में हुआ उजागर।ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के चड़रई चौराहे के पास का मामला

05/08/2025

फर्रुखाबाद:WOW क्रियेशन्स के मालिक का महिला कर्मी व उसके पति के साथ की जमकर मारपीट।महिला कर्मी ने दुकानदार से उधार लिए थे 9 हजार।महिला कर्मी ने 4 हजार अपनी सेलरी से कटबाये ।दुकानदार ने महिला कर्मी के पति को दुकान पर बुलाकर की मारपीट।महिला कर्मी के पति को दुकानदार व उसकी पत्नी और बेटे ने पीटा ।पति को बचाने आई महिला कर्मी को भी दबंग दुकानदारो ने की मारपीट।दुकानदार से महिला कर्मी का पति छुड़ाकर भागा दुकानदार व उसके बेटे ने महिला कर्मी के पति पकड़कर जबरिया बाइक से बैठा कर लगे ले जाने।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीमहिला के पति को दबंग दुकानदारों से पुलिस ने छुड़ाया पुलिस महिला के पति व दुकानदार को ले गई थाने महिला के साथ मारपीट करने का जबरिया उसके पति को बाइक पर बैठने का सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल।फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के स्टेट बैंक रोड WOW क्रियेशन्स दुकान का मामला

05/08/2025

डुमरियागंज राप्ती नदी पुल के नीचे कई जगहों पर पड़ी दरारा DM Siddharthnagar का आदेश पुल से ओवर लोड और भारी वाहनों के आवागमन पर रोक। रूट किया गया डायवर्जन....

04/08/2025

सिद्धार्थनगर:बिहार से काम करने आई महिला का शव निर्माणाधीन लाइब्रेरी में ज़मीन में दफनाया मिला, इलाके में सनसनी।शोहरतगढ़ नगर पंचायत वार्ड नंबर-4 दशरथ नगर में बन रही लाइब्रेरी में मिला शव।मृतका की पहचान 25 वर्षीय नींबू मलिक पत्नी शिवकुमार, निवासी रामनगर (बिहार) के रूप में हुई।महिला के चेहरे और गले पर चोट के निशान, हत्या की जताई जा रही आशंकानगरवासियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम।सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार, सीओ शोहरतगढ़ व एसडीएम राहुल सिंह पहुंचे मौके पर।पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी।

Address

Kheera Mandi Corner
Lucknow
272189

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aas Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aas Express:

Share