13/11/2025
सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थनगर डॉ.अभिषेक महाजन* द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओ की सुरक्षा में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज बृजेश कुमार वर्मा तथा प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव के कुशल नेतृत्व में मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत थाना क्षेत्र डुमरियागंज के ग्राम भारत भारी में महिलाओं(बहुओं) को एकत्रित कर चौपाल लगाकर बालिकाओं/ महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत सरकार के विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी दिया गया व जागरूक किया गया जैसे कि
*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना*
*रानी लक्ष्मी बाई बाल एवं महिला सम्मान कोष*
*नारी शक्ति वंदन अधिनियम*
*मातृ शक्ति को सम्बल*
*निराश्रित महिला पेंशन योजना*
*मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना* आदि अन्य योजनाओ से संबंधी जानकारी को बताया गया। *मिशन शक्ति फेज 5.0* कार्यक्रम के अंतर्गत *बहु सम्मेलन* आयोजित किया गया तथा उनके अधिकार के बारे में बताया गया व उनको जागरूक किया गया
जानकारी देते हुए
विभिन्न हेल्पलाइन नंबर-
👉112, पुलिस आपातकालीन सेवा
👉1090, वूमेन पावर हेल्पलाइन
👉1076, माननीय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन
👉108, एंबुलेंस सेवा
👉1930, साइबर अपराध हेल्पलाइन
👉1098, चाइल्ड हेल्पलाइन
👉102, स्वास्थ्य सेवा
👉181 वीमेन हेल्पलाइन
👉101अग्निशमन सेवा
के बारे में जानकारी दी गई व जागरूक किया गया ।
10 बालिकाएं व 40महिलाएं
*मिशन शक्ति टीम *
==============
मिशन शक्ति प्रभारी महिला उप0 नि 0मीरा वर्मा
1.हे 0का0 अमरनाथ यादव
2 . म0का0 दुर्गावती कुशवाहा
3 . म0का0 रेनू