13/01/2026
सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज नगर पंचायत के सभासदों ने पूरे नगर में विकास कार्य न होने और बोर्ड बैठक न होने का आरोप लगाते हुए आज नगर पंचायत कार्यालय के प्रांगण में धरना देते हुए विरोध जताया।धरना दे रहे सभासदों को अधिशासी अधिकारी सचिन कुमार ने काफी समझाया जिसके घंटों बाद धरना खत्म हुआ। धरना दे रहे सभासदों ने अधिशासी अधिकारी को को एक ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगों को बताया जिसमें मुख्य मांग में नगर पंचायत में बढ़ रहे कुत्तों और बंदरों का आतंक है।जिस से आए दिन हादसे होते रहते हैं। एक साल से नगर पंचायत में विकास का कोई काम नहीं हुआ। टूटी नालिया व जर्जर रास्ते यहां की बीमार व्यवस्था को बयां कर रहे है। सभासदों ने आरोप लगाया कि जेसीबी, डस्टबिन का उपयोग नहीं करने दिया जा रहा न ही कचरा उठाने का कोई उपकरण उपलब्ध करवाया जा रहा है। नगर में दर्जनों समस्या है जिस का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए।
बाइट:1 मुजीब सभासद
बाइट:2 सचिन कुमार अधिशासी अधिकारी डुमरियागंज नगर पंचायत
आदर्श नगर पंचायत डुमरियागंज