Aas Express

Aas Express खबर आज की, आस कल की l
News of today, hope for tomorrow


Subscribe Channel....
https://www.youtube.com/channel/UCttB...

16/11/2025

सिद्धार्थनगर:माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज परिसर में 50 बेड व सभी सुविधाओं युक्त पावर ग्रिड विश्राम सदन का शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि डुमरियागंज लोकसभा से सांसद जगदंबिका पाल व विशिष्ट अतिथि पावर ग्रिड के प्रबंध निदेशक आर०के० त्यागी ने किया

16/11/2025

सिद्धार्थनगर:इटवा विधानसभा से निकाल गई 8 किलोमीटर विशाल एकता पदयात्रा के संयोजक पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज की इस विशाल पदयात्रा में इटवा विधानसभा के हर गांव के भाजपा के उत्साहित कार्यकर्ता और नौजवानों ने हिस्सा लिया है। उन्हीं के मेहनत और परिश्रम से यह कामयाब पदयात्रा अपने अंजाम को पहुंच पाई है। उन्होंने कहा कि देश प्रदेश और सिद्धार्थनगर जिले का हर देश प्रेमी यह बात समझ चुका है कि धर्म , जातपात में नही बटना है। बल्कि एकजुट होकर भाजपा जैसी राष्ट्रभक्ति पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना है। तभी हमारा देश आगे बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि 2027 में उत्तर प्रदेश में भी भाजपा का परचम लहराएगा।

बाईट-2-सतीश द्विवेदी---पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री।

बीजेपी उत्तर प्रदेश
Bharatiya Janata Party (BJP)

16/11/2025

पूर्व मंत्री हरीश द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने वह सम्मान नहीं दिया जो सम्मान उन्हें मिलना चाहिए था।सरदार वल्लभभाई पटेल के 150 वीं जयंती मनाए जाने के क्रम में सिद्धार्थनगर जिले के इटवा विधानसभा में 8 किलोमीटर की विशाल पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस विशाल एकता पदयात्रा का आयोजन इटवा से पूर्व विधायक और पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने किया

बीजेपी उत्तर प्रदेश

14/11/2025

सिद्धार्थनगर:बिहार मतगणना में एनडीए की बढ़त की खुशी में भाजपा के लोगों में ख़ुशी की लहर।डुमरियागंज में भाजपा कार्यालय पर हियुवा प्रदेश प्रभारी व पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व पटाखा फोड़कर मनाई ख़ुशी…

Bharatiya Janata Party (BJP)

बिहार की पसंद कौन कमेंट बॉक्स में दे जवाब... #बिहारराजनीति Nitish Kumar Tejashwi Yadav R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल BJP Bih...
13/11/2025

बिहार की पसंद कौन कमेंट बॉक्स में दे जवाब...
#बिहारराजनीति
Nitish Kumar
Tejashwi Yadav
R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल
BJP Bihar
Jdu Office Patna
Bharatiya Janata Party (BJP)

सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थनगर डॉ.अभिषेक महाजन* द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओ की सुरक्षा में चलाए जा रहे अभि...
13/11/2025

सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थनगर डॉ.अभिषेक महाजन* द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओ की सुरक्षा में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज बृजेश कुमार वर्मा तथा प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव के कुशल नेतृत्व में मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत थाना क्षेत्र डुमरियागंज के ग्राम भारत भारी में महिलाओं(बहुओं) को एकत्रित कर चौपाल लगाकर बालिकाओं/ महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत सरकार के विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी दिया गया व जागरूक किया गया जैसे कि
*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना*
*रानी लक्ष्मी बाई बाल एवं महिला सम्मान कोष*
*नारी शक्ति वंदन अधिनियम*
*मातृ शक्ति को सम्बल*
*निराश्रित महिला पेंशन योजना*
*मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना* आदि अन्य योजनाओ से संबंधी जानकारी को बताया गया। *मिशन शक्ति फेज 5.0* कार्यक्रम के अंतर्गत *बहु सम्मेलन* आयोजित किया गया तथा उनके अधिकार के बारे में बताया गया व उनको जागरूक किया गया
जानकारी देते हुए
विभिन्न हेल्पलाइन नंबर-
👉112, पुलिस आपातकालीन सेवा
👉1090, वूमेन पावर हेल्पलाइन
👉1076, माननीय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन
👉108, एंबुलेंस सेवा
👉1930, साइबर अपराध हेल्पलाइन
👉1098, चाइल्ड हेल्पलाइन
👉102, स्वास्थ्य सेवा
👉181 वीमेन हेल्पलाइन
👉101अग्निशमन सेवा
के बारे में जानकारी दी गई व जागरूक किया गया ।
10 बालिकाएं व 40महिलाएं
*मिशन शक्ति टीम *
==============
मिशन शक्ति प्रभारी महिला उप0 नि 0मीरा वर्मा

1.हे 0का0 अमरनाथ यादव
2 . म0का0 दुर्गावती कुशवाहा
3 . म0का0 रेनू

12/11/2025

सिद्धार्थ नगर जिले के डुमरियागंज डाक बंगले में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। डुमरियागंज पूर्व विधायक /हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह के 60 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में 60 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। वही इस बारे में भनवापुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा ने कहा कि हमारे अभिभावक पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के 60 वर्ष पूरा होने पर हम 60 कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान कर समाज में एक अच्छा संदेश देने का काम कर रहे हैं।
राघवेंद्र प्रताप सिंह
आदर्श नगर पंचायत डुमरियागंज

11/11/2025

सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज क्षेत्र के बायताल-कादिराबाद स्थित मौलाना आज़ाद पीजी कॉलेज में रजत जयंती समरोह एवं राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री स्वर्गीय मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती पर केंद्रित था, जिनके जन्मदिन को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर ग्रामीण शिक्षा के प्रणेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय कमाल यूसुफ मलिक की स्मृति में चौधरी चरण सिंह कन्या इंटर कॉलेज, बायताल कादिराबाद के मुख्य द्वार का नामकरण 'कमाल यूसुफ मलिक स्मृति द्वार' किया गया कार्यक्रम में सपा नेता एवं पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी, डॉ. अब्दुल मन्नान, इरफान मलिक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति, शिक्षाविद्, छात्र-छात्राएं और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।वही मीडिया से बात करते हुए कालेज के प्रबंधक इरफान मलिक ने कहा कि इस विद्यालय में गरीब परिवार के छात्र एवं छात्राओं के लिए नाम मात्र की फीस लेकर उनको उच्च शिक्षा दी जाती है मेरे पिता स्वर्गीय मलिक कमाल यूसुफ के आदर्शों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने में यह आयोजन सहायक सिद्ध होगा।

बाईट....मालिक इरफान-----प्रबंधक मौलाना आजाद पीजी कालेज।

IRFAN KAMAL YUSUF MALIK
Irfan Malik
Maulana Azad National Urdu University

सिद्धार्थनगर::अपना दल S के शोहरतगढ के विधायक विनय वर्मा ने PWD के अधिशासी अभियन्ता कमल किशोर को जूता से मारने व नंगा करक...
11/11/2025

सिद्धार्थनगर::अपना दल S के शोहरतगढ के विधायक विनय वर्मा ने PWD के अधिशासी अभियन्ता कमल किशोर को जूता से मारने व नंगा करके घुमाने की दी धमकी।सोसल मीडिया पर वायरल वीडियो में गुस्से में अभद्र भाषा का प्रयोग करते दिख रहे है विधायक,पीडब्ल्यूडी अधिकारी हाथ जोड़ते आ रहे है नजर।विधायक विनय वर्मा कहते नजर आ रहे है कि चप्पल निकाल के मारेंगे व चौराहे पर नंगा करके घुमाएंगे।वायरल वीडियो आज का बताया जा रहा है।मुख्यालय स्थित रेस्ट हाउस का बताया जा रहा है वीडियो..

11/11/2025

दिल्ली में हुई विस्फोट की घटना के दृष्टिगत सुरक्षा एवं सतर्कता को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में पैदल गश्त कर आमजनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया...
#सिद्धार्थनगर

11/11/2025

दिल्ली लाल किला के पास बड़ा धमाका, धमाके के बाद का वीडियो आया सामने,धमाके में 9 लोगों की मौत,22 गाड़ियां जली 20 लोग बताए जा रहे है घायल
#दिल्लीसमाचार
#ब्लास्ट #धमाका

Address

Kheera Mandi Corner
Lucknow
272189

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aas Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aas Express:

Share