Aas Express

Aas Express खबर आज की, आस कल की l
News of today, hope for tomorrow


Subscribe Channel....
https://www.youtube.com/channel/UCttB...

13/01/2026

सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज नगर पंचायत के सभासदों ने पूरे नगर में विकास कार्य न होने और बोर्ड बैठक न होने का आरोप लगाते हुए आज नगर पंचायत कार्यालय के प्रांगण में धरना देते हुए विरोध जताया।धरना दे रहे सभासदों को अधिशासी अधिकारी सचिन कुमार ने काफी समझाया जिसके घंटों बाद धरना खत्म हुआ। धरना दे रहे सभासदों ने अधिशासी अधिकारी को को एक ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगों को बताया जिसमें मुख्य मांग में नगर पंचायत में बढ़ रहे कुत्तों और बंदरों का आतंक है।जिस से आए दिन हादसे होते रहते हैं। एक साल से नगर पंचायत में विकास का कोई काम नहीं हुआ। टूटी नालिया व जर्जर रास्ते यहां की बीमार व्यवस्था को बयां कर रहे है। सभासदों ने आरोप लगाया कि जेसीबी, डस्टबिन का उपयोग नहीं करने दिया जा रहा न ही कचरा उठाने का कोई उपकरण उपलब्ध करवाया जा रहा है। नगर में दर्जनों समस्या है जिस का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए।

बाइट:1 मुजीब सभासद
बाइट:2 सचिन कुमार अधिशासी अधिकारी डुमरियागंज नगर पंचायत
आदर्श नगर पंचायत डुमरियागंज

12/01/2026

सिद्धार्थनगर:जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की 'विकसित भारत जी राम जी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम में पूर्व मंत्री विधायक जय प्रताप सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान समेत बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ग्रामीण रोजगार की गारंटी को मजबूत किया गया है।मंत्री ने बताया कि नई योजना में 100 दिनों के बजाय 125 दिनों का रोजगार सुनिश्चित किया गया है।भुगतान साप्ताहिक आधार पर किया जाएगा पारदर्शिता बढ़ेगी।उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा की केवल 'राम' शब्द जुड़ने से विपक्ष को इतनी परेशानी क्यों हो रही है महात्मा गांधी के अंतिम शब्द 'हे राम' थे, और योजना का उद्देश्य जनकल्याण है।विपक्ष राम नाम से परहेज कर रहा है, जबकि यह पूरी तरह गरीबों, मजदूरों और ग्रामीणों के हित में है।

बाईट----अनिल राजभर-----मंत्री यूपी।

11/01/2026

कानपुर देहात::जाली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़; ₹78,500 की नकली करेंसी के साथ दो गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर::ऐतिहासिक सिद्धपीठ मां वटवासिनी महाकाली स्थान गालापुर में  हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में म...
09/01/2026

सिद्धार्थनगर::ऐतिहासिक सिद्धपीठ मां वटवासिनी महाकाली स्थान गालापुर में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुभाष जी उपस्थित रहे।पूर्व मंत्री डॉ.संतीश द्विवेदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी वर्ष चल रहा है।इसी उपलक्ष्य में शकल हिंदू समाज की तरफ से हर जगह किया जा रहा है कार्यक्रम...

08/01/2026

सिद्धार्थनगर::लखनऊ में आजाद समाज पार्टी पार्टी में शामिल होने के बाद सभासद मुजिबुल्लाह उर्फ मुजीब का सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज में प्रथम आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत। सैकड़ो की संख्या में समर्थकों द्वारा निकाला गया रैली....

08/01/2026

I got over 3,000 reactions on one of my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

सिद्धार्थनगर:DM शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि आज भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जनपद सिद्धार्थनगर मैं ड्रॉप प्...
08/01/2026

सिद्धार्थनगर:DM शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि आज भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जनपद सिद्धार्थनगर मैं ड्रॉप प्रकाशन हुआ है।जिसमें 6 फरवरी तक सभी नागरिकों से वह अपील करेंगे की अपना वोटर कार्ड बनवा लें व फॉर्म 6 भी भर सकते हैं अंतिम प्रकाशन 6 मार्च को होगा....

07/01/2026

सिद्धार्थनगर:नगर पंचायत डुमरियागंज द्वारा गिराया गया गीला लकड़ी,प्लास्टिक के सहारे जलाने की कोशिश।लोगो की शिकायत शाम होने के बाद ही गिराई जा रही लकड़ी....
DM Siddharthnagar

सिद्धार्थनगर::नगर पंचायत डुमरियागंज वार्ड नम्बर 15 सभासद मुजिबुल्लाह उर्फ मुजीब ने ली लखनऊ में आजाद समाज पार्टी की ली सद...
06/01/2026

सिद्धार्थनगर::नगर पंचायत डुमरियागंज वार्ड नम्बर 15 सभासद मुजिबुल्लाह उर्फ मुजीब ने ली लखनऊ में आजाद समाज पार्टी की ली सदस्यता।लखनऊ पार्टी कार्यालय प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़ के नेतृत्व में मुजीब सहित दर्जनों लोगों ने आजाद समाज पार्टी का थामा दामन।सभासद मुजीब आगामी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आजाद समाज पार्टी से चुनाव लड़ने की कही जा रही है बात....

05/01/2026

सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील सभागार में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील समाधान दिवस में भारी संख्या में फरियादियों की भीड़ देखने को मिली। समाधान दिवस में डीएम शिव शरणप्पा जीएन व एस एस पी डॉ.अभिषेक महाजन मौजूद रहे। डीएम शिव शरणप्पा जीएन ने कहा कि समाधान दिवस में पुलिस,राजस्व,बिजली संबंधित मामले है आए।जिनका निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मौके पर जाकर करें निस्तारण।जितने भी सरकारी जमीन पर कब्जा है वह 15 दिन के अंदर कब्जा मुक्त कराए।

बाइट:शिव शरणप्पा जीएन..... डीएम सिद्धार्थनगर

05/01/2026

सिद्धार्थनगर:पीस पार्टी ऑफ इंडिया को डुमरियागंज में बड़ा झटका लगा है। पार्टी के कद्दावर नेता अरबाब फारूकी ने अपने समर्थकों के साथ एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण कर ली। सोमवार को बरई बंगवा स्थित मार्केट में एआईएमआईएम कार्यालय का उद्घाटन हुआ इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए मीडिया से बात करते हुए अरबाब फारूकी ने कहा कि एआईएमआईएम गरीबों, वंचितों और पिछड़ों की आवाज को सड़क से सदन तक पहुंचाने का काम करेगी।

बाईट,,,अरबाब फ़ारूकी,,,नेता AIMIM सिद्धार्थनगर।

सिद्धार्थनगर:डुमरियागंज में आयोजित तहसील समाधान दिवस में भारी संख्या में दिखी फरियादियों की भीड़,DM शिव शरणप्पा जीएन व S...
05/01/2026

सिद्धार्थनगर:डुमरियागंज में आयोजित तहसील समाधान दिवस में भारी संख्या में दिखी फरियादियों की भीड़,DM शिव शरणप्पा जीएन व SSP डॉ.अभिषेक महाजन रहे मौजूद,DM डीएम शिव शरणप्पा जीएन ने कहा कि समाधान दिवस में पुलिस,राजस्व,बिजली संबंधित मामले है आए।जिनका निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मौके पर जाकर करें निस्तारण,जितने भी सरकारी जमीन पर कब्जा है वह 15 दिन के अंदर कब्जा मुक्त कराए...

Address

Kheera Mandi Corner
Lucknow
272189

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aas Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aas Express:

Share