खबरो की चौपाल

  • Home
  • खबरो की चौपाल

खबरो की चौपाल हर खबर गाव से शहर तक
नागरिक पत्रकारिता

17/07/2025

बाराबंकी --सरसों तेल कारोबारी परिवार के साथ लापता, आजम परिवार के 6 लोगों के साथ लापता।मंगलवार से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब, क़र्ज़ लेने के चलते गायब होने की आशंका।पुलिस जांच में जुटी, व्यापारी-परिवार की तलाश, कुर्सी थाना क्षेत्र के बहरौली गांव का मामला।

17/07/2025

मुजफ्फरनगर -जिंदगी से डग्गामार वाहन कर रहे खिलवाड़, 10 सीटर मैजिक में 27 सवारी कर रही सफर।पुलिस चौकियों के सामने से दौड़ रही मैजिक, बुढ़ाना मुजफ्फरनगर कावड़ मार्ग का है वीडियो।पुलिस, RTO की डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई नहीं, शाहपुर थाने के हरसौली चौकी का वीडियो।

17/07/2025

पीलीभीत : ट्रेडिंग में 55 लाख गवांकर 45 लाख का कर्ज।लालच में 45 लाख के कर्ज में फंसा परिवार।युवक के डूबे 55 लाख रुपये,सड़क पर परिवार।ट्रेडिंग में तबाह होने से बच्चों की पढ़ाई छूटी।पीएम के नाम का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।अमेरिका की कंपनी ने कई निवेशकों का पैसा ठगा।अमरिया क्षेत्र के वगनेरा वगनेरी गांव का पीड़ित।

17/07/2025

अमेठी। नशे में धुत ड्रग इंस्पेक्टर कमलेश का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक सिपाही को धमकाते हुए कहते है-“तस्करी का आरोप लगा दूंगा, तुम्हारी फट जाएगी।तुम्हारी औकात नहीं है मेरे सामने बात करने की, भाग जाओ यहां से।”अधिकारियों से इस तरह की भाषा और व्यवहार पर जनता में रोष है।

17/07/2025

ब्रिटेन की संसद में सम्मानित हुए बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री।ब्रिटेन की संसद में हनुमान चालीसा का पाठ हुआ, जय श्रीराम का उद्घोष हुआ।जिस ब्रिटेन ने कभी भारत पर अत्याचार किए थे।आज उसी ब्रिटेन में एक हिंदू कथावाचक सनातन की जय-जयकार कर रहा है।

अयोध्या : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली मे गिरा पेड़,कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त, हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर...
17/07/2025

अयोध्या : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली मे गिरा पेड़,कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त, हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं।

उत्तराखंड – #हरिद्वार में बहादराबाद टोल प्लाजा पर 2 दिन पहले वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले 3 कांवड़िए वीरेंद्र, गोविंद औ...
14/07/2025

उत्तराखंड – #हरिद्वार में बहादराबाद टोल प्लाजा पर 2 दिन पहले वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले 3 कांवड़िए वीरेंद्र, गोविंद और सुमित गिरफ्तार। पुलिस ने 150 अज्ञात कांवड़ियों पर FIR दर्ज की।

(Note : स्पेशल इमोजी वाली तस्वीर पुलिस ने जारी की है)

14/07/2025

#आगरा : ये व्यक्ति जो महिलाओं की चप्पलें खा रहा है भाजपा के बूथ अध्यक्ष हैं 1 मिनट में 22 चप्पलें पड़ीं। इनका नाम आनंद शर्मा है।महिलाओं का आरोप है कि भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के व्हाट्सएप पर गन्दी वीडियो व मैजेस करते थे कई बार मना किया लेकिन नहीं मानें।आज आक्रोशित महिलाएं खंदौली स्थित इनके घर पहुंच गईं और चप्पलों से जमकर पीटा, अध्यक्ष हाँथ जोड़कर माफी मांगते रहे महिलाएं पीटती रहीं।जब बूथ अध्यक्ष की पत्नी हाँथ जोड़कर महिलाओं से पति को छोड़ने को कहा तब जाकर महिलाओं का गुस्सा कम हुआ और चेतावनी देते हुए छोड़ दिया।

14/07/2025

उत्तराखंड : हरिद्वार में हर की पैड़ी के पास कल रात कांवड़ियों ने चश्मे की दुकान तोड़ दी। कांवड़ियों का दुकानदार से किसी बात पर विवाद हुआ था। पुलिस ने कांवड़ियों को कस्टडी में लिया।

13/07/2025

अयोध्या : बाबा बाजार थाना क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा , आरोपी चोर चेलाराम गिरफ्तार।

13/07/2025

अयोध्या : सावन का पहला सोमवार कल,तैयारी में जुटा पुलिस प्रशासन।तैयारियों पर बोले कमिश्नर आईजी।

[बाबा बाजार विद्युत उपकेंद्र में तकनीकी खराबी,12 घंटे से कई गांवों में बिजली गुल, मरम्मत का काम जारी]अयोध्या : बाबा बाजा...
13/07/2025

[बाबा बाजार विद्युत उपकेंद्र में तकनीकी खराबी,12 घंटे से कई गांवों में बिजली गुल, मरम्मत का काम जारी]

अयोध्या : बाबा बाजार विद्युत उपकेंद्र में 33 केवी का मेन पैनल और डी सी वायरिंग में खराबी आने से कई गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इस खराबी से बहांपुर, बाबा बाजार, भवानीपुर, शेरपुर, नवगवा, उमापुर, बदलेपुर, चंद्रमऊ, भगत नगर और तेर सहित अन्य गांवों में 12 घंटे से बिजली नहीं है।अवर अभियंता रोहित कुमार ने बताया कि समस्या का समाधान करने के लिए लखनऊ और फैजाबाद की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा कि मरम्मत का काम पूरा हो चुका है। जैसे ही मुख्य लाइन से बिजली आपूर्ति शुरू होगी, सभी प्रभावित क्षेत्रों में बिजली बहाल हो जाएगी।विभाग ने उपभोक्ताओं से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। अधिकारियों के अनुसार जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।इन दिनों तहसील रुदौली क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था बेपटरी हो गई है।24 घंटे में 4 घंटे भी सप्लाई मिलना मुश्किल हो गया है।मवई पटरंगा नेवरा बाबाबाजार की हालत सबसे खराब है।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खबरो की चौपाल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share