खबरो की चौपाल

खबरो की चौपाल हर खबर गाव से शहर तक
नागरिक पत्रकारिता

06/10/2025

रामनगरी अयोध्या आज न केवल एक शहर है, बल्कि वह अध्यात्म की जीवंत चेतना बनकर सनातन धर्म की अखंड जाज्वल्यमान ज्योति का प्रकाशपुंज बन चुकी है।501 रामार्चा पूजन व 52 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का ऐतिहासिक कार्यक्रम शुरु।

05/10/2025

अयोध्या : बीकापुर कस्बे में मकान में विस्फोट , एक की मौत दो गंभीर।अग्निशमन अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया मकान जर्जर होने के चलते हुआ हादसा,विस्फोट जैसी कोई सामग्री नही मिला।

05/10/2025

अयोध्या : तालाब में मिली लापता व्यक्ति की लाश , रहस्य गहराया , हत्या या हादसा के रहस्य से पर्दा उठाएगी पोस्मार्टम रिपोर्ट,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम।बाबाबाजार क्षेत्र के भटमऊ नारायनपुर गांव में हुई ये सनसनीखेज घटना,जांच में जुटी पुलिस।

05/10/2025

[पोस्टमार्टम रिपोर्ट सुलझाएगी महेंद्र शुक्ल की मौत की गुत्थी , एसडीएम विकास धर दूबे ने दिया अस्वासन]

अयोध्या :लापता महेंद्र शुक्ल की लाश तालाब से बरामद,एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी के अलावा एसडीएम विकास धर व सीओ आशीष निगम पहुंचे मौके पर।दोनों आंख क्षत-विक्षत होने व सर पर चोट के निशान की बात बताते हुए ग्रामीण हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है।बाबाबाजार थाना क्षेत्र के भटमऊ नारायन पुर गांव का मामला।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है।अफसरों का कहना है आप लोग निश्चिंत रहे।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यदि कोई अपराध की बात सामने आती है।तो विधि संगत कार्यवाही होगी।अब सबकी निगाह पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी है।

05/10/2025

अयोध्या ! बीकापुर क्षेत्र में मकान विस्फोट का मामला। मुख्य अग्निशमन अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह का विस्फोट पर बड़ा बयान। जर्जर मकान होने के कारण क्षत ढहने से हुआ हादसा। किसी प्रकार के विस्फोट होने के नहीं है कोई साक्ष्य।

[बाबाबाजार क्षेत्र से लापता व्यक्ति की लाश तालाब से बरामद, गांव में सनसनी,हस्यमयी हालात में मिली लाश से उठे कई सवाल]मवई ...
05/10/2025

[बाबाबाजार क्षेत्र से लापता व्यक्ति की लाश तालाब से बरामद, गांव में सनसनी,हस्यमयी हालात में मिली लाश से उठे कई सवाल]

मवई (अयोध्या) : बाबाबाजार थाना क्षेत्र के भटमऊ नारायणपुर गांव में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के समीप स्थित तालाब से एक लापता व्यक्ति की लाश बरामद हुई। मृतक की पहचान महेंद्र शुक्ल (48), पुत्र बृजेन्द्र शुक्ल के रूप में हुई है, जो दो दिन पूर्व से लापता थे।स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकालकर विधिक कार्यवाही में जुटी है।

अयोध्या : मकान में हुआ जबरदस्त विस्फोट, मकान की छत उड़ी,एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल, घायल को जिला अस्पताल भेजा गया, को...
05/10/2025

अयोध्या : मकान में हुआ जबरदस्त विस्फोट, मकान की छत उड़ी,एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल, घायल को जिला अस्पताल भेजा गया, कोतवाली बीकापुर के जाना बाजार रोड के किनारे मकान में हुआ विस्फोट, पुलिस पहुंची मौके पर, मलवा हटाने के लिए जेसीबी बुलाई गई, सिलेंडर ब्लास्ट की जताई गई आशंका।

[बाबाबाजार क्षेत्र से लापता व्यक्ति की लाश तालाब से बरामद , गांव में सनसनी, रहस्यमयी हालात में मिली लाश से उठे कई सवाल]म...
05/10/2025

[बाबाबाजार क्षेत्र से लापता व्यक्ति की लाश तालाब से बरामद , गांव में सनसनी, रहस्यमयी हालात में मिली लाश से उठे कई सवाल]

मवई (अयोध्या) : बाबाबाजार थाना क्षेत्र के भटमऊ नारायणपुर गांव में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के समीप स्थित तालाब से एक लापता व्यक्ति की लाश बरामद हुई। मृतक की पहचान महेंद्र शुक्ल (48), पुत्र बृजेन्द्र शुक्ल के रूप में हुई है, जो दो दिन पूर्व से लापता थे।स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकालकर विधिक कार्यवाही में जुटी है।

[नई जिम्मेदारी : डा0 आदित्य वर्मा को सौंपी गई सीएचसी सुनबा की कमान]मवई(अयोध्या) : विकासखंड मवई अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्...
05/10/2025

[नई जिम्मेदारी : डा0 आदित्य वर्मा को सौंपी गई सीएचसी सुनबा की कमान]

मवई(अयोध्या) : विकासखंड मवई अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनबा में अधीक्षक रहे डा0 बरनवाल का स्थानांतरण हो गया।इनके स्थानांतरण के बाद डा0 आदित्य वर्मा को यहां का अधीक्षक बनाया गया।

[ऐतिहासिक आयोजन : अयोध्या में 501 रामार्चा पूजन और 51 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन आज से,जानकी घाट से निकलेगी विशाल ...
05/10/2025

[ऐतिहासिक आयोजन : अयोध्या में 501 रामार्चा पूजन और 51 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन आज से,जानकी घाट से निकलेगी विशाल कलश यात्रा]
👉कार्यक्रम विदेशी श्रद्धालुओ के साथ साथ यूपी सहित कई राज्य के मुख्यमंत्री होंगे सामिल।
अयोध्या-:
=======भगवान श्रीराम की पावन जन्मस्थली अयोध्या एक बार फिर ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन की साक्षी बनने जा रही है।आज 5 अक्टूबर से शुरु होकर 14 अक्टूबर तक श्रीरामहर्षण मैथिली सख्य पीठ धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट एवं श्रीराम हर्षणम चारुशीला मंदिर, जानकी घाट द्वारा एक भव्य राम महायज्ञ, रामार्चा पूजन एवं राम नाम जप अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु भाग लेंगे।विशेष बात यह है कि पहली बार एक साथ 501 रामार्चा पूजन और 51 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन होगा। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे कार्यक्रम संयोजक श्रीमद् जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी वल्लभाचार्य महाराज ने बताया कि यह आयोजन राम नाम जप के रजत जयंती समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह अनुष्ठान वर्ष 2000 से पूज्य विभूषित श्रीमद् राम हर्षण देवाचार्य महाराज के मार्गदर्शन में प्रारंभ हुआ था, जिसमें आज भी करोड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन राम नाम का जाप कर रहे हैं। यही राम नाम की शक्ति है जिससे आज अयोध्या में भगवान श्रीराम भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं।इस दौरान मलूक पीठाधीश्वर स्वामी राजेंद्र दास देवाचार्य महाराज की दिव्य कथा भी होगी, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति कराएगी।कार्यक्रम की शुरुआत 5 अक्टूबर को विशाल कलश यात्रा से होगी। इस यात्रा में 1100 महिलाएं पीली साड़ी में कलश लेकर सरयू तट से कार्यक्रम स्थल तक पहुँचेंगी। यात्रा में हाथी, घोड़े, दर्जनों रथ सम्मिलित होंगे, जिन पर देश की महान संत विभूतियाँ विराजमान होंगी।महाराज ने बताया कि मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे। श्रद्धालु हवन, पूजन, दर्शन और यज्ञ अनुष्ठान में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे।कार्यक्रम स्थल पर तैयारियाँ पूर्ण कर लिया गया है।

https://www.khabrokichaupal.com/2025/10/04/district/ayodhya/32957/
04/10/2025

https://www.khabrokichaupal.com/2025/10/04/district/ayodhya/32957/

2027 में तेज रफ्तार से दौड़ेगी साइकिल, भाजपा सरकार का अंत तय :बख्तियार खां फोटो- अयोध्या के सपा कार्यालय में कार्यकर्त...

https://www.khabrokichaupal.com/2025/10/04/district/ayodhya/32934/
04/10/2025

https://www.khabrokichaupal.com/2025/10/04/district/ayodhya/32934/

हजारों श्रद्धालुओं ने कल्याणी नदी में किया दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन, घाटों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था मवई,.....

Address

Lucknow
226010

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खबरो की चौपाल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share