13/07/2025
[बाबा बाजार विद्युत उपकेंद्र में तकनीकी खराबी,12 घंटे से कई गांवों में बिजली गुल, मरम्मत का काम जारी]
अयोध्या : बाबा बाजार विद्युत उपकेंद्र में 33 केवी का मेन पैनल और डी सी वायरिंग में खराबी आने से कई गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इस खराबी से बहांपुर, बाबा बाजार, भवानीपुर, शेरपुर, नवगवा, उमापुर, बदलेपुर, चंद्रमऊ, भगत नगर और तेर सहित अन्य गांवों में 12 घंटे से बिजली नहीं है।अवर अभियंता रोहित कुमार ने बताया कि समस्या का समाधान करने के लिए लखनऊ और फैजाबाद की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा कि मरम्मत का काम पूरा हो चुका है। जैसे ही मुख्य लाइन से बिजली आपूर्ति शुरू होगी, सभी प्रभावित क्षेत्रों में बिजली बहाल हो जाएगी।विभाग ने उपभोक्ताओं से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। अधिकारियों के अनुसार जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।इन दिनों तहसील रुदौली क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था बेपटरी हो गई है।24 घंटे में 4 घंटे भी सप्लाई मिलना मुश्किल हो गया है।मवई पटरंगा नेवरा बाबाबाजार की हालत सबसे खराब है।