Manvadhikar MEDIA

Manvadhikar MEDIA Print & Digital Media

15/08/2025
आवश्यक सूचना – युवक लापतालखनऊ जिले के ऐशबाग रोड, निकट पुराना हैदरगंज तिराहा (सरस्वती गैस सर्विस के सामने वाली गली) निवास...
15/08/2025

आवश्यक सूचना – युवक लापता

लखनऊ जिले के ऐशबाग रोड, निकट पुराना हैदरगंज तिराहा (सरस्वती गैस सर्विस के सामने वाली गली) निवासी मोहम्मद इरफान के पुत्र मोहम्मद कबीर (उम्र 21 वर्ष) दिनांक 1 अगस्त 2025 से लापता हैं।

परिजनों ने रिश्तेदारी और सभी संभावित स्थानों पर खोजबीन की, लेकिन अब तक कोई पता नहीं चला है। परिवार बेहद चिंतित और परेशान है।

यदि किसी को मोहम्मद कबीर के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो कृपया तुरंत नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें:
📞 91290 11116 – मोहम्मद इरफान (पिता)

आपकी दी गई छोटी सी सूचना भी एक परिवार को उनके बेटे से मिलवा सकती है।
ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करे
कामरान असद ।

लखनऊ मंडलायुक्त कार्यालय में लापरवाही: सरकारी कंप्यूटर पर खेला जा रहा वीडियो गेम, उठे सवाल
13/08/2025

लखनऊ मंडलायुक्त कार्यालय में लापरवाही: सरकारी कंप्यूटर पर खेला जा रहा वीडियो गेम, उठे सवाल

लखनऊ मंडलायुक्त कार्यालय में कार्य समय के दौरान सरकारी कंप्यूटर पर वीडियो गेम खेलते पकड़ा गया कर्मचारी का बच्चा।...

लखनऊ हजरतगंज में नगर निगम की खटारा गाड़ी पर यातायात नियमों की उड़ती धज्जियां
13/08/2025

लखनऊ हजरतगंज में नगर निगम की खटारा गाड़ी पर यातायात नियमों की उड़ती धज्जियां

लखनऊ के वीआईपी क्षेत्र हजरतगंज में बिना नंबर प्लेट और खराब हालत वाली नगर निगम की गाड़ी में पांच लोग सफर करते दिखे। ....

13/07/2025

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने की मौलाना सज्जाद नोमानी से मुलाकात

लखनऊ: भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आज़ाद ने आज लखनऊ में प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान मौलाना सज्जाद नोमानी के आवास पर पहुंचकर उनका हालचाल जाना। मौलाना नोमानी की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं चल रही है, जिसकी जानकारी मिलते ही चंद्रशेखर आज़ाद उनसे मुलाकात करने पहुँचे।

चंद्रशेखर आज़ाद ने न केवल मौलाना नोमानी से मुलाकात की, बल्कि उनके परिजनों से भी स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की और जल्द स्वस्थ होने की दुआ की।

बताते चलें कि मौलाना सज्जाद नोमानी देश के जाने-माने इस्लामी स्कॉलर हैं, जिनकी सेहत को लेकर इन दिनों उनके अनुयायियों में चिंता का माहौल है।

यह मुलाक़ात लखनऊ स्थित मौलाना के निवास पर हुई और इसे सामाजिक सौहार्द एवं एकता का प्रतीक माना जा रहा है।

कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुईं एक्ट्रेस और डांसर शेफाली जरीवाला का निधन
28/06/2025

कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुईं एक्ट्रेस और डांसर शेफाली जरीवाला का निधन

27/06/2025

सूचना
जनपद उन्नाव की तहसील बीघापुर में नियुक्त संवाददाता विदेश कुमार सोनी उर्फ आशू सोनी को मानवाधिकार मीडिया संस्था से निष्कासित कर दिया गया है।अब उनका मानवाधिकार मीडिया संस्था के नाम से कोई संबंध या अधिकार शेष नहीं रहेगा। समस्त संबंधित व्यक्तियों, विभागों एवं संस्थानों को सूचित किया जाता है कि भविष्य में विदेश कुमार सोनी उर्फ आशू सोनी द्वारा संस्था के नाम का किया गया कोई भी संवाद या लेनदेन व्यक्तिगत माना जाएगा, जिसका संस्था से कोई वास्ता नहीं होगा।

मानवाधिकार मीडिया — आपकी आवाज़, आपका मंचआज मानवाधिकार मीडिया सिर्फ़ एक नाम नहीं, बल्कि एक पहचान बन चुका है।जिसकी गूंज दे...
26/06/2025

मानवाधिकार मीडिया — आपकी आवाज़, आपका मंच

आज मानवाधिकार मीडिया सिर्फ़ एक नाम नहीं, बल्कि एक पहचान बन चुका है।
जिसकी गूंज देश के कोने-कोने तक और समाज के हर तबके तक पहुँच रही है।

👉 22 लाख से अधिक पाठकों और दर्शकों तक पहुँच रखने वाली हमारी आधिकारिक वेबसाइट आज जन-सरोकार की एक मजबूत आवाज़ बन चुकी है।

👉 सोशल मीडिया पर भी हमारी पकड़ मज़बूत —
📌 इंस्टाग्राम पर 14 हज़ार से अधिक सक्रिय समर्थक,
📌 फेसबुक पेज पर 26 हज़ार से अधिक जागरूक फॉलोअर्स,
📌 यूट्यूब पर 20 हज़ार से अधिक सब्सक्राइबर्स मानवाधिकार और सामाजिक न्याय की बात को जन-जन तक पहुँचा रहे हैं।

👉 और इसी कड़ी में संपादक महोदय के व्यक्तिगत फेसबुक पेज पर 75 हज़ार से अधिक फॉलोअर्स का परिवार बना है, जो सच्चाई, ईमानदारी और जनहित की बात को बिना डर, बेबाकी से आगे बढ़ा रहा है।

हमारी यह यात्रा किसी एक व्यक्ति या संगठन की नहीं, बल्कि उन लाखों आवाज़ों की है, जो न्याय, समानता और मानवाधिकार के लिए खड़ी हैं।

अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी बात भी सुनी जाए, अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद हो — तो जुड़िए मानवाधिकार मीडिया के इस अभियान में।

🌍 आपकी आवाज़ — हमारा मिशन।

https://manvadhikarmedia.in/

22/06/2025

"2013 से शुरू मानवाधिकार मीडिया के सफर ने जून 2025 में जो रफ़्तार पकड़ी, वो किसी चमत्कार से कम नहीं। इस कामयाबी के पीछे उन बेनाम, नि:स्वार्थ और सब्र के साथ काम करने वाले साथियों का हाथ है, जिन्होंने कभी नाम, शोहरत या फ़ायदे की परवाह किए बिना पर्दे के पीछे रहकर अपने फ़र्ज़ को निभाया। हमारी इस सफलता का असली श्रेय उन्हीं जज़्बे वाले साथियों को जाता है। हम दिल की गहराइयों से उनके शुक्रगुज़ार हैं। यही लोग असली हीरो हैं।"

सफलतम 12 वर्ष ।

मानवाधिकार मीडिया 22 लाख से अधिक लोगो तक पहुँचा ।।

मानवाधिकार मीडिया हिंदी दैनिक को आर एन आई ।

21/06/2025

मदर मरियम ग्लोबल स्कूल खरहरवां में भव्य योग आयोजन, छात्रों और शिक्षकों ने लिया स्वास्थ्य व संतुलन का संकल्प

17/06/2025

सदस्यता फॉर्म भरें और अपना पहचान पत्र (ID कार्ड) तुरंत प्राप्त करें।

🔗 — सदस्यता फॉर्म लिंक

https://publicrights.in/pra/sadasyata_form.php

Address

Lucknow

Opening Hours

Monday 11am - 4:30pm
Tuesday 11am - 4:30pm
Wednesday 11am - 4:30pm
Thursday 11am - 4:30pm
Friday 11am - 4:30pm
Saturday 11am - 4:30pm

Telephone

+918090444460

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Manvadhikar MEDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Manvadhikar MEDIA:

Share