Newstrack

Newstrack NewsTrack is a Platform available over Web & Mobile. We facilitate News on
(1)

Newstrack is a bilingual news website, both in Hindi and English, based in the Uttar Pradesh capital city Lucknow. www.newstrack.com is one of the most popular news websites in Uttar Pradesh with an average user base of 6 million per month. Newstrack is known for covering political news and hyper-local content from all across the state. We cater various categories including National, Entertainment, Sports, Lifestyle, Health, Education and others.

29/10/2025

बिहार की राजनीति में चिराग पासवान अब सिर्फ़ रामविलास पासवान के वारिस नहीं, बल्कि नई पीढ़ी की आकांक्षाओं के प्रतीक बन चुके हैं।
LJP (रामविलास) के ज़रिए उन्होंने दलित राजनीति को ‘कास्ट-बेस से कैडर-बेस’ की दिशा दी है।
2024 में NDA के साथ मिलकर 5 सीटों पर शानदार जीत और हाजीपुर से ऐतिहासिक सफलता के बाद, चिराग अब बिहार की राजनीति में गेम-चेंजर माने जा रहे हैं।
क्या 2025 के विधानसभा चुनाव में वे पासवान बेल्ट से आगे बढ़कर पूरे बिहार में अपनी पकड़ बना पाएंगे? जानिए इस वीडियो में – बिहार की बदलती राजनीति का नया चेहरा, चिराग पासवान की कहानी।

28/10/2025

लोक आस्था का सबसे पवित्र पर्व छठ महापर्व आज पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हो गया।रायबरेली के घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया और छठ मैया से अपने परिवार की मंगल कामना की। चार दिन तक चलने वाले इस महापर्व के अंतिम दिन राजघाट, इंदिरा नगर और डिडौली ग्राम सभा जैसे स्थानों पर भारी संख्या में व्रती महिलाओं ने भगवान सूर्य की उपासना की। जिला प्रशासन और पुलिस ने भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए बेहतरीन इंतज़ाम किए — बैरिकेडिंग, ड्रोन निगरानी, और महिला सुरक्षा कर्मियों की तैनाती से लेकर जीवन रक्षक नावों तक की व्यवस्था की गई।

व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिन का कठिन व्रत पूर्ण किया और छठ मैया को नम आंखों से विदाई दी।

28/10/2025

भारत की समुद्री ताकत और कूटनीतिक नेतृत्व को नई दिशा देने वाला बड़ा अंतरराष्ट्रीय मंच — इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग 2025 नई दिल्ली में शुरू हो गया। भारतीय नौसेना और नेशनल मैरीटाइम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह डायलॉग 23 देशों के समुद्री विशेषज्ञों, राजनयिकों और नीति-निर्माताओं को एक साथ लाकर समग्र समुद्री सुरक्षा और विकास पर मंथन कर रहा है। इस साल का विषय है — "समग्र समुद्री सुरक्षा और विकास को बढ़ावा: क्षेत्रीय क्षमता निर्माण और योग्यता संवर्द्धन। 42 वक्ताओं में 30 अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ शामिल हैं। यह मंच सिर्फ चर्चा नहीं, बल्कि ब्लू इकॉनमी, जलवायु सुरक्षा, सप्लाई चेन स्थिरता और अंडरवाटर इंफ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा जैसी ठोस नीतियों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

28/10/2025

केंद्र और राज्य सरकार के बीच चल रही मनरेगा स्कीम की लड़ाई में अब अदालत ने फैसला सुना दिया — मनरेगा बंद नहीं हो सकती। केंद्र ने मार्च 2022 में बंगाल में मनरेगा फंड रोक दिया था, भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते। लेकिन हाई कोर्ट और अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा — योजना बंद नहीं होगी, फंड जारी करना होगा। इस फैसले के बाद तृणमूल कांग्रेस ने इसे ‘ऐतिहासिक न्याय’ बताया और बीजेपी की करारी हार करार दी। अब बंगाल के ग्रामीण मजदूरों के लिए रोजगार की नई राह खुल गई है।

28/10/2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का रंग चढ़ चुका है और सियासी बयानबाज़ी भी तेज़ हो गई है।
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने किशनगंज में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर सीधे हमला बोला। पीके ने कहा कि ओवैसी पहले हैदराबाद संभाले और सीमांचल में अनचाही दखल न दें।

प्रशांत किशोर ने मुसलमानों से अपील की — भाजपा से मत डरो, अल्लाह से डरो, और हमेशा अच्छे इंसान को वोट दें। अब साफ है कि बिहार के सीमांचल में मुस्लिम वोट पॉलिटिक्स का नया मोर्चा खुल गया है — ओवैसी बनाम पीके।

28/10/2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार कुछ नया है — पुराने नेताओं के बजाय नई और चमकती हुई चेहरे मैदान में उतरे हैं।
महागठबंधन ने करीब 37% नए उम्मीदवार दिए हैं, जबकि NDA ने 23%। यानी महागठबंधन ने हर तीन में से एक सीट पर नया चेहरा उतारा है।

28/10/2025

आज हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के उस विवादित ट्वीट की, जिसे X (पूर्व ट्विटर) ने झूठा साबित कर दिया। उन्होंने 27 अक्टूबर 1947 को श्रीनगर पर भारत द्वारा कब्ज़ा करने का दावा किया और इसे ‘काला दिन’ बताया।

लेकिन सच्चाई कुछ और है — 26 अक्टूबर 1947 को जम्मू-कश्मीर के महाराजा हरि सिंह ने भारत में विलय का फैसला किया और दस्तखत किए। 27 अक्टूबर को भारतीय सेना वहाँ पहुँची ताकि कश्मीर को पाकिस्तानी कबायली हमलों से बचाया जा सके। इस वीडियो में हम आपको दिखाएंगे कि कैसे पाकिस्तान “कहानी” बनाकर फैलाता है और कैसे X ने फैक्ट-चेक कर इस दावे को गलत साबित किया।

28/10/2025
28/10/2025

लखनऊ के अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

28/10/2025

हाल ही में सोशल मीडिया पर 'SIR' के नाम पर कई अफवाहें और विवाद फैलाए जा रहे हैं। कुछ लोग इस मुद्दे को तूल देकर समाज में नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
इस वीडियो में हम सच्चाई की पड़ताल करेंगे और जानेंगे कि आखिर इस विवाद के पीछे कौन लोग हैं और उनका मकसद क्या है।

👉 सच्चाई जानने के लिए वीडियो को पूरा देखें।
👉 अपने विचार कमेंट में ज़रूर बताएं।
👉 झूठ और नफरत फैलाने वालों से सावधान रहें।

28/10/2025

SIR (Special Investigation Report) की प्रक्रिया को लेकर कई लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं।
क्या जांच वाकई निष्पक्ष और पारदर्शी है, या फिर इसके पीछे कुछ और कहानी छिपी है?
इस वीडियो में हम तथ्यों, सबूतों और बयानों के आधार पर पूरी सच्चाई जानने की कोशिश करेंगे।

👉 देखें पूरा वीडियो और अपनी राय कमेंट में बताएं।
👉 सच को जानने और फैलाने में हमारा साथ दें।

28/10/2025

क्या ये वही “सुपर इंजन” है जिसका वादा विकास और प्रगति का किया गया था?
आज हकीकत कुछ और नज़र आ रही है — भ्रष्टाचार, गुंडाराज और जंगलराज ने आम जनता का जीना मुश्किल बना दिया है।
इस वीडियो में हम बताएंगे कि कैसे सत्ता के इस “सुपर इंजन” ने व्यवस्था को हिला कर रख दिया है।

👉 सच्चाई जानने के लिए वीडियो को पूरा देखें।
👉 अपनी राय कमेंट में ज़रूर बताएं।
👉 बदलाव की आवाज़ उठाइए !

Address

Newstrack Headquarter, 3/8, Vishwas Khand, Gomti Nagar
Lucknow
226010

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Newstrack posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Newstrack:

Share