BP News

BP News "ब्रह्म पीयूष", साप्ताहिक समाचार पत्र,
"ब्रह्म पीयूष", मासिक पत्रिका,
BP NEWS BHARAT Digital News Channel,

आपके लोकप्रिय अखबार " ब्रह्म पीयूष " में निष्पक्ष एवं निर्भीक खबरों के साथ ही सामाजिक मूल्यों की रक्षा करने वाले लेख व समसामयिक विषयों पर फीचर पाठकों के लिए उपलब्ध हैं.....आपके सहयोग की अपेक्षा है|

मर्सिडीज वाला गमले चुरा ले गया', CM योगी ने शेयर किया लखनऊ में चोरी का किस्साBP NEWS BHARAT,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ न...
17/11/2025

मर्सिडीज वाला गमले चुरा ले गया',
CM योगी ने शेयर किया लखनऊ में चोरी का किस्सा

BP NEWS BHARAT,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई एक घटना का किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक मर्सिडीज कार का मालिक सड़क पर सजावट के लिए रखे फूलों के गमले चुराते हुए पकड़ा गया. मुख्यमंत्री ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि एक मर्सिडीज कार के मालिक के लिए गमले की क्या कीमत हो सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक मर्सिडीज कार के मालिक का किस्सा साझा किया. कार मालिक जी-20 सम्मेलन के लिए रखे गए फूलों के गमले चुराते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. योगी नें कहा "लखनऊ में जी-20 शिखर सम्मेलन हुआ था. हमने जी-20 सड़क बनवाई, उसे सजाया और वहां फूलों के गमले रखे. हमने वहां पर सीसीटीवी भी लगवाए. एक दिन, मैंने सीसीटीवी फुटेज में देखा कि फूलों के गमले गायब हो गए थे. मैंने देखा कि कोई मर्सिडीज (कार) में आया और गमले लेकर चला गया."
बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "अब आप सोचिए कि एक मर्सिडीज कार और एक गमले की क्या कीमत होती है." मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर वह व्यक्ति पकड़ा नहीं जाता, तो प्रशासन का अच्छा काम प्रभावित होता. उन्होंने निर्देश दिया कि गमले ले जाने वाले व्यक्ति को सीसीटीवी फुटेज दिखाई जाए. योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, "उस व्यक्ति को बताया गया कि कुछ गमले गायब हो गए हैं और सीसीटीवी फुटेज में उसकी गाड़ी और चेहरा दिखाई दे रहा है. इसके बाद उस व्यक्ति को छोड़ दिया गया. यह तो स्थिति है."
दीक्षांत समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा, "(शैक्षणिक) संस्थानों को हमें तकनीक के साथ-साथ मूल्यों से भी जोड़ना चाहिए ताकि हम 'विकसित भारत' के रूप में एक मजबूत इमारत का निर्माण कर सकें." बता दें कि लखनऊ में फरवरी 2023 में तीन दिवसीय जी-20 डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप (DEWG) की बैठक आयोजित की गई थी.

17/11/2025

54 दिन बाद फिर जेल में आज़म - देखिए किस गुनाह की सज़ा मिली...

� New to streaming or looking to level up? Check out StreamYard and get ₹740 discount! �

बड़ी खबर54 दिन बाद फिर जेल गए आजम खान BP NEWS भारत,समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को एक बार फिर जेल भेजा गया है. दो पैन ...
17/11/2025

बड़ी खबर
54 दिन बाद फिर जेल गए आजम खान

BP NEWS भारत,
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को एक बार फिर जेल भेजा गया है. दो पैन कार्ड के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम को 7 साल की सजा सुनाई है. आजम और उनके बेटे को रामपुर जेल में रखा जाएगा. जेल जाने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए आजम खान ने कहा कि अदालत का फैसला है बेहतर है गुनहगार समझे गए तो सजा सुनाई है. उधर, आजम खान और अब्दुल्लाह आजम को एक ही जेल में रखा जाए यह याचिका कोर्ट में आजम खान के वकील ने लगाई है. अब कोर्ट तय करेगा कि दोनो को कहां रखा जाएगा. अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने कहा कि यह अब्दुल्लाह आजम खान के दो फर्जी पैन कार्ड से जुड़ा मामला था.अदालत ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को सात साल जेल की सजा सुनाई है.
पूरा मामला:-
इस मामले में प्रतिवादी रहे बीजेपी विधायक आकाश कुमार सक्सेना ने कहा कि दो अलग-अलग पैन कार्ड का मामला 2019 का है. छह साल बाद आज फैसला आया है और अब्दुल्ला आजम खान और आजम खान दोनों को सात साल की सजा सुनाई गई है. मैं इसे सत्य की जीत मानता हूं. बता दें 55 दिन पहले ही आजम खान, सीतापुर जेल से रिहा हो कर आए थे. सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पैनकार्ड मामले में अदालत ने मंगलवार को अपना फैसला सुना दिया. एमपी-एमलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आजम खान और अब्दुल्ला आजम दोनों को दोषी करार देते हुए सात साल कैद की सजा सुनाई है. सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पैनकार्ड मामले में अदालत ने मंगलवार को अपना फैसला सुना दिया. एमपी-एमलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आजम और अब्दुल्ला दोनों को दोषी करार देते हुए सात साल कैद की सजा सुनाई है. साथ ही 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट का फैसला आते ही आजम-अब्दुल्ला को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया.
बीजेपी नेता एवं वर्तमान में शहर विधायक आकाश सक्सेना ने 2019 में सिविल लाइंस थाने में अब्दुल्ला आजम के खिलाफ केस दर्ज कराया था. जिसमें आरोप लगाया था कि अब्दुल्ला आजम ने दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्रों से दो पैनकार्ड बनवाए हैं. आरोप है कि सपा नेता आजम खां के इशारे पर दोनों ही पैनकार्ड का अब्दुल्ला ने समय समय पर इस्तेमाल भी किया है. इस केस का ट्रायल एपमी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा था, जहां दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी हो चुकी थी. आज इस मामले में अदालत को अपना फैसला सुनाना था, इसके लिए आजम खान और अब्दुल्ला आजम दोनों को तलब किया था.

नहीं बचेंगे दिल्ली में ब्लास्ट करने के दोषीदिल्ली से बड़ी खबर,भारत सरकार में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आया बड़ा बया...
17/11/2025

नहीं बचेंगे दिल्ली में ब्लास्ट करने के दोषी

दिल्ली से बड़ी खबर,
भारत सरकार में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आया बड़ा बयान
दिल्ली ब्लास्ट पर गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, "दोषियों को पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे। देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।"
Narendra Modi

17/11/2025

मासूम बेटी से मिले पीएम मोदी- देखिये क्या बोली...

17/11/2025

देश की सुरक्षा हो या डांस... फ़ौजी भाई जान लगा देते हैं 🇮🇳

श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के राष्ट्रीय मंत्री बने शिवकुमार मिश्रBP NEWS BHARAT,लखनऊ/प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के मथ...
17/11/2025

श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के राष्ट्रीय मंत्री बने शिवकुमार मिश्र

BP NEWS BHARAT,
लखनऊ/प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि को शाही मस्जिद से मुक्त करने के लिए संघर्षरत श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास में प्रयागराज के शिवकुमार मिश्र को बड़ी जिम्मेदारी मिली है, न्यास के सांगठनिक राष्ट्रीय महामंत्री शंकर वराडकर और और अश्वनी कुमार शर्मा की ओर से जारी नियुक्ति पत्र में न्यास के अध्यक्ष पूज्य दिनेश फलाहारी जी महाराज के सहमति से प्रयागराज के शिवकुमार को मिश्र को संगठन को विस्तार प्रदान करने की जिम्मेदारी दी गई है इसके साथ ही श्री मिश्रा से अपेक्षा की गई है कि अपने ज्ञान और सर्वोत्तम ऊर्जा का प्रयोग करते हुए न्यास के सिद्धांतों का सत्य निष्ठा से पालन करेंगे और संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे, शिवकुमार मिश्र प्रयागराज, वाराणसी सहित अनेक स्थानों पर सामाजिक क्षेत्र में अपनी विशेष सेवाएं प्रदान करते रहें हैं l

15/11/2025

कौन है संजय यादव? क्यों टूटा लालू का परिवार... बड़ा खुलासा

� New to streaming or looking to level up? Check out StreamYard and get ₹740 discount! �

15/11/2025

बिहार के सांसद पप्पू यादव को AIMIM की चुनौती

बिहार चुनाव में हार के बाद बोले राहुल गाँधी BP NEWS BHARAT,मैं बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता ...
15/11/2025

बिहार चुनाव में हार के बाद बोले राहुल गाँधी

BP NEWS BHARAT,
मैं बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महागठबंधन पर अपना विश्वास जताया।
बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है। हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था।
यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है। कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन इस परिणाम की गहराई से समीक्षा करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के अपने प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाएंगे।

15/11/2025

दिल्ली में लहराया बिहारी गमछा- जीत के बाद पीएम मोदी नें

Address

163, Mayur Residency, Post Cimap, Indiranagar
Lucknow
226015

Telephone

+919415543963

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BP News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BP News:

Share