Hindustan Samachar Feature Sewa Limited

Hindustan Samachar Feature Sewa Limited Hindustan Samachar Feature Sewa Limited

16/01/2025

संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत
चन्द्रोदय रात्रि 08:50 के वाद अर्घ दान

यह व्रत माघ कृष्ण पक्ष चतुर्थी को किया जाता है। इस वार संकष्टी गणेश चतुर्थी तिथि के दिन शुक्रवार का दिन मघा नक्षत्र दिवा 1:05 तक पश्चात् पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र भोग करेगी। सौभाग्य योग मिल रहा है अतः यह व्रत सर्वमंगलकारी है । इसी दिन बुद्धि- विद्या वारिधि गणेश तथा चन्द्रमा की पूजा करनी चाहिए । दिन भर व्रत रहने के बाद सायं काल चन्द्र दर्शन होने पर दूध का अर्घ देकर चन्द्रमा की बिधिवत पूजा की जाती है ।गौरी -गणेश की स्थापना करके पूजन करके तथा वर्ष भर उन्हें घर में रखा जाता है ।
नैवेद्य सामग्री,तिल,ईख,गंजी,अमरूद,गुड तथा घी से चन्दमा एवं गणेश जी को भोग लगाया जाता है । यह नैवेद्य रात्रि भर डलिया इत्यादि से ढंककर यथावत रख दिया जाता है, जिसे पहार कहते है ।
पुत्रवती मातायें पुत्र तथा पति की सुख समृद्धि के लिए व्रत रहती है। सबसे बड़ी विशेषता यह है कि उस ढंके हुए पहार को पुत्र ही खोलता है तथा भाई-बन्धुओं में वितरित करना चाहिए, जिससे आपस में प्रेम भावना स्थापित होता हैं ॥🌸🕉️🌺🌺🌹

16/01/2025

2013 के महाकुंभ में 82 लाख श्रद्धालुओं ने किया था स्नान, संत हुए थे नाराज, इस बार 3.50 करोड़ ने लगायी श्रद्धा की डुबकी, सभी संतुष्ट 🌺🌸🔱🕉️

12/01/2025
एक जुलाई से तीन नए क्रिमिनल लॉ लागू हो गये हैं। इसी के साथ 1860 में बनी इंडियन पीनल कोड (आईपीसी) की जगह भारतीय न्याय संह...
03/07/2024

एक जुलाई से तीन नए क्रिमिनल लॉ लागू हो गये हैं। इसी के साथ 1860 में बनी इंडियन पीनल कोड (आईपीसी) की जगह भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) ने ली है। भारतीय न्याय संहिता में कई अपराधों में कानून को पहले से ज्यादा सख्त कर दिया गया है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता अपराधिक प्रक्रिया संहिता को रिप्लेस करेगी। इसमें अब 533 धाराएं रहेंगी। 160 धाराओं को बदल दिया गया है, 9 नई धाराएं जोड़ी गई हैं और 9 धाराओं को निरस्त किया गया है।

11/03/2024

हरि अनंत हरि कथा अनंता
करहु प्रजा परिवारु सुखारी

🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹

प्रभु श्रीराम ने भरत जी को अपने पास बैठाकर समझाया और कहा कि हे भाई हम लोगों को सूर्यवंश की मर्यादा की रक्षा और उसकी परम्परा का पालन करना होगा। उन्होंने भरत से यह भी कहा कि मैं जानता हूं कि तुमको इससे काफी कष्ट होगा लेकिन सूर्यकुल का रक्षक बनकर प्रजा और परिवार को सुखी बनाना होगा। सेवक और स्वामी के बारे में भी श्रीराम बताते हैं और कहते हैं कि सेवक जहां हाथ, पैर और नेत्रों के समान होता है तो वहीं स्वामी मुख के समान होना चाहिए। यह सुनकर भरत जी संतुष्ट हो जाते हैं। इस प्रसंग में यही बताया गया है।

जानहु तात तरनि कुल रीती, सत्यसंध पितु कीरति प्रीती।
समउ समाजु लाज गुरजन की, उदासीन हित अनहित मनकी।

http://hindustansamacharnews.com/religious-spirituality/spirituality/hari-anant-hari-katha-ananta/

धर्मक्षेत्रे कुरुक्षेत्रे समवेता युयुत्सवः।मामकाः पाण्डवाश्चैव किमकुर्वत संजय।। 1।।धृतराष्ट्र बोले-हे संजय! धर्मभूमि कुर...
11/03/2024

धर्मक्षेत्रे कुरुक्षेत्रे समवेता युयुत्सवः।
मामकाः पाण्डवाश्चैव किमकुर्वत संजय।। 1।।

धृतराष्ट्र बोले-हे संजय! धर्मभूमि कुरुक्षेत्र में इकट्ठे हुए युद्ध की इच्छा वाले मेरे और पाण्डु के पुत्रों ने भी क्या किया?
यह हिन्दू संस्कृति की विलक्षणता है कि इसमें प्रत्येक कार्य अपने कल्याण का उद्देश्य सामने रखकर ही करने की प्रेरणा की गयी है। इसलिये युद्ध जैसा घोर कर्म भी ‘धर्मक्षेत्र’ (धर्म भूमि) एवं ‘कुरुक्षेत्र’ (तीर्थभूमि) में किया गया है, जिससे युद्ध में मरने वालों का भी कल्याण हो जाय।
भगवान् की ओर से सृष्टि में कोई भी (मेरे और तेरे का) विभाग नहीं किया गया है। सम्पूर्ण सृष्टि पांच भौतिक है। सभी मनुष्य समान हैं और उन्हें आकाश, वायु, अग्नि, जल और पृथ्वी भी समान रूप से मिले हुए हैं। परन्तु मनुष्य मोह के वशीभूत होकर उनमें विभाग कर लेता है कि ये मनुष्य,
🌺🙏💐🙏🌺💐🙏🌺🍁🙏💐🌺🙏🍁🌺🙏🌺💐

Address

Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindustan Samachar Feature Sewa Limited posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hindustan Samachar Feature Sewa Limited:

Share