13/07/2025
बिना पढ़ाई के फर्जी डिग्री से टीचर बना दिया जाता हैं
देश के हर कोने में माफिया के लोग मौजूद हैं। माफिया के जुड़े लोग कई अवैध धंधों को चला रहे हैं। मीडिया में अक्सर इस तरह के मामलों की खबरें पढ़ने को मिलती ही रहती हैं। वैसे तो माफिया के अवैध धंधों पर बहुत सी फिल्में भी बन चुकी हैं। इन फिल्में में माफिया के लोग किस तरह से काम करते हैं, माफिया के फैले नेटवर्क को भी दिखाया जाता हैं। हमारे देश में कई तरह के माफिया चल रहे हैं। जिनमें ड्रग माफिया, शराब माफिया, लैंड माफिया, नकली दवा माफिया, किडनी माफिया, मानव तस्करी माफिया, पेपर लीक माफिया, फर्जी डिग्री माफिया ऐसी बहुत लंबी लिस्ट हैं, जिस पर बात की जा सकती है। आज हम भी ऐसे ही किसी एक माफिया पर बात करने वाले हैं। हम बात करते हैं, देश में चल रहे फर्जी डिग्री बनाने वाले माफिया की।
https://ajaykohli.com/index.php/2025/06/22/without-education-people-are-made-teachers-with-fake-degrees/