Himalayan Today हिमालयन टुडे

Himalayan Today हिमालयन टुडे 🌲जनता की सीधी आवाज 🏔️हिमालय से मैदान तक
💐कब"🌄 क्यों" 🎇और कैसे"
🌺 देव आस्था 🚩हिमाचली संस्कृति 🌹हमारे रीति रिवाज़

18/09/2025

*हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने प्रदेश के स्कूलों में आउटसोर्स आधार पर नियुक्त कंप्यूटर टीचरों को बड़ी राहत देते हुए उन्हें नियमित करने के दिए आदेश*

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य के सरकारी स्कूलों में आउटसोर्स के आधार पर नियुक्त कंप्यूटर शिक्षकों को बड़ी राहत प्रदान की है। न्यायाधीश सत्येन वैध ने मनोज कुमार शर्मा व अन्य शिक्षकों की ओर से दायर याचिकाओं को स्वीकारते हुए सरकार को आदेश दिए कि इन शिक्षकों को वर्ष 2016 से नियमित करे, क्योंकि याचिकाएं उसी वर्ष से दायर हुई हैं। कोर्ट ने शिक्षा विभाग को 12 सप्ताह के भीतर संपूर्ण कार्यवाही पूरी करने के आदेश दिए। कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को सभी लाभों का पात्र भी बताया।

प्रदेश के स्कूलों में करीब 1,300 कंप्यूटर शिक्षक आउटसोर्स के आधार पर नियुक्त हैं। अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता लंबे समय से अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। राज्य सरकार की निष्क्रियता के कारण अदालत को रिट क्षेत्राधिकार का इस्तेमाल करना आवश्यक है। कोर्ट ने मामले से जुड़े तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए याचिका को स्वीकार किया। मामले के अनुसार याचिकाकर्ता हिमाचल प्रदेश के सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में दो दशकों से अधिक समय से कंप्यूटर शिक्षक के रूप में काम कर रहे हैं। उन्हें स्वतंत्र एजेंसियों की ओर से नियोजित किया गया है, जो राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर स्कूलों में विषय पढ़ाने के लिए नियुक्त किए गए हैं।

25 साल पहले शुरू हो गई थी आउटसोर्स आधार पर भर्ती
प्रदेश में साल 2001-02 से आउटसोर्स एजेंसियों के माध्यम से स्कूलों में आईटी शिक्षा शुरू हुई थी। लंबी सेवा के बावजूद ये शिक्षक नियमित नहीं हुए। नियमित किए गए पीटीए, जीवीयू और पीएटी शिक्षकों के साथ समानता का हवाला देते हुए कंप्यूटर शिक्षक नियमितीकरण की मांग करते रहे हैं। साल 2016 में राज्य ने पीजीटी (आईपी) के लिए एक संवर्ग बनाया और भर्ती नियमों में संशोधन कर पांच वर्ष का शिक्षण अनुभव शामिल किया। भर्ती शुरू की गई, लेकिन बाद में रद्द कर दी गई। 2024 में प्रवक्ता (कंप्यूटर विज्ञान) के 769 पदों के लिए नए अधियाचन भेजे गए, जिनमें अधिक आयु के याचिकाकर्ताओं को शामिल नहीं किया गया।

3 गढ़ 7 हर की समस्त जनता को सूचित किया जाता है कि महर्षि वेद व्यास मंदिर झरोनु की प्राण प्रतिष्ठा 24 सितंबर से 26  सितंब...
17/09/2025

3 गढ़ 7 हर की समस्त जनता को सूचित किया जाता है कि महर्षि वेद व्यास मंदिर झरोनु की प्राण प्रतिष्ठा 24 सितंबर से 26 सितंबर तक होना तय हुआ है आप सभी का तथा समस्त जनता का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है स्वागत करता तथा निमंत्रित करता वेदव्यास ऋषि 18 भागी तथा मंदिर कमेटी झरोनो

🌸 सेवा एवं संगठन का संकल्प 🌸आज आनी खण्ड के अंतर्गत कोठी मण्डल व खुन खनाग मण्डल का प्रवास सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर सेवा भार...
17/09/2025

🌸 सेवा एवं संगठन का संकल्प 🌸

आज आनी खण्ड के अंतर्गत कोठी मण्डल व खुन खनाग मण्डल का प्रवास सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर सेवा भारती ज़िला से डॉ. मुकेश जी, यशपाल जी तथा उमादत्त भारद्वाज जी का मार्गदर्शन व साथ मिला।

👉 आपदा से प्रभावित तीन परिवारों से मिलकर संवेदना एवं सहयोग का संकल्प लिया गया।
👉 दोनों मंडलों के स्वयंसेवकों से आत्मीय संवाद हुआ।
👉 शताब्दी वर्ष में गणवेश पथ संचलन को लेकर उत्साहपूर्ण चर्चा हुई।

✍🏻 यह प्रवास सेवा, समर्पण और संगठन के अदम्य भाव को प्रकट करने वाला रहा।

पटारना गांव के प्रभावित परिवारों से मिले सेवा भारती इकाई रामपुर की टीम, राहत सामग्री की वितरित.......
17/09/2025

पटारना गांव के प्रभावित परिवारों से मिले सेवा भारती इकाई रामपुर की टीम, राहत सामग्री की वितरित.......

"स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान" का ब्लॉक स्तर का उद्घाटन कार्यक्रम आज दिनांक 17 सितंबर 2025 को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान...
17/09/2025

"स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान" का ब्लॉक स्तर का उद्घाटन कार्यक्रम आज दिनांक 17 सितंबर 2025 को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान, सिविल अस्पताल आनी में मुख्य अतिथि श्रीमती विजय कंवर जी (बीडीसी चेयरपर्सन) एवं डॉ. भगवत प्रकाश मेहता (बीएमओ, आनी) की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

लुहरी-आनी मार्ग पर छांवटी के पास चट्टानों से ये क्या निकल रहा है?
17/09/2025

लुहरी-आनी मार्ग पर छांवटी के पास चट्टानों से ये क्या निकल रहा है?

16/09/2025

राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़ी लांज (निरमंड ) में उपायुक्त ने ली बच्चों की क्लास और बच्चों ने भी दिए विभिन्न सवालों के सही जवाब....

कल राणाबाग में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगी उपायुक्त कुल्लू......
16/09/2025

कल राणाबाग में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगी उपायुक्त कुल्लू......

निरमंड क्षेत्र में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करतीं उपायुक्त तोरुल एस रवीश, एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह व अन्य अधिकार...
16/09/2025

निरमंड क्षेत्र में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करतीं उपायुक्त तोरुल एस रवीश, एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह व अन्य अधिकारी भी मौजूद...

अभी-अभी लूहरी के साथ राष्ट्रीय उच्च मार्ग 305 अवरुद्ध.....
15/09/2025

अभी-अभी लूहरी के साथ राष्ट्रीय उच्च मार्ग 305 अवरुद्ध.....

14/09/2025

राष्ट्रीय उच्च मार्ग 305 खनाग के साथ झेड में अवरुद्ध....

Address

Ludhiana

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himalayan Today हिमालयन टुडे posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share