Himalayan Today हिमालयन टुडे

Himalayan Today हिमालयन टुडे 🌹जनता की सीधी आवाज 🏞️हिमालय से मैदान तक💐कब"🌄 क्यों" 🎇और कैसे"🪷
🌺देव आस्था'💐हिमाचली संस्कृति'🌄 हमारे रीति रिवाज़ 🎆

कंडूगाड़ खनाग बैकल्पिक मार्ग शमदी में अब खुल गया है।  बताते चलें कि एक पिकअप बड़े पत्थर के आने से यहाँ फंस गयी थी जिसे अब ...
27/07/2025

कंडूगाड़ खनाग बैकल्पिक मार्ग शमदी में अब खुल गया है। बताते चलें कि एक पिकअप बड़े पत्थर के आने से यहाँ फंस गयी थी जिसे अब सुरक्षित निकाल दिया गया है। इस पॉइंट से निकलते वक़्त थोड़ी सावधानी बरतें....

26/07/2025

बिहार में पत्रकारों के लिए बड़ी पहल

मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रू० की जगह 15 हजार रू० पेंशन की राशि प्रदान करने का विभाग को निर्देश दिया है। साथ ही बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित पति / पत्नी को जीवनपर्यन्त प्रतिमाह 3 हजार रू० की जगह 10 हजार रू० की पेंशन राशि दिए जाने का निर्देश दिया है। लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। पत्रकारों की सुविधाओं का हमलोग शुरू से ख्याल रख रहे हैं ताकि वे निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें।

शमदी के पास रोड बंद,  गांव को खतरा,ग्रामीणों ने प्रशासन से मौके का जायजा लेने का किया आग्रह.....
26/07/2025

शमदी के पास रोड बंद, गांव को खतरा,
ग्रामीणों ने प्रशासन से मौके का जायजा लेने का किया आग्रह.....

आनी:        प्रभु खुड्डीजहल़ महाराज़ धाम देहुरी  जनसाधारण जनता जनार्दन को आवश्यक सूचनासूचित किया जाता है कि      बड़ा दे...
25/07/2025

आनी:
प्रभु खुड्डीजहल़ महाराज़ धाम देहुरी

जनसाधारण जनता जनार्दन को आवश्यक सूचना
सूचित किया जाता है कि
बड़ा देव श्री खुड्डीजहल़ महाराज जी का बड़ा मेला जो सदियों से प्रचलित और विख्यात है
मेले की समय अवधि तिथि सदियों से निर्धारित और निश्चित है
हर वर्ष प्रत्येक वर्ष
इस मेला का शुभारंभ रक्षाबंधन भाई बहन के अटूट रिश्ते प्यार के राखी पर्व उत्सव के दिन से होता है
इस बार मेले का शुभारंभ श्रावण प्रविष्टे 25 शनिवासरे
तद्नुसार 09/08/2025 से होगा ।
देवपरंपरा ,देवनीति, देवनियम, लोकाचार के अनुसार बड़ा मेला के शुभारंभ से एक मास पहले से देव मंदिर में देव कार्यवाही झालें पूछताछ नहीं होते है।
जो की श्रावण संक्रांति बुधवासरे तद्नुसार 16/07/2025 से श्रावण प्रविष्टे 29 बुधवार तद्नुसार 13/08/2025 तक देव मंदिर में झालें पूछताछ नहीं होंगे।
झालें
श्रावण प्रविष्टे 30 वीरवार तद्नुसार 14/08/2025 से
प्रभु श्री खुड्डीजहल़ महाराज़ धाम देहुरी
देव मंदिर में झालें पूछताछ हमेशा की भांति सुचारू रूप से होंगे ।
देव दर्शन करने हेतु मंदिर हमेशा की भांति सुचारू रूप से खुला रहेगा।।
चंद्रमौलि भगवान शंकर की कृपा सदैव हम सब पर बनी रहे।
हर हर महादेव
षड्गढ़ाधीपती भगवान खुड़ीजहल महाराज की जय

प्रभु श्री खुड़ी जल जी महाराजप्रभु श्री नव ग्रह जीमेरे नाथसर्व साधारण को सूचित किया जाता है की इस बर्ष प्रभु श्री नव ग्र...
25/07/2025

प्रभु श्री खुड़ी जल जी महाराज

प्रभु श्री नव ग्रह जी

मेरे नाथ

सर्व साधारण को सूचित किया जाता है की इस बर्ष प्रभु श्री नव ग्रह जी महाराज अपने प्रिय मामा श्री खुड़ी जल जी महाराज के इतिहासिक मेले खुड़ी जल धाम देउरी को शिरकत करने जा रहे हैं इस के उपरांत प्रभु श्री नव ग्रह जी महाराज का नवे का दोउरा शुरू होगा प्रभु श्री नव ग्रह जी की सभी तीन बढ़ तीन हार को सूचित किया जाता है की प्रभु जी की इस शुभ यात्रा में सभी श्रद्धालु बढ़ चढ़

प्रभु श्री नवग्रह जी महाराज

|

कर भाग लें

25/07/2025

थुनाग में मंत्री जगतसिंह नेगी की गाड़ी पर लोगों ने फेंके जूते........

25/07/2025

ये है आईजीएमसी की हकीकत, एक बेटा अपनी माँ के ईलाज के लिए रो रहा है, बिलख रहा है, आमजन के साथ ये होता है इस अस्पताल में.....

लुहरी खेगसू सड़क बहाली का कार्य शुरू हो चुका है, सड़क बहाली में थोड़ा समय और लगेगा।सहयोग करें.....
25/07/2025

लुहरी खेगसू सड़क बहाली का कार्य शुरू हो चुका है, सड़क बहाली में थोड़ा समय और लगेगा।
सहयोग करें.....

सं. ईडीएन-एच(19)बी(1)6/2025-एप्टी.स्कूल शिक्षा निदेशालय हिमाचल प्रदेशPHअत्यंत आवश्यक व्यक्तिगत ध्यानस्कूल शिक्षा निदेशाल...
24/07/2025

सं. ईडीएन-एच(19)बी(1)6/2025-एप्टी.

स्कूल शिक्षा निदेशालय हिमाचल प्रदेश

PHअत्यंत आवश्यक व्यक्तिगत ध्यान

स्कूल शिक्षा निदेशालय

को

दिनांकित

शिमला-171001

जुलाई, 2025

23 जुलाई 2025

1. समस्त उप निदेशक (माध्यमिक) हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश, शिमला-171001

2. समस्त प्रधानाचार्य (विद्यालय) हिमाचल प्रदेश।

विषय:-

व्याख्याता (विद्यालय-नवीन) द्वारा कक्षा 6 से 12 तक पढ़ाने के संबंध में।

ज्ञापन

मैं आपका ध्यान शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए दिशानिर्देश- 01/2023 (अभिसरण और संसाधन साझाकरण के माध्यम से) की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ, जो हिमाचल प्रदेश सरकार के सचिव (शिक्षा) के पत्र संख्या पीएस/सचिव (शिक्षा)/11/2022 दिनांक 29 नवंबर, 2023 द्वारा जारी किए गए हैं और आगे आपको निदेशक, उच्च शिक्षा, हिमाचल प्रदेश के पत्र दिनांक 29 नवंबर, 2023 द्वारा प्रसारित किए गए हैं और यह बताना चाहता हूँ कि इस निदेशालय के ध्यान में कुछ ऐसे मामले आए हैं कि व्यवहार में, व्याख्याताओं (स्कूल-नए) के शिक्षण कार्य/निर्देश केवल ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों तक ही सीमित हैं। यह दृष्टिकोण न केवल संबंधित सेवा नियमों के विपरीत है, बल्कि संस्थानों के भीतर उपलब्ध मानव संसाधनों के प्रभावी उपयोग में भी बाधा डालता है। यह मामला कुछ समय से अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कर रहा है और इसलिए निदेशालय स्तर पर इसकी विस्तृत जांच की गई है।

भर्ती और पदोन्नति (आर एंड पी) नियमों में निहित प्रावधानों के अनुसार, 20 सितंबर, 2010 की अधिसूचना के तहत जारी किए गए और बाद में हिमाचल प्रदेश सरकार, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 19 अगस्त, 2019 की अधिसूचना के तहत संशोधित किए गए, व्याख्याता (स्कूल-नए) प्लस वन और टू कक्षाओं के लिए स्नातकोत्तर स्तर के अपने विषय को पढ़ाने और कक्षा 6 से 10 तक स्नातक स्तर पर अध्ययन किए गए विषयों को पढ़ाने के लिए योग्य और नामित हैं। ऐसे शिक्षकों द्वारा उनकी प्रारंभिक नियुक्ति के समय स्वीकार किए गए नियमों और शर्तों का उल्लेख करना भी उचित है कि वे "कक्षा 6 से 10 वीं तक उन विषयों को पढ़ाएंगे जो उन्होंने स्नातक स्तर पर पढ़े थे, स्नातकोत्तर स्तर पर उनके द्वारा अध्ययन किए गए विषय की प्लस वन और टू कक्षाओं के शिक्षण के अलावा, उन्हें एक महीने (प्रति सप्ताह) में शिक्षण के न्यूनतम मानदंडों को पूरा करने में सक्षम बनाने के लिए, बशर्ते उन्हें उस महीने के लिए वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा जिसके लिए उन्होंने प्रति सप्ताह शिक्षण के न्यूनतम मानदंडों को पूरा नहीं किया है।"

हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संहिता के अध्याय 2 (स्कूल प्रशासन) के पैरा 2.8.2 में निहित प्रावधानों के अनुसार, सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के संबंधित प्रधानाचार्य, संस्था के प्रमुख होने के नाते, अपने प्रशासनिक अधिकार के भीतर किसी भी शिक्षक को अतिरिक्त शिक्षण जिम्मेदारियां सौंपने के लिए सशक्त हैं।
संस्थान की आवश्यकता के अनुसार, निचली कक्षाओं को पढ़ाने के लिए व्याख्याताओं (स्कूल-नए) की तैनाती, जहां भी आवश्यक हो, न केवल प्रशासनिक रूप से उचित है, बल्कि इन प्रावधानों के तहत अनिवार्य भी है।

इसके अलावा, शिक्षण व्यवस्था की ऐसी तर्कसंगत प्रणाली राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अधिदेश और उद्देश्यों के साथ पूरी तरह से संरेखित है, जो मिडिल (कक्षा VI-Vill) और माध्यमिक (कक्षा IX-XII) स्तरों में विषय शिक्षकों के उपयोग में लचीलेपन की परिकल्पना करती है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 शैक्षणिक वितरण और सीखने के परिणामों को बेहतर बनाने के लिए एकीकृत योजना और कुशल संसाधन उपयोग पर जोर देती है। यह स्पष्ट रूप से अंतर-कक्षा और अंतर-चरण शिक्षक तैनाती को भी प्रोत्साहित करती है, खासकर जहां विषय विशेषज्ञता उपलब्ध है लेकिन विभिन्न स्तरों पर असमान रूप से वितरित है। इसके अलावा, नीति शैक्षणिक अंतराल को पाटने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक समान पहुँच सुनिश्चित करने के लिए, जहाँ भी संभव हो, स्कूलों के बीच या परिसरों के भीतर संसाधन साझाकरण का समर्थन करती है।

उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए, आपको नियमों और संहिता के उपरोक्त प्रावधानों को लागू करने और नीति अभिसरण के व्यापक दृष्टिकोण का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है। इस दृष्टिकोण को सक्रिय और आवश्यकता-आधारित तरीके से अपनाया और लागू किया जाना चाहिए, ताकि शिक्षण जिम्मेदारियों के कठोर विभाजन से संस्थानों के सुचारू संचालन पर कोई असर न पड़े।

इन निर्देशों को सभी संबंधित पक्षों के ध्यान में लाया जाए ताकि उनका कड़ाई से पालन किया जा सके। बिना पर्याप्त औचित्य के इन निर्देशों का कोई भी उल्लंघन गंभीरता से लिया जाएगा और प्रशासनिक जांच व कार्रवाई की जा सकती है।

इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा सकती है।

(आशीष कोहली, आईएएस)

निदेशक

duratiot School Educa स्कूल शिक्षा निदेशालय

हिमाचल प्रदेश, शिमला-02

अंतिम संख्या एवं दिनांक:

23 जुलाई 2025

में कॉपी:-

ऊपरोक्त अनुसार

1. सचिव (शिक्षा) हिमाचल प्रदेश सरकार, शिमला-02 को सूचनार्थ।

हिमाचल प्रदेश शिमला-17

2. अतिरिक्त निदेशक/संयुक्त निदेशक/सहायक निदेशक (शाखा अधिकारी) को विद्यालय निदेशालय को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु।

3. इस निदेशालय की एसीआर शाखा, स्थापनाएं अर्थात ई-1, ई-2, ई-4 एवं ई-4 शाखा/गुणवत्ता प्रकोष्ठ को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु।

4. आईटी सेल, स्कूल शिक्षा निदेशालय को सूचनार्थ, इस अनुरोध के साथ कि इसे विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किया जाए।

5. गार्ड फ़ाइल.

निदेशक

स्कूल शिक्षा निदेशालय हिमाचल प्रदेश, शिमला-02

24/07/2025

rto challan.apk करके एक फ़ाइल ग्रुप्स में बहुत वायरल हो रही है कृपया इसे ओपन ना करें.....

भारी भूस्खलन से कभी भी उजड़ सकता है चिमनी कैंची के दूनीचंद का आशियाना/ आनी। जिला कुल्लू विकास खंड आनी की ग्राम पंचायत मु...
24/07/2025

भारी भूस्खलन से कभी भी उजड़ सकता है चिमनी कैंची के दूनीचंद का आशियाना
/ आनी। जिला कुल्लू विकास खंड आनी की ग्राम पंचायत मुंडदल के चिमनी केंची निवासी दुनी चन्द का आशियाना भारी भूस्खलन के चलते कभी भी गिर सकता है।

बुधबार सुबह हुई भारी बारिश के चलते यहाँ भारी भूस्खलन हुआ और गांववासियों की मदद से कमरों को खाली किया गया और अब पूरा

परिवार किराए के मकान में रहने के लिए मजबूर है। बड़ी कठिनाइयों से बनाया सपनों का आशियाना अब ढ़हने की कगार पर है।

वहीं ग्राम पंचायत प्रधान हेतराम कश्यप ने मौके का जायजा लिया और हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन भी दिया है।

भाजपा आई टी के आनी मंडल के संयोजक चन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार के मुखिया ने मजदूरी कमाकर यह मकान बनाया था।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विधायक लोकेंद्र कुमार के सामने इस बात को रखेंगे और यथासम्भव सहायता की कोशिश करेंगे।

23/07/2025

शमशर से गुगरा सड़क पर बलुओली में कार्य प्रक्रिया शुरू।
-ज्ञान भारती
एसडीओ (पीडब्ल्यूडी)

Address

Ludhiana

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himalayan Today हिमालयन टुडे posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share